Back
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट!
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 10:00:34
Agra, Uttar Pradesh
आगरा ब्रेकिंग
चंबल एक बार फिर उफान पर ,लगातार तेजी के साथ बढ़ रहा है चंबल नदी का जलस्तर ,
उप जिलाधिकारी बाह हेमंत ने चंबल नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर का लिया जायजा
अपने अधीनस्थो के साथ बाढ़ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा व पिनाहट घाट चंबल नदी पर पहुंचे एसडीएम बाह ,
प्रभारी निरीक्षक पिनाहट मनोज कुमार भी रहे मौजूद
,
चंबल के तत्त्वर्टी गांव के ग्रामीणों को किया अलर्ट,नदी किनारे न जाने की दी हिदायत,
चंबल में तेज बहाव व उफान के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टीमर का संचालन कराया बंद,
उप जिलाधिकारी बाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में आठ बाढ़ चौकी बनाई,कानूनगो और लेखपाल को तत्त्वर्टी गांव में किया तैनात
123 मीटर पर बह रही चंबल नदी,खतरे के निशान से महज 7 मीटर दूर बह रही चंबल
127 मीटर पर है चेतावनी स्थल और 130 मीटर पर है खतरे का निशान
सन 2022 में 137.6 मीटर पर पहुंच चुका है चंबल नदी का जलस्तर
चंबल नदी में पार्वती नदी व कोटा बैराज छोड़ा गया है पानी
पिनाहट घाट चंबल नदी का है पूरा मामला
बाईट -एसडीएम बाह हेमंत कुमार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KKKamal Kumar
FollowJul 20, 2025 14:36:33Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -3 परिवार ने छोड़ा इशाई धर्म।
16 लोगो ने हिन्दू धर्म अपनाकर किया घर वापसी।
3 बर्ष पहले इशाई धर्म अपनाया था तीनो परिवार।हनुमान चालीसा का पाठ कर सनातन मे हुई वापसी।
हिन्दू महासंघ के प्रदेश संयोजक अलोक पाण्डे के समक्ष अपनाया हिन्दू धर्म।ग्राम पंचायत कोयेगांव के ग्रामीणों ने छोड़ा इशाई धर्म।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 20, 2025 14:36:24Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन के पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा का अनोखा अंदाज़ सामने आया है। कालिदास अकादमी में रिदम क्लब द्वारा आयोजित आरडी बर्मन नाइट कार्यक्रम के दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने शोले फ़िल्म का मशहूर गीत 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गिटार के साथ मंच से गाया। कप्तान की सधी हुई गायकी और गिटार की धुन ने महफ़िल लूट ली।
कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स एसपी के इस रूप को देखकर चौंक गया और उनका फैन बन गया। सोशल मीडिया पर कप्तान प्रदीप शर्मा का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि एसपी को संगीत से खासा लगाव है और जब भी उन्हें मंच मिलता है, वो सुरों से समां बांध देते हैं — चाहे कोई सांस्कृतिक मंच हो या पारिवारिक समारोह।
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 20, 2025 14:36:13Ujjain, Madhya Pradesh:
रेलवे स्टेशन उज्जैन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के बीच खड़ी मालगाड़ी के पास दो व्यक्ति रील्स बनाते हुए पाए गए। आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ ने दोनों को घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम प्रदीप कुमार बिंद (25 वर्ष) और विपिन बिंद (20 वर्ष), निवासी जौनपुर बताए।
दोनों ने बताया कि उनके दो यूट्यूब चैनल Shivamcomedy5 और Pradeep Kumar Comedy4 हैं, जिनके माध्यम से वीडियो बनाकर वे प्रसिद्ध हो गए और अच्छी आय भी होने लगी। पहले भी रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाकर उन्हें लाखों व्यूज़ मिले थे। इसी वजह से वे उज्जैन स्टेशन पर वीडियो बनाने आए थे।
दोनों को उनके अपराध से अवगत कराते हुए रेलवे अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे के बाद उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की और फॉलोवर्स से ऐसी गलती न करने की अपील की।
0
Share
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 20, 2025 14:36:06Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग न्यूज़
पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा – तेज बारिश में दो लोग बहे, एक की मौत, एक लापता!
एंकर
जिले में आज दोपहर बाद अचानक तेज बारिश के कारण रानी दहरा जलप्रपात में बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार दो लोग बाइक सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति नरेंद्र पाल पिता औतार सिंह (उम्र 45 वर्ष), निवासी मुंगेली का शव झरने से लगभग 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं, दूसरा व्यक्ति ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया है और उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, एक दूसरी घटना में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक युवक लापता हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह ऊपरी झरने की ओर जा रहा था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है।
घटनास्थल पर बोड़ला टीआई राजेश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं। वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन शाम होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
0
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 20, 2025 14:35:59Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबन्द बेकिंग ...पैरी नदी पार कर पाण्डुका रेंज मे प्रवेश किया एक दतैल हाथी....धमतरी जिले से निकलकर हाथी गरियाबंद जिले पहुंचे...वन विभाग ने ग्रामीणों को किया हाई अलर्ट जारी...पाण्डुका वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दतैल हाथी ...लम्बे समय के बाद दतैल हाथी फिर से गरियाबंद जिले में प्रवेश किया है।
0
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 20, 2025 14:35:54Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सरकारी चावल की काला बाजारी रुकने का नाम नही ले रही है । गरीबो कब लिये बांटने के लिये आने वाला चावल माफियाओं द्वारा एकत्रित कर मिलों में बेचा जा रहा है , जिसको लेकर कई बार अधीकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है । ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिसनारी रोड का है , जहां पुलिस ने चैकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के चावलों की बोरियों से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा । जिसमें भरा चावल सरकारी नजर आ रहा था ,जिसकी सूचना जिला पूर्ति विभाग के अधीकारियों को दी गयी । जिन्होंने पुलिस द्वारा पकड़ी गई करीब 20 कुंतल चावल की बोरियों से भरी पिकअप में से चावल को सैम्पलिंग जांच के लिये भेजा है ,जिसके बाद मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है । फिलहाल इस तरह से लगातार हो रही कालाबाजारी को लेकर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता है ।
Byte - दीपक जैन (पूर्ति निरीक्षक )
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 20, 2025 14:35:47Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा पहुंचे
सीएम के ससुर ब्रह्मानंद यादव का बीते दिनों हुआ था स्वर्गवास
शहर के संजय नगर स्थित आवास में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
दुबई प्रवास की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं हो सके थे शामिल
दुबई से लौटते ही ससुराल पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात.
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 20, 2025 14:35:10Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग : कावड़ियों को लेकर सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान, कुछ लोग सनातन को बदनाम करने की कर रहे साजिश।
एंकर : स्वर्ण शताब्दी के उन्नाव में ठहराव के मौके पर जहां एक तरफ सांसद साक्षी महाराज ने मेमू ट्रेनों की और अधिक संख्या में उन्नाव में ठहराव को लेकर कहा कि वह इस समस्या को रेल मंत्री के सामने रखेंगे। वही एडीएम और सपा सांसद इकरा हसन के मामले में वह सपा सांसद इकरा हसन के साथ खड़े नजर आए, कहा कि किसी को सांसद के साथ अनुचित वव्यवहार करने का हक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एडीएम ने माफी मांग ली है अब इस मामले का पटाछेप कर देना चाहिए, कांवड़ियों को लेकर मौलानाओं और विपक्ष के बयान को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि कुछ लोग कांवरियों के भेष में सनातन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों की पहचान की जाए, इसी वजह से मौलानाओं के बयान आ रहे हैं।
TT: साक्षी महाराज सांसद उन्नाव
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 20, 2025 14:35:01Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग -
आगरा में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या का मामला,
पैसे की भूख और रंजिश में कर दी बच्चे की हत्या,
दो पड़ोसी युवक ही बन बैठे मासूम के कातिल ,
मासूम को घर से बुलाया, 2 घंटे में ही कर दी हत्या,
शव को राजस्थान के धौलपुर जिले में जमीन में दबाया,
हत्या के बाद मांगी 80 लाख की फिरौती,
आरोपियों ने फिरौती के लिए भेजीं कई चिट्ठियां,
चिट्ठी की हैंडराइटिंग से पुलिस ने खोला राज,
मुख्य आरोपी कृष्णा ने रची थी घटना की साजिश,
दोनों आरोपी कृष्णा, राहुल को पुलिस ने किया अरेस्ट,
80 दिन बाद हुआ अपहरण की घटना का खुलासा,
फतेहाबाद थाना क्षेत्र के विजयनगर कॉलोनी का मामला।
बाइट सैय्यद अली अब्बास/डीसीपी ईस्ट आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 20, 2025 14:34:54Jaunpur, Uttar Pradesh:
गाय चराने को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की मौत, कोतवाली के सामने शव रखने पहुंचे परिजन, पुलिस ने रोका
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में एक सप्ताह पूर्व गाय चराने को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान रविवार की अपराह्न मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन शव को लेकर कोतवाली के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने शव को सड़क पर उतारने से रोक दिया। इस दौरान आधे घंटे तक अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बनी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई को परसथ गांव की अनुसूचित बस्ती में गाय चराने को लेकर आकाश कुमार के साथ गांव के ही मोनू , राजेश पुत्र स्व. रामचंदर और सूरज उर्फ ननकू पुत्र रामचंदर के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। इस घटना में आकाश के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। प्रारंभिक उपचार मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जौनपुर रेफर कर दिया गया।
जौनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकाश की तबीयत और बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने 13 जुलाई को ही तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। हालांकि, घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आज आकाश की मौत की सूचना के बाद परिजन आक्रोशित होकर शव को मड़ियाहूं कोतवाली के सामने लाकर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने शव को वाहन से उतारने से रोक दिया। इस दौरान कोतवाली परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
मामले की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाईट गिरेन्द्र कुमार सिंह सीओ मडियाहू
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 20, 2025 14:34:47Madhubani, Bihar:
2007 ZBJ MDB DEATH R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में कल दोपहर से से गायब 12 वर्षीय आयुष का शव तालाब से हुआ बरामद।घटना साहरघाट थाना के त्रिमुहान गांव की है। बताया जा रहा है आयुष कुमार दोपहर में घर से निकला जब शाम में घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया।रात भर लोग विभिन्न इलाकों में।तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।आज घर से पांच सौ मीटर दूर एक तालाब में लोगों ने शव देखा।सूचना मिलने पर आयुष के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।परिजनों ने हत्या की संभावना भी जताई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।बालक की मौत से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।
बाइट परिजन
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 14:34:40Munger, Bihar:
लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र से शराब बरामद, तस्कर फरार
मुंगेर:रविवार को लड़ैयाटांड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बंगलवा मस्जिद के पीछे छुपाकर रखे गए रॉयल स्टेज ब्रांड के 65 बोतल विदेशी शराब (750 एमएल) जब्त किए। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर अवैध शराब की बड़ी खेप किसी ठिकाने पर पहुंचाने की फिराक में है। इसी सूचना पर थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्करम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी की।पुलिस के पहुंचने की भनक मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गया। हालांकि शराब का सारा जखीरा वहीं छोड़ दिया गया। पुलिस ने जब्त शराब को थाने लाकर सुरक्षित रख लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा।थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 20, 2025 14:34:25Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर है जहां गंगा का पानी सड़क पर रहने के कारण अचानक गंगा का धार बहाने से ऑटो गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगा के धारा में बह गया। वही ऑटो गाड़ी गंगा के धारा में बहने के कारण वहां पर मौजूद लोगों ने अपना साहस का परिचय देकर पानी में कूद कर ऑटो गाडी पर सवार आधा दर्जन लोगों को किसी तरह सकुशल पानी से बाहर निकाल कर जान बचाई। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से गंगा का धारा में ऑटो गाड़ी बह गया है। और लोग रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर ऑटो के बाहर निकल रहे हैं। यह पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के मिरलीपुर बांध के समीप की है। लोगों ने बताया है की गंगा का पानी दिन पर दिन बढ़ रहा है। वही गंगा का पानी सड़कों पर आने के कारण आज ऑटो इस सड़क से जा रहा था। तभी अचानक गंगा का धारा काफी तेज था। और इस तेज धारा में ऑटो अनियंत्रित हो गया और गंगा में ऑटो बह गया। हालांकि लोगों ने किसी तरह ऑटो पर सवार लोगों को निकाल कर जान बचाई। इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं लोगों ने बताया है कि हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ का पानी मुख्य सड़क पर आ गया है। और इसी सड़क से आने-जाने का एक रास्ता है। और इसी रास्ते से आज ऑटो गाड़ी जा रहा था। उसे ऑटो गाड़ी पर सवार तकरीबन आधार दर्जन लोग था अचानक गंगा का तेज धारा बहने लगा और इस तेज धार में ऑटो गंगा में बह गया। उन्होंने बताया कि अगर वहां पर मौजूद लोगों ने अपना साहस का परिचय देकर लोगों को जान नहीं बचता तो आज बड़ा हादसा हो सकता था।
बाइट मोहम्मद सैफी
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 20, 2025 14:34:00Nagaur, Rajasthan:
पंचायत समिति लाडनूं में विकास कार्य के दौरान भेदभाव का आरोप, प्रधान पर लगाए भाजपाईयों ने गंभीर आरोप, 22 जुलाई को बैठक में जताएंगे विरोध
लाडनूं , डीडवाना
एंकर - लाडनूं भाजपा नेता करणीसिंह ने लाडनूं पंचायत समिति पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी सरपंचों तक समान रूप से पहुंचना चाहिए, लेकिन यहां केवल कुछ खास सरपंचों को ही काम देकर करोड़ों की योजनाओं में भारी घपले की तैयारी की जा रही है। करणी सिंह ने करणी निवास पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पंचायत समिति स्तर पर SFC और FFC योजनाओं के तहत स्वीकृत किए जा रहे कार्यों में पक्षपात हो रहा है। उन्होंने बताया कि 2.52 करोड़ रुपये की योजनाओं को केवल 4-5 चहेते सरपंचों को देकर बंदरबांट की जा रही है, जबकि पंचायत समिति में कुल 34 ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंचायत समिति की प्रधान द्वारा आचार संहिता के दौरान 1.12 करोड़ के कार्य स्वीकृत कर नियमों की खुलेआम अवहेलना की गई, जिनकी जांच अब तक लंबित है। उन्होंने इस पूरे मामले में मंत्री और जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर कार्यों की स्वीकृति से पहले एक जांच कमेटी बनाने की मांग की है।
इस मामलें को लेकर ओड़ींट सरपंच गणेशाराम चबराल ने बताया कि पंचायत समिति की बैठक 22 जुलाई को प्रस्तावित है, जिसमें सभी भाजपा सरपंच व सदस्य यह मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाएंगे और कार्यों के निष्पक्ष वितरण की मांग करेंगे।
इधर इस मामलें को लेकर प्रधान हनूमानराम कासनियां ने बताया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया और ना ही किया जाएगा। मांग के अनुसार ही काम दिया गया है। सभी आरोप निराधार है।
बाईट 01 करणी स़िह भाजपा नेता (रेड शर्ट)
बाइट 02 गणेश चबराल, ओडिंट सरपंच (वाइट शर्ट)
दीपक बोहरा
विधानसभा लाडनूं
डीडवाना कुचामन
मो. 9414827074
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 20, 2025 14:31:17Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान है। गांव में ये समस्या हर साल बारिश में चार-पांच महीने बनी रहती है । लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है ।
1
Share
Report