Back
कानपुर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी ने क्यों दी जान?
PPPraveen Pandey
Sept 05, 2025 13:02:44
Kanpur, Uttar Pradesh
OPEN PTC- कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.. जहां एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर की पत्नी ने दो मंजिला मकान की छत से कूदकर जान दे दी
CLOSE PTC- फिलहाल,, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भिजवा दिया है,, और CCTV फुटेज के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई है..
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowSept 05, 2025 21:25:35Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन पहुंचे मेहंदीपुर बालाजी
चीफ जस्टिस ने सपत्नी बालाजी महाराज को लगाई धोक, भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार के भी किए दर्शन
मंदिर में सेवादारों ने दर्शनों के दौरान चीफ जस्टिस को लगाया बालाजी के चोले का तिलक,
मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने सीजे को रामनामी दुपट्टा पहना और मोदक प्रसादी देकर किया स्वागत
राजस्थान हाईकोर्ट चीफ जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन ने दौसा के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए। उन्होंने पत्नी सहित बालाजी महाराज को ढोक लगाकर खुशहाली की कामना की। मंदिर मे सेवादारों ने हाईकोर्ट सीजे को बालाजी महाराज के चोले का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया।हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने सपत्नी बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया।बालाजी महाराज के दर्शनों के बाद उन्होंने भैरव बाबा और प्रेतराज सरकार को भी ढोक लगाई।बता दे कि हाईकोर्ट जस्टिस श्रीराम कल्पाती की बालाजी महाराज मे गहरी आस्था है। वे इससे पहले भी बालाजी महाराज के दर्शनों के लिए आ चुके है।मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी एमके माथुर उन्हें राम नाम का दुप्पटा पहनाकर बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट कर स्वागत किया।राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के बालाजी दर्शनों के लिए आने की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया।मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारीयों ने राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस श्रीराम कल्पाती राजेन्द्रन को बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में बालाजी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं व निशुल्क बालिका शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना, बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान, प्रोटोकॉल अधिकारी रवि पाठक सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा
LAXMI AVATAR SHARMA
9414822803
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 05, 2025 21:25:28Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में शुक्रवार अलसुबह एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार वार्ड 10 निवासी महेन्द्र कुमार रेगर पुत्र मदनलाल उम्र लगभग 35 वर्ष सुबह करीब 4 बजे घर से श्याम दर्शन के लिए निकला था। कुछ देर बाद सांवरिया सिटी महालक्ष्मी मंदिर के पास एक पेड़ पर रस्सी बांधकर उसने फंदा लगा लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पर सदर थाना खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। बाद में शव को उपजिला अस्पताल खाटूश्यामजी की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।घटना सांवरिया सिटी महालक्ष्मी मंदिर के पास ग्राम पंचायत अलोदा क्षेत्र में घटना घटित हुई है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 05, 2025 21:25:21Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ इलाके में रूक रूककर बारिश का दौर जारी
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में बारिश का दौर जारी है। इलाके में रूक रूककर बारिश हो रही है जिससे लक्ष्मणगढ़ के निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो रहा है जिसके कारण आम राहगीरों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवागमन हो रहा है। इलाके में रूक रूककर लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो इलाके में मूसलाधार बारिश होने की सम्भावना है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 05, 2025 21:25:14Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ सेवा परिषद द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ सेवा परिषद की ओर से शिक्षक दिवस पर उपखंड क्षेत्र के शिक्षकों का सम्मान किया गया। लक्ष्मणगढ़ सेवा परिषद की अध्यक्ष अलका शर्मा के नेतृत्व में गौड़ ब्राह्मण भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने की। इस मौके पर तोदी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, श्रीऋषिकुल विद्यापीठ प्रशासक डॉ रेखा शर्मा, फतेहपुर विनायक शिक्षण संस्थान की प्राचार्या डॉ मधु शर्मा सहित चंद्रशेखर जोशी रंजना जोशी अलका चतुर्वेदी अशोक शर्मा शोभा शर्मा को सम्मान स्वरूप श्रीफल, प्रतिक चिन्ह, दुप्पटा व साफा देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा ने शिक्षक के महत्व को समझते हुए कहा कि शिक्षक का सर्वश्रेष्ठ होना अतिआवश्यक है। शिक्षा से ही देश का भविष्य यह किया जाता है। उन्होंने शिक्षक व शिष्य के साथ होने वाले व्यवहार को भी विस्तार से बताया साथ ही शिक्षक दिवस की विस्तार से जानकारी दी।
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowSept 05, 2025 21:25:08Buxar, Bihar:
एंकर-बक्सर के राजपुर में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होने वाला है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तथा एनडीए गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा कई मायनों में खास रहने वाला है। राजपुर में वे कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे और उनके कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस सम्मेलन में वे कार्यकर्ताओं को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। स्थल पर लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बाइट सन्तोष निराला पूर्वमंत्री बिहार सरकार
श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री बिहार के बक्सर जिले में निर्धारित कार्यक्रम
कार्यक्रम का विवरण
10:00 - बजे पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा बक्सर के राजपुर के सैथू पोखर, ग्राम देवढिया के पास खेल मैदान स्थित हेलीपैड पर आगमन ।
10:05 बजे -प्रखण्ड परिसर स्थित म० वि० राजपुर में शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के लिए प्रस्थान।
10:10 -10:35 बजे- परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
10:40 -11:15 बजे
कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मुख्यमंत्री द्वारा संबोधन ।
11:20 बजे - राजपुर प्रखण्ड के सैथू पोखर, ग्राम देवढिया के पास खेल मैदान स्थित हेलीपैड पर आगमन।
11:25 बजे - भोजपुर के लिए प्रस्थान ।
0
Report
IAImran Ajij
FollowSept 05, 2025 21:24:59Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG VISUAL BYTE PIC
LIVE SHOTS
0509ZBJ_BAGA_EROSION_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रहीं है जहाँ नारायणी गंडक नदी के घटते जलस्तर नें दियारावर्ती इलाके के लोगों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दिया है। पहले गंडक नदी से हो रहें भीषण कटाव का वीडियो ख़ुद ग्रामीणों नें बनाकर शोशल साइट्स पर वायरल किया है जबकि अधिकारीयों को भी भेजा गया है तब जाकर बचाव कार्य में तेज़ी लाई गईं है। लेकिन मुक़्क़मल कार्य नहीं कराये गए लिहाजा 50 घर नदी में बिलिन होनें के बाद लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन को मजबूर हैं इतना हीं नहीं जिस मकान को बनाने में किसान और ग्रामीण अपनी गाढ़ी कमाई लगा दिए आज उसी मकान को ध्वस्त कर तिनका तिनका बटोरने और ईंट समेटने में जुटे कटाव पीड़ितों के आंसू छलक रहें हैं वहीं कुछ लोग गीत गाकर फरियाद कर रहा है. किसी की तो सुन लो सरकार...!
दरअसल इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से अभी महज़ 70 हज़ार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है बावजूद इसके स्वभाव से जलस्तर घटने पर गंडक कटाव करती है जिसका नजारा भी दिखने लगा है। हालांकि शिकायत के बाद ज़िला प्रशासन औऱ जल संसाधन विभाग नें तत्काल कटाव से बचाव कार्य तेज़ करनें का भरोसा दिया है। लेकिन कटाव पीड़ित ग्रामीण पक्के बांध व ठोकर बनाने के साथ मुआवजे की मांग कर रहें हैं।
बताया जा रहा है की उतर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित मधुबनी प्रखंड के सिसही पंचायत अंतर्गत नरहवा गांव में करीब 52 लोगों के कच्चे पक्के घर गंडक नदी में विलीन हो गए हैं जबकि सैकड़ों एकड़ जमींन पर लगें फ़सल भी नदी लील गई है। आलम यह है की करीब 250 घरों वाले इस गांव का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर आ गया है क्योंकि अब सड़क पर दबाव तेज़ हो गया है लिहाजा लोग यहां से सुरक्षित और अन्य जगह अपने आशियानें उजाड़ व तोड़कर पलायन कर रहे हैं। हालांकि मधुबनी के सीओ नंदलाल राम नें कटाव पीड़ितों को सर्वे कराकर उन्हें पुनर्वासित करनें के साथ सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है और बाढ़ प्रमंडल की टीम से संपर्क स्थापित कर फिलहाल पुनः बचाव कार्यों में तेज़ी लाने की बात कही है।
बता दें की चम्पारण तटबंध से होकर धनहा-रतवल मुख्य मार्ग पर नदी थाना चेक पोस्ट को जोड़ने वाली पक्की सड़क के करीब कटाव शुरू होनें पर हड़कंप मचा है ।
इधर जल संसाधन विभाग की ओर से पिछले दिनों फ्लड फाइटिंग कार्य जरूर हुए जो नाकाफी साबित हो रहें हैं हालांकि बंबू रोल सैंड बैग डालकर कटाव को नियंत्रित करने की कोशिश भी की गईं थी । लेकिन गंडक नदी की धारा फ़िलहाल काफी तेज है। यहीं वज़ह है की दिनों रात यहाँ कटाव की विनाशलीला जारी है और दियारा के लोग दाने दाने को मोहताज़ हैं।
अब देखने वाली बात होंगी की ज़िला प्रशासन और जल संसाधन विभाग आगे कटाव से बचाव को क्या कदम उठाता है क्योंकि विभागीय उदासीनता के कारण हीं आज सिसही पंचायत के नरहवा घोड़हवा गाँव का अस्तित्व मिटने के कगार पर आ गया है बहरहाल सीओ मधुबनी नंदलाल राम नें मौके पर पहुंचकर भरोसा जरूर दिलाया है ।
देखिए ज़ी बिहार झारखण्ड की रिपोर्ट,
बाइट - शत्रुधन यादव, कटाव पीड़ित, ब्लू टी शर्ट में
बाइट - गीता देवी, पीड़िता, साड़ी पहनी
बाइट - मंगरू, स्थानीय, गीत गाते
बाइट - नंदलाल राम, सीओ मधुबनी सफ़ेद शर्ट पहने
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 05, 2025 21:24:52Jaipur, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग फुल स्क्रीन
जयपुर
श्रवण सिंह बगड़ी को ह्दय संबंधी स्वास्थय समस्या
CM भजनलाल शर्मा कुशलक्षेम जानने पहुंचे अस्पताल
मुख्यमंत्री ने जानी श्रवण बगड़ी की कुशलक्षेम
अस्पताल से रवाना हुए सीएम
एचसीसी अस्पताल में बगड़ी का चल रहा उपचार
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 05, 2025 21:24:170
Report
HKHitesh Kumar
FollowSept 05, 2025 21:24:08Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ की ओर से सेवा स्थाई करने की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला गया। इस कैंडिल मार्च में जिले के बिभिन्न सरकारी बिभाग में तैनात कार्यपालक सहायक शामिल हुए। कैंडिल मार्च खगड़िया समाहरणालय से शुरु होकर राजेन्द्र चौक तक गया। इस दौरान कार्यपालक सहायक का कहना है की सेवा को स्थाई किया जाएऔर ज़िस तरह का सरकारी सुबिधा मिलता है वह सुबिधा भी कार्यपालक सहायक को मिलना चाहिए।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowSept 05, 2025 21:24:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:पिहोवा के गांव चनालहेड़ी में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होकर खेतों तक आए पानी में डूबने से एक युवक की हुई मौत,युवक ने पुलिया से नहाने के लिए लगाई थी छलांग
कुरुक्षेत्र:- पिहोवा के गांव गांव चनालहेड़ी में मारकंडा नदी के ओवरफ्लो होकर खेतों तक आए पानी में एक युवक डूब गया। सूचना पाकर युवक के घरवाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व गोताखोर प्रगट सिंह को सूचना दी। ग्रामीण अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। बाद में गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया । युवक की पहचान अरुण कुमार (18) निवासी गांव चनालहेड़ी के रूप में हुई है। अरुण मारकंडा के खेतों में भरे पानी में नहाने के लिए उतरा था। यहां गांव के और भी बच्चे नहा रहे थे। नहाते हुए अरुण ने सड़क पर बनी पुलिया से खेत में छलांग लगा दी। उसके बाद से अरुण का कुछ पता नहीं लगा पाया है।
बीबीपुर और चनालहेड़ी रोड पर खेतों में मारकंडा नदी का पानी भरा है। यहां मारकंडा का पानी सड़क से क्रॉस कर चुका था। इसी जगह पर एक खेत से मिट्टी उठाने के कारण करीब 8 फुट पानी जमा है। जिसमे गांव के बच्चे नहा रहे थे।
थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि अरुण का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अरुण कुमार मेहनत-मजदूरी का काम करता था।
गोताखोर प्रगट सिंह ने कहा कि युवक नहाने के लिए इस खेत में उतरा था। खेत में लगभग 8 फुट गहरा पानी है। जिसमें युवक के डूबने से मौत हो गई और युवक के शव को पानी से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
बाईट:- गोताखोर प्रगट सिंह
बाईट:- थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowSept 05, 2025 21:23:53New Delhi, Delhi:
दिल्ली के राजौरी गार्डन पुरानी एमसीडी ऑफिस की छत की टंकी में मिली युवक की लाश
लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी
मौके पर क्राइम टीम फॉरेंसिक टीम राजौरी गार्डन थाने की पुलिस टीम जॉच में जुटी
हत्या के एंगल से पुलिस कर रही हैजाँच
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के राजौरी गार्डन थाना इलाके के पुराने एमसीडी ऑफिस में आज शाम छत की टंकी में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक की टीम राजौरी गार्डन थाने की टीम पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ की टीमऔर अन्य कई टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है मौके पर पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे एडिशनल डीसीपी एसीपी भी मौके पर जांच में जुटे हुए हैं। यह एमसीडी का पुराना ऑफिस है इसके आगे झाड़ियां ही झाड़ियां है और शराब की खाली बोतले पड़ी मिली है इससे आप आईडिया लगा सकते है कि यहां कुछ भी क्राइम हो सकता हैऔर असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। क्योंकि जो नया एमसीडी का ऑफिस है वह डीएम ऑफिस के साथ शिफ्ट हो चुका है लेकिन पुराना एमसीडी ऑफिस अभी भी यहां चल रहा है।फर्स्ट फ्लोर पर कुछ एमसीडी के अधिकारी कर्मचारी आते भी है। इसमें आशंका जताई जा रही है कि कही युवक की हत्या कर लाश को टंकी में डाल दिया हो अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । इस मामले में जब पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर दारादे से इस मामले में पूछने की बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
मौके पर वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 05, 2025 21:23:40Sitapur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सीतापुर में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान एक गांव में दो समुदाय के बीच विवाद हो गया
CLOSE PTC- मौके पर पहुंची पुलिस ने जुलूस को परंपरागत रास्ते पर वापस भेजा जिसके बाद विवाद समाप्त हुआ
0
Report
SSsubhash saheb
FollowSept 05, 2025 21:23:33Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - हत्या-लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार
एंकर...... धमतरी जिले के भानपुरी गाँव में हुई हत्या और लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.... पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 01 सितम्बर की रात 65 वर्षीय कृतराम साहू की धारदार हथियार से हत्या कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है..... बताया गया है घटना की रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात आरोपी साहू दंपत्ति के घर में घुसे थे.... उन्होंने मृतक और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर अलमारी से सोने-चाँदी के ज़ेवर, 5 हज़ार रुपये नगद और मोबाइल लूट लिया..... वही विरोध करने पर आरोपियों ने कृतराम साहू पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और फ़रार हो गए थे...... मृतक की पत्नी रश्मि साहू की रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध दर्ज हुआ था..... लगातार पतासाजी, मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर छह आरोपियों को पकड़ा..... और आरोपियों के कब्जे से लूट कर सामान सोने का ईयररिंग, चांदी का पायल, नगदी 1,400, मोबाइल फोन और वही पुलिस द्वारा जप्त की गई मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त दो चाकू, वारदात के समय पहने कपड़े व जूते है.... गिरफ्तार किये गये आरोपी धनराज यादव भठेली, हुपेन्द्र बांधे भठेली, चेतन कुमार साहू भठेली, कलेश्वर ध्रुव कचना, हेमसागर मण्डावी संतोषी नगर रायपुर और सोमप्रकाश देवांगन जो की ग्राम कुर्रा का रहने वाला है.... वही पुलिस ने आगे बताया कि आरोपियों के ख़िलाफ़ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बाईट - सूरज सिंह परिहार पुलिस कप्तान धमतरी
0
Report
NJNitish Jha
FollowSept 05, 2025 21:23:24Mumbai, Maharashtra:
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) टर्मिनल 2 पर गणेश चतुर्थी के उल्लासपूर्ण जश्न का आयोजन किया गया।
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) के टर्मिनल 2 पर गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक खास सांस्कृतिक आयोजन किया गया। पारंपरिक ढोल-ताशों की मधुर आवाज़ों के साथ एक जीवंत गणपति पालकी जुलूस निकाला गया, जिसने हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में त्योहार का उत्सव और आनंद का जरिया बन गया।
0
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 05, 2025 21:23:11Noida, Uttar Pradesh:
0509ZRJ_BUN_ACCI_CCTV_R 0509ZRJ_BUN_ACCI_CCTV_R 0509ZRJ_BUN_ACCI_CCTV_R
\Bनोट : सीसीटीवी पर किसी का एक्सक्सूलिव वाटर मार्क है , क्रेडिट देकर चलाएं
\B
एंकर।बून्दी
देवपुरा क्षेत्र में संत निरंकारी भवन के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. कोटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने सड़क किनारे पैदल जा रहे दो युवकों को बेरहमी से कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस ड्राइवर गाड़ी चलाते समय साथ बैठे परिचालक से तंबाकू मांग रहा था,
इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया.
चालक को पकड़ पुलिस को सौंपा: दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे में शामिल बस कोटा डिपो की जयपुर नंबर की बताई जा रही है. चालक और बस को थाने ले आए हैं. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक के शव को फिलहाल पीएम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है
0
Report