Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

US राजदूत पद के उम्मीदवार Sergio Gor: मोदी के साथ अटूट दोस्ती की पुष्टि

AAAkshay Anand
Sept 12, 2025 00:30:35
Noida, Uttar Pradesh
GOR Sergio Gor, nominee as the next US Ambassador to India, says, "... Our President has a deep friendship with Prime Minister Modi, which is unique. If you've noticed, when he goes after other nations, he tends to go after their leaders for putting us in that position and for the United States imposing those tariffs. When the President has been critical of India, he goes out of his way to compliment Modi. They have an incredible relationship..."
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Sept 12, 2025 04:32:55
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल शाम लंकापुरी कॉलोनी में ट्यूशन से घर लौट रहे पांच वर्षीय बच्चे आरव पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे के शरीर पर सात जगह गहरे घाव हो गए। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को रेबिज इंजेक्शन लगाया गया है लेकिन गहरे जख्म और सीरम की आवश्यकता होने के चलते उसे तत्काल जीटीबी अस्पताल भेजना पड़ा। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में लंबे समय से बंदरों का आतंक है। आए दिन बंदर बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं, घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलोनीवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई जल्द नहीं की गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है ताकि लोगों को इस आतंक से निजात मिल सके। बाइट मासूम आरव की मां बाइट पड़ोसी स्थानीय निवासी शॉट्स
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 04:32:43
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कराने की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पूरे देश में होना है, इसकी तैयारी से संबंधित दिल्ली में रिव्यू मीटिंग हुई, कमीशन की पॉलिसी क्या है और क्या इंस्ट्रक्शंस है इस सभी विषय पर चर्चा हुई। झारखंड में भी रिवीजन करने की हमने तैयारी की है जिसकी जानकारी कमिश्नर को दी गई। जो इंस्ट्रक्शंस मिले हैं उसे पर काम किया जा रहा है। झारखंड में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन होगा यह तय है लेकिन कब होगा और कौन सी पीरियड में होगा यह कमीशन डिसाइड करेगा। हम लोगों ने तैयारी आज तक पूरी कर ली है कमीशन के डायरेक्शन के बाद आगे बढ़ा जाएगा बाइट.... के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 12, 2025 04:31:54
Sikar, Rajasthan:@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 अवैध मादक पदार्थ बेचते तीन महिलाएं गिरफ्तार दातारामगढ़ थाना पुलिस व डीएसबी टीम ने की कार्रवाई तीन जगह छापेमारी में अवैध गांजा व स्मैक की पुड़िया हुई बरामद दांतारामगढ़ में लगातार मिल रही थी अवैध पदार्थ की बिक्री की शिकायतें कार्रवाई से अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों में मचा हड़कंप सीकर जिले के दांतारामगढ़ में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने टीम बनाकर एक साथ तीन जगह पर छापामारी की और तीनों जगह मौके से करीब 1 किलो अवैध गांजा व 47 स्मैक की पुड़िया बरामद की है। पुलिस ने तस्करों से 39 हजार रूपए नगद बरामद किए है। अवैध गांजा व स्मैक बेचने वाली तीन महिलाओं धन्नो सांसी, संतरा सांसी एवं संतोष सांसी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दांतारामगढ़ में बस स्टैंड के पास लंबे समय से अवैध गांजा और स्मैक पाउडर बेचा जा रहा है। पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर रामगढ़ कस्बें में तीन जगहों पर छापामारी कर अवैध गांजा एवं स्मैक पाउडर के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 04:30:59
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर। शहर के गणेशपुरा क्षेत्र स्थित मरूधर केसरी कालोनी में नालियों के अभाव में बरसात के बाद आसपास के खाली भूंखडों पर भरे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि उक्त समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद प्रशासन को लिखित व मौखिक शिकायतें दी गई लेकिन अब तक उक्त समस्या का समाधान नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासियों ने परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे क्षेत्रवासियों ने बताया कि खाली पडे भूखंडों से पानी निकासी की व्यवस्था में कालोनी के ही कुछ लोग अवरोधक बने हुए है। जिसके कारण नाली निर्माण में रोडा अटका हुआ है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन तथा नगर परिषद से शीघ्र ही उक्त समस्या का समाधान कर क्षेत्रवासियो को राहत पहुंचाने की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 12, 2025 04:30:49
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल ,भाषण बाइट केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार को कंपनी बाग में शहरवासियों के साथ मॉर्निंग वॉक की और जनता से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत के कई शहर स्वच्छता रैंकिंग में आगे बढ़े हैं. उसी तरह अलवर को भी भारत में तीसरा स्थान मिला है. भूपेंद्र यादव ने अलवर से जुड़े कई मुद्दे जनता के सामने रखे और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में यहां महत्वपूर्ण विकास कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि आज यूआईटी अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसमें अहम फैसले लिए जाएंगे. CTH मामले पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वजह से काम अटका हुआ था.लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काम दोबारा शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अलवर रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण होगा. ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. सरस डेयरी के चुनाव को लेकर भी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता का हित सर्वोपरि रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा सरकार एक एकीकृत योजना लेकर आई हे.जिसमें नगर निगम, यूआईटी ओर रिको के क्षेत्र में शामिल है. उनहोने शहर में 164 पार्कों को बेहतर बनाने की बात कही. प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता पर बैठक में जानकारी देंगे. 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़े का कार्यक्रम करने की बात कही और घर में ही कचरे को अलग-अलग करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अलवर में 80,000 से अधिक मकान है .हर घर में कचरा का डिब्बा होना चाहिए. जहां नहीं होगा वहां प्रशासन उपलब्ध कराएगा. भाषण बाईट___भूपेंद्र यादव.,, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 12, 2025 04:30:40
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी.कस्बे में दो महीने से कचरा संग्रहण ट्रैक्टर और नियमित सड़कों की सफाई नहीं होने से नाराज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं पहले ग्राम पंचायत भवन पहुंचीं और हंगामा किया। मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल पारगी ने समस्या सुनने के बजाय महिलाओं को फटकार लगाई, जिससे महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करवाकर पंचायत ने मोटी रकम वसूल की है, जबकि अब जमीन न होने का बहाना बनाया जा रहा है। महिलाओं ने प्रशासक को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन वे नहीं पहुंची। इसके बाद महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को बुलाने की मांग की। उपखंड अधिकारी के नहीं आने पर महिलाएं ढोल बजाते और नारेबाजी करते हुए पैदल उपखंड कार्यालय पहुंचीं। यहां कार्यालय में महिलाओं ने करीब एक घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कचरा ग्राम पंचायत व उपखंड कार्यालय के सामने डालकर प्रदर्शन किया जाएगा। आखिरकार उपखंड अधिकारी पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्व समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। वीओ - विरोध प्रदर्शन
0
comment0
Report
STSharad Tak
Sept 12, 2025 04:30:12
Sirohi, Rajasthan:एंकर : धार्मिक आस्था और चमत्कारों की भूमि आबूरोड में बीती रात एक अनोखा और अद्भुत दृश्य सामने आया। ऋषिकेश मंदिर स्थित कर्णिकेश्वर महादेव में अचानक एक भालू आ पहुँचा और सीधे मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर गया। भालू न सिर्फ मंदिर में दाखिल हुआ बल्कि कई देर तक गर्भगृह के द्वार पर बैठा रहा। इस दौरान मंदिर परिसर में शांति छा गई और जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आए, वे हैरान रह गए। नियमित रूप से मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालु जब गर्भगृह पहुँचे तो उन्होंने देखा कि भालू मानो खुद महादेव के पूजन में लीन है। श्रद्धालु ने उस दृश्य को देखकर जोर से “जय महादेव” का उद्घोष किया और हंसते हुए भालू से कहा – “अब तो आपके दर्शन हो गए, हमें भी महादेव के दर्शन करने दीजिए।” यह नजारा इतना अद्भुत था कि वहां मौजूद श्रद्धालु श्रवण ने पूरे दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो अब क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग इस घटना को महादेव की अद्भुत लीला मानकर देख रहे हैं। उनका कहना है कि शायद प्रकृति भी ईश्वर की आराधना में सहभागी हो रही है। मंदिर में हुआ यह अनोखा दृश्य श्रद्धालुओं के लिए किसी दिव्य अनुभव से कम नहीं रहा।
0
comment0
Report
Sept 12, 2025 04:23:32
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 12, 2025 04:17:44
Rawpui, Mizoram:देश की आर्थिक और ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए अब मिजोरम की राजधानी असोल से देश की राजधानी तक रेल यातायात के जरिए जुड़ने जा रहा है 13 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइन को देश को समर्पित करेंगे यह प्रोजेक्ट इस मायने में भी खास है कि साल 2014 में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में तकरीबन 16 साल लग गए लेकिन कल यानी 13 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलवे लाइन को देश को समर्पित करेंगे 51.38 किलोमीटर का यह रेलवे लाइन देश के अर्थव्यवस्था में बड़ा कारगर साबित होने वाला है मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से इसी मुद्दे पर खास बातचीत की हमारे सहयोगी सैयद मुबाशिर ने।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 12, 2025 04:17:37
Pakur, Jharkhand:सलग - ट्राइबल / 12 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिला के आंकाक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा के बड़ाघघरी अंतर्गत धनीगोड़ा ग्राम में "आदि कर्मयोगी अभियान" के तहत एक भव्य ग्राम सभा का आयोजन किया गया...जिसमें डीसी मनीष कुमार विशेष रूप से शामिल हुए...इस दौरान जनजातीय विकास को लेकर योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयीं ओर ग्रामीणों से संवाद किया गया...आदि कर्मयोगी अभियान का मुख्य उदेश्य जनजातीय समाज का सर्वांगीण विकास करना है...जिसके तहत ग्राम विकास से जुड़ी योजनाओं का सर्वें 6 सितम्बर से 20 सितम्बर तक करना है...दिसम्बर माह में आयोजित दिव्यांग शिविर में सर्वे किए गए ग्रामीणों को कैम्प में लाना है...धोती, साड़ी एवं लुंगी का शत प्रतिशत वितरण करना है...अबुआ स्वास्थ्य कार्ड योजना से छुटे हुए सभी योग्य लाभुकों को अच्छादित करना है...सभी PDS डीलर, प्रज्ञा केन्द्र, मुखिया, पंचायत सचिव, JSLPS कर्मी एवं शिक्षक द्वारा लाभुकों को मोबीलाईज करना...साथ ही राष्ट्रीय टीवी उन्मुलन पोग्राम के अन्तर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी ओर मुखिया के द्वारा 11 टीवी मरीजों को गोद लेना सहित अन्य कार्यक्रम शामिल है...इसके अलावे कर्मयोगी में चयनित गाँव में वृक्षारोपण, विलेज ऐक्शन प्लान का निर्माण करना, गांव विजिट के दौरान गाँव का नजरी नक्सा रिसोर्स मैप, एसेट तैयार करने पर भी चर्चा की गई और उनकी प्रगति की समीक्षा की गई...ग्रामसभा में भाग लेने वाले सभी लोगों ने जनजातीय सशक्तिकरण की इस पहल की सराहना की और विकास की योजनाओं में भागीदारी के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाया गया... मौक़े पर डीसी मनीष कुमार ने कहा कि इस विशेष ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के सर्वांगीण विकास और ग्राम स्तरीय संस्थानों को सशक्त बनाना है...उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं और आवश्यकताओं को जाना ओर उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए...डीसी ने बताया कि ग्राम की पहचान की गई योजनाओं को आगामी 2 अक्टूबर को प्रस्तावित विशेष ग्राम सभा में पारित किया जाएगा...उन्होंने धनीगोड़ा ग्राम के नजरी नक्शे की तैयारी की सराहना की और कहा कि यह पहल जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोड़ने ओर विकास की गति को तेज करने में मील का पत्थर साबित होगी...सभा में उन्होंने सभी विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया... बाइट-1-मनीष कुमार, डीसी, पाकुड़
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 12, 2025 04:17:24
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1209ZBJ_RAM_RAJRAPPA_R एंकर --वीओ -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के एक सर्वदलिय टीम ने देश के प्रसिद्ध व झारखंड के एक लौतें सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित मां छिन्नमस्ता देवी के मंदिर पुजा अर्चना करने पहुंचा यह टीम पूजा अर्चना करने के बाद रजरप्पा दामोदर भैरवी के संगम एवं यहां के सुंदर वादियां को देख मंत्र मुक्ध हो गए उन्होंने कहा कि..... यहां आने के बाद मन को बहुत शांति और सुकून मिल रहा है, मां से यही प्रार्थना करता हूं कि हम लोगों का मनोकामना पूर्ण हो ताकि फिर यहां आने का मौका मिले,.. वहीं उत्तर प्रदेश से आये ग्रामीण विकास विभाग के दूसरे साथियों ने बताया कि... मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने साथियों के साथ यहां आ गया हूं यहां आने के बाद गजब की शांति मिलती है और जाने के बाद एनर्जी मिलती है,.. यह मां का दिव्य मंदिर है हम लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं हम उत्तर प्रदेश वासी झारखंड वासियों का आभार व्यक्त करना चाहते हैं लगता है कि हम लोग कोई जन्नत में आ गए हैं यहां आने के बाद बहुत ही शांति महसूस हो रहा है,.... बाईट ---ग्रामीण बिकाश बिभाग यूपी के लोग
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 12, 2025 04:17:12
Rudraprayag, Uttarakhand:*नगरासू एवं रतूड़ा में एनएच भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया* *जिला प्रशासन, पुलिस एवं एनएच विभाग की संयुक्त कार्यवाही* राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, पुलिस विभाग एवं एनएच विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नगरासू एवं रतूड़ा क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग द्वारा उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा एवं तहसीलदार प्रणव पांडे की उपस्थिति में किया गया। कार्यवाही के दौरान नगरासू क्षेत्र में अतिक्रमण की श्रेणी में पाए गए भवन को नियमानुसार हटाया गया। नगरासू क्षेत्र में एनएच की अधिग्रहित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह हटा दिया गया है। वहीं रतूड़ा क्षेत्र में चार भवनों पर कार्रवाई की गई, जिन्हें चिन्हित कर एनएच विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में यदि कहीं भी एनएच अथवा शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। एनएच विभाग की अधिग्रहित भूमि पर किए गए अतिक्रमणों से न केवल विकास कार्य प्रभावित होते हैं, बल्कि यातायात व्यवस्था एवं जनसुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता है कि सभी अवैध अतिक्रमणों को नियमानुसार हटाकर सड़क चौड़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों को सुचारु किया जा सके। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा यह भी कहा गया कि विकास कार्यों में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है और अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही से भविष्य में होने वाले राजमार्ग निर्माण कार्यों को गति मिलेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top