Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sant Kabir Nagar272175

15 वर्षीय किशोरी ने क्यों की आत्महत्या? जानिए पूरी कहानी!

NTNeeraj Tripathi
Sept 01, 2025 10:18:50
Uska Khurd, Uttar Pradesh
एंकर - सन्तकबीरनगर जिले में एक 15 वर्षीय किशोरी ने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। किशोरी का शव सुबह नदी में उतराता हुआ मिला। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुटी है। मामला धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया खुर्द गांव का है । वीओ- बताया जाता है कि किशोरी देर रात घर से निकली और कटार मिश्र के पास पुल से कुआनो नदी में छलांग लगा दी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नही चला। आज सुबह मछुआरों और स्थानीय लोगों ने नदी में उतराती किशोरी की लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी के शव को नदी से बाहर निकलवाया। इस बीच परिजनों को भी नदी में किशोरी की लाश मिलने की जानकारी हुई तो वह भी वहाँ पहुंचे। परिजनों ने किशोरी की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की विधिक कार्यवाई में जुट गई। बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी Neeraj tripathi zee media sant kabir nagar. up
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Sept 01, 2025 12:17:55
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *कांग्रेस के मंदिर पर हमला किया है भाजपा ने… अब राहुल गांधी जी के इशारे का इंतज़ार है — भाजपा का हर ऑफिस खंडहर बना दूँगा।इरफान अंसारी के इस बयान के बाद सियासत गर्म* जिसको लेकर के राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ज़ब भारतीय जनता पार्टी कोई यकीन नहीं है और भारतीय जनता पार्टी जिस तरह का कृत्य करती रही है उसको सभी ने देखा है. किस तरह से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के दफ्तर पर अकारण हमला करती है . सबको पता है कि जिस व्यक्ति ने गाली दिया उसका कांग्रेस या किसी नेता से कोई संबंध नहीं रहा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी परसेप्शन के लिए, माहौल बनाने के लिए वोटर अधिकार यात्रा से ध्यान भटकने के लिए इस तरह का कृत्य किया था. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इरफान अंसारी जी झारखंड के मंत्री है. मीडिया में बने रहने के लिए पर CM हेमंत सोरेन की नजर में बेहतर वक्ता सिद्ध करने के लिए वें बराबर अनावरण प्रलाप करते रहते हैं. उनको भाजपा की ताकत का अंदाजा नहीं है और उनकी यह भूल है कि जिस भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं उसके लिए उन्हें माफी मांगना होगा. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सामने प्रधानमंत्री जी के दिवंगत मां को गाली दिया उसका प्रतिकार लगातार होगा जब तक राहुल गांधी माफ़ी ना मांग ले. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Sept 01, 2025 12:17:46
Shivpuri, Madhya Pradesh:
थाना भौंती में पदस्थ सउनि (सब इंस्पेक्टर) जितेन्द्र जाट एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना भौंती में पदस्थ सउनि जितेन्द्र जाट की सोशल मीडिया पर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति के साथ सोशल गैदरिंग (पार्टी) करते हुये वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुये सउनि का आचरण प्रथम दृष्टयाः अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाये जाने से सउनि जितेन्द्र जाट, थाना भौंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच आदेशित की गयी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 01, 2025 12:17:38
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner बज्जू/बीकानेर बिजली कटौती को लेकर बज्जू क्षेत्र में बढ़ा ग्रामीणों का आक्रोश। केहरली जीएसएस पर ग्रामीणों ने लगाया धरना-प्रदर्शन। विधुत निगम अधिकारियों पर लापरवाही के लगाए आरोप। 30 से ज्यादा गांवों की सैकड़ों ढाणियों में बनी परेशानी। मोबाइल चार्जिंग, आटा पिसाई और खेतों की सिंचाई में हो रही दिक्कत। ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, बोले– समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन और चक्का जाम।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 01, 2025 12:17:35
Bikaner, Rajasthan:
Aasign desk Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर से खबर नायक समाज ने कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना लापता बच्ची को बरामद करने की मांग 23 दिनों से लापता है नाबालिग गंगशहर थाना क्षेत्र का मामला परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप Intro - बीकानेर में नायक समाज के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर आक्रोश जताया जहा लापता नाबालिग बच्ची को जल्द से जल्द बरामद करने की माँग को लेकर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गौरतलब है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र की यह बच्ची पिछले 23 दिनों से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई धरने पर बैठे समाजजनों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही और निष्क्रियता के कारण बच्ची की बरामदगी में देरी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो और बच्ची को जल्द से जल्द सुरक्षित घर लाया जाए। कलेक्ट्रेट पर जुटे समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही बच्ची को बरामद नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। logsheet shorts बाईट -स्थानीय लोग
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Sept 01, 2025 12:17:30
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी : शिवपुरी- नगरपालिका की व्यवस्था अव्यवस्थाओं को लेकर अब तो बच्चे भी अपनी परेशानियों को लेकर सोशल मिडिया पर अपील करने लगे है ताजा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 39 मेडिकल दर्पण कॉलोनी रोड कुशवाहा मोहल्ला के पास कृष्णा नगर से मेडिकल कॉलेज रोड को लेकर सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की LKG की बच्ची धानी भारद्वाज शर्मा ने VIDEO के माध्यम से लगाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रोड ठीक कराने के गुहार।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Sept 01, 2025 12:17:23
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर....भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग ने आज राहुल गांधी और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के पुतले फुके। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से बिहार में राहुल गांधी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के बारे में  अपशब्द कहे हैं उससे महिलाओं का अपमान हुआ है। दूसरी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को शराबखोर बताया है । वह घोर निंदनीय है।  इसी बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने आज दोनों के पुतले फुके और अपना विरोध दर्ज करवाया है। बाइट, छाया मोरे विधायक पंधाना  वी ओ, इधर कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने एक-एक आदमी का वोट चोरी होने से बचाने के लिए जो अभियान चलाया है उससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। आम जनता को मुद्दे से भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस तरह के नाटक करती है । कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के कार्यालय के सामने भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने प्रदर्शन किया उन्हें जल्दी ही  वैसा ही जवाब दिया जाएगा। इसके लिए वह तैयार रहे। बाइट, प्रतिभा रघुवंशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 01, 2025 12:17:12
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में BLO का काम कर रही गायब शिक्षिका का रेलवे ट्रैक पर मिला डेड बॉडी,डिप्रेशन में थी महिला शिक्षिका,परिजनों ने सुपरवाइजर पर कार्य के दौरान परेशान करने का लगाया आरोप,सिटी एसपी ने कहा सभी बिंदुओं पर होगी जांच Anchor - मुजफ्फरपुर में गायब शिक्षिका का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से हड़कंप मच गया है.BLO का काम मिलने से महिला शिक्षिका डिप्रेशन में थी और परिजनों ने सुपरवाइजर पर कार्य के दौरान महिला शिक्षिका को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है. हालाकि सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया परिजनों के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. दरअसल मूल रूप से रांची जिले के व्यासी गांव की रहने वाली महिला शिक्षिका आशा मिंज मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रह कर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कन्हौली नई तालीम स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी.जिसके बाद सरकार द्वारा चलाया जा रहा मतदाता पुनरीक्षण के काम में शिक्षिका आशा मिंज को बूथ संख्या 259 पर BLO के रूप में 1 अगस्त के नियुक्त किया गया जो शहर का रेड लाइट एरिया है.हालांकि शिक्षिका की उम्र तकरीबन 58 वर्ष थी जिस कारण उन्हें मोबाइल की बहुत ज्यादा जानकारी नहीं थी और मतदाता पुनरीक्षण का तमाम काम मोबाइल से ही किया जाना था.जिसको लेकर वह काफी परेशान रहा करती थी हालांकि परिजनों के द्वारा उनकी परेशानी को देखते हुए उनके काम में सहायता किया जा रहा था.लेकिन परीजनो का आरोप है कि सुपरवाइजर के द्वारा उन्हें देर रात तक कार्य करने के लिए परेशान किया जाता था जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी और इसी को लेकर शुक्रवार की शाम वह अपने घर से अचानक गायब हो गई जिसके बाद परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.जिसके बाद परिजनों की ओर से महिला शिक्षिका के घर से गायब होने की लिखित सूचना काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को दिया गया. वही आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी इसी बीच मिठनपुरा थाने की पुलिस को थाना क्षेत्र के सातपुरा रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव बरामद किया गया वही शव मिलने की सूचना के बाद शिक्षिका के परिजन मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे और कपड़े से शिक्षिका के शव की पहचान की. पूरे मामले को लेकर सीटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि गायक महिला शिक्षिका आशा मिंज का डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिला इसके बाद परिजनों का बयान आने के बाद बयान के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी और जहां तक डिप्रेशन की बात है उस बिंदु पर भी जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बाइट - कोटा किरण कुमार, सीटी एसपी बाइट - सरूण,परिजन बाइट - अजय मिंज,परिजन *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 01, 2025 12:17:05
Kushinagar, Uttar Pradesh:
प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug:- द ऑपरेशन व्हील चेयर इज़ बैक एंकर:- कुशीनगर में स्कूल कॉलेज के छात्राओं से छेड़खानी करने वाले शोहदों की अब खैर नहीं... पुलिस ने ऐसे मनचलों को सबक सिखाने के लिए फिर से ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात कर दी है..पिछले साल सितंबर के महीनों में चर्चाओं में ऑपरेशन व्हील चेयर फिर इसी साल सितंबर में ठीक 12 महीने बाद वापस लौटा उसी खौफ और दहशत के साथ जो अपराधी को अपराध करने से पहले सोचने पर मजबूर करता हैं कि अपराध किया तो उसका अंजाम ऑपरेशन व्हील चेयर होगा..उस वक्त भी कुशीनगर पुलिस ने ऑपरेशन व्हील चेयर की शुरुवात बेटियों के ऊपर निगाह रखने वाले शोहदों का सबक सिखाने के लिए किया था..ठीक इस बार भी ऑपरेशन व्हील चेयर के तहत यह शुरुआत ऐसे दो शोहदों को व्हीलचेयर पर परेड कराकर शुरू की गई हैं..जिसका समाज को ये संदेश साफ है कि बेटियों की इज्ज़त से खेलने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा... देखें रिपोर्ट। विओ:- ये तस्वीरें कुशीनगर की हैं... जहां पुलिस ने छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो शोहदों की खुलेआम परेड कराई हैं...असलम और जुल्फिकार नाम के इन बदमाशों को पुलिस ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था...कभी कॉलेज के बाहर खड़े होकर छात्राओं से अश्लील छींटाकसी करने वाले ये शोहदे... अब पुलिस के सामने व्हीलचेयर पर बैठकर कान पकड़ कर माफी मांगते नजर आए हैं..पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ये आरोपी सिर्फ छेड़खानी ही नहीं करते थे, बल्कि लव जिहाद जैसी घटनाओं में भी शामिल थे...हाथ में कलावा बांधकर ये अपनी पहचान छुपाते और छात्राओं को फँसाने की कोशिश करते..रामकोला, कसया, नौरंगिया और खड्डा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में असलम और जुल्फिकार को धर दबोचा गया... इनके पास से अवैध तमंचा, पांच कारतूस, बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया..कुशीनगर पुलिस अब ऐसे अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है... बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा...कुशीनगर पुलिस का ऑपरेशन व्हील चेयर अब फिर चर्चा का विषय बन चुका है... और इन शोहदों की ये परेड आने वाले दिनों में उन सभी के लिए सबक है... जो बेटियों की इज्ज़त से खेलने की कोशिश करते हैं... विओ:- योगी ने यूपी को माफिया मुक्त करने की कसम खाई है.जिसका मैसेज क्लियर है - 'बड़े से बड़ा दुर्दांत अपराधी हो या दो टके का चिरकुट गुंडा सबको सजा मिलेगी'. फंडा ये कि लोकल लेवल पर ही गुंडई खत्म कर दें, और उसके बाद अपराध की दुनिया आगे दाखिले होने अपने आप बंद हो जाएंगे. ऐसे में जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए कुशीनगर पुलिस फुल स्पीड में ऑपरेशन व्हीलचेयर की दुबारा शुरू कर चुकी हैं। बाइट:- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर पीटीसी- प्रमोद कुमार,ज़ी मीडिया,कुशीनगर
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 01, 2025 12:16:58
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ *श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठी चार्ज, अभाविप ने डिग्री मान्यता और छात्र निष्कासन पर प्रशासन को घेरा* *SRMU में लॉ डिग्री की मान्यता पर विवाद, संबद्धता पर सवाल पूछने वाले छात्रों पर लाठी चार्ज* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने आज श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (SRMU) प्रशासन के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं, छात्रों के उत्पीड़न और मनमानी फीस वसूली को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जब छात्रों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने पहुँचा, तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पुलिस बुलाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज करवाया गया। अभाविप अवध प्रांत के प्रांत मंत्री, श्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने बताया कि विश्वविद्यालय लंबे समय से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मुख्य आरोप निम्नलिखित हैं: * लॉ डिग्री की मान्यता पर धोखा: विश्वविद्यालय 2022 से विधि विभाग की बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से संबद्धता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है, जिससे छात्रों को फर्जी झांसा देकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है। * अवैध निष्कासन: जब छात्र आदर्श पांडे और अभय राम त्रिपाठी ने इन मुद्दों पर सवाल उठाए, तो उन्हें बिना कोई उचित कारण बताए असंवैधानिक तरीके से विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। - मनमानी फीस वसूली: छात्रों से मनमाने ढंग से फीस और विलंब होने पर भारी अर्थदंड वसूला जा रहा है। - राष्ट्रीय पर्व का विरोध: 15 अगस्त के अवसर पर छात्रों द्वारा निकाली गई 'सतत तिरंगा यात्रा' का भी प्रशासन ने विरोध किया था, जो उनकी छात्र-विरोधी और राष्ट्र-विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। आज जब इन मुद्दों पर बात करने के लिए अभाविप का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ. विकास मिश्रा से मिलने उनके कार्यालय गया, तो कुलपति ने छात्रों से संवाद करने के बजाय पुलिस बल का प्रयोग किया। छात्रों के शांतिपूर्ण तरीके से मिलने पर अड़े रहने पर, कुलपति के निर्देश पर पुलिस द्वारा उन पर लाठी चार्ज किया गया। अभाविप के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, "जब तक कुलपति स्वयं आकर छात्रों से बात नहीं करते, निष्कासित छात्रों को सम्मानपूर्वक वापस नहीं लिया जाता और लॉ डिग्री की मान्यता पर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती, तब तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह आंदोलन जारी रहेगा। हम छात्र हितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।" अभाविप ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, विश्वविद्यालय परिसर में उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 01, 2025 12:16:47
Hamirpur, Himachal Pradesh:
मिट्टी के टीले के नीचे दबने से किसान की मौत। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुए खेत से पानी निकालने गए किसान की खेत की बंधी काटने के दौरान मिट्टी के टीले के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद किसान के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने खेत जाकर देखा तो किसान मिट्टी के टीले के नीचे दबा हुआ था जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मिट्टी हटाकर किसान के शव को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन बारिश के कारण करीब 10 घण्टे बाद किसान के शव को बाहर निकाला जा सका जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। V/O:-मामला सिसोलर थाना क्षेत्र के गऊघाट छानी गांव का है जहां के निवासी करीब 70 वर्षीय किसान दुर्जन खेती किसानी करके परिवार का पालन पोषण करते थे जो बीते दिन से हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुए खेत का पानी निकालने खेत पहुंचे हुए थे जहाँ मृतक किसान द्वारा खेत की बंधी काटकर पानी निकालने की नाली भी बना ली थी लेकिन करीब 10 फिट गहरी नाली खोदने के कारण खुदाई के दौरान ही आसपास की मिट्टी खिसककर किसान के ऊपर गिर गई जिससे वृद्ध किसान की मिट्टी के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई वही किसान के घर न पहुंचने पर जब परिजनों ने खोजबीन की तो वृद्ध बंधी की नाली में मिट्टी के नीचे दबे हुए पाया जिसके बाद किसान के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही घटना की सूचना पर गाँव पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है । BYTE:-राजकुमार (मृतक का पुत्र) BYTE:-रामरूप (परिजन)
0
comment0
Report
ASAvtar Singh
Sept 01, 2025 12:16:26
Gurdaspur, Punjab:
दीनानगर मकौड़ा पत्तन रावी दरिया के साथ लगते कई गांवों में दिखा तबाही का दृश्य,,,रावी दरिया के पार बसे सात गांवों का देश से संपर्क टूटा,,,एनडीआरएफ ने लोगों का किया रेस्क्यू रिपोर्टर --- अवतार सिंह गुरदासपुर एंकर -- दीनानगर मकौड़ा पत्तन रावी दरिया में जल स्तर बढ़ने से दरिया में पड़ी दरार ने 200 से अधिक गांवों में तबाही मचाई है। मकौड़ा पत्तन रावी दरिया के साथ लगे कई गांवों के अंदर तबाही का दृश्य देखने को मिल रहा हैं। रावी दरिया के पास करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए गया एक पैलेस पूरी तरह से तबाह हो चुका है। लोगों का कहना है कि रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण रावी दरिया के उस पार बसे सात गांवों का देश से संपर्क बिल्कुल टूट चुका है कई लोग वहां पर फंसे हुए हैं उनके तक कोई खाने का सामान नहीं पहुंच पा रहा जिसके बाद जिला प्रशासन ने NDRF की सहायता से रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों में राहत कार्य शुरू किए और गांव में फंसे हुए लोगों का वहां से रेस्क्यू किया और खाने पीने का सामान पहुंचाया एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों का संपर्क देश से टूट चुका है वहां पर लोग फंसे हुए हैं जिसके चलते तुरत उनके तक राहत पहुंचाई गई है बाइट --- दीपक सिंह (डिप्टी कमांडर एनडीआरएफ) वहीं रेस्क्यू कर लाए गए लोगों ने कहा कि वह काफी दिनों से वहां पानी में फंसे हुए थे अब एनडीआरएफ टीम उन्हें वहां से निकाल कर लाए है उन्होंने एनडीआरएफ की धन्यवाद किया बाइट --- गांव वासी
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Sept 01, 2025 12:15:42
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद बालोद जिले के ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच एवं पंच प्रतिनिधि गांव की समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बातों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के सामने रखा पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गांव में आज शराब और गांजा बेधड़क बिक रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी और बच्चे इसके आदि होते जा रहे हैं यहां तक कि विद्यालय के जगहों को भी अवैध शराब विक्रय के लिए नहीं छोड़ा गया है वहीं प्रतिनिधियों ने स्कूल मैदान के लिए आहता निर्माण की भी बात कही। वीओ - सभी पंच प्रतिनिधियों के साथ पहुंची सरपंच लता चुरेंद्र ने बताया कि गांव में मुख्य बस स्टैंड के पास अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण रोजाना काम में आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं जो विद्यालय का मैदान जिसका आहता नहीं है वहां पर आहता निर्माण हो पाता है तो उस जगह का जो दुरुपयोग शराब विक्रय के लिए किया जाता है उसपर रोक लग पायेगा। उन्होंने बताया कि आहता ना होने से स्कूल का वह क्षेत्र अनैतिक कार्यों का अड्डा बन चुका है जिस कारण काफी समस्या उत्पन्न होने लगी है वहीं प्रतिनिधियों ने आरोप ल सभी ने मिलकर अवैध शराब रोकने रखी बात बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर सांकरा की महिलाओं ने अपने गांव में अवैध शराब के विक्रय को रोकने के लिए एक साथ कदम बढ़ाया है पंच विजय बघेल, सेवाराम साहू, दिलीप साहू ने बताया कि गांव में अगर अच्छा माहौल और भविष्य निर्माण करना है तो अवैध शराब पर लगाम लगाना काफी आवश्यक है वहीं महिला पंच नीता साहू, ख़ोमिन साहू सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि स्थानीय महिलाएं जो रोजाना अपने घरों से काम धाम के लिए निकलती है उन्हें अवैध शराब विक्रय के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बच्चों को आसानी से मादक पदार्थ मिलने से वो उस चीज के आदि होते जा रहे हैं इस पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक है।पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पूरी पहल का उद्देश्य गांव में सुखद वातावरण और बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है, जिसके लिए अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाना आवश्यक बताया गया है। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इस दिशा में जल्द कार्रवाई की अपील की है। बाइट - विजय बघेल, पंच बाइट - लता चुरेंद्र, सरपंच
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 12:07:30
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली :शासन के निर्देशों के क्रम में आज “नो हेल्मेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की गई। पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल के निर्देशन में यातायात पुलिस की टीमों ने शहर के चारों जोनों में पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर अभियान को प्रभावी ढंग से लागू कराया। यातायात पुलिस ने जोन प्रभारी एवं सहायक जोन प्रभारी के नेतृत्व में पेट्रोल पंप संचालकों को इस अभियान की जानकारी दी और सुनिश्चित कराया कि बिना हेल्मेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इस दौरान पुलिस टीमों ने पेट्रोल पंपों पर व आसपास अभियान चलाया।
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 12:06:14
Hamirpur, Uttar Pradesh:
यूपी के हमीरपुर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका है...इस दौरान सैकडों की संख्या में इकट्ठा हुए कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए हैं...और पुतला फूंकने के बाद पुतले में जमकर चप्पलो कि बरसात करते हुए माफी मांगने की मांग की है।मामला जिला मुख्यालय के बस स्टैंड इलाके का है जहाँ बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और राठ विधायक के नेतृत्व में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका हैं...दरअसल विगत दिनों बिहार के दरभंगा में एक मंच से राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां के बारे में अप शब्दों का प्रयोग किया था...जिसके बाद पूरे देश में लगातार प्रदर्शन किये जा रहे हैं।
0
comment0
Report
RBRohit Bansal
Sept 01, 2025 12:04:29
DMC, Chandigarh:
Reporter Rohit Bansal Location Sultanpur Lodhi, Kapurthala 1st WKT Rohit Bansal कश्ती के अंदर से है जिस में राशन जा रहा है इस के अंदर खाना दिखाते हुए लोगों से बात है 2nd WKT Rohit Bansal, इस में एक घर के हालत है जिस में उनके चारों तरफ पानी है और घर के अंदर पशु को संभालने के लिए काम चल रहा है और साथ में घर के अंदर बच्चे ऑनलाइन स्टडी कर रहे हे इसी के साथ इस घर में दरार आनी शुरू हो चुकी है और घर गिरने का खतरा है 3rd WKT Rohit Bansal घर को जाने का कोई रास्ता नहीं है महज 2 फीट का रास्ता बचा है लेकिन लोगों की मदद के लिए नौजवान उस घर तक अपनी जान जोखिम में डाल कर उस घर तक राशन और दवाई लेकर जा रहे है 4th इस में एक बुजुर्ग माता घर पर है और उसके पास मेडिकल हेल्प दी जा रही है 5th एक घर की छत के ऊपर से WKT जिस में पूरा आस पास पूरा माहौल दिखाई दे रहा है और साथ में पानी ही पानी नजर आ रहा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top