Back
गौ सेवा एंबुलेंस का अनावरण: शहीद अनिल यादव की पुण्यतिथि पर बड़ा उपहार!
SKSwadesh Kapil
Jul 28, 2025 07:00:25
Alwar, Rajasthan
एंकर, विजुअल,
\\Bsuperfast\\B
\\Bsuperfast\\B
अलवर सनातन गौ सेवा धाम के तत्वावधान में आज भवानी तोप स्थित गौशाला में अमर शहीद गौ सेवक अनिल यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर गौ सेवक एवं भामाशाह नितिन अग्रवाल द्वारा करीब 11 लाख रुपये मूल्य की गौ सेवा एंबुलेंस भेंट की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा उपस्थित रहे. जिन्होंने एंबुलेंस और एक बछड़े की आरती कर गौ सेवकों को एंबुलेंस की चाबी सौंपी.
नितिन अग्रवाल ने बताया कि अनिल यादव ने अपने जीवन का अंतिम क्षण भी गौ रक्षा में समर्पित किया. वे गो तस्करों से 18 गायों को बचाकर अलवर लौटते समय हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. और उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. मंत्री संजय शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने गौ सेवा धाम तक जाने वाले मार्ग को शीघ्र दुरुस्त कराने की बात कही. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री द्वारा पौधारोपण से की गई
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 13:18:28Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
तेज बारिश से नदी नाले उफान पर , पुलिया टूटने से कई गावो का कटा संपर्क ,बारिश रामदेव भण्डारा में घुसा पानी
शक्करगढ़ कस्बे सहित मेज नदी के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार बरसात के कारण मेज नदी अपने पूर्ण उफान व वेग से बह रही है पानी की ज्यादा आवक होने से पास ही संचालित रामदेव भण्डारे में पानी घुस गया व आधे से ज्यादा भण्डारा पानी में डूब गया, भण्डारे में सो रहे कार्यकर्त्ता रामेश्वर प्रजापत,शिवराज मीणा, कालू लाल माली व लालाराम ने रात्रि को बाहर से आए यात्रियों को समय रहते ऊपरी क्षेत्र में लगें टीन शेड पर सुरक्षित पहुॅचा दिया गया वही पानी घुस जाने से भण्डारें में रखी 1 (एक) माह की सुखी राशन सामग्री सहित कई सामान बिस्तर, दरियाँ इत्यादि भी खराब हो गये, लेकिन भण्डारा समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नदी का पानी भण्डारे से हटने के बाद पुनः मेहनत कर भगवान रामदेव जी का भण्डारा पूर्व में तय समय तक चलाएंगे इसके लिए और दुगनी मेहनत करेंगे वही दूसरी ओर शक्करगढ़ उतरना , वाया माल का खेड़ा पर भोपलापुरा के पास पुलिया टूटने से कई गावो का संपर्क कट गया भीमपुरा बांध की चादर चलने से पुलिया पर पानी की आवक तेज हुई
खेड़ा बड़ माताजी पुलिया बाकरा में तीन फीट पानी पुलिया से उपर निकला क्षेत्र में पानी के तेज बहाव व अत्यधिक बारिश के चलते सेकडो बीघा फसल पानी में जल मगन हो गई , खेतो से फसल और कांटेदार झालिया पानी के तेज बहाव में बह गए।
नोट -खबर में फोटो और वीडियो दोनों ही भेजे गए हैं।
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 28, 2025 13:18:16Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में हंगामा
VHP संगठनके पद नहीं मिलने पर 2 गुटों में जमकर हुई मारपीट और पथराव
- जमकर चले लाठी-डंडे, FIR दर्ज
-मारपीट में शामिल 11 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंकर-गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित श्रीमुनि इंटर कॉलेज में मौजूद विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय में रविवार दोपहर चल रही अर्ध वार्षिक कार्यकर्ता व कार्यक्रम बैठक के दौरान बवाल हो गया। वाहनों में सवार दर्जनों साथियों संग डंडे, रॉड, तमंचा लेकर पहुंचे पूर्व कार्यकर्ता ने पद न मिलने से नाराज होकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मारपीट और पथराव हो गया। मौके पर पहुंचे भारी फोर्स ने लाठियां पटक कर बवाल को शांत कराया। इसके साथ ही 11 लोगों को मौके से दबोच लिया। वहीं वीएचपी के जिला संयोजक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
V/O- दरसल श्रीमुनि इंटर कॉलेज में संगठन की तीन दिवसीय अर्ध वार्षिक बैठक चल रही है। जिसमें शनिवार को संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को पद दिए गए थे। जबकि एक साल पहले शिकायतें मिलने पर संगठन के पूर्व सहसंयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी को निष्कासित किया जा चुका है। रविवार को बैठक के दौरान अचानक एक काली रंग की स्कॉर्पियो व 20-25 बाइकों में सवार युवकों संग विशाल कार्यालय आ गया, और जबरन पद देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगा। जब अनुशासन में रहने को कहा गया तो उसके साथी उग्र हो गए। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की फिर मारपीट शुरु कर दी।
उसके साथियों ने रॉड से हमला कर दिया। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे संगठन के कार्यकर्ता चुटहिल हो गए। हंगामे पथराव की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, मौके से जूही सफेद कालोनी निवासी विशाल गुप्ता, विकास कश्यप, करन सिंह, विजय कुमार, अमन अवस्थी, शनि, रवि सिंह, मुकेश सिंह, रमेश साहनी, कमलेश पासवान, नितेश कुमार राजपूत को हिरासत में लिया गया। एक काली रंग की स्कॉर्पियो, 8 बाइकें भी जब्त की गईं। संगठन के प्रांत सह संयोजक अमरनाथ की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर विशाल, विकास शुक्ला, शुभम तिवारी, वसीम, सहजाद आलम व 100 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।वही 11 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है।
बाइट-आशुतोष कुमार- जॉइंट पुलिस कमिश्नर
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 28, 2025 13:18:08Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
उत्पात मचाने वाली स्कॉर्पियो कार वाले गिरफ्तार
DATE=28-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर कांवड़ यात्रा के दौरान सठेड़ी नहर पटरी मार्ग पर ब्लैक स्कॉर्पियो कार ने जमकर उत्पात मचाया था और लगभग 120 की स्पीड से कार को दौड़ाते हुए पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़ दिया था और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था जबकि कांवड़ यात्रा के दौरान नहर पटरी मार्ग पर कार लाने की मनाही थी. जिसपर पुलिस ने तभी से इस कार की तलाश शुरू कर दी थी जिस पर आज फिर ये ब्लैक स्कॉर्पियो कार रतनपुरी साइड में आती दिखाई दी जिसपर पुलिस ने इस कार की घेराबंदी कर कार सवारों तरुण व पुष्पेंद्र निवासी गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने इनके पास से तमँचा कारतूस व ब्लैक स्कॉर्पियो कार बरामद की है. गिरफ्तार तरुण व पुष्पेंद्र की गाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा चालान कटे हुए है क्योंकि ये गाड़ी रोड पर ओवर स्पीड मेँ दौड़ाता है और ये सड़को पर स्टंट करता है. वही तरुण व पुष्पेंद्र पर कई मुकदमे भी दर्ज है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट मेँ पेश कार जेल भेज दिया है.
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया की कांवड़ यात्रा के दौरान 16/17 जुलाई की रात को एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कार सठेडी नहर पर दौड़ रही थी जिसकी स्पीड लगभग 120 से 150 के बीच थी जिसे रोकने का प्रयास किया गया था लेकिन वो रुके नहीं पुलिस के बैरिकेटिंग तोड़ते हुए ड्यूटी पक़र तैनात पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास करते हुए फरार हो गए थे आज इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से तमँचा कारतूस भी बरामद किये गए है ये लडके सड़को पर स्टंट करते है इनके 15 चालान भी कटे हुए है साथ ही इसके आलावा मुकदमे भी दर्ज है.
बाइट =आदित्य बंसल (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर )
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 28, 2025 13:17:52Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-28-7-25
Slug-Fargi DEO
Anchor-फर्जी डीईओ बनकर शिक्षकों से ठगी करने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार साइबर बदमाशों को किया गिरफ्तार
Vo-बांका साइबर थाना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O) बताकर सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग कर रहे थे। ये अपराधी सरकारी अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर मोबाइल सिम को दूसरे के नाम पर पोर्ट कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
मामले का खुलासा तब हुआ जब अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने साइबर थाना को एक लिखित शिकायत देकर केस दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी बनकर उनके सरकारी मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष का दुरुपयोग किया जा रहा है।
Vo-शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर साइबर थाना अध्यक्ष अनूपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें बांका साइबर डी आई यू टीम के वैज्ञानिक अनुसंधान से पटना, नवादा और नालंदा जिलों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन और दस विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैनी कुमार – पिता: जितेन्द्र पासवान, ग्राम: फरासपुर, थाना– चिकसौरा जिला–नालंदा, सूरज कुमार – पिता: सिंदर पासवान, ग्राम: फरासपुर, अभिषेक कुमार – पिता: छोटेलाल पासवान, ग्राम: फरासपुर और संतोष कुमार – पिता: सुनील पासवान, ग्राम: फरासपुर के रूप में की गयी है। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
Byite-SP Banka-Upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 28, 2025 13:17:41Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
कुशीनगर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय तंबाकू तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते एक हरियाणा नम्बर के एक कन्टेनर ट्रक से 25 बण्डल नकली तंबाकूव सिगरेट और 4 बण्डल नकली मोबाइल डिस्प्ले ग्लास बरामद किया हैं,जिसकी ट्रक सहित कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये हैं,पडरौना कोतवाली अंतर्गत बांसी के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका और तलासी के दौरान ट्रक के कंटेनर में एक गुप्त बॉक्स बना कर प्लास्टिक बोरियों में छुपा कर रखे गए माल को बरामद किया हैं,पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया हैं,जो बिहार में ट्रक से तस्करी कर इस बड़ी खेप को लेकर जा रहे थे,पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं उनमें यूपी के चंदौली का रहने वाला मुख्य तस्कर राकेश पाण्डेय को गिरफ्तार करने के साथ बिहार में तम्बाकू की बड़ी खेप को बेचने वाले बिहार के तस्कर बबलू पाण्डेय व रौनक खान को भी गिरफ्तार किया हैं,पुलिस ने जानकारी दी विदेशी तंबाकू RICHMOND नाम से तंबाकू की तस्करी चल रही थी.. जबकि विदेशी सिगरेट ब्रांड Manchester नाम से भी नकली सिगरेट बना कर बड़ी खेप को बिहार में तस्करी करने ले जाई जा रही थी,फिलहाल पुलिस अब इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद जल्द बड़े खुलासे का दावा कर रही हैं।
0
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 28, 2025 13:17:34Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - कानपुर देहात में युवक की हत्या... परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट - आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात
एंकर - जनपद कानपुर देहात मे उस समय सनसनी फैल गई। जब एक 35 वर्षीय युवक की ने डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई सूचना पर पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल और फ़ारेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और तफ़्तीश तेज़ की पहले परिजन परिवार की ही लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे लेकिन कुछ घंटे बाद जब FIR दर्ज़ हुई तो गांव के ही तीन लोगों कोआ नाम सामने आया जो घटना के वक्त वहीं मौजूद थे शराब ठेके के सेल्समैन ने कमलेश नाम के युवक को पीटते हुए देखा था वहीं घटना का चश्मदीद गवाह हैं
दरअसल घटना है जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सरगाँव बुजुर्ग गाँव की। जहाँ गाँव के 35 वर्षीय युवक छोटे लाल की गांव के बाहर बने शराब ठेके के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ और उन लोगों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी घटना से गाँव मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए। परिजन पहले परिवार के लोगों पर आरोप लगा रहे थे लेकिन घटना के वक्त मौके पर मौजूद शराब ठेके के सेल्समैन ने घटना अपने आंखों से देखी और परिवार वालों को बताया जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही तीन लोगों पर FIR दर्ज़ की हैं पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमों को गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही शराब ठेके के सेल्समैन को हत्या का गवाह बनाया गया
बाईट - राजेश पांडेय (अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात)
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 28, 2025 13:17:280
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 28, 2025 13:17:21Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस से इस वक्त की बड़ी खबर
राहुल गांधी के मामले पर सुनवाई टली
अब 21 अगस्त को होगी सुनवाई
21 अगस्त को पेश किए जाएंगे सबूत
राहुल गांधी को भेजा जाएगा नोटिस
मानहानि के परिवाद का है मामला
MP/MLA कोर्ट में चल रहा है केस
हाथरस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के परिवाद पर अब अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी... राहुल गांधी पर आरोप है कि... उन्होंने न्यायालय के निर्णय की जानकारी होने के बावजूद न्यायालय से दोषमुक्त हुए युवकों को सामूहिक बलात्कार का आरोपी बताया था... हाथरस की एमपी/एमएलए कोर्ट में लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ ये मुकदमा दाखिल किया गया था.... 21 अगस्त को साक्ष्य पेश होंगे और उसके बाद न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को नोटिस भेजा जाएगा... इसके चलते अगली सुनवाई 21 अगस्त को होगी...
बाइट- मुन्ना सिंह पुंढ़ीर, एडवोकेट
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 28, 2025 13:17:14Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां घर के अंदर खाट पर सो रहे पिता पुत्र को सांप ने डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पिता पुत्र का इलाज चल रहा है। और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने जहरीले सांप को प्लास्टिक की बाल्टी नुमा डब्बे में बंद कर के रख लिया। वी/ओ.1- झांसी के पुनावली कला गांव का रहने वाला सुरेंद्र राजपूत अपने 10 वर्षीय बेटे आशिक के साथ रात में खाट पर सो रहा था। जबकि पत्नी दूसरे बेटे के साथ सो रही थी। रात में बारिश होने पर बिजली अचानक चली गई थी। गर्मी लगने के कारण सुरेंद्र घर का दरवाजा खोलकर सो गया साथ में बड़ा लडका आशिक भी था। रात के समय में एक सांप घर में घुसा और चारपाई पर सो रहे सुरेंद्र और आशिक को डस लिया कुछ काटने के एहसास होने पर दोनों लोग जाग तो देखा बगल में एक 4 फीट लंबा सांप था। घर वाले की चीखने चिल्लाने की आवाज आने पर गांव वाले भी जाग गए और कमरे में घूम रहे सांप को एक बाल्टी के अंदर बंद कर लिया। और हालत बिगड़ने पर पिता पुत्र दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उनका इलाज जारी है। बाइट- गिरवर….....ग्रामीण बाइट- डॉ शमीम कुरैशी...... ईएमओ, मेडिकल कॉलेज झांसी
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 28, 2025 13:16:24Hyderabad, Telangana:
Surrogacy Scam Shocker in Hyderabad: Doctors Accused of Selling Baby to Couple for ₹35 Lakh
SLUG: HYD BABY CHEATING
REPORTER: GIRI
LOCATION: HYDERABAD
CAMERA: SELF
ANCHOR: In a shocking twist to the surrogacy racket unfolding in Secunderabad, Hyderabad police have uncovered a dark secret a baby allegedly bought from a poor family was passed off as a surrogate child to a city-based couple. Our reporter Giri from Hyderabad brings you the full story...
VO 1:
In a case that has sent shockwaves across Hyderabad, police busted a major racket involving Universal Srushti Fertility Centre in Secunderabad. Investigations reveal that in 2024, a couple approached the clinic seeking IVF treatment.
Instead of following standard medical protocols, the clinic’s doctors reportedly suggested surrogacy falsely assuring the couple that the child would be biologically theirs.
POLICE BYTE:
S Rashmi Perumal IPS, DCP North Zone, CITY POKICE
``They misled the couple. Our investigation shows the baby was not born through IVF or surrogacy. It was purchased from a poor family and handed over illegally. Eight accused have been arrested, many more involved and inter state related so investigation is on very soon with details that will tell everything UNIVERSAL SRUSHTI FERTILITY CENTER has many branches in Vizag, Vijayawada and many other cities`` DCP Said.
On the other hand an advocate and Govt Hospital Doctor and technician involved, The couple paid Rs 35 lakh believing it was a legitimate surrogacy. Among those arrested is the prime accused, Dr Athaluri Namratha (64), along with Dr Nargula Sadanandam (41), an anesthetist at Gandhi Hospital, along with several agents and technicians.
(Gandhi hospital shots )
PUBLIC BYTE:
Dhananjay, Citizen
'Vaidhyo narayane hari Doctors are said to god..' Shame on such doctors! Playing with lives and emotions like this is inhuman. Strict punishment is a must an people don't do like this adopt an abandoned kid or pay money to anadha ashram instead of getting cheated like this.''
END P2C:
(In front of Gandhi Hospital, Hyderabad where 2 staff also ivloved)
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 28, 2025 13:15:51Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान एसएसपी ने बचाई एक बच्चे की जान,अब हो रहा है वीडियो वायरल, लोगों में हो रही है खूब चर्चा
Anchor - श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबस्थान मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान एसएसपी की साहस ने मासूम की जान बचा ली.दरअसल जलाभिषेक के दौरान भीड़ में अपने पिता के साथ एक मासूम बच्चे दबाने के कारण जब रोने लगा तब वहां पर मौजूद एसएसपी ने झट से उस बच्चे को अपने ओर खींचा और भीड़ से उसे बच्चे को बचा लिया,भीड़ से मासूम बच्चे जैसे ही एसएसपी के गोद में पहुचा तो राहत की सांस ली,अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.जिसकी चर्चा शहर में खूब हो रही है.
दरअसल श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने को लेकर शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था,रात के तकरीबन डेढ़ बज रहे थे और जलाभिषेक के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन खुद अरघा के पास खड़े होकर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे,तभी वरीय पुलिस अधीक्षक की नजर एक पिता पर पड़ा जो उस भीड़ में अपने बच्चे के साथ परेशान दिख रहा था,तभी वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने अंगरक्षक की मदद से किसी तरह उस मासूम बच्चे को उस परेशान पिता से अपने गोद में ले लिया और किसी तरह जब बच्चे का पिता उस भीड़ से बाहर जलाभिषेक कर निकला तो वह अपने बच्चे को वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के गोद से प्राप्त किया.जिसके बाद पुलिस के इस तरह का मानवीय चेहरा देखने के बाद शहर के लोगों में एसएसपी के इस साहस की खूब चर्चा हो रही है.
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
ASAmit Singh
FollowJul 28, 2025 13:15:44Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है।मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है।गला दबाकर हत्या करने और गर्भ में पल रहे बच्चा को गिराने का दबाव बनाने का आरोप ससुराल पक्ष पर लगा है।ससुराल पक्ष के लोग शव को मृतका के चाचा के घर पर रखकर फरार हो गए है।पूरा मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव का है।मृतका मनीषा कुमारी की शादी 5 माह पूर्व महाराजगंज के सन्नी कुमार पांडेय से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
परिजनों ने बताया कि शुरुआती दिनों में सब ठीक रहा, लेकिन फिर ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ना, गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। मनीषा ने भाई को कॉल कर बताया कि उस पर तीन माह के गर्भ को गिराने और मायके से तीन लाख रुपये लाने का दबाव डाला जा रहा है। कुछ देर बाद जब भाई ने दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद मिला।जिसके अनहोनी की आशंका को लेकर वह अपने बहन के ससुराल महाराजगंज पहुंचा, जहां घर पर ताला लगा हुआ था।इसी बीच ससुराल के लोग शव को लेकर मृतका के चाचा के घर आए और शव को कमरे में रखकर फरार हो गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बाइट टू बाइट
मृतका के चाचा।
मृतका का भाई।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 13:15:38Sri Ganganagar, Rajasthan:
वेबसाइट और टीवी दोनो के लिए खबर
HYPER LOCAL
जिला-श्रीगंगानगर
विधानसभा-अनूपगढ़
लोकेशन-अनूपगढ़
दीपक अग्रवाल-9928092000
हैडलाइन
जिला युवा कांग्रेस ने SDM को सौंपा टायर
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़ के एसडीएम कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस के द्वारा आज प्रदर्शन करते हुए एसडीएम सुरेश राव को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और वही जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सुरेश राव को मुख्यमंत्री तक भिजवाने के लिए एक टायर भी सौंपा है। जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष साहिल कामरा ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि बड़े ही दुःख की बात है कि झालावाड़ के पीपलोदी गांव में स्कूल हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों को उनका अंतिम संस्कार सुखी लड़कियां नहीं होने के कारण टायरों से करना पड़ा। जिला युवा कांग्रेस ने एसडीम सुरेश साहब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर झालावाड़ के जिला कलेक्टर और संबंधित दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष साहिल कामरा ने बताया कि झालावाड़ के पीपलोदी गांव में घटित घटना से पूरा प्रदेश और संपूर्ण देशवासी दुखी है, लेकिन इस बीच राजस्थान सरकार का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया जिससे संपूर्ण हिन्दू समाज और मानवीय संवेदनाएं भी शर्मसार हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो बच्चे काल के गाल में समा गए उनके अंतिम संस्कार टायर से किए गए जो हमारे संस्कारों के नैतिक पतन को दर्शाती है।
जिला कलेक्टर और दोषियों को निलंबित करने की मांग की
जिलाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी घृणित घटना के बावजूद वहां के जिला कलेक्टर पर अभी तक कोई कार्यवाही न होना राजस्थान सरकार पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर और संबंधित सभी जवाबदारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।
मुख्यमंत्री को भेजने के लिए दिया टायर
जिला युवा कांग्रेस ने आज प्रदर्शन के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री को भिजवाने के लिए एक टायर भी सौंपा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज हम मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से टायर भेज रहे है। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इस घटना के जवाबदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसा प्रतीत होता है कि ये अंतिम संस्कार उन्हें पसंद आया है, ऐसे स्थिति में हम ये टायर मुख्यमंत्री जी को तोहफे के रूप में दे रहे है।
बाईट- साहिल कामरा, जिलाध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस
विजुअल We ट्रांसफर से लिंक
https://we.tl/t-Jeng0OhH8N
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 28, 2025 13:15:33Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
बिना खाद्य लाइसेंस चल रही उत्पादक इकाई पर कार्रवाई,
CMHO डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में हुई कार्रवाई,
रानी में लाइसेंस नही होने के बावजूद भी हो रहा था संचालन,
खाद्य कारोबार के दौरान 3200 लीटर तेल किया जब्त,
जिसमें सरसो एवं पोमोलीन तेल के टीन थे मौजूद,
निर्माण इकाई से 5 सेम्पल लेकर जनस्वास्थ्य लेब में भिजवाए,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हुई है कार्रवाई,
आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित आहार उपलब्ध हो यही मंशा है राज्य सरकार की ।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 28, 2025 13:15:20Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की,,,,, इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए आमजन ने अपनी समस्याएं उपमुख्यमंत्री के सामने रखी,,,,,,जनसुनवाई में आए लोगों ने मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क, नाली और स्थानीय प्रशासन से जुड़ी समस्याएं रखी,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित समाधान के लिए कहा,,,,,
दिया कुमारी जी ने कहा कि - जन समस्याओं का त्वरित समाधान राज्य सरकार की प्राथमिकता है,,,, प्रदेशवासियों को राहत देने और शासन की संवेदनशीलता को धरातल तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह जनसुनवाई आयोजित की जाती है,,,,, गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से जनसुनवाई करती हैं, जिसमें हर वर्ग के लोग अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याओं को लेकर आते हैं,,,, उपमुख्यमंत्री स्वयं सभी प्रकरणों की निगरानी करती हैं और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश देती हैं,,,,उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त समस्याओं को केवल कागज़ों में दर्ज न करें, बल्कि समय पर समाधान किया जाए,,,,,जनसुनवाई में उमड़ी भीड़ ने इस प्रक्रिया में विश्वास जताया और समाधान के आश्वासन के लिए उपमुख्यमंत्री का आभार जताया,,,,,,
0
Report