Back
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, मतदाता क्यों हो रहे हैं परेशान?
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने हर जिले को आदेश दिया गया है की वोटर लिस्ट को वेरिफिकेशन का काम पूरा करने को कहा गया है। वहीं चुनाव आयोग ने 25 जुलाई तक वोटर लिस्ट को वेरिफिकेशन करके देने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर बेगूसराय के जिला अधिकारी के द्वारा हर प्रखंड में वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए जोर-जोर से तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान हर प्रखंड में BLO के द्वारा घर-घर जाकर वोटर लिस्ट को सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के खोरामपुर गांव के विभिन्न वार्डों में BLO के द्वारा जाकर सत्यापन का काम जोर-शोर से कर रहे हैं। इसी दौरान हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने स्थिति का जायजा लिया जहां BLO के द्वारा बताया गया की वोटर लिस्ट को सत्यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि चुनाव आयोग का आदेश आया है कि 11 डॉक्यूमेंट को फिल अप किया जाएगा। जिसको लेकर मतदाताओं के पास 11 डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं रहने के कारण उनका काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान BLO का कहना है कि काफी समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि जब जनगणना का आदेश आया गया था तो उसमें दो-तीन महीने का निर्देश दिया गया था लेकिन इसमें 20 दिन में ही दुरुस्त करके देने का आदेश दिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस दौरान मतदाताओं का कहना है कि हम लोगों को भी फॉर्म फिल्लूप करने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया है कि फॉर्म भरने के समय 2003 का वोटर लिस्ट का नाम,या जमीन का कागजात या जाति आवासीय प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन सबों को उपलब्ध कराने में अभी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि चुनाव आयोग के द्वारा या आदेश देने के बाद मतदाताओं के बीच काफी हलचल मची हुई है और मतदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement