Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

गंगरार में हरियाली तीज पर पौधरोपण का अनोखा उत्सव!

ASABHISHEK SHARMA1
Jul 28, 2025 06:50:16
Chittorgarh, Rajasthan
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी में हरियाली तीज पर्व पर विभागीय निर्देशानुसार सघन पौधरोपण किया गया। विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने मिलकर पौधे लगाए और उनकी जियो टैगिंग की। पीईईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि कांटी सहित भटवाडा खुर्द, सांकड़ों का खेड़ा, सिंगोला व कीरखेड़ा के विद्यालयों में भी यह कार्य किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय शिक्षक, स्काउट गाइड पदाधिकारी और छात्र मौजूद रहे। पौधरोपण के इस अभियान से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Jul 28, 2025 13:03:10
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- पुरे झारखण्ड प्रदेश में मरीजों को सुविधा मुहैया करवाने वाले 108 ऐम्बुलेंस पायलट और सहकर्मी आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये है । सम्मान फाउंडेशन कर्मियों की मानें तो कंपनी के द्वारा धनबाद में 47 ऐम्बुलेंस संचालीत है जिसमें 150 कर्मी कार्यरत हैं ।पर कंपनी के द्वारा पिछले छः माह से समय पर न तो वेतन दिया जा रहा है और न ही मेंटनेंश यहां तक अभी तक किसी भी कर्मी को ज्वाईनिंग लेटर ऐसे में कर्मियों को काफी मुसिबतो का सामना करना पड़ रहा है हलांकी कर्मियों ने हड़ताल पर जाने से 14 दिन पुर्व स्वास्थ विभाग और जिले के उपायुक्त को लिखित सुचना दी गयी थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई थक हार कर हड़ताल पर जाना पड़ा हलांकी कर्मियो की समस्या पर भारतीय मजदुर संघ ने भी अपना समर्थन दिया है । बाइट--- दिनेश कुमार यादव पायलट काले सर्ट में बाइट--- रविन्दर शर्मा पायलट ब्लु सर्ट
3
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jul 28, 2025 13:02:39
Kondagaon, Chhattisgarh:
जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल से अगवा कर दुष्कर्म किया गया। घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,  जबकि घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग सहयोगी को भी बाल न्याय कानून के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 17 फरवरी 2025 की रात लगभग 9 बजे की है। पीड़िता एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल थी, तभी उसका परिचित एक नाबालिग बालक उसे बात करने के बहाने शादीघर से बाहर ले गया। बाहर पहले से ही उसका एक अन्य पूर्व सहपाठी गुडेश्वर मरकाम मोटरसाइकिल लेकर मौजूद था। दोनों युवकों ने जबरन पीड़िता को मोटरसाइकिल में बैठाया और खेत में बनी एक लाड़ी (झोपड़ी) की ओर ले गए। पुलिस के मुताबिक, खेत पहुंचने के बाद नाबालिग बालक वहां से लौट गया जबकि गुडेश्वर मरकाम (20 वर्ष) ने पीड़िता को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की रिपोर्ट मिलते ही फरसगांव पुलिस ने अपराध क्रमांक 100/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 65(1), 351(3), 3(5) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  आरोपी गुडेश्वर मरकाम, निवासी बेसवापारा गारे (रांधना) को पूछताछ में जुर्म स्वीकारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग सहयोगी को बाल न्याय प्रक्रिया के तहत निरुद्ध किया गया है। बाइट -संजय सिंदे थाना प्रभारी,
2
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 28, 2025 13:02:32
Delhi, Delhi:
पालम मे तेज बारिस के चलते गली से लेकर मुख्य सड़क तक वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई. जनता परेशान हुई तेज बारिश हुई लेकिन पालम की जनता का गुस्सा शांत नहीं हुआ पालम विधानसभा में वॉटर लॉगिंग की समस्या ने क्षेत्र के नेताओं की ओर प्रशासन की पोल खोल दिए लोकेशन... पालम एंकर... दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई तो कहीं पर सुखा रहा गया साउथ वेस्ट पालम विधानसभा में जमकर झमाझम बारिश हुई है उमस गर्मी से लोगो को राहत तो मिली लेकिन गली से लेकर मुख्य सड़क तक लोगों के लिए बारिश आफत बन गई वॉटर लॉगिंग की समस्या खड़ी हुई है पालम की गलियों मे जगह जगह जलभाव हो गया मुख्य सड़क पर भी जलभाव हो गया तेज बारिस हुई लेकिन पालम की जनता आग बबुला हो गुस्सा शांत नहीं हुआ वाटरलॉगिं ने क्षेत्र नेताओं से लेकर प्रशासन की पोल खोल कर रख दी जनता का कहना वर्षो से समस्या है पक्का समाधान नहीं हुआ वॉटर लॉगिंग की समस्या जो हो रही है इसका जिम्मेदार क्षेत्र के नेताओं को और प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वॉटर लॉगिंग के चलते पालम की जनता परेशान है लोगों के वहां खराब हो रहे हैं लोग वॉटर लॉगिंग के अंदर से चलने को मजबूर हो रहे हैं पिटुसी.... शरद भारद्वाज... जनता
1
Report
NZNaveen Zee
Jul 28, 2025 13:02:23
Rewari, Haryana:
घर मे घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर उनका यौनशोषण कर वीडियो बनाने व लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले में दो गिरफ्तार..... फरीदाबाद व राजगढ़ में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी.... कोर्ट में पेशकर रिमांड के दौरान की जाएगी रिकवरी व बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी.... एंकर - हरियाणा के रेवाड़ी स्थित थाना सदर अंतर्गत आने वाले एक गांव में घर मे घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर उनका यौनशोषण कर वीडियो बनाने व गन पवाइन्ट पर लाखों की ज्वैलरी लूट के मामले में रेवाड़ी पुलिस ने एक लंबी जदोजहद के बाद दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी जिला महेंद्रगढ़ के रहने वाले संजू व रामगोपाल हैं। फरीदाबाद व राजगढ़ में ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी। विओ- पुलिस उपाधीक्षक डॉ.रविंदर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुछ समय पूर्व थाना सदर अंतर्गत आने वाली एक युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि चार बदमाश उनके घर मे घुस गए जब वह ऒर अन्य घर की महिलाएं अकेली थी। सबसे पहले बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर रेप करने की कोशिश व अश्लील हरकतें की जिसका वीडियो उन्होंने शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाया और जाते वक्त मोबाइल भी दे गए। जाते जाते उन्होंने शिकायत अनुसार घर मे रखी 22 तोले सोने की ज्वैलरी भी गन प्वाइंट पर लूट कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शुरू में मामला कुछ फर्जी लगा क्योंकि आरोपियों द्वारा अभद्रता करने का वीडियो शिकायतकर्ता के मोबाइल से बनाना और फिर जाते समय मोबाइल वापिस देना और कोई ठोस साक्ष्य न मिलने के अभाव में आरोपी खुले घूमते रहे। लगातार पुलिस टीमों द्वारा दबिश देने व साइंटिफिक जांच जे आधार पर कल दो मुख्य आरोपियों संजू व रामगोपाल को गिरफ्तार किया गया है और अब कोर्ट में पेशकर इनसे रिमांड के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल बरामद कर बाकी दो आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट - पुलिस उपाधीक्षक,डॉ.रविंदर कुमार रेवाड़ी।
4
Report
ASArvind Singh
Jul 28, 2025 13:02:17
Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन- चंबल (खंडार) स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. No.-7742826995 जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन: कोटा बैराज से छोड़ा 5 लाख क्यूसेक पानी, चंबल में उफान 25 गांव हाई अलर्ट पर, 2019 जैसे हालात की आशंका। एंकर इंट्रो: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में बहने वाली चंबल और बनास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। कोटा बैराज और कालीसिंध से छोड़े गए 5 लाख क्यूसेक पानी के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रशासन ने चंबल और बनास नदी के किनारे बसे 25 से ज्यादा गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खंडार उपखंड में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कोटा बैराज से 3 लाख और कालीसिंध से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पालीघाट पर चंबल अभी भले ही चेतावनी स्तर से 5 मीटर नीचे बह रही हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सबसे ज्यादा चंबल और बनास से प्रभावित होने का खतरा सेंवती खुर्द, पाली, धर्मपुरी, मीना खेड़ी, बौहना, सोनकच्छ, नरोड़ा, अनियाला, बड़वास, सेंवती कलां, बागौरा, मदपुरी, बिंजारी, खिरखड़ी, अजीतपुरा, धीरौली, नरवला, जयलालपुरा, निचला क्यारदा, तालड़ा, डूंगरी, सांवटा, नायपुर, बरनावदा, अक्षयगढ़, पिलेंडी, खटकड़ आदि गांव शामिल है। खबर:- एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा, तहसीलदार पुष्कर सिंह, और थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने जल आपदा प्रबंधन टीम के साथ गांव-गांव जाकर निरीक्षण किया। ग्रामीणों को निचले इलाकों में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है। SDRF, पटवारी, गिरदावर को मुख्यालयों पर तैनात किया गया है। हर गांव में गोताखोर, जेसीबी, ट्रैक्टर और भामाशाहों की सूची बनाई जा रही है। साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में 10-10 कट्टे मिट्टी भरकर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बैकग्राउंड:- चंबल की बाढ़ से खंडार के 25 गांवों की करीब 29 हजार आबादी प्रभावित होती है। इनमें से 17 गांव चंबल के किनारे हैं, जबकि 8 गांव बनास नदी के आसपास बसे हैं। 2019 की बाढ़ अब भी लोगों के जेहन में ताजा है — जब सेना बुलानी पड़ी थी, घर-मकान डूबे थे, और फसलें तबाह हो गई थीं। ऐसे ही हालात 2022 और 2023 में भी देखे गए थे। अब जब कोटा बैराज से एक बार फिर 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, तो प्रशासन को 2019 जैसी आपदा की आशंका सताने लगी है।वहीं चंबल और बनास की बढ़ती लहरों से खंडार और आसपास के गांवों में डर का माहौल है। विजुअल/फोटो अटैच।
4
Report
NSNiroj Satapathy
Jul 28, 2025 13:02:10
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଧାନ କିଣା କୁ ନେଇ ପ୍ରଶାସନିକ ତଦନ୍ତ ହେଲା। ଏସ ଏଚ ଜି ପରିବର୍ତ୍ତନ ଉଦ୍ୟମ ବିଫଳ ହେଲା। କୋଟପାଡ଼ ଅଞ୍ଚଳରେ ଏପରି ଘଟିଛି ଘଟଣା। ବାଇଟ - ଏସ ଏଚ ଜି ସଭ୍ୟା। ବାଇଟ - ଚାଷୀ।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 28, 2025 13:02:00
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मौसम ने ली करवट,जिले में हुई तेज बारिश,लोगों को उमश भरी गर्मी से मिली राहत कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र में मौसम ने अचानक से करवट ली है।जिले में तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली है। आपको बता दे की बीते कई दिनों से जिले में बहुत ज्यादा उमश भरी गर्मी हो रही थी। और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही अचानक से मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हो गई। जिले में काफी देर तक यह तेज बारिश हुई है जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन इस अचानक हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 28, 2025 13:01:51
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश शास्त्री ब्रिज इलाके में स्पा सेंटर पर छापा स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार डिवाइन यूनिक सैलून और स्पा पर छापा दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार शिवांश राजपूत अली हैदर को किया गया गिरफ्तार स्पा सेंटर के संचालक की तलाश जारी जबलपुर पुलिस ने कि स्पा सेंटर परकरवाई क्यूआर कोड और अनैतिक गतिविधियों वाले सामान हुए जप्त लंबे समय से मिल रही थी शिकायत जांच करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई बाइट सोनू कुर्मी सी एस पी ओमती
0
Report
SKSundram Kumar
Jul 28, 2025 13:01:42
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना : रिपोर्ट सुंदरम बीजेपी बिहार के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से लालू यादव की मुगलिया सल्तनत के और औरंगजेब ने दाराशिहकोह की बोली ले ली पोस्ट की गई जिसके बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई कांग्रेस प्रवक्ता ने डॉ स्नेहाशीष वर्धन, ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी एनसीईआरटी के किताब से मुगलों का इतिहास मिटाने में लगी हुई है वह अपने सोशल मीडिया हैंडल से अब मुगलों के इतिहास की जानकारी दे रही है अभी कंफर्म है कि यह पूरी तरीके से कंफ्यूज पार्टी है बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस वहीं जदयू प्रवक्ता मधुरेंद्र पाण्डेय पांडे ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जी हैं उनका राजनीतिक आचरण कहीं से भी राजद के हितों के अनुकूल नहीं है और अब तक की एक गतिविधि बताती है नोटों को अपनी पार्टी की चिंताएं नहीं पार्टी की भविष्य की. हमारी पूरी सहानुभूति तेज प्रताप यादव जी के साथ है वहीं दूसरी ओर लाल जी के दूसरे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव वंशवाद की थाली में पुरस्कार राजनीति में है. बाइट : मदुरेंद्र पाण्डेय, प्रवक्ता जनता दल यूनाइटेड वही आरजेडी प्रवक्ता अरुण यादव ने कहा कि नीतीश बीजेपी सरकार जनता के मूल मुद्दों से ध्यान भटका कर इधर-उधर की बात करते रहते हैं बिहार की जनता मूल मुद्दे पर टिकी हुई है और बिहार की जनता जानना चाहती है पिछले दिनों जो कैग के रिपोर्ट ने खुलासा किया बिहार की जनता की गाड़ी कमाई 71000 करोड़ रुपया एनडीए सरकार ने लूट लिया घोटाला कर लिया. लोगों को बताना चाहिए कि आखिर पैसा कहां गया बिहार में अपराधियों का राज क्यों है बाइट : अरुण यादव प्रवक्ता राजद वही बिहार बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि इतिहास के पन्नों में लिखी हुई बातें फिर एक बार बिहार में देखने को मिल रहा है जिस प्रकार से औरंगजेब ने अपने भाई दाराशिकोह को बर्बरता पूर्ण हत्या करने का काम किया था बिहार में भी एक राजनीतिक दल द्वारा अपने ही परिवार के सदस्य को ठिक उस प्रकार की साजिश करने काम किया जा रहा है बाइट : पीयूष शर्मा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 28, 2025 13:01:33
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे दो युवकों को मोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार । वियो - कैमूर जिले के मोहनिया पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक को जप्त कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों में कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव का राजगृही शाह का पुत्र पिंटू गुप्ता और कुदरा थाना क्षेत्र के नाटेया गांव के जितेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र प्रिंस कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। दोनों आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगे बाइक पर मोहनिया में जा रहे थे तभी वाहन जांच के दौरान इन दोनों को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं बाइक के इंजन नंबर और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया मोहनिया थाना अंतर्गत बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में एक बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर पकड़ाया जिसका नंबर प्लेट इंजन नंबर और चेचिस नंबर तीनों गलत है। जिस मामले में दो लोगों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जांच में मामला सही पाया गया इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पिंटू गुप्ता और नटेया के प्रिंस कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल नंबर प्लेट फर्जी जांच में पाया गया है। गाड़ी का कागज आरोपी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर गाड़ी के बारे में पता लगाया जा रहा है। बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया
0
Report
PSPrashant Shukla
Jul 28, 2025 13:01:25
Seoni, Madhya Pradesh:
स्कूली छात्राओं ने बदहाल रास्ते की हक़ीक़त दिखाने के लिए बनाया वीडियो, कीचड़ से सने रास्ते में गिरते पड़ते पहुंचते है स्कूल सिवनी जिले के ग्राम रमपुरी और ग्राम कटिया के बीच की सड़क का एक छात्रा ने वीडियो रिकॉर्ड किया है, कीचड़ से सना रास्ता, किसी का बैग गिरा, कोई ख़ुद गिरा सिवनी में स्कूली छात्राओं ने सरकार को आईना दिखाने के लिए बदहाल रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्राओं ने वीडियो में स्कूल जाने के संघर्ष कों दिखाया है, रास्ता इतना ख़राब है कि कुछ बच्चे जूते -चप्पल हाथ में पकड़ कर जा रहे हैं, छात्रा बताती है कि बच्चे किसी तरह गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचते हैं, किसी के कपड़े कीचड़ से ख़राब हो जाते हैं तो किसी का बैग।ये वीडियो सिवनी के रमपुरी और कटिया गांव के बीच का बताया जा रहा है।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 28, 2025 13:01:14
Kupwara, :
In a major success against anti-national activities, security forces today apprehended a terrorist associate during a joint Cordon and Search Operation (CASO) in village Marsary, Chowkibal, Kralpora. The operation was jointly launched by 05 PARA, 160 Territorial Army, 98 Bn CRPF, Special Operations Group (SOG) Kralpora, and Police Station Kralpora based on specific intelligence inputs regarding the movement of a terrorist associate in the area. During the operation, one individual identified as Wali Mohd Mir S/o Mohd Sadiq Mir R/o Marsary was apprehended. Upon search, a huge cache of arms and ammunition was recovered from his possession, which includes: • 01 AK-56 rifle • 03 AK-56 magazines • 1150 rounds of AK-56 ammunition • 17 UBGL grenades Preliminary investigations reveal that the apprehended individual was working as a terrorist Associate for proscribed terrorist outfits and was involved in facilitating the movement of arms and ammunition to active terrorists in the region. Accordingly, FIR No. 53/2025 under relevant provisions of law has been registered at Police Station Kralpora, and further investigation is underway.
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 28, 2025 13:01:06
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, 11वीं की नाबालिग छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, छात्रा ने घर जाकर परिजनों को बताई आपबीती, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू, जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज का मामला। बाइट:- राम सिंह--सीओ माधौगढ़ बाइट:- छात्रा का पिता
0
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 28, 2025 13:00:57
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 28- 07- 2025 स्थान: गोरखनाथ मंदिर,गोरखपुर। प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर: TT: जनार्दन पहलवान कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती 65 किलोग्राम वर्ग में गोरखपुर के जनार्दन, कानपुर के शिवचंद्र के बीच हुई लाल कॉस्टयूम में गोरखपुर के पहलवान जनार्दन व नीले कास्टयूम में कानपुर के शिव चंद्र की कुश्ती में जनार्दन ने शिवचन्द्र को पटखनी देकर आसमान दिखा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में भी गोरखपुर के जनार्दन ने आगरा के धर्मबीर को पटखनी देकर चित्त कर दिया। बताते चलें कि गोरखपुर के जनार्दन ने पिछले साल की कुश्ती में वीर अभिमन्यु का खिताब हासिल किया था और इस बार भी वह मुकाबले में लगातार दो कुश्ती जीतकर वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने की कोशिश कर रहे हैं। TT: जनार्दन पहलवान जनार्दन पहलवान से बात की जी मीडिया संवाददाता नागेन्द्र मणि त्रिपाठी ने।
0
Report
PPPraveen Pandey
Jul 28, 2025 13:00:47
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ऐशन्या बोलीं- पहलगाम हमला मुद्दा नहीं, दर्द है - भारत-पाक मैच पर BCCI शर्म करे एंकर-पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर भड़क गईं। उन्होंने कहा- मैं इन लोगों की मानसिक स्थिति को नहीं समझ पाती हूं। अपने देश में इतनी बड़ी घटना हुई। आप एक हिंदुस्तानी बनकर नहीं सोच पा रहे। आप इसको एक राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं। ये कोई मुद्दा नहीं है, एक दर्द है। ये दर्द हम 26 लोगों का है, जिसे एक राष्ट्रीय दर्द होना चाहिए। जब ये घटना हुई थी, तब कई नेता हमसे मिलने आए थे। राहुल गांधी भी आए थे। वे महसूस कर रहे थे कि हम आतंकवादी हमले को झेल करके आए हैं। वे हमारे साथ खड़े थे और उन्हीं के नेता इस प्रकार की बात कर रहे हैं। पी. चिदंबरम जी आपके ये शब्द बहुत दुख दे रहे हैं। इस घटना से कितने घर रोए हैं। ऐसे स्टेटमेंट देकर आप उनके इमोशन को वैल्यूलेस कर रहे हो। ऐशन्या ने एशिया कप 2025 में भारत-पाक के मैच को लेकर भी नाराज हैं। उन्होंने कहा- मैं पूरी तरीके से इंडिया-पाकिस्तान के इस मैच को बायकॉट करूंगी। बीसीसीआई इसको होस्ट कर रहा, यह बहुत ज्यादा शर्मनाक है। मैं शुरू से कह रही थी कि लोग सब भूल जाते हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी जल्दी देश या बीसीसीआई जल्दी भूल जाएगा। यह आप हमारे इमोशन के साथ गलत कर रहे हो। एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया जाता है तो दूसरी तरफ मैच खेला जा रहा है। हम एक भारतीय की तरह आपके लिए इंपॉर्टेंट ही नही हैं। हम एक हिंदुस्तानी हैं। हम सबसे पहले आने चाहिए। नेशन के लिए सबसे पहले एक हिंदुस्तानी, उसका खुद का बच्चा सबसे पहले होना चाहिए। यहां 26 लोग एक टेरर अटैक में मार दिए गए, आप उसी देश के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए एग्री कर रहे। बता दें कि एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। वहीं खिताबी मुकाबला 28 को खेला जाएगा। बाइट- ऐशान्यां द्विवेदी पहलगाम हमने मारे गए मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी बाइट-संजय द्विवेदी-पहलगाम हमने मारे गए मृतक शुभम द्विवेदी के पिता
0
Report
Advertisement
Back to top