Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

पटना में पंचायत प्रतिनिधियों का उग्र प्रदर्शन: संवैधानिक व्यवस्थाओं पर हमला

PKPrakash Kumar Sinha
Sept 16, 2025 09:24:39
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना में पंचायती राज से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपने अधिकारों में कटौती और संवैधानिक व्यवस्थाओं की अनदेखी के खिलाफ प्रतिरोध सभा कर सरकार व प्रशासन पर जमकर हमला बोला। सभा का नेतृत्व मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के संयोजक मिथिलेश कुमार राय ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी निरंकुश होकर पंचायत सरकार को आर्थिक रूप से पंगु बना रहे हैं और मुख्यमंत्री के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं। वहीं पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने कहा कि ग्राम कचहरी लालफीताशाही में जकड़ी हुई है और न्याय दिलाने में असमर्थ हो चुकी है। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो सत्ता पक्ष को चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। मुख्य मांगों में पंचायती राज आयोग का गठन, मनरेगा पुनः चालू करना, वित्त की राशि जारी करना, ग्राम कचहरी को सशक्त करना, नलजल योजना वार्ड सदस्यों के हवाले करना और पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देना शामिल है। बाइट--मिथिलेश कुमार राय मुखिया संघ अध्यक्ष (51sec) बाइट--आमोद कुमार निराला प्रदेश अध्यक्ष( 41sec) बाइट--जयमाला पासवान प्रतिनिधि मुखिया संघ (49sec)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDevender Bhardwaj
Sept 16, 2025 11:37:39
Gurugram, Haryana: गुरुग्राम- भाजपा जनता मजदूर संघ 15 लाख लोगों को जोड़ने का करेगा काम आज गुरुग्राम में भारतीय जनता मजदूर संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक बैठक पर संगठन विस्तार पर बना खाका मजदूरों के हित के लिए कर रहे काम अगर कोई कंपनी PF-ESI नही देती तो 1 हफ्ते में करंगे समाधान वी.ओ 1- भारतीय जनता पार्टी समर्थित ट्रेड यूनियन भारतीय जनता मजदूर सेल (बीजेएमसी) की प्रदेश कार्य समिति की बैठक गुरुग्राम में आज आयोजित हुई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्णब चटर्जी, प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए मार्गदर्शन दिया गया। वही पदाधिकारियों को संदेश दिया कि अधिक से अधिक मजदूर वर्ग तक इन योजनाओं की जानकारी पहुचाए ताकि कोई भी जरूरतमंद इनसे वंचित न रह सके। बाइट- अर्नब चटर्जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष,BJMC वी.ओ 2- राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्णब चटर्जी ने कहा कि संगठन विस्तार के लिए व्यापक रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि संगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ बैठकें कर उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत कराया जाए।वही प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि संगठन विस्तार को लेकर जिला स्तर पर कार्य तेज किए जाएंगे। अगले एक महीने के भीतर पूरे प्रदेश में जिला कार्यकारिणियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन का लक्ष्य प्रदेश में 15 लाख कार्यकर्ताओं का मजबूत आधार तैयार करना है। बाइट- अमित शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष,BJMC वी.ओ 3- भारतीय जनता मजदूर संघ का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया और लेबर चौक पर बैठकें आयोजित कर मजदूरों को योजनाओं की जानकारी दी जाए इसको लेकर भी तमाम कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 16, 2025 11:37:24
Noida, Uttar Pradesh:भाजपा ने प्रेसवार्ता कर जीएसटी सुधार को लेकर दी जानकारी बारां में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जीएसटी सुधार को लेकर सासंद कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर जीएसटी के सुधारों को लेकर जानकारी दी जायेगी भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार, बारां अटरु विधायक राधेश्याम बैरवा, जीएसटी रिफॉर्म के जिला संयोजक हरगोविंद जैन व सह संयोजक यशभानु जैन ने संयुक्त रूप से कोटा रोड़ स्थित सांसद कार्यालय पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा की कर व्यवस्था किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था का केन्द्र बिन्दु होती है। हालांकि किसी भी सरकार की असली परीक्षा एक ऐसी कर व्यवस्था विकसित करने में होती है, जो उत्पादन को बढ़ावा दे, खपत को प्रोत्साहित करे, और साथ ही देश के कोष में उल्लेखनीय वृद्धि करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हाल ही में शुरू किये जीएसटी के सुधारों में सभी प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करने की क्षमता है। जीएसटी सुधारों में न केवल टैक्स ढाचे को सरल और पारदर्शी बनाया है, बल्कि इसमें आम जनजीवन को भी प्रत्यक्ष राहत मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में कर सुधारों की जो रूप रेखा प्रस्तुत की थी, उसे 20 दिनों में जमीन पर उतार देना उनकी निर्णायक नेतृत्व क्षमता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। यह सुधार भारतीय आर्थिक इतिहास का ऐसा मील का पत्थर है, जो आने वाले वर्षों में समावेशी विकास, प्रगति, नागरिक- केन्द्रित शासन की मजबूत बुनियाद साबित होगा। बाईट- राधेश्याम बैरवा विधायक बारां
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 16, 2025 11:37:11
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल मौसम परिवर्तन से बुखार व चर्म रोगियों की संख्या बढ़ी, अस्पतालों में लगी लंबी लाइनें , अस्पताल में डेंगू के मरीजों ने पकड़ी रफ्तार, डेंगू के 39 व मलेरिया के छह केस मिले । वहीं कई जगह पर गंदगी भी मिली और मच्छरों की भी भरमार देखने को मिली नगर निगम ने दावे जरूर किए थे कि हर जगह पर सफाई व्यवस्था है लेकिन यह तस्वीर कुछ और ही बयां कर रहे हैं इसको लेकर सिविल सर्जन अनु शर्मा ने कहा हम लगातार चेकिंग कर रहे हैं और जहां पर कुछ ऐसी चीज मिलती हैं उन लोगों को नोटिस भी दिया जा रहा है लोग खुद ही अपना बचाव करेंगे तो बेहतर रहेंगे करनाल पिछले कुछ दिनों में लगातार हुई बारिश के बाद मौसम बदल गया है। जिला नागरिक अस्पताल में भी मरीज चेकअप कराने के लिए पहुंचे, ओपीडी की संख्या में भी इजाफा हो रहा है । इनमें बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। वहीं, करनाल जिले में डेंगू मलेरिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। अभी तक जिले में डेंगू के 39 और मलेरिया के 6 केस सामने आ चुके हैं। यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग का है। कल डेंगू के दो नए केस मिले हैं। एक करनाल व एक गांव कुटेल में मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग को जिले में अभी तक 39 डेंगू केस मिल चुके हैं। विभाग की ओर से एक ही दिन में 84 घरों में लार्वा मिला है, जबकि 25 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। 175 लोगों के डेंगू टेस्ट के सैंपल लैब में लगाए गए हैं। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 16 टीमें शहर व गांव में 150 टीमें घर-घर जाकर लार्वा को चेक कर लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को इस सीजन में अभी लार्वा स्वास्थ्य विभाग को इस सीजन में अभी तक 6921 लोगों के घरों में लार्वा मिल चुका है। जबकि 2887 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं विभाग द्वारा अभी 6017 डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। इनमें जिले से 39 केस डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। डेंगू केस अगले माह और बढ़ने की संभावना है। इसीलिए स्वास्थ्य विभाग डेंगू के प्रति सजग कर रहा है। डेंगू से बचने के लिए व्यक्त्ति इन बातों रखें उप सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रुप में मनाएं। शुक्रवार को कार्यालय परिसर में भी पानी के कंटेनर, कूलर, ओवरहेड एवं ग्राउंड टैंक, रेफ्रिजरेटर की पिछली ट्रे, फूलों के गमले, पक्षियों के स्नान के लिए स्खे बर्तन आदि खाली कर दें। इसके साथ ही ऊपरी पानी की टंकियों और अन्य घरेलू पानी के कंटेनरों को ढककर रखें। 121 , करनाल डिप्टी सीएम अनु शर्मा वॉक थ्रू कमरजीत सिंह विर्क
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 16, 2025 11:36:21
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 16-09-2025 SLUG - TEJASVI_YADAV A.INTRO - बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। जहानाबाद के गांधी मैदान में हुई भारी जनसभा में तेजस्वी ने कहा कि 2005 से 2025, बहुत हुआ नीतीश। अब बिहार को बदलाव की जरूरत है। बारिश के बावजूद मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार के विकास को शिथिल कर दिया है। बेरोजगारी, अपराध, हत्या और अपहरण जैसे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार नकलची है। मैं जब पेंशन 1500 करने की घोषणा करता हूं, तो ये चार सौ से 1100 कर देते हैं। मैं 200 यूनिट बिजली फ्री की बात करता हूं, तो ये 125 यूनिट फ्री करते हैं। मैंने माई बहन योजना के तहत महिलाओं को 2500 प्रतिमाह देने की बात कही, तो ये 10 हजार की घोषणा कर बैठे। तेजस्वी ने दावा किया कि ये नकलची सरकार चुनाव के बाद सभी घोषणाएं वापस ले सकती है, और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। तेजस्वी यादव ने जनता से वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार में पढ़ाई, दवाई और कमाई की मुकम्मल व्यवस्था होगी। सभी बंद चीनी और जुट मिलें फिर से चालू की जाएंगी। उद्योग-धंधे स्थापित होंगे ताकि युवाओं को बाहर न जाना पड़े। हर बेरोजगार को रोजगार देने की कोशिश की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी का उम्र कच्चा हो सकता है, पर जुबान पक्की है। जो कहता हूं, वो करता हूं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब वे उपमुख्यमंत्री थे, तब 5 लाख युवाओं को रोजगार और लगभग 4 लाख शिक्षकों को सरकारी दर्जा दिया गया। वही इस जनसभा में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव,विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव,सतीश दास, बागी कुमार वर्मा, रणजीत यादव,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, संजय यादव सहित कई नेता मौजूद थे। Byte - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 16, 2025 11:35:52
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मानगो स्वर्णरेखा ब्रिज पर अचानक एक बाइक मे आग लग गईं, जिससे देखते देखते बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गईं, जैसे ही बाइक मे आग लगी लोगों मे अफरा तफरी मच गईं, जिसके बाद लोगों ने अग्नि समन विभग को आग लगने की जानकारी दी, मगर अग्नि समन विभग की गाडी पहुँचती उससे पहले बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गईं, जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाइक जैसे ही ब्रिज के उपर पहुंची अचानक बाइक मे आग लग गईं, अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से बाइक मे आग लग गईं, जिससे बाइक पूरी तरह जल कर राख़ हो गईं, वंही बाइक के जल जाने से बाइक मालिक को लाखों का निकशान हुआ है, बाइक चालक ने बताया कि वह साकची घर के काम से जा रहा था, ब्रिज पर बाइक से धूआ निकलने लगा, युवक पानी लाने गया तब तक बाइक पूरी तरह जलने लगा था, काफी मसशक्त करने पर भी बाइक बचाया नहीं जा सके और बाइक पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गईं।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Sept 16, 2025 11:35:32
Buxar, Bihar:एंकर - बक्सर में आयोजित युवा शंखनाद कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मस्जिद से धर्मगुरु वोट का राजनीत करेगे तो मंदिर से भी शंखनाद होगा। रोहनिया बांग्लादेशी मुसलमान को sir के तहत चिन्हित कर उनको गर्दनियां पासपोर्ट देकर भारत से निकल जाएगा। तेजस्वी और लालू यादव भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे। वही मंत्री नितिन नवीन ने बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबो को अनाज देने वाले बिजली देने वाले लोगों को रोजगार देने वाले अगर निकम्मा है तो उनके तेजस्वी और लालू यादव क्या है। जो गरीबों का निवाला खींच कर मवेशियों का चारा खाने वाले ईमानदार हैं। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि जो गरीबों को निवाला दे रहे हैं उन्हें निकम्मा कह रहे हैं।दरसल बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कैमूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निकम्मा प्रधानमंत्री कहते हुए झूठ बोलने वाली मशीन तक कहा था। जिसके विरोध में नीति नवीन ने बयान दिया। बाइट गिरिराज सिंह मंत्री बाइट नितिन नवीन मंत्री
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 16, 2025 11:35:18
Sheikhpura, Bihar:बिहार एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस की संयुक्त करवाई में 8 वर्षों से फरार हत्या के आरोपी और 25 हजार का इनामी को गिरफ्तार किया।एसटीएफ और शेखपुरा पुलिस की संयुक्त करवाई में गिरफ्तार अपराधी मुकेश यादव की गिरफ्तारी पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।शेखपुरा के एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।इस मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी सोनू कुमार की गोली मारकर कर हत्या वर्ष 2017 में कर दिया था।जिसके बाद से अपराधी फरार चल रहा था।जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने फरार आरोपी पर 25 हजार का इमाम घोषित किया जिसके बाद शेखपुरा पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी यादव भी गगरी गांव का ही निवासी है। वाईट - डॉ राकेश कुमार -एसडीपीओ शेखपुरा
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 16, 2025 11:35:09
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां 18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर हैं। बता दे कि अमित शाह 18 सितंबर को डेहरी के एक निजी परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के एक क्षेत्रीय बैठक में भाग लेने वाले हैं।जिसको लेकर तमाम तरह की तैयारी चल रही है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। जिसमें आसपास के कई जिला के भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे तथा आगामी चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत भी करेंगे। बता दे कि कार्यक्रम की लगातार तैयारी चल रही है। उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, डेहरी एसडीएम निलेश कुमार, गृह मंत्री के सिक्योरिटी इंचार्ज के अलावे अन्य अधिकारी गृह मंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का मुआयना भी कर रहे हैं। बाइट -- डॉ. राजेश वर्मा (प्रदेश महामंत्री) भाजपा।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 16, 2025 11:34:50
Agra, Uttar Pradesh:आगरा आगरा में रिश्ते में लगने वाले एक मामा ने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी, और फिर हत्या के बाद भांजे की लाश को नीले ड्रम में फेंक दिया, और पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। अब इस ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 20 महीने के बाद खुलासा किया है। मुख्य आरोपी मामा देवीराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्तार में आए आरोपी ने जो सच बताया, वह सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। तारीख थी 18 फरवरी 2024 । मलपुरा का रहने वाला राकेश जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास राकेश की खोजबीन की, दोस्तो से भी पता किया, लेकिन राकेश का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने थाना मलपुरा में राकेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार राकेश की तलाश में जुटी थी,कोई सुराग नहीं मिला। फिर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर लिया। राकेश की गुमशुदगी के ठीक दो दिन के बाद यानी कि 20 फरवरी 2024 को गांव में ही एक अज्ञात लड़के का जला हुआ शव मिला था। शव के आसपास जो सामान मिला तो उस सामान के आधार पर पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ की, तो उन्होंने मृतक की शिनाख्त राकेश के रूप में की। लेकिन पुलिस ने इस मामले को क्लीयर करने के लिए DNA टेस्ट भी करवाया। टेस्ट रिपोर्ट में राकेश का DNA उसकी मां से मैच हो गया। तभी पुलिस की जांच में पता चला कि राकेश का गांव के ही रहने वाले अपने मामा देवीराम से झगड़ा हुआ था। शक के आधार पर पुलिस ने मामा देवीराम से पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया। तभी जांच के दौरान पुलिस को देवीराम के फोन से कई ऑडियो मिले, जो उसने राकेश की भेजी थी। ऑडियो क्लिप मिलने के बाद पुलिस ने जब देवीराम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। आरोपी देवीराम ने पुलिस को बताया कि राकेश उसके साले का लड़का था। राकेश का उसके घर कर आना जाना था। राकेश ने उसकी बेटी के नहाते समय अपने फोन से कई वीडियो बना लिए थे, और उसको ब्लैकमेल कर रहा था। उसने सोचा अगर राकेश ने वीडियो वायरल कर दिए तो उसकी और उसकी बेटी की इज्जत खत्म हो जाएगी। जिसके बाद मामा देवीराम ने अपने भतीजे नित्यानंद के साथ मिलकर भांजे राकेश की हत्या की प्लानिंग रची। 18 फरवरी 2024 को देवीराम ने फोन करके अपनी बेटी की शादी राकेश के साथ करने का झांसा देकर उसको अपनी हलवाई की दुकान पर बुलाया था, दुकान पर पहले से ही उसका भतीजा नित्यानंद मौजूद था। जिसके बाद देवीराम और उसके भतीजे नित्यानंद ने राकेश की मफलर और तार से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या का बाद राकेश के शव को नीले ड्रम में पैक कर दिया, और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राकेश के पास दो मोबाइल फोन थे, दोनों फोनों को नदी में फेंक दिया, और हत्या के इस्तेमाल किया गया मफलर और तार भी नदी में फेंक दिया। हत्या के बाद आरोपी देवीराम ने अपनी हलवाई की दुकान बंद कर दी, और पुलिस से बचने के लिए दिल्ली चला गया। वह दिल्ली के एक मीठाई की दुकान में नौकरी करने लगा। फिलहाल इस पूरी घटना का पुलिस ने खुलसा कर दिया है, और आरोपी मामा देवीराम को गिरफ्तार कर लिया है, उसका भतीजा नित्यानंद अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा। बाइट परिजन बाइट डीसीपी सिटी अतुल शर्मा कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 16, 2025 11:34:04
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— आमेर तहसील की ग्राम पंचायत कांट के बोड़ासर बांध में युवक की डूबने से मौत हुई,,,,,,एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस टीम ने 15 घंटे की मशक्कत के बाद तालाब से धीनपुर (लबाना)निवासी प्रहलाद मीणा के शव को बाहर निकाला,,,,,,, उस समय कोहराम मच गया,जब अपनी बहन के गांव आया युवक बांध पर नहाने गया और पानी में डूबने से मौत हो गई,,,,,देर रात तक एसडीआरएफ,सिविल डिफेंस और चंदवाजी थाना पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी रही,,,,,,चंदवाजी पुलिस थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि धीनपुर (लबाना) थाना चंदवाजी निवासी प्रहलाद मीणा (22) बहन के गांव कांट गया था, दोस्तो के साथ नहाने के दौरान वह तैरते हुए दूर तक चला गया, लेकिन लौट नहीं पाया और गहरे पानी में डूब गया,,,,,,, दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने से मिल नहीं पाया,,,,,,एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के गोताखोर नाव की सहायता से बांध में युवक की देर शाम तक तलाश करते रहे लेकिन रात का अंधेरा और आसपास जंगल होने से सफलता नही मिली थी, आज वापस से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमे रेस्क्यू टीम को सफलता मिली और प्रहलाद मीणा के शव को बाहर निकाला,,,,,इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों को सौपा,,,,
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 16, 2025 11:33:55
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम दुर्गावास में जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संदर्भ में दुर्गावास निवासी सूरजमल और विपिन ने सांकेत नगर थाना पुलिस को शिकायत दी है। आरोप लगाया है कि रमेश, पारस, सुखदेव,नेमाराम, गज्जू, छोटूराम थथा जगदीश ने मिलकर उनकी पैतृक भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की है। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पहले फर्जी सिजरा और मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाकर स्वयं को वारिस दर्शाया और इसके आधार पर राजस्व अभिलेखों में हेरफेर कर अपने नाम दर्ज करा लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने विवादित जमीन को बेच भी दिया, जिससे असली मालिकों को बाहर रखने की कोशिश की गई। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी, फर्जी दस्तावेजों की जब्ती और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण थाने पहुंचे और पीडि़तों को समर्थन दिया। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, सज्जन काठात, धनराज प्रजापत, देवीलाल, गोपाल लाल, भंवर सिंह, भंवरी देवी, गोदावरी देवी, भैरू सिंह, मोती सिंह, राजू सिंह, देवी सिंह, अनूप सिंह सहित बड़ी संखख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू करने की पुष्टि की है और कहा है कि दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।BITE_ लक्ष्मण सिंह ग्रामीण
0
comment0
Report
SMSamruddhi M Kolhe
Sept 16, 2025 11:33:09
Karjat, Maharashtra:शासकीय कार्यक्रमात राजकीय पुढाऱ्यांना संधी दिल्याने गटविकास अधिकारी यांच्यावर निलंबनाची राष्ट्रवादी कडून मागणी रायगडच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा भोसले यांच्याकडे राष्ट्रवादीची तक्रार . Anchor - रायगडच्या कर्जत मधील महाराष्ट्र समृद्ध पंचायत राज अभियान या कार्यक्रमात कर्जत मधील गटविकास अधिकारी यांच्यावर अजित दादांच्या राष्ट्रवादीने आता निलंबनाची कारवाई केली आहे.कर्जतचे स्थानिक आमदार महेंद्र थोरवे यांचे पुतणे आणि शिंदे शिवसेनेचे उत्तर रायगड जिल्हाप्रमुख प्रसाद थोरवे यांनी पंचायत राज अभियान कार्यक्रमात उपस्थित राहून स्वतःच्या प्रसिद्धीसाठी सोशल मीडियावर व्हिडिओ शेअर केली त्यामुळे अजित दादांच्या राष्ट्रवादीने याबाबत आक्षेप घेतला. एवढंच नाही तर कर्जतच्या गटविकास अधिकाऱ्यांनी अशा प्रोटोकॉल नसलेल्या पुढाऱ्यांना आमंत्रित करून शासकीय कार्यक्रमाचे उल्लंघन केले आहे त्यामुळे अशा राजकीय पुढाऱ्यांची पाठराखण करणाऱ्या गटविकास अधिकारी आणि उपमुख्यअधिकारी यांच्यावर निलंबनाची कारवाई व्हावी अशा आशयाचे पत्र कर्जत मधील राष्ट्रवादीच्या कार्यकर्त्यांनी रायगडच्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहा भोसले यांच्याकडे सादर केलं आहे. *BYTE - बबन पालकर राष्ट्रवादी कर्जत तालुका युवक अध्यक्ष (अ. प गट)*
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top