Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
क्या मालेगांव बम धमाके के आरोपियों को मिलेगी सजा? अदालत का फैसला आज!
AZAmzad Zee
Jul 30, 2025 12:49:55
Mumbai, Maharashtra
आज मुंबई की विशेष एनआईए अदालत मालेगांव 2008 बम धमाका मामले में फैसला सुनाएगी, जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मेजर उपाध्याय, समीर कुलकर्णी, अजय राहिकर, कर्नल पुरोहित, सुधाकर द्विवेदी और सुधीर ओमकार चित्रवैद आरोपी हैं। इस मामले के संबंध में बम धमाका पीड़ितों की ओर से पेश होने वाले वकील शाहिद नदीम से अमजद खान की बातचीत। मालेगांव में 29 सितंबर 2008 को रमजान के महीने में बम धमाका हुआ था। इस बम धमाके में 6 मुसलमान शहीद और 101 गंभीर रूप से घायल हुए थे। बम धमाका पीड़ितों के मामलों की पैरवी जमीयत उलेमा-ए-हिंद की कानूनी सहायता समिति कर रही है। अब देखना यह है कि अदालत इस मामले में क्या फैसला सुनाती है और आरोपियों को क्या सजा मिलती है। reporter Amjad Khan Mumbai
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Jul 31, 2025 08:02:42
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन रेनवाल विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रिपोर्टर दिलीप चौधरी मो.9414513590 @Jagdishrenwal @jprdilip रेनवाल (जयपुर) गौवंश एक बार फिर से बाजार में मचाया आतंक, आवारा गोवंश ने दिव्यांग व्यक्ति को लिया चपेट में। दिव्यांग व्यक्ति को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया अस्पताल। आवारा गोवंशो ने झगड़ते हुए दिव्यांग व्यक्ति को बनाया शिकार। आवारा गोवंशो के झगड़े में दिव्यांग व्यक्ति की साइकिल हुई क्षतिग्रस्त। हादसे के बाद दर्जनो ग्रामीणों की भीड़ हुई इक्ट्ठा। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी, रेनवाल के मुख्य बाजार कबूतर चौक का है मामला।
0
Report
NMNitesh Mishra
Jul 31, 2025 08:01:11
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के वार्ड संख्या 41 अंतर्गत जामाडोबा स्थित आलम नगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी कई घरों में घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कई घरों में फर्श तक पानी भर चुका है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। गली-मोहल्लों में जलजमाव के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। कीचड़ और गंदे पानी के कारण क्षेत्र में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे लोग अब घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों में नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रति गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट मांगने के लिए दरवाजे-दरवाजे आते हैं, लेकिन जीतने के बाद क्षेत्र की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। आलम नगर की यह स्थिति कोई नई नहीं है; हर वर्ष मानसून के दौरान यही स्थिति उत्पन्न होती है, बावजूद इसके अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि बारिश थमते ही डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोग जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने लगेंगी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है कि क्षेत्र में बने नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही मानसून से पहले जल निकासी की समुचित तैयारी की जाए, ताकि हर वर्ष लोगों को इस त्रासदी से न गुजरना पड़े। बाइट --- अख्तर कुरैशी ,स्थानीय ग्रामीण बाइट --- जारीना खातून , स्थानीय महिला बाइट --- मो जसीम, स्थानीय ग्रामीण बाइट --- मो आलम , स्थानीय ग्रामीण
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 31, 2025 08:01:00
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान का बयान छठा आरोपी अंशुल को किया गिरफ्तार यासीन के साथ मिलकर बेचता था ड्रग्स और बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो। दोनों के बीच पैसे का लेनदेन का भी मामला आया सामने रिमांड लेकर अंशुल का और भी जुड़े लोगों को करेंगे गिरफ्तार बाइट... शैलेंद्र सिंह चौहान... एडिशनल डीसीपी...क्राइम.. SHOTS बदमाश अंशुल भूरी का मारपीट और ड्रग्स बेचते वीडियो आया सामने Z mpcg के पास आए वीडियो मारपीट कर पीड़ित से पांव पड़वा रहा अंशुल भूरी
0
Report
RNRandhir Nidhi
Jul 31, 2025 08:00:42
Gumla, Jharkhand:
*63 साल पुराने स्कूल में अब भी नहीं पानी, बच्चे एक किलोमीटर दूर जाकर बुझाते हैं प्यास; ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी* गुमला। गुमला जिले के सिसई प्रखंड अंतर्गत विश्रामपुर झटनी टोली स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बदहाली के दौर से गुजर रहा है। वर्ष 1961 में स्थापित इस विद्यालय में 253 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, लेकिन विद्यालय बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भी तरस रहा है। सबसे गंभीर समस्या है — पानी की घोर किल्लत। विद्यालय परिसर में न तो चापाकल है, न ही बोरिंग। बच्चे एक किलोमीटर दूर सड़क पार कर कुएं और चापाकल से पानी लाते हैं, जिससे सड़क हादसे का खतरा हर समय बना रहता है। मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों को भी रोज़ाना इसी तरह दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। विद्यालय चट्टानी भूमि पर बना है, जिससे अब तक कोई जलस्रोत तैयार नहीं हो पाया। प्रधानाध्यापक फकीर उरांव ने बताया की कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया। अधिकारी आए, जांच की और आश्वासन देकर चले गए। लेकिन समाधान आज तक नहीं मिला।” शौचालय भी बड़ी समस्या है। छात्रों के लिए केवल एक और छात्राओं के लिए दो यूनिट शौचालय हैं, जो सेप्टिक टैंक नहीं बनने के कारण पूरी तरह जाम हो चुके हैं। छात्रों को खुले में जाने की मजबूरी है। विद्यालय भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। कुल 5 भवन टूटने की कगार पर हैं। जगह की कमी के कारण कक्षाएं आपस में समायोजित कर चलाई जाती हैं। बच्चों को बरामदे या खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। मिड-डे मील भी दुर्दशा का शिकार है। बच्चे परिसर में बने गड्ढों के आसपास बैठकर खाना खाते हैं, और उसी गंदे पानी से बर्तन धोते हैं। रसोई भी जर्जर है — इसलिए बाहर अस्थायी शेड में खाना पकाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नेता चुनाव में वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद नजर नहीं आते। अगर उनके बच्चे ऐसे स्कूल में पढ़ते, तब दर्द समझ में आता।” जनता का साफ ऐलान यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।” ये सिर्फ एक स्कूल की कहानी नहीं, पूरे सिस्टम की नाकामी की तस्वीर है। सवाल उठता है — क्या 21वीं सदी के भारत में बच्चों को पढ़ने के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नसीब नहीं होगी? वाइट - 1 फकीर उरांव प्रभारी प्रधानाध्यापक 2 रसोईया 3 स्थानीय ग्रामीणगण
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Jul 31, 2025 08:00:35
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक थामने का नाम नहीं ले रहा है दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस पर चिंता जाहिर कर चुकी है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है आवारा पशु सड़कों पर खुले आम घूम रहे जिससे कई बार लोग हादसों का शिकार भी हो रहे ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी के खिचड़ीपुर का है जहां पर महिला को टक्कर मारने के दो cctv वायरल हो रहे है पूर्वी दिल्ली खिचड़ीपुर इलाके के दो cctv सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दोनों cctv एक ही जगह के है जहां पर एक cctv में एक महिला व पुरुष बच्चे के साथ सड़क पर जा रहे है तभी पीछे से एक गाय भागती हुई आती है और महिला को टक्कर मार कर घायल कर देती है गनीमत ये रही इस घटना में बच्चा बाल बाल बच गए गया दूसरा cctv भी यहीं का है जिसमें एक बुजुर्ग महिला गली के कोने पर खड़ी हुई है तभी गली से एक गाय जाते हुए बुजुर्ग महिला को टक्कर मारकर जमीन पर गिरा कर घायल कर देती है जिसे आस पास के लोग बुजुर्ग की सहायता कर बुजुर्ग को सड़क से उठते है स्थानीय निवासियों की माने तो इलाके में लगातार हादसे हो रहे आवारा पशुओं के मालिक गाय का दूध निकाल कर छोड़ देत है जो गलियों में घूमती है जिससे आम जन को हमेशा खतरा रहता सरकार इस ओर ध्यान देने की जरूरत है
0
Report
ASArvind Singh
Jul 31, 2025 08:00:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-किरोडीलाल मीणा -अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 31 जुलाई 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश से बिगड़े हालातो का जायजा लेने के किये प्रदेश के आपदा प्रबंधन एंव कृषि मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी सवाई माधोपुर पहुँचे ,जहाँ उन्होंने बाढ़ ग्रस्त गाँवो का दौरा कर हालातों का जायजा लिया ,डॉक्टर किरोडी ने इस दौरान अपनी गाड़ी पानी मे उतार दी और गाड़ी में बैठकर हालातों का जायजा लिया और ग्रामीणों से समूची जानकारी की , आप देख सकते है कि किस तरह से डॉक्टर किरोडी का काफिला पानी के बीच से गुजर रहा है ,किरोडी ने प्रशासनिक अधिकारियों को बाढ़ ग्रस्त इलाकों में समूची व्यवस्था करने और पीड़ित लोगों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिये है ।
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 07:53:33
Kota, Rajasthan:
धार्मिक आस्था के केंद्र रामोला मंदिर में भगवान के आभूषणों की चोरी , लोगो में रोष इटावा इटावा क्षेत्र में लोगो की धार्मिक आस्था के केंद्र ओर प्राचीन मंदिर रामोला विनायका मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपए के भगवान के सोने चांदी के आभूषण और छत्र चुराकर ले गए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरज मीना नलवाता ने बताया कि सुबह जब पुजारी जी आए और उन्होंने देखा तो ताले टूटे हुए थे भगवान चतुर्भुजनाथ का गेट तोड़ रखा था तथा उनके ऊपर लगा चांदी का छत्र और सोने चांदी के आभूषण और अन्य सामान चुराकर ले गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी इटावा पुलिस मौके पर पहुंची और उनको ग्रामीणों ने जानकारी दी। क्षेत्र में यह मंदिर पांच गांवों के लोगों द्वारा ट्रस्ट बना हुआ है तथा हजारों वर्ष प्राचीन होने के साथ ही लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। इस घटना के बाद से लोगो में गहरा आक्रोश बना हुआ है। चोर मंदिर से करीब 7--8 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और नगदी चुराकर ले गए। इटावा क्षेत्र में इन दिनों चोर काफी सक्रिय हैं और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र में अभी कुछ दिनों पूर्व ही खेजड़ा के हनुमान मंदिर ओर आनासर बालाजी मंदिर में दान पेटी तोड़ी, इससे पूर्व अखाड़ा बालाजी मंदिर में घटना हुई। इसके अलावा अनेक चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। इटावा एसएचओ संदीप विश्नोई ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू कर दी है।
1
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 31, 2025 07:53:18
Gurugram, Haryana:
WKT गुरूग्राम -में बारिश के बाद जल भराव की स्थिति बनी सुबह से ही रुक रुक आ रही बारिश ने राजीव चौक और सुभाष चौक के पास हल्का जल भराव अगले कुछ घंटे यदि इसी तरह से आती रही बारिश तो शहर की बदल जाएगी सूरत मौसम विभाग का अलर्ट आज देर शाम तक रहेगी बारिश एंकर सुबह से ही रुक रुक कर आ रही बारिश ने भले ही मौसम को सुहाना बना दिया हो लेकिन गुरुग्राम शहर के अधिकारी और प्रशासन की चिंताएं निश्चित तौर पर बढ़ा दी है यदि इसी तरह से ही बारिश आने वाले कुछ घंटे तक जारी रही तो शहर की सूरत बदली बदली हुई नजर आएगी फिलहाल बारिश के बाद कुछ निचले इलाकों में जल भर की स्थिति देखने को मिल रही है राजीव चौक और सुभाष चौक की सर्विस लाइन पर धीरे-धीरे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ बारिश के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी असर नजर आ रहा है जिससे जाम की स्थिति बन सकती है। वॉक थ्रू -देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
1
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 31, 2025 07:53:11
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_AVNL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : विद्युत निगम की वृत्त स्तरीय समझौता समिति बैठक में पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण आए एंकर/इंट्रो : अजमेर डिस्कॉम प्रतापगढ़ में वृत स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के पांच लाख रुपए की विवादित राशि के 32 प्रकरण प्राप्त हुए।जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 2.21 लाख रुपए की राहत प्रदान कर समायोजन किया गया। शेष राशि 2.79 लाख रुपए उपभोक्ताओं से जमा करवाई गई। उक्त निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया। अधीक्षण अभियन्ता आर. के. अग्रवाल ने बताया कि किसी भी विद्युत कनेक्शन के बिलों में पेंडिंग वी.सी.आर., ऑडिट द्वारा चार्ज की गई राशि का मामला में शिकायत पर समाधान करवा सकता है। जिसमें विवादित राशि में से निगम नियमानुसार निर्धारित राशि एवं समझौता समिति की निर्धारित फीस संबंधित उपखण्ड कार्यालय में जमा करवाकर वृत्त स्तरीय समझौता समिति के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवा कर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।
3
Report
SDSurendra Dasila
Jul 31, 2025 07:52:36
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर उत्तराखंड त्रिस्तरी पंचायत चुनाव की मतगणना जारी। पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होने के चलते परिणाम आने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है। ज़ी मीडिया से मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने खास बातचीत की। निर्वाचन आयुक्त ने कहा की मतगणना पारदर्शी तरीके से की जा रही है सभी जगह प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है। मतगणना को लेकर जो गाइडलाइन है उसके बारे में प्रत्याशियों और एजेंट सभी को जानकारी दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त का कहना है कि पंचायत चुनाव बेलेट पेपर से हुए हैं। इसलिए परिणाम आने में अभी समय लगेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में वोटर काम है और वहां के परिणाम घोषित हो रहे हैं। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में वोटर ज्यादा है वहां परिणाम घोषित होने में समय लग सकता है। टिक टेक सुशील कुमार राज्य निर्वाचन आयुक्त
3
Report
DBDEVENDRA BISHT
Jul 31, 2025 07:52:31
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh, Almora Anchor - अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। अब तक दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है और ग्राम प्रधान पद के कई नतीजे सामने आ चुके हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिणाम भी सामने आ रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य की रिजल्ट आने में अभी समय लगेगा। परिणाम आते ही प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों से बाहर निकल रहा है। ग्राम प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं। समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है। मतगणना स्थल के बाहर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है और जीतने वाले प्रत्याशी अपने क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प भी जता रहे हैं। विजेता उम्मीदवारों का कहना है कि वे गांव की तरक्की के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे। उनका फोकस सड़क, शिक्षा, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को मजबूत करने पर रहेगा। बाइट - रितिका पाल, आर ओ हवालबाग बाइट - सोनी पांडे, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमा बाइट - नवीन भट्ट, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बाइट - गणेश डांगी, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य
2
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 31, 2025 07:52:22
Patna, Bihar:
लालू के लाल तेज प्रताप यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आजकल नए-नए चर्चाओं से जुड़ रहे हैं पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी सरगमिया इधर बढ़ी है उन्होंने जनता दरबार लगाना शुरू किया है लोगों से मिल रहे हैं बुधवार को अचानक तेज प्रताप यादव पटना के पुनाईचक स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंच गए तेजप्रताप यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट किया और उनका स्वागत किया इस पर तेजप्रताप यादव ने मजाकिए लहजे में कहा कि, अरे ये क्या भाई, एक ही गुलदस्ता सब बारी-बारी से दे रहा है  काफी देर तक कार्यालय में रुके पार्टी के नेताओं से मुलाकात की वही तेज प्रताप यादव के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचने के बाद कई कयास लगाया जा रहे हैं अखिलेश यादव ने भी तेज प्रताप यादव का समर्थन किया था बाईट----तेजप्रताप यादव
0
Report
NKNished Kumar
Jul 31, 2025 07:52:02
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार में CAG की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है, विपक्ष आरोप लगा रहा है कि 70,000 करोड़ से अधिक की राशि ग़ायब है …. पटना में इसको लेकर आज पोस्टर भी लगाए गए। वहीं इसको लेकर अब अलग अलग राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आई है , बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा विपक्ष को विगत 20 वर्षों का cag का रिपोर्ट पढ़ना चाहिए ,तब विपक्ष को पता चलेगा की बैकलॉग हिसाब चलता है ,आने वाले दो तीन साल में पिछला हिसाब क्लियर होता है ….जब पिछला CAG का रिपोर्ट निकालेंगे तो भ्रम जाल समाप्त हो जाएगा ….चुनावी साल है इसलिए विपक्ष अफ़वाह उड़ा रहा है । बाइट : डॉ दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा चारा घोटाला के सजायफ़्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष CAG की आपत्ति की प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे है ,ये बात विपक्ष भी समझ रहा है की उपयोगिता प्रमाण पत्र का समायोजन थोड़ा विलंब से होता है , बिहार में पूरी पारदर्शिता के साथ राज्य सरकार ने पिछले 20 वर्षों से काम किया है…. हाय तौबा मचाकर लोगों को गुमराह करने वाले लोग है ये । बाइट : राजीव रंजन , राष्ट्रीय प्रवक्ता, जेडीयू वही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा महाघोटाले जो हुआ है ,ये जनता की कमाई की लूट हुई है …..लूट की छूट किसी सरकार की नहीं दी जा सकती है ,एक एक पाई पाई का हिसाब देना होगा की आख़िर 70 हज़ार करोड़ का बंदरबाँट किसने किया है । बाइट : मृत्युंजय तिवारी , प्रवक्ता , आरजेडी वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा भारत सरकार की CAG रिपोर्ट ने बिहार की सुशाशन की सरकार का दिवाला निकाल दिया है ,बिहार के कुल बजट का एक तिहाड़ हिस्से का महाघोटाला बिहार में हुआ है ,अलग अलग विभागों में महा लूट खुलेआम हुआ है । बाइट: डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 07:51:47
Kota, Rajasthan:
Kota CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, उदयपुर के विजयमगरी गांव में घर पर छापा मारा, कुल 14.260 किलोग्राम अवैध अफीम की बरामद, साथ ही 24 लाख नकदी की बरामद, NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही, उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 31, 2025 07:51:06
Gaya, Bihar:
अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, गोली लगने से व्यक्ति हुआ घायल, घायल व्यक्ति को भेजा गया ANMMCH, मामले की जाँच में जुटी गया पुलिस। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है और लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जँहा बीती रात को गया जिले के आमस थाना के रहनेवाले अरविंद प्रजापत को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा एनएच-2 से लगभग 10 मीटर अंदर लिंक रोड में गोली मारकर घायल कर दिया गया है। गोली बारी की प्राप्त होते ही दलबल के साथ स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची और घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। जिसके बाद प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं आमस थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घायल अरविंद प्रजापत को इलाज हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है, जहाँ उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। वंही इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और साथ ही तकनीकी टीम एवं एफ०एस०एल० टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया है। घटना के संदर्भ में मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर अपराधियों की पहचान हेतु कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और इस घटना के संबंध में आमस थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
0
Report
Advertisement
Back to top