Back
दुमका में विश्वकर्मा समाज की अधिकार रैली: क्या सुनेंगे अधिकारी?
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR :-दुमका विश्वकर्मा समाज ने वन बिभाग के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर अधिकार रैली के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर रैली के माध्यम से सम्हारणालय मे उपायुक्त को अपनी मांग पत्र सोपा। हजारों की संख्या मे जुटी भीड़ झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के बैनर तले अपना बिरोध जताते हुए दुमका के टाटा शोरूम चौक से निकलकर टिन बाजार बिरकुंवर सिंह चौक, नगर परिषद चौक होकर सम्हारनणालय पहुंची। झारखण्ड प्रदेश विश्वकर्मा समाज ने बन बिभाग का रवेया के बिरोध जिसमे दुमका शहर के अंदर बंद पड़े सभी आरा मिल को खोलने सहित प्रतेक बढ़ई जाती के लोगों को 25 सेफ्टी लकड़ी काटने का छूट का मांग किया है बड़ी संख्या मे पहुंची महिलाओं ने कहा कि आज रोजगार नहीं रहने से हमारे समाज के लोगों को घर चलाना मुश्किल हो चूका है बच्चों का पढ़ाई वाधित हो रहा है सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ से समाज वंचित है कमाई का एक मात्र साधन लकड़ी से बनाई जाने वाली वस्तु है लेकिन बिभाग की लापरवाही और अनदेखा करने के कारण आज रैली करना पढ़ रहा है वहीँ विश्वकर्मा समाज के लोगों ने कहा कि विश्वकर्मा समाज पिछड़ा वर्ग होने के कारण उनका कोई सुनने वाला नहीं है बाध्य होकर सड़क पर उतरना पढ़ रहा है समाज मे कई लोग बेरोजगार हो गए है बिभाग के द्वारा आरा मिल बंद कर दिया गया है वहीँ कई मांग से जिससे समाज के लोग आगे बढ़ सकते है लेकिन हमलोगों का कोई नहीं सुन रहा है ऐसे मे आने वाले समय मे पूरा समाज आंदोलन करने मे मजबूर होगा.
BYTE :-गंगाधर शर्मा जिला अध्यक्ष झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज
BYTE :-अशोक शर्मा जिला महासचिव
BYTE :-सुधीर मण्डल अध्यक्ष जिला परिषद
BYTE :-सोनम कुमारी विश्वकर्मा समाज
BYTE :-बेबी देवी विश्वकर्मा समाज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement