Back
ग्रेटर नोएडा में बारिश से जल भराव, वाहन चलाना हुआ मुश्किल!
BPBHUPESH PRATAP
Jul 31, 2025 08:53:35
Greater Noida, Uttar Pradesh
ग्रेटर नोएडा में बारिश के चलते जमकर जल भरा हुआ। औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों पर इतना पानी भर गया कि लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूरजपुर एसीपी दफ्तर के बाहर सड़क पानी से इतनी लबालब थी कि वहां पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था। दरसअल प्राधिकरण की तरफ से मानसून से पहले किसी भी तरह के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं जिससे कि जल निकासी नहीं होती है और सड़कों पर जल भराव हो जाता है
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASANIMESH SINGH
FollowAug 01, 2025 05:16:55Ujjain, Madhya Pradesh:
जिले में स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण और सैंपलिंग की कार्रवाई खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा के द्वाराकी गई। गुरुवार को विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है।
कार्यवाही के दौरान जैन नमकीन (उज्जैन) से सेव, मिक्चर, चिवड़ा, जैन नमकीन केन्द्र फ्रीगंज से कचैरी, सरोवर रेस्टोरेंट फ्रीगंज से नमकीन पपड़ी, राजकुमार रेस्टोरेंट शंकु मार्ग से आटा और घी, बेकर्स कैफे फ्रीगंज से ब्रेड, राजकुमार रेस्टोरेंट दुर्गा प्लाजा से तुअर दाल और बटर पनीर मसाला सब्जी, होटल सांई दरबार और होटल सांई पैलेस से आलू की सब्जी और बाफला, तथा बर्गर कंपनी (कॉसमॉस मॉल) से गोली सोडा के नमूने लिए गए।
सरोवर रेस्टोरेंट पर स्वच्छता में लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। यहां कर्मचारियों ने केप और एप्रन नहीं पहने थे, मेडिकल प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं थे, और पेस्ट कंट्रोल की व्यवस्था भी नहीं मिली।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 01, 2025 05:16:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
9 अगस्त को इस बार दो महत्वपूर्ण आयोजन एक साथ हैं रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस।
ऐसे में रतलाम जिले में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक हो चुकी है, जिसमें सुरक्षा से लेकर आयोजन की रूपरेखा तक तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है।
पुलिस ने जिले भर के आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियों से भी बैठक कर ली है। इस बैठक में रैली के रूट, रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या, डीजे उपयोग और सुरक्षा व्यवस्था पर खुलकर बातचीत हुई। सबसे अहम मुद्दा धारदार हथियारों को लेकर रहा, जिस पर दोनों पक्षों में कुछ बहस भी हुई।
बैठक में यह तय हुआ कि रक्षाबंधन को देखते हुए रैलियों का समय निर्धारित रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं, आदिवासी संगठन पदाधिकारियों ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया है कि सभी नियमों का पालन किया जाएगा। धारदार हथियार रैली में नहीं लाए जाएंगे, लेकिन पारंपरिक प्रतीक – तीर-कमान सांकेतिक रूप से जरूर शामिल रहेंगे।
ज़िले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रशासन और समाज दोनों की ओर से तैयारी पूरी है।
बाइट - डॉ अभय ओहारी ( पदाधिकारी जयस,जय आदिवासी युवा संगठन
बाइट - राकेश खा खा ( एडीएनल एसपी
WT_AADIWAASI_DIWAS_POLICE _R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
RSRakesh Singh Thaku
FollowAug 01, 2025 05:16:23Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली
अचानकमार टाइगर रिजर्व का गेट लोरमी में खोलने की प्रक्रिया को पर्यावरण मंत्रालय ने दी मंजूरी...
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने पर्यावरण मंत्रालय को 3 जुलाई 2025 को लिखी थी चिट्ठी...
पर्यावरण मंत्रालय ने लोरमी में ATR का गेट खोलने संबंधी प्रस्ताव पर राज्य सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश किए जारी...
लोरमी में ATR का गेट खुलने से स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार,पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा...
कवर्धा,बेमेतरा,मुंगेली इन जिलों के लोग अब सीधे अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटन का लाभ ले सकेंगे...
लोरमी के जनता की बहु प्रतिक्षित मांग ही पूरी...
NTCA की धारा 2012,टाइगर रिजर्व में पर्यटन मार्गदर्शिका एवं बाघ संरक्षण योजना के तहत की जा रही है कार्यवाही...
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 01, 2025 05:16:16Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर
बलरामपुर में बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन पर चलाने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्यवाही..........बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर ने जारी किया आदेश..........दोपहिया वाहन चलाते समय और पीछे बैठते समय पुलिस कर्मियों को हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य ........नियम के उल्लंघन पर लगेगा एक हजार का जुर्माना साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी
0
Report
STSumit Tharan
FollowAug 01, 2025 05:16:09Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ पहुंचे भाजपा के विधानसभा प्रभारी पवन खरखोदा
बहादुरगढ़ सीट पर भाजपा की जीत के लिए बनाएंगे रणनीति
पार्टी की गुटबाजी पर बोले पवन खरखोदा
मतभेद हैं लेकिन मनभेद नही , एक दो माह में दूर करेंगे हर दूरी
भाजपा संगठन ने हारी हुई 42 सीटों पर जीत के लिए लगाए हैं प्रभारी
भाजपा की हजारों आंखे हैं और संगठनात्मक दृष्टि से सब काम कर रहे हैं।
हारी हुई सीटों पर साढ़े चार साल में नए विजन के साथ काम करेगी भाजपा
पार्टी हमारी मां है और संगठन से बड़ा कुछ नही है:- पवन खरखोदा
एंकरः-
भारतीय जनता पार्टी चुनावों की दृष्टि से हर वक्त तैयारी में लगी रहती है। हरियाणा विधानसभा के चुनावों को अभी साढ़े चार साल के करीबन वक्त है लेकिन भाजपा ने अभी से 2029 चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति के तहत 42 हारी हुई विधानसभा सीटों पर प्रभारी लगाए गए हैं। बहादुरगढ़ विधानसभा को जीतने की जिम्मेदारी खरखोदा के विधायक पवन खरखोदा की लगाई गई है। इसीलिए पवन खरखोदा ने बहादुरगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी शुरू कर दी है। बहादुरगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक के कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई । बैठक में परिचय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और 2029 में बहादुरगढ़ सीट जीतने की रणनीति पर विचार किया गया। हालांकि बैठक में भाजपा के सभी धड़े मौजूद नही रहे। बहादुरगढ़ में भाजपा हाल फिलहाल गुटों में जो बटी हुई है। पवन खरखोदा ने कहा कि पार्टी नेताओं में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नही है और आने वाले एक दो माह में सारी दूरियां दूर कर दी जाएंगी और सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर बहादुरगढ़ विधानसभा पर जीत के लिए काम करेंगे। पवन खरखोदा से जब पूछा गया कि बहादुरगढ़ विधानसभा से निर्दलिय विधायक तो उनकी सरकार को समर्थन दे रहे हैं ऐसे में उन्हे हराने और भाजपा को जिताने की रणनीति पर काम हो रहा है। तो पवन खरखोदा ने कहा कि पार्टी हमारी मां है और संगठन से बड़ा कोई नही है। इसलिए पार्टी की जीत को प्राथमिकता पर रखते हुए ऐसी रणनीति पर काम किया जाएगा जिससे हारी हुई सीटों पर जीत का बिगुल बजाया जा सके।
बाईट पवन खरखोदा विधायक एंव प्रभारी बहादुरगढ़ विधानसभा
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:15:58Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_REGARD_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सम्पूर्णता अभियान में पीपलखूंट के बीडीओ अशोक डिंडोर सहित कई कार्मिक सम्मानित
एंकर/इंट्रो : नीति आयोग के आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में पीपलखूंट ब्लॉक के बीडीओ अशोक डिंडोर सहित कई कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने डिंडोर को जुलाई से सितम्बर 2024 तक अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को भी उनके योगदान के लिए सम्मान मिला। कलक्टर ने टीम भावना से कार्य जारी रखने का आह्वान किया।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 05:15:53Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर NEB एक्सटेंशन में गुरुवार को भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू हो गए. बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया. जिससे मोहल्ले में लगे एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो गया. और उसमें से धुंआ उठने लगा.
स्थानीय निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि स्थिति को गंभीर देख मोहल्ले के AEN (माथुर) और JEN (हरीश मीणा) को फोन किया गया. लेकिन दोनों के मोबाइल बंद मिले.
इसके बाद बिजली विभाग के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई गई. लेकिन करीब 4 घंटे तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई. वहां आसपास घर थे और छोटे बच्चे भी खेल रहे थे. जिससे एक बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गई थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आग लगभग बुझ चुकी थी. तभी कुछ बिजली कर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन जब मोहल्लेवासियों ने सवाल पूछे. तो उन्होंने उल्टे बदतमीजी की और कहा कि हमें अधिकारियों से मतलब नहीं. अब काम सुबह ही होगा. इतना कहकर वहाँ से चले गए.
इस लापरवाही और दबंगई के चलते पूरे मोहल्ले में रातभर बिजली नहीं आई और लोग डर और अंधेरे में परेशान रहे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.लेकिन सवाल यह है कि अगर समय पर विभाग की टीम पहुँचती तो क्या यह आग और खतरा टल नहीं सकता था. जिम्मेदार कौन होगा अगर अगली बार कोई जान-माल का नुकसान होता है.
बाइट__ मोहित शर्मा, स्थानीय निवासी
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 01, 2025 05:15:47Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
मोक्षधाम में शव के अंतिम संस्कार में ग्रामीणों की पीड़ा,,,,
Breaking
माण्डलगढ़:
सरकार डिजिटल इंडिया और स्मार्ट गांवों की बातें तो खूब करती हैं, लेकिन हकीकत में आज भी कई गांवों में अलग ही तस्वीर नजर आ रही है।
मांडलगढ़ में रलायता ग्राम पंचायत के बिलिया गॉंव में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, दिनभर बारिश का दौर जारी था, ऐसे में सिस्टम की नाकामी के आगे लाखों की राशि से बने छत विहीन मोक्षधाम में महिला के शव का भीगते हुए अंतिम संस्कार करना पड़ा हैं,
बिलिया गॉंव में ऐसा मोक्षधाम हैं जहां क्षतिग्रस्त चबूतरे पर न छत हैं और न टिन शेड हैं। बारिश के दौरान अंतिम संस्कार के समय शव और परिजनों को भीगने को मजबूर होना पड़ा है। बारिश की फुहारों में कई बार चिता जलाने में दिक्कत आई है, रबर के टायर ओर ज्वलनशील पदार्थ से शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा, जिससे परिजनों को मानसिक और धार्मिक रूप से अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ा है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार पंचायत और प्रशासन को मोक्षधाम में छाया के लिए के मांग की , लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार करना बेहद मुश्किल हो जाता है। न लकड़ी सूखी मिलती है, न आग जलती है, और छाया न होने से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बारिश में भीगते रहते हैं।
मोक्षधाम जैसे पवित्र स्थल को लेकर प्रशासन की लापरवाही जनभावनाओं को आहत कर रही है।
जिम्मेदारों के लिए डिजिटल इंडिया की तस्वीर तब ही सच्ची होगी जब गांवों के मोक्षधाम भी सुविधाओं से युक्त होंगे, ताकि मृतकों को सम्मानजनक विदाई और परिजनों को कठिन समय में सहूलियत मिल सके।
नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं।
* *Twitter ID* -@ Peerumansuri92
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:15:38Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_MAANG_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सुअरों से त्रस्त किसान पहुंचे पालिका, की सुअर मुक्त शहर की मांग
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी शहर व आसपास के क्षेत्रों में सुअरों के बढ़ते आतंक से परेशान किसानों ने नगरपालिका प्रशासन से सुअर पकड़ने व पालकों पर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बताया कि रात के समय सुअर खेतों में घुसकर मक्का, सोयाबीन व मूंगफली की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसान विकास समिति के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी मुकेश मोहिल को ज्ञापन सौंपा गया। नगरपालिका ईओ ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 01, 2025 05:15:33Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- बखराना(कोटपूतली)....ग्राम पंचायत बखराना, रायकरणपुरा, चिमनपुरा, देवता व बनार सहित करीब आदा दर्जन गाँवो मे लगातार बारिश से आम रास्ते व खेत जलमग्न हो गए। चिमनपुरा व चेचिका नांगल विद्युत सब ग्रिड स्टेशन से जुड़े गांव व ढाणियों की विद्युत व्यवस्था क़रीब 6 घन्टे बाधित रहने से पेयजल आपूर्ति चरमराई गई। पेयजल व विद्युत व्यवस्था बाधित रहने से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित रही। भारी बारिश से निचले स्तर पर रह रहे ग्रामीणों के मकानों में पानी भर गया व मकानों में सीलन की वजह से दरारे तक आ गई। कई जगह विद्युत फ़ॉल्ट हो गई व विद्युत पोल धराशायी होने से विभागीय कर्मचारी दिनभर लगे रहे। गांव नृसिंहपुरा में हाइटेंशन लाइन लगे विद्युत पोल गिरने से बड़ा हादसा टल गया। ग़नीमत रही उस समय विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं थी ओर कोई भी ग्रामीण नहीं था। ग्रामीणों के अनुसार लगातार बारिश का दौर रहने से बाज़रे की फ़सल गलन हो सकती है, जिससे नुकसान होना सम्भव है।
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 01, 2025 05:03:15Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग।
सरकारी दवाइयां बनी कचरा, कूड़े के ढेर में फेंकी गई दवाइयां,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ के बाहर कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाइयां,
सड़क पर बिखरे पड़े ड्रॉप और टैबलेट, 2026 तक की एक्सपायरी,
दवाईयों का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप,
आगरा के खैरागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र के पास का मामला।
कपिल अग्रवाल
आगरा
1
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 01, 2025 05:03:08Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून हाईवे पर हाईवे किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई ।आग लगने से चंद मिनट में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।कार मलिक ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर तो काबू पाया लेकिन तब तक पूरी तरह से कार जल चुकी थी। घटना निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून हाईवे पर दोघट थाना क्षेत्र में अशरफाबाद थल गांव के पास सामने आई है। जहां एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से कार में आग लगी ।और इसके बाद चंद मिनटो में पूरी कार जल उठी। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने कार में आग का लाइव वीडियो बना लिया ।जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 01, 2025 05:03:04Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा---चाँदी लूट की घटना के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ के दौरान बुलेरो सवार 2 बदमाशों के लगी गोली
गोली लगने से लुटेरे राहुल और नीरज हुए घायल
लुटेरों के कब्जे से 1करोड़ रुपए की चाँदी हुई बरामद
पुलिस को लुटेरों के पास से मिले हथियार
2दिन पूर्व दिल्ली आगरा नेशनल हाइवे पर व्यापारी को बंधक बनाकर चाँदी की डकैती की घटना को दिया था अंजाम
चालक,और व्यापारियों को बंधक बनाकर कर 70 किलो चाँदी लूटकर भागे थे बदमाश
मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में हुई थी लूट की घटना
आगरा से मथुरा चाँदी लाते समय लूट की घटना को दिया था अंजाम
लुटेरों से 1करोड़ की चांदी बरामद,गोली लगने से 2लुटेरे घायल
मथुरा: दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर दो दिन पहले हुई चांदी लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में गोली लगने से राहुल और नीरज नाम के दो बदमाश घायल हो गए.
मथुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदी लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश बुलेरो गाड़ी में सवार होकर जा रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से राहुल और नीरज घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से 70 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. इसके अलावा, उनके पास से हथियार भी मिले हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में बदमाशों ने आगरा से मथुरा आ रहे व्यापारी और उसके चालक को बंधक बनाकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया था.
बाइट--एसपी सिटी--राजीव कुमार सिंह
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 01, 2025 05:02:36Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर में मध्य रात्रि के बाद बारिश का दौर जारी रहा. सुबह 4:00 बजे तेज बारिश शुरू हुई जो लगातार करीब 2 घंटे चलती रही. जिससे अलवर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में जल प्लावन जैसी स्थिति पैदा हो गई. पूरे दिन कभी तेज कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा. अरावली की पहाड़ियों में स्थित सरिस्का के जंगलों को देखें तो सरिस्का के जंगलों से निकलने वाली कई नदियां झरने पानी से लबालब चलते रहे .और आज क्योंकि बरसात के मौसम के कारण पर्यटक भी इन बहती नदियों का नजारा देखने के लिए पहुंचे.अलवर से सबसे नजदीक सरिस्का इलाका पड़ता है. इसलिए यहां चारों तरफ नदी नाले और झरने पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
आज दिल्ली सहित आसपास के इलाकों से मौसम का लुप्त लेने के लिए पर्यटक पहुंचे पांडुपोल.सरिस्का के आसपास का इलाका अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ क्षेत्र है. पांडुपोल से 2 किलोमीटर दूर सती माता का मंदिर है ,और इसी के पास है सिलीबेरी नदी भी है और बांध भी है.
यह नदी सिलीबेरी गांव से निकलती है. जो सिलीबेरी बांध तक पहुंचती है. यहां देशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं. आज बरसात के दौर में सैकड़ो पर्यटक सिलीबेरी पहुंचे और यह बहुत रमणीक स्थान है .क्योंकि पांडुपोल के नजदीक होने के कारण यहां पर्यटक पहुंच रहे है. .सुबह यह नदी करीब 6 फुट चल रही थी .जो दोपहर तक आधी चली. इस नदी का पानी सीधा सिली बेरी होते हुए बांध में जाता है. जो आसपास के गांव और सिंचाई के लिए काम आता है . पिकनिक का सबसे अच्छा पॉइंट माना जाता है. गुड़गांव से आए पर्यटक सुनील ने बताया कि मैंने कई राज्यों और देश विदेश में पर्यटक स्थल देखे है. .लेकिन यह पर्यटक स्थल सभी को आकर्षित करता है .यहां की हरियाली तारीफ काबिल है. सबसे बड़ी बात है कि यहां पत्थर का इलाका है .और पत्थर के पहाड़ हैं. जिससे यहां किसी भी तरीके के भूस्खलन होने का खतरा नहीं होता .महाभारत कालीन पांडुपोल स्थल यहां बना हुआ है. जहां नदी के उफान के चलते नहीं जा पाए.
बाइट__सुनील आर्य, पर्यटक गुड़गांव
बाइट__रोशन चरवाह ,सिली वेरी
वॉक थ्रू__सिली वेरी नदी ,सरिस्का से
2
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:02:28Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_COW_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पीपलखूंट में गौ भक्त जगदीश गौपाल महाराज का अल्प प्रवास, गौ सेवा का दिया संदेश
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट में प्रसिद्ध गौ कथा वाचक और गौ सेवक जगदीश गौपाल महाराज गौ माना से तलवाड़ा जाते समय पीपलखूंट में अल्प समय के लिए रुके। उनके आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गौ प्रेमी उनके दर्शन को पहुंचे। महाराज ने सभी को गौ सेवा को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और उनकी सेवा ही सच्ची धर्म सेवा है। प्रवास के बाद वे तलवाड़ा के लिए रवाना हुए। मौके पर कई गौ भक्तों ने उनसे प्रेरणा प्राप्त की।
3
Report