Back
स्कूल में बच्चे ने दूसरे छात्र को क्यों मारा? जानिए पूरी कहानी!
NJNaynee Jain
Sept 03, 2025 02:47:15
Noida, Uttar Pradesh
0309ZN_kid school
kid beats up student in school
Note - NOT FOR SOCIAL MEDIA
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। आज बोहरा समाज द्वारा ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। समाजजन पारंपरिक परिधानों में शामिल होकर शांति और भाईचारे के नारे लगाते हुए नगर भ्रमण पर निकले। जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर समाज के लोगों का अभिनंदन किया गया। मिठाई और शरबत का वितरण भी किया गया। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
0
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
कलेक्ट्रेट सभागार में पीईटी परीक्षा की तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया,कहा सभी का ध्येय एक होना चाहिए परीक्षा पारदर्शी नकल विहीन होनी चाहिए।अधिकारी इसी मिशन पर कार्य करे।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 04, 2025 09:34:31Chittorgarh, Rajasthan:
एंकर:
मेवाड़ की आस्था का केंद्र श्री सांवलिया सेठ धाम। हर साल की तरह इस बार भी जलझूलनी एकादशी पर यहां निकली भव्य रथयात्रा। लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब, चांदी के रथ में विराजमान ठाकुर जी और आसमान से हुई बरसात ने मानो उत्सव को दोगुना कर दिया। आइए देखते हैं यह भक्ति और आस्था से सराबोर नजारा।
वीओ – 1
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। ठाकुर जी के बाल स्वरूप को ओसरा पुजारी ने विधि-विधान से चांदी के रथ में विराजित किया। जैसे ही रथयात्रा शुरू हुई, जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। ध्वज थामे सेवक सबसे आगे, सजे-धजे हाथियों पर पुजारी परिवार, ऊंटों पर नक्कारखाना, छह बैंड और दर्जनों ढोल – पूरा कस्बा भक्तिरस में रंग गया।
बाईट – सरिता सिंह (एडिशनल एसपी)
वीओ – 2
रथयात्रा शुरू होते ही आसमान से झमाझम बारिश होने लगी। लेकिन भीगते हुए भी श्रद्धालु डटे रहे। ढोल-नगाड़ों की थाप और गुलाल के बीच हर कोई नाचता-गाता रहा। भक्त मान रहे थे कि इंद्रदेव खुद ठाकुर जी का जलाभिषेक करने उतरे हैं। यह नजारा भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया।
बाईट – रविन्द्र मेघवाल (प्रशिक्षु आईएएस)
वीओ – 3
करीब दो किलोमीटर लंबी इस यात्रा को पांच घंटे से अधिक समय लगा। राधाकृष्ण मंदिर, कुरेठा नाका, नीमचौक और कुम्हारों का मोहल्ला मंदिर की झांकियां यात्रा में शामिल होती गईं। रास्तेभर गुलाल की बारिश और भक्ति गीतों से माहौल गूंजता रहा। गांव-गांव से आए बेवाण यात्रा का हिस्सा बने।
बाईट – कमल प्रसाद मीणा (डीएसपी)
वीओ – 4
सांवलिया सेठ की आस्था का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां मन्नत पूरी होने पर लोग करोड़ों का चढ़ावा चढ़ाते हैं। विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी, और यहां तक कि चांदी के ट्रैक्टर, जेसीबी, पेट्रोल पंप तक भेंट किए जाते हैं। भक्तों का कहना है कि यहां मांगी हर मन्नत पूरी होती है।
बाईट – पूरण (श्रद्धालु)
वीओ – 5
भक्त श्रवण सिंह राव ने सांवलिया सेठ धाम को मेवाड़ का सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल चित्तौड़ का गौरव है बल्कि भविष्य में यह स्थान संस्कृत शिक्षा, धर्म प्रचार और सेवा का वैश्विक केंद्र बनेगा।
बाईट – श्रवण सिंह राव (श्रद्धालु)
विओ - 6
आस्था, उत्साह और भक्ति का संगम… यही पहचान है सांवलिया सेठ की रथयात्रा की। लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और ठाकुर जी से अपनी मन्नतें पूरी करने की प्रार्थना करते हैं।
पीटीसी - अभिषेक शर्मा, जी मीडिया, चित्तौड़गढ़
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowSept 04, 2025 09:34:09Mahendragarh, Haryana:
नांगल चौधरी के SDM की गाड़ी पर लगी लाल नीली बत्ती
उदय सिंह है नांगल चौधरी के एसडीएम
1 मई, 2017 को मोदी सरकार ने लाल बत्ती हटाने का किया था ऐलान
एंबुलेंस पुलिस वाहन और फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सर्विसेज के वाहनों पर ही लगाई जा सकती है बत्ती
SDM से ने किया मना नहीं है मेरी गाड़ी पर कोई बती
बाद में ड्राइवर का नाम लेते नजर आए SDM
नांगल चौधरी SDM की गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती, सवालों के घेरे में अधिकारी
महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी के एसडीएम उदय सिंह यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी सरकारी गाड़ी पर लगी लाल-नीली बत्ती, जिस पर 1 मई 2017 से केंद्र सरकार ने सख्त पाबंदी लगा रखी है।
2017 में हुआ था लाल बत्ती पर बैन
मोदी सरकार ने 1 मई 2017 से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाया था। तब से केवल एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड जैसे इमरजेंसी वाहनों को ही नीली बत्ती लगाने की अनुमति है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय कहा था— "हर भारतीय स्पेशल है और हर भारतीय वीआईपी है।"
संसद हमले का उदाहरण
लाल बत्ती के दुरुपयोग की खतरनाक तस्वीर देश पहले ही 13 दिसंबर 2001 को संसद हमले के दौरान देख चुका है। आतंकियों ने लाल बत्ती और फर्जी स्टिकर का इस्तेमाल करके संसद परिसर में प्रवेश किया था।
एसडीएम ने किया इंकार, फिर ड्राइवर पर डाला ठीकरा
जब मीडिया ने नांगल चौधरी एसडीएम से गाड़ी पर लगी बत्ती को लेकर सवाल किए तो उन्होंने पहले कहा कि उनकी गाड़ी पर कोई बत्ती नहीं लगी है। लेकिन तस्वीरों ने उनके दावों की पोल खोल दी। बाद में उन्होंने ड्राइवर का नाम लेकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की।
जनता में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब नियम बनाने वाले ही उनका पालन नहीं करेंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है। लोगों ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई हो, ताकि प्रदेशभर में यह संदेश जाए कि कानून सबके लिए बराबर है।
सवाल यह है कि क्या हरियाणा सरकार इस मामले में उदाहरण पेश करते हुए कार्रवाई करेगी या फिर मामला फाइलों में ही दबा दिया जाएगा?
बाइट उदय सिंह SDM नांगल चौधरी
वॉक थ्रू हरविंद्र यादव
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:34:01Noida, Uttar Pradesh:
तस्वीर में उत्तर प्रदेश पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का 4 सितंबर, 2025 का एक प्रेस नोट दिखाया गया है। मुख्य जानकारी में शामिल हैं:
एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट, लखनऊ ने दो सक्रिय अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों फैजुर्रहमान और जाफर अली को गिरफ्तार किया।
उन्होंने 800 ग्राम मॉर्फीन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है, साथ ही एक मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं।
आरोपी के खिलाफ बाराबंकी के सफदरगंज पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मॉर्फीन रखने की बात स्वीकार की और बताया कि वे तस्कर के निर्देश पर इसे दादरा मोड़ अयोध्या राजमार्ग पर एक अन्य व्यक्ति को पहुंचा रहे थे।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowSept 04, 2025 09:33:53Bhiwani, Haryana:
भिवानी कोर्ट परिसर मे चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल
भिवानी कोर्ट परिसर मे चली गोलियां, कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ, एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया, वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल
घायल लवजीत रोहतक के मोखरा गांव का निवासी
युवक की हालत गंभीर
अस्पताल में भर्ती
थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंची अस्पताल
BYTE-DSP Mahesh
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 09:33:37Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । ब्यावर की प्रिया शर्मा का RCA U-19 वूमन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन, राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में होगा टूर्नामेंट, प्रिया विकेटकीपर के साथ-साथ शानदार बैट्समैन भी है कोच संदीप पारीक ने बताया कि रोजाना 6 घंटे कड़ी मेहनत करती थी, ब्यावर से पहली लड़की है जिसने U-19 वूमन चैंपियनशिप में जगह बनाई, प्रिया की मेहनत और लगन रंग लाई रंग, फर्स्ट बाउंड्री स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ियों ने खुशी जताई।शिवांश, गनी, पर्व, नक्श, पुलकी, अवनी और दीक्षा हीर समेत नन्हें खिलाड़ियों ने प्रिया को बधाई दी
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:33:240
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 04, 2025 09:33:20Noida, Uttar Pradesh:
राज्य स्त्री शक्ति 'तीलू रौतेली' एवं 'आंगनबाड़ी कार्यकत्री' पुरस्कार वितरण समारोह-2024-2025 में सीएम पुष्कर सिंह धामी
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:33:01Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट संख्या 3 पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओपी राजभर का फूंका पुतला, आरोप लगाते हुए कहा- 'राजभर दलबदलू नेता है, मंत्री पद से दें इस्तीफा'
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:32:46Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
एबीवीपी अंकित शुक्ला राष्ट्रीय मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज होने के मामले में एबीवीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंसमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच मंडल आयुक्त अयोध्या को सौपी कल पीसीआई का एलॉय लेटर प्राप्त हुआ है रामस्वरूप मेमोरियल अगर उनका नवीनीकरण हुआ था तो 3 सितंबर को लेटर क्यों जा रही हो किया गया 2 साल जो विद्यार्थियों का नुकसान हुआ है उसकी जांच की जाए और विश्वविद्यालय को बंद किया जाएऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलने का समय आ गया हैजिनकी मान्यता नहीं है और सीट एलाट की जा रही है ऐसे शिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए सीओ के आने के बाद लाठी चार्ज किया गया, किसने कहने पर लाठी चार्ज किया
आज विद्यार्थी परिषद के छात्र उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगेशिक्षा माफिया को मिट्टी में मिलाया जाए, 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य हों
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 04, 2025 09:32:41Noida, Uttar Pradesh:
0409ZUP_LKO_AKHILESH_X
Akhilesh Yadav @ yadavakhilesh
भाजपा किसी की सगी नहीं है… कल तक भाजपाइयों की अपनी ही ‘परिषद’ बनाम अपनी ही ‘वाहिनी’ हो रहा था, अब अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगी के ख़िलाफ़, उनके आवासों तक पर प्रदर्शन करवा रही है।
भाजपाइयों की ‘दरारवादी सोच’ अब अपने गुट में भी दरार डाल चुकी है। भाजपा के सहयोगी बने धन-लोलुप लोगों को अब ये समझ आ गया है कि ‘इस्तेमाली’ पार्टी उनकी ‘माली हालत’ तो सुधार सकती है मतलब उनके ख़ज़ाने में ‘माल’ तो दे सकती है परंतु ‘मान’ कभी नहीं देगी क्योंकि भाजपा की साज़िशन चाल ही यही है कि ‘पहले इस्तेमाल करो, फिर बर्बाद करो’।
बड़े-बड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सामान्य पुलिसकर्मियों को आगे करके भाजपा की अंदरूनी लड़ाई से बचना चाहते हैं। बड़े वर्चस्ववादी पुलिस अधिकारी एसी में बैठकर, बड़े भाजपाइयों के सामने अपना तो ‘यस सर-यस सर’ कर रहे हैं लेकिन सड़कों पर, भाजपा के आनुषंगिक संगी-सहयोगियों के अभद्र व्यवहार के बावजूद, अन्य कनिष्ठ पुलिसकर्मियों को ‘भाई-भाई’ कहकर हाथ जोड़ने को मजबूर कर रहे हैं।
भाजपा ने अपने तथाकथित राजनीतिक सहयोगियों की जो दुर्गति की है, उससे वो अपने-अपने समाज में मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। उनको समझ नहीं आ रहा है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। भाजपा ने सियासी रूप से उनको बर्बाद कर दिया है। उनके हाथ-पैर ठंडे पड़ गये हैं और चेहरे ‘पीले’।
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 09:32:37Delhi, Delhi:
दिल्ली में यमुना का पानी सिविल लाइंस तक पहुंच गया है, ऐसे में लगातार बढ़ रहा यमुना का पानी लोगो के लिए मुसीबत बन रहा है,
WT
0
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowSept 04, 2025 09:32:32Delhi, Delhi:
दिल्ली सिविल लाइंस इलाके में यमुना का पानी भरने से स्वामीनारायण मंदिर के अंदर तक पानी पहुंच गया है कई फीट पानी सिविल लाइंस रोड पर भर गए ऐसे में मंदिर और उसके आस पास घर और दुकानें जलमग्न हो गई है, करीब 10 से 15 फीट पानी भर गया है।
दिल्ली में यमुना जलस्तर बढ़ने से अब घरों के अंदर पानी भर गया, जो लोग घर के अंदर फंसे है उनको रेस्क्यू किया जा रहा है, ताकि वह सुरक्षित स्थान पर जा सके। दिल्ली के सिविल लाइंस के बेला रोड पर कई फिट पानी भर गया है, घरों के अंदर पानी भरने के बाद लोगों को रेस्क्यु किया जा रहा है।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 04, 2025 09:32:28Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-4-9-25
Slug-Dead body
Anchor-बांका में नदी से गाड़ा हुआ एक विवाहिता महिला का शव मिलने से सनसनी। ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप । पुलिस जांच मे जुटी है।
Vo-घटना बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव की है जहां घर से 1 किलोमीटर की दूरी बड़ूवा नदी सतीघाट में गढ़ा मिला जो पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया । मृतक को दो सोतीन भी है जिसमें दो बच्चे है और मृतक के एक बच्चे हैं। पति द्वारा बराबर प्रताड़ित करते रहता था।
Vo-प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक का भाई ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है उन्होंने बताया बहन का पति व भेंसूर सहित अन्य घर परिवार वालों ने घर में मारकर घसीटते हुए ले जाकर एक नदी में गाढ़ दिया था जो सुबह घसीटने का निशान देही पर हम सभी लोग घटनास्थल पहुंचे उक्त महिला का शब नदी से गड़ा हुआ मिला वही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
Byite-Prijan
Report-Birendra banka
0
Report