Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

गौतमेश्वर महादेव में झरनों का नज़ारा, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब!

HUHITESH UPADHYAY
Jul 28, 2025 05:02:08
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2807ZRJ_PRTP_SHIV_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : गौतमेश्वर महादेव में झरनों का नज़ारा देख भावविभोर हुए श्रद्धालु, सावन सोमवार पर उमड़ा आस्था का सैलाब एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले के अरनोद स्थित प्राचीन गौतमेश्वर महादेव मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता इन दिनों बारिश के चलते अपने शबाब पर है। लगातार हो रही बारिश से मंदिर परिसर के चारों ओर बहते झरने पूरे वेग पर हैं, जो इसकी आध्यात्मिक आभा को और भी दिव्य बना रहे हैं। सावन के पवित्र माह में यहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। आज सावन सोमवार होने के कारण शिवभक्त विशेष पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं। रविवार होने से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गौतमेश्वर महादेव पहुंचकर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। जलप्रपातों के मनमोहक दृश्य और हरियाली श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद दे रहे हैं।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Jul 28, 2025 10:49:03
Jhajjar, Haryana:
नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की वाटर पोलो टीम का हुआ चयन। हरियाणा सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा। बैंगलोर में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक होगी प्रतियोगिता। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में किया गया टीम का चयन। बॉयज और गर्ल्स की टीम के लिए 14-14 खिलाड़ियों का हुआ चयन। अनिल खत्री बोले- जल्द दोनो टीमों का कैम्प लगा कर दिया जाएगा प्रशिक्षण। देश भर में टॉप 8 में शामिल है हरियाणा की टीम। नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों से हैं काफी उम्मीदें। एंकर:- बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में हरियाणा वॉटर पोलो टीम का चयन किया गया। हरियाणा की सीनियर वॉटर पोलो बॉयज और गर्ल्स टीम में 14-14 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में टीम के चीन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनिल खत्री ने बताया कि सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप बेंगलुरु में 13 से 17 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के स्विमर भी हिस्सा लेने जा रहे हैं। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का कहना है कि जल्द ही चयनित बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों का कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें खेल किट भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा की वाटर पोलो खिलाड़ियों की टीम देशभर में टॉप 8 में शामिल है। इस बार होने जा रहे जूनियर नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा। बाइट:- अनिल खत्री महासचिव हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन। सुमित कुमार झज्जर
4
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 10:48:43
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर मकान में लाखों की चोरी का मामला, मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज आए सामने, 22 जुलाई को चोरों ने दिया था वारदात को अंदाज, पीड़ित का दावा घर से 300 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, 7 किलो चांदी व 5 लाख रुपये नकदी हुई चोरी, पीड़ित मदनलाल सोनी ने पुलिस अधीक्षक से की त्वरित जांच की मांग, जेएनवीसी थाने में दर्ज है मुकदमा , पीड़ित ने चोरों की जल्द गिरफ्तारी और माल बरामदगी की लगाई गुहार
3
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 28, 2025 10:47:37
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।जलजमाव न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नालंदा में देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बिहार शरीफ शहर के कई रिहायशी इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे अधिक असर मॉडल अस्पताल परिसर,रांची रोड डीएम आवास एसपी आवास और आसपास के वीआईपी इलाकों में देखने को मिला,जहां पानी भीतर तक घुस गया। इलाज और अन्य कार्यों के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों को घुटनों तक पानी पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। पुराने सदर अस्पताल और मॉडल अस्पताल दोनों के परिसर में कई घंटों तक पानी जमा रहने से लोगों को भारी दिक्कत हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में यही हालात बनते हैं, क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। इस मामले में नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा विभागीय निर्देशानुसार जलजमाव से निपटने की पूरी तैयारी है। जहां ज्यादा पानी जमा हो रहा है, वहां पंपसेट का उपयोग किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि प्रभावित इलाकों में जलजमाव लगभग 45 मिनट में खत्म हो जा रहा है। बाइट।दीपक कुमार मिश्रा नगर आयुक्त बाइट।स्थानीय बाइट।मरीज के परिजन पीटीसी ऋषिकेश संवाददात नालंदा
3
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 28, 2025 10:47:04
Sidhi, Madhya Pradesh:
*सीधी जिले में वन विभाग की चेतावनी* एंकर नागपंचमी के अवसर पर सीधी जिले के वन विभाग ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। वन विभाग ने कहा है कि अगर कोई सपेरा या व्यक्ति वन प्राणियों, खासकर सांपों को कैद करके रखता है या उन्हें घर-घर घुमाकर पैसे कमाता है, तो यह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ माना जाएगा और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। Vo 1*वन विभाग की सख्ती* वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की वन्यजीवों की तस्करी या उन्हें कैद करने की अनुमति नहीं देगा। अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। *नागपंचमी पर विशेष अपील* नागपंचमी के अवसर पर वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सांपों और अन्य वन्यजीवों का सम्मान करें और उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में रहने दें। वन विभाग ने कहा है कि सांप और अन्य वन्यजीव हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और हमें उनकी रक्षा करनी चाहिए। बाइट पंकज मिश्रा वन पाल
2
Report
GSGovind Soni
Jul 28, 2025 10:46:37
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में दो दिनों से हो रही बारिश कलेक्टर एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण राजगढ़ जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी अमित कुमार तोलानी के द्वारा राजगढ़ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि देखिए कल से राजगढ़ जिले में काफी बारिश हो रही है और हम लोग आज तो रेड अलर्ट पर है। 15 MM पर घंटे बारिश का अनुमान है। कल हमारे यहां लगभग 120 से 130 एमएम बारिश हुई है। आज राजगढ़, खिलचीपुर, ब्यावरा और मोहनपुरा डैम का निरीक्षण किया गया। जो लो लाइन एरिया है वहां निकायों को सेफ्टी बरतने के साथ ही बैरिकेडिंग, पब्लिक को अवेयर करने शिविर चलाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को करने और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बाइट गिरिश कुमार मिश्रा, कलेक्टर
1
Report
VKVishwas Kumar
Jul 28, 2025 10:46:26
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ जिले कि भादरा तहसील कि सिरसा रोड पर देर रात्रि करीब 2 बजे एक प्लाजा मे चल रहे रेस्टोरेंट मे अचानक से आग लग गई,हादसे के बाद आसपास अफरातफरी का महौल हो गया,भी मौके पर पहुँची फायर बिर्गेड द्वारा काफ़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया और ऊपर की मंजिल में फंसे हुए एक युवक को रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया,हलाँकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है,वही रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि आगजनी से काफ़ी नुकसान हो गया है,रेस्टोरेंट का फर्नीचर और वहा रखा डेकोरेशन का समान आदि जलकर खाक हो गया है।गणिमत ये रहा कि आगजनी मे कोई जनहानि नही हुईं
4
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 28, 2025 10:46:12
Nagaur, Rajasthan:
नागौर सथेरण गांव मे अंगोर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर युवक चढा टंकी पर, युवक का आरोप गांव के एतिहासिक तालाब रामतलाई के अंगौर भूमि पर किया जा रहा है अतिक्रमण, अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर युवक चढा टंकी पर, युवक ने बताया इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियो को भी करवाया जा चुका है अवगत, लेकिन अतिक्रमण हटाने की बजाये और बढा रहे है, टंकी पर युवक के चढने की सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
1
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 28, 2025 10:46:07
Karauli, Rajasthan:
अंजनी माता मंदिर में गूंजे वेद मंत्र, हुआ पार्थिवेश्वर पूजन और महारुद्राभिषेक 111 यजमानों ने की पूजा, वातावरण हुआ धर्ममय जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  शहर के अंजनी माता मंदिर परिसर में सोमवार को श्रीमदन मोहन वैष्णव परिकर के तत्वावधान में सप्तम श्री पार्थिवेश्वर चिंतामणि पूजन एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान 31 हजार पार्थिव शिवलिंगों का विधिवत पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर वेद मंत्रों की गूंज और भक्तिमय भजनों से गुंजायमान हो उठा। पूजन में 111 से अधिक यजमानों ने भाग लिया और पार्थिवेश्वर महादेव की पूजा कर सुख, समृद्धि और विश्व कल्याण की कामना की। वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न इस अनुष्ठान में आचार्य पंडित मुरारी शरण मुद्गल, पंडित राधे बाबा तथा पंडित राजकुमार उपाध्याय ने पूजा-अर्चना करवाई। कार्यक्रम के मुख्य यजमान गिरधारी एडवोकेट, अनीता गुप्ता और कुबेर शर्मा रहे। इस आयोजन का उद्देश्य सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का अभिषेक कर उन्हें पवित्र पांचना नदी में प्रवाहित करना है। यह सातवीं बार है जब अंजनी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने हाथ से मिट्टी के 31 हजार शिवलिंग बनाकर पूजा की। पूजन कार्यक्रम के सफल संचालन में बबलू शुक्ला, शिवकुमार (हिंडौन), सुरेश (गंगापुर), किशन पाराशर, रॉबी पाल और ललित हरदेनिया सहित अनेक सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आशीष चतुर्वेदी 8769912378    
1
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 28, 2025 10:45:47
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 28/7/2025 टॉपलाइन .. संभल में श्री हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर देशभर में सुर्खियों चल रही विवादित जामा मस्जिद में जलाभिषेक के लिए मुरादाबाद के शिवसेनिको के ऐलान के बाद विवादित जामा मस्जिद परिसर में आज पुलिस की RAF के जवानों के साथ कड़ी चौकसी रही .. वहीं .. जामा मस्जिद में जलाभिषेक के शिव सैनिकों के ऐलान पर मुस्लिम धर्म और आम मुसलमान भड़क गए है ..मुस्लिम धर्म गुरु मुतवल्ली बद्रे आलम ने हैरान करने वाला बयान देते हुए सरकार पर आरोप पर आरोप लगाया है .. जिस संभल का पुराणों में उल्लेख का हवाला देकर विवाद पैदा किया जा रहा है ..यह वह संभल ही नहीं है ..वह संभल साउथ में है ...सरकार वोट के लिए हिंदू मुस्लिम की सियासत के लिए संभल में प्रोपेगेंडा चला रही है ... शाही जामा मस्जिद है ,मस्जिद ही रहेगी .मस्जिद में जलाभिषेक की मांग पूरी तरह माहौल को खराब करने वाली है । जबकि .हिंदू समुदाय के लोगों ने विवादित जामा मस्जिद में जलाभिषेक की शिव सैनिकों की मांग का समर्थन किया है , हिंदुओं का कहना है , मस्जिद ASI संरक्षित है , नियम के अनुसार विवादित जामा मस्जिद में नमाज नहीं हो सकती है .. लेकिन यदि मस्जिद में मुस्लिम समाज को नमाज की अनुमति है तो हिन्दू समुदाय चूंकि विवादित ढांचे को हरिहर मंदिर मानता है ,इसलिए शिव सैनिकों और हिंदू समाज को जलाभिषेक की अनुमति मिलनी चाहिए । Vox pop.. मुतवल्ली बद्रे आलम , मुस्लिम धर्म गुरु . फखरे आलम तनवीर कुरैशी व अन्य राजकुमार ठाकरे शिरोमणि
1
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 28, 2025 10:45:38
Kasganj, Uttar Pradesh:
बाइट कासगंज एसपी अंकिता शर्मा का कहना है कि सावन के महीने में भारी संख्या में आसपास के जनपदों व प्रदेश भर से लोग सावन के महीने में लहरा गंगा घाट पर जल भरने के लिए आते हैं डूबने की घटना को रोकने के लिए बैरिकेटिंग की गई है कुछ व्यक्तियों के द्वारा बैरिकेटिंग को तोड़ कर गहरे पानी में जाने का प्रयास किया गया है तो पीएसी के जवान ने उन्हें रोका तो इन लोगों ने जवान के साथ मारपीट कर दी और यही लोग धरने पर बैठ गए,कांवड़ियों को समझा बुझाकर कांवड़िया अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
3
Report
VKVINOD KANDPAL
Jul 28, 2025 10:45:28
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: हल्द्वानी से एक बड़ी ख़बर है, धौलाखेड़ा में फर्जी मतदान को लेकर मतदान केंद्र पर जबरदस्त हंगामा हुआ है, प्रधान पद की प्रत्याशी महिला ने आरोप लगाया है की बाहरी लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, धोलाखेड़ा ग्राम सभा से 6 महिलाएं प्रधान पद की दौड़ में शामिल है,
2
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 28, 2025 10:35:17
Chittorgarh, Rajasthan:
Nsui ने समग्र शिक्षा विभाग का घेराव किया. व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में घोटाले के आरोप में nsui ने घेराव किया.. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारी छात्रों को रोक दिया.. nsui प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.. nsui प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने आरोप लगाया कि व्यावसायिक शिक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है.. 300 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन बिना रिजल्ट जारी किए नियुक्ति कर दी गई.. उन्होंने 3 दिन का समग्र शिक्षा विभाग को अल्टीमेटम दिया है.. यदि जांच कर कार्रवाई नही की गई तो nsui उग्र प्रदर्शन करेगी..  Wt- राजेश निषाद
4
Report
RSRajendra sharma
Jul 28, 2025 10:34:19
Kota, Rajasthan:
KOTA हाडोती में लगातार जारी मानसून का दौर,जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त रामगंजमंडी क्षेत्र में सर्वाधिक 242mm बारिश दर्ज की गई, कनवास में 72mm हुई बारिश, जिले में कुल 544mm बारिश हुई दर्ज, कोटा बैराज में बढ़ते जल स्तर को लेकर 12 गेट खोले गए, 2,90,540 क्यूसेक पानी की निकासी जारी, प्रशासन द्वारा नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील, निचली बस्तियों में मंडराया पानी का खतरा, SDRF NDRF टीमों को रखा एक्टिव मोड पर, एंकर- हाडोती क्षेत्र में लगातार जारी मानसून का दौरा मौसम विभाग द्वारा 2 दिन के रेड अलर्ट पर पूरा कोटा हाड़ोती संभाग।कोटा जिले के रामगंज मंडी क्षेत्र में 242 mm रिकॉर्ड बारिश हुई दर्ज राणा प्रताप कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश और राणा प्रताप सागर से लगातार जारी पानी की निकासी को देखते हुए कोटा बैराज से भी आज अधिकतम 12 गेट खोलकर 2.90 लाख पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज पर लगातार पानी की आवक बढ़ने से मॉनिटरिंग टीम सतर्कता बरते हुये हे।बैराज से पानी छोड़ने से पूर्व निचली बस्तियों में अनाउंसमेंट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की अपील की जाती है। जिला प्रशासन आमजन से भी नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील कर चुका है। बाइट - नितेश कुमार AEN WRD
4
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 10:34:09
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां सावन के तीसरे सोमवार पर्व को लेकर घाटी नाथ महादेव मंदिर पर दर्शनों के लिए जा रहे भक्तों की भारी भीड़ और भीषण को देखते हुए ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ओम सिंह भाटी और शैतान सिंह राजपुरोहित द्वारा आने जाने वाले सभी भक्तों के लिए पानी की व्यवस्था कर अपने हाथों से पानी पिलाते हुए।
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 28, 2025 10:33:54
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के अर्जला गांव में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हलाकि लोगो की तत्काल सहायता से जन हानि टल गयी, कांवड़ यात्रा के दौरान एक बैंड गाड़ी के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई। घटना उस वक्त हुई जब यात्रा में शामिल लोग तेज आवाज और संगीत के बीच आगे बढ़ रहे थे। बिजली का तार गिरते ही कुछ लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ी जनहानि टल गई। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जावरा अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। यह कांवड़ यात्रा अर्जला गांव से शुरू होकर मनूननिया महादेव मंदिर की ओर जा रही थी, जिसमें ज्यादातर संख्या में बच्चे और ग्रामीण शामिल थे। गांववालों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ी जँनहानी होते-होते टल गई। बाइट - शुभम जैन , स्थानीय
2
Report
Advertisement
Back to top