Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

मुकुल जायसवाल के शहर में बिना परमिशन जाम, एंबुलेंस फंसी

NJNarendra Jaiswal
Sept 20, 2025 08:34:21
Jasa, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - भभुआ में बिना परमिशन सड़क जाम वियो - कैमूर जिले के भभुआ शहर में बिजली विभाग की लापरवाही और कॉन्ट्रैक्टर की मनमानी से यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। उप विकास आयुक्त के आवास के पास सड़क के एक हिस्से को बिना परमिशन के ब्लॉक कर दिया गया, जिससे स्कूली वाहन, एंबुलेंस और आम राहगीर घंटों परेशान रहे। मामला सामने आते ही ट्रैफिक पुलिस ने हस्तक्षेप कर काम रुकवाया और यातायात बहाल कराया। भभुआ मुख्य मार्ग पर उप विकास आयुक्त के आवास के पास आज सुबह अफरातफरी का माहौल देखने को मिला। बिजली विभाग के कॉन्ट्रैक्टर द्वारा बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सड़क के एक तरफ कार्य शुरू कर दिया गया, जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान स्कूल बस और एंबुलेंस जैसी जरूरी वाहन फंस गए, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई। कई यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाए। यात्री कमलेश सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अचानक हुए इस जाम के कारण उनकी मुगलसराय से पकड़ने वाली ट्रेन छूटने की स्थिति बन गई है। वहीं, अनुराग केसरी ने कहा कि बिना परमिशन का कार्य कराकर आम जनता को मुसीबत में डालना गंभीर लापरवाही है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। कॉन्ट्रैक्टर विजय कुमार सिंह ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह काम उप विकास आयुक्त आवास पर लगे 33,000 वोल्ट की लाइन को अंडरग्राउंड करने के लिए किया जा रहा है और इस संबंध में आगे की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ इंजीनियर देंगे। मामले की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार से उन्हें सूचना मिली थी कि कैमूर स्तंभ के पास सड़क जाम है। जब जांच की गई तो पाया गया कि बिना किसी सूचना और परमिशन के सड़क ब्लॉक कर कार्य किया जा रहा है। तत्काल प्रभाव से काम को रुकवाया गया और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया। स्थानीय लोगों कमलेश सिंह और अनुराग केसरी का कहना है कि इस तरह की मनमानी से पूरे शहर की व्यवस्था चरमरा जाती है और प्रशासन को सख्ती दिखाते हुए जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मुझे ट्रेन पकड़ने मुगलसराय जाना था लगता है की ट्रेन छूट जाएगी। बाइट - कमलेश सिंह ,यात्री बाइट - अनुराग केशरी,यात्री बाइट - विजय सिंह कॉन्टैक्टर बाइट- विजय कुमार गुप्ता ,ट्रैफिक डीएसपी कैमूर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAMARJEET YADAV
Sept 20, 2025 10:09:39
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के "GEN-Z' को लेकर किए गए पोस्ट पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त किया है तथा कहा है कि राहुल गांधी का यह पोस्ट भारत के संविधान के खिलाफ है। हिंदुस्तान का डेमोक्रेसी की जड़े काफी गहरे हैं। यहां कोई भी परिवर्तन या बदलाव प्रजातांत्रिक तरीके से होता रहा है। राहुल गांधी का यह बयान देश के संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। यह एक संकेत है कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर दिए हैं और हथियार डालने की बात कर रहे है। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि देश की जनता राजनीतिक रूप से काफी सजग है तथा अपने डेमोक्रेसी का सम्मान करने करना जानती है। वह राहुल गांधी जैसे लोगों के उकसावे में आने वाले नहीं है। राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। वे सासाराम के परीसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बाइट -- उपेंद्र कुशवाहा (RLM सुप्रीमो)
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 20, 2025 10:09:14
Chandigarh, Chandigarh:*पंचकूला ब्रेकिंग* *पंचकूला बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पंचकमल में पार्टी की हुई बैठक* आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर वर्कशाप आयोजित की गई थी कार्यशाला में मुख्यमंत्री नायब सैनी,हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली मौजूद रहे भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुज्जर,बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनियां कार्यशाला में शामिल हुए संगठन मंत्री फन्नीद्रनाथ शर्मा के साथ प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ,सुरेंद्र पुनिया और कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद थे इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार , श्याम सिंह राणा , अरविंद शर्मा ,कृष्ण बेदी ,विपुल गोयल और खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ तमाम विधायक भी शामिल रहे बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद थे आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कार्यशाला में विस्तृत रूप से चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 20, 2025 10:09:06
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2009ZUP_AMR_LEOPARD_R एंकर अमरोहा में ट्रेन से टकराकर तेंदुए की मौत, इलाके में मचा हड़कंप अमरोहा में शनिवार को अतरासी पुल के पास बड़ा हादसा सामने आया। रेलवे ट्रैक पर घूम रहे तेंदुए की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे लाइन पर तेंदुए के पहुंचने और ट्रेन से टकरा जाने की घटना ने सभी को चौंका दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 20, 2025 10:08:56
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच.तीन साल के मासूम को उठा ले गया अज्ञात जानवर, (अपडेट.....DFO की बाईट,) *बहराइच से बड़ी ख़बर,* अज्ञात जंगली जानवर का बहराइच में जारी है क़हर, थाना कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गांव में 3 साल के मासूम को दबोच ले गया अज्ञात जंगली जानवर, गंधुझाला गांव निवासी रक्षा राम के 3 साल के बेटे को घर के पास से उठा ले गया जंगली जानवर, घटना से इलाके में मचा हड़कम्प, पुलिस और वन विभाग की टीम तालाश में जुटी, इलाके में भेड़िए के हमले की चर्चा गरम, मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र का जहां के मझारा तौकली गांव में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है,जिससे लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है, 03 साल के मासूम बच्चे को जंगली जानवर उस समय मां की आंखों के सामने से दबोच ले गया जब उसका लाडला घर के पास खेल रहा था,बच्चे की मां ने बिलखते हुए बताया कि दो जानवर थे जो उसके बेटे को जबड़े में दबोच कर फरार हो गए, एक तरह मां बेटे को खींच रही थी,दूसरी ओर जंगली जानवर अपने जबड़े में बच्चे को दबोचने के बाद शिकार को खींच रहा था,और फिर उसे लेकर फरार हो गया, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन महकमें की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, बाईट.. पीड़ित मां, बाईट.. स्थानीय निवासी,/आक्रोशित ग्रामीण, बाईट.. DFO (बहराइच)राम सिंह यादव,
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 20, 2025 10:08:46
Delhi, Delhi:पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है, ऐसे दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने नांगली में 200 टीडीपी बायोगैस संयंत्र का लोकार्पण किया इस मौके पर MCD के मेयर राजा इकबाल, शिक्षा मंत्री आशीष सूद और बीजेपी सांसद कमलजीत शहरावत मौजूद रहे आशीष सूद, शिक्षा मंत्री आज के ऐतिहासिक दिन है, हमने 6 महीने में पूरी दिल्ली की सड़कों को नाप लिया है आज हम 200 टीडीपी बायोगैस प्लांट का लोकार्पण कर रहे है इससे कूड़ा ही साफ नहीं होगा बल्कि ये एक क्रांति लाएगा, मोहल्लों से निकलने वाला कूड़ा अब बोझ नहीं बल्कि संपत्ति है हजारों टन कचरा प्रदूषण का कारण बनता है नंगली जैसे हजारों इलाकों से बड़ी संख्या में जो गोबर सीधा यमुना में जाता था अब उसका इस्तेमाल होगा पिछली सरकारों ने जेब में सिर्फ विक्टिम कार्ड रखा जब काम करने का मौका आया तो विक्टिम कार्ड निकाल कर कहा कि केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है. रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली दिल्ली में पहली कंप्रेस बायो गैस प्लांट लगा है जिससे गोबर का सही इस्तेमाल होगा नगर निगम का बहुत महत्वपूर्ण काम आज पूरा हुआ, शुरू तो 2018 में हुआ था लेकिन खत्म आज हुआ केजरीवाल से कोई पूछे सुबह उठे नहीं जल्दी तो कहते मोदी ने नहीं उठने दिया, रात सपने में आए उन्होंने मुझे कुछ काम नहीं करने दिया 2018 में केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए पैसे दिए लेकिन केजरीवाल ने अपने समय इस योजना को क्यों पूरा नहीं होने दिया ये गोबर पहले नाले में जाता था तो नालियां ब्लॉक होती थी फिर यमुना में जाता था तो वहां गंदगी होती थी ये गोबर गैस प्लांट आपके इलाके को साफ रखेगा इससे यमुना भी साफ होगी केजरीवाल झाड़ू पार्टी के लोग किसी भी चीज पर राजनीति कर सकते है पीएम के जन्मदिन वाले दिन तब गौवंश के गले में पटके पहना कर कहा मोदी जी इन्हें ले जाओ 11 साल तुम यही मर रहे थे तो क्यों नहीं काम कर लिया गाय अगर सड़कों पर घूम रही है तो ये उनकी गलती नहीं ये पिछली सरकारों की गलती है जो गौशाला नहीं थे 15 साल की कांग्रेस और 11 साल का झाड़ू आ कर चला गया हमारा टारगेट है दिल्ली के कोने कोने में ऐसे प्लांट लगाए जो ग्रीन और सोलर एनर्जी पर काम करे ये बातों की नहीं काम वाली सरकार है रोजाना एक नया काम हम दिल्ली को पूरा करके दे रहे है
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 20, 2025 10:08:39
Sasaram, Bihar: खबर सासाराम से है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के "JEN-Z' को लेकर किए गए पोस्ट पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त किया है तथा कहा है कि राहुल गांधी का यह पोस्ट भारत के संविधान के खिलाफ है। हिंदुस्तान का डेमोक्रेसी की जड़े काफी गहरे हैं। यहां कोई भी परिवर्तन या बदलाव प्रजातांत्रिक तरीके से होता रहा है। राहुल गांधी का यह बयान देश के संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। यह एक संकेत है कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर दिए हैं और हथियार डालने की बात कर रहे है। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि देश की जनता राजनीतिक रूप से काफी सजग है तथा अपने डेमोक्रेसी का सम्मान करने करना जानती है। वह राहुल गांधी जैसे लोगों के उकसावे में आने वाले नहीं है। राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। वे सासाराम के परीसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बाइट -- उपेंद्र कुशवाहा (RLM सुप्रीमो)
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Sept 20, 2025 10:08:20
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - नशा मुक्ति रैली एंकर - बदायूं जिले के ककराला मे नशा खोरी की युवाओं मे बढ़ती आदत को गंभीरता से लेते हुए सर्वसमाज ने नशा मुक्ति रैली निकाली जिसमे हजारों लोग और स्कूली छात्र शामिल हुए। इस रैली मे दहेज़ के खिलाफ भी जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर मे रैली निकालने के बाद लोगो को जागरूक करने के लिए सम्बोधित भी किया गया। V/o1-अलापुर थाना इलाके के ककराला मे युवाओं मे बढ़ती नशाखोरी की आदत पर नगर के लोगो और सामाजिक सगठनो ने जागरूकता रैली निकाली और नशा व दहेज़ के विरोध मे जमकर नारेबाज़ी की। इस अभियान से जुड़े अमन कमेटी के सदर मौलाना मिन्हाज ने कहा कि अगर कोई नशा बेचता है युवाओं को तबाह करता है तो उसका सामाजिक वाहिष्कार किया जायेगा उसके घर मे शादी के समय निकाह नहीं पढ़ाएंगे और अगर किसी कि मृत्यु हो जाती है तो उसके जानजे कि नमाज़ नहीं पढ़ाएंगे। पूर्व विधायक हाज़ी मुस्लिम खान ने कहा कि अगर कोई नशे का कारोबार करता है तो उसको पुलिस से पकड़वाएंगे, उसका सामाजिक वाहिष्कार करेंगे उसके जानजे की नमाज़ मे शामिल नहीं होंगे और उसके किसी भी कार्यक्रम मे शामिल नहीं होंगे।जब तक वो इस कारोबार को छोड़ नहीं देता। आज मेरा घर नशे की वजह से तबाह हुआ और आप चुप बैठे तो कल आपका घर भी नहीं बचेगा इसलिए इसका सीधा विरोध करना पड़ेगा। बाइट - मौलाना मिन्हाज, सदर अमन कमेटी बाइट 2- मुस्लिम खान, पूर्व विधायक
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 20, 2025 10:08:01
Noida, Uttar Pradesh:अच्छी पुस्तक हमारी योग्य मार्गदर्शक और जीवन का पथप्रदर्शक : योगी आदित्यनाथ - मुख्यमंत्री ने लखनऊ विवि में गोमती बुक फेस्टिवल का किया उद्घाटन - सीएम योगी ने बच्चों और युवाओं को स्मार्टफोन से दूरी और पुस्तकों का महत्व बताया - स्कूली छात्राओं और आंगनबाड़ी दीदीयों को मुख्यमंत्री ने भेंट की पीएम मोदी की लिखी 'एग्जाम वारियर्स' पुस्तक - 250 से अधिक स्टॉल पर लाखों पुस्तकों की लगी है लखनऊ विवि में प्रदर्शनी - मुख्यमंत्री ने भारतीय मनीषियों, महर्षि वाल्मीकि और गोस्वामी तुलसीदास के प्रसंग को किया साझा - मुख्यमंत्री ने हर छात्र से की कम से कम एक पुस्तक खरीदने की अपील लखनऊ, 20 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित चौथे गोमती बुक फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नन्हे-मुन्ने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें पुस्तकों से परिचित कराने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने स्कूली छात्राओं और आंगनबाड़ी दीदीयों को पुस्तकें भेंट की। उन्होंने कहा कि अच्छी पुस्तक योग्य मार्गदर्शक बनकर सदैव हमारे जीवन का पथप्रदर्शक बनती हैं और जीवन को आगे बढ़ाती हैं। पुस्तक मेले को मुख्यमंत्री ने बताया साहित्य का महाकुम्भ मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में अपने उद्बोधन में कहा कि अगले नौ दिन तक लखनऊ विश्वविद्यालय में पुस्तक मेला चलेगा, जहां आने वाले पाठक ज्ञान और साहित्य के महाकुम्भ का अनुभव कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों और युवाओं से स्मार्टफोन पर समय कम बिताकर कम से कम एक घंटा रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने की अपील की। ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य मुख्यमंत्री ने भारतीय मनीषियों और ऋषियों का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे यहां याज्ञवल्क्य जैसे ऋषियों ने समाज को ज्ञान का मार्ग दिखाया। उन्होंने याज्ञवल्क्य ऋषि और उनकी पत्नियों कात्यायिनी व मैत्रेयी का प्रसंग सुनाते हुए बताया कि ज्ञान की खोज जीवन का सर्वोच्च लक्ष्य होना चाहिए। नेशनल बुक ट्रस्ट की सराहना उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि इसने लगातार गोमती बुक फेस्टिवल की परंपरा को आगे बढ़ाया है। इस वर्ष के फेस्टिवल में ढाई सौ से अधिक स्टॉल हैं, जिनमें बाल रचनाकारों से लेकर प्रख्यात लेखकों की पुस्तकें विभिन्न भाषाओं में प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बच्चों को 'एग्जाम वारियर्स' पुस्तक भेंट की मुख्यमंत्री ने बच्चों को 'एग्जाम वारियर्स' पुस्तक भेंट की, जिसे प्रधानमंत्री द्वारा लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे इस पुस्तक के सभी बिंदुओं का अध्ययन करें तो किसी भी परीक्षा या प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा। वेन सिटिजन रीड्स, कंट्री लीड्स अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने भारतीय ज्ञान परंपरा का उल्लेख करते हुए तक्षशिला विश्वविद्यालय, पाणिनी, सुश्रुत और ब्रह्मवेत्ताओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि तक्षशिला का नाम भगवान राम के भाई भरत के पुत्र तक्ष के नाम पर रखा गया था। उन्होंने कहा कि पढ़ना और आगे बढ़ना भारत की परंपरा रही है और प्रधानमंत्री के विचार 'वेन सिटिजन रीड्स, कंट्री लीड्स' इसी संदेश का हिस्सा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास जी की मौलिक रचनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मौलिक रचनाएं न केवल अमर होती हैं, बल्कि रचयिता को भी अमर बना देती हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अच्छी पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें। महिलाएं स्वस्थ होंगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होंगे उन्होंने स्वस्थ नारी, सशक्त समाज के संदेश को भी दोहराया और कहा कि यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होंगे। उन्होंने लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चों से अपील की कि वे इस बुक फेस्टिवल में आएं और हर छात्र कम से कम एक पुस्तक जरूर खरीदें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गोमती बुक फेस्टिवल 20 से 28 सितंबर तक आयोजित रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सुनीता शुक्ला, दीपमाला, कुसुम, पूनम पाल, विनीता पाठक, ज्ञानवती, तारावती जैसी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विशेष रूप से पुस्तकें प्रदान की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुस्तक प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे, लखनऊ विवि की कुलपति प्रो मनुका खन्ना, सुप्रसिद्ध लेखक, फिल्मनिर्माता और इतिहासकार चंद्र प्रकाश द्विवेदी, नेशनल बुक ट्रस्ट के डायरेक्टर युवराज मलिक सहित साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 10:07:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल बदमाश के कहर से जनता दहशत में अयोध्या नगर पुलिस के खिलाफ रहवासियों का आक्रोश रहवासियों में थाने का घेराव कर सड़क पर किया चक्काजाम रहवासियों ने बजरंग दल और VHP के साथ अयोध्या नगर थाने का किया घेराव बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ हुई बदतमीजी को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन 17 सितंबर को अयोध्या नगर के EWS कॉलोनी में एक बदमाश नग्न घूमते हुए महिलाओं से की थी बदतमीजी आरोपी ने चाकू के नोक पर कॉलोनी में लूटपाट करने की थी कोशिश थाने में शिकायत करने बजरंग दल का पहुंचा था कार्यकर्ता,,,, बजरंग दल का आरोप- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय कार्यकर्ता के साथ पुलिस ने की बदतमीजी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल बाइट... हरिओम शर्मा,विश्व हिंदू परिषद बाइट... मनीष भारद्वाज... एसीपी..
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 20, 2025 10:07:02
Delhi, Delhi:यमुनापार उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर सब-डिविजन के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के गढ़ी मेंडू स्थित प्राइमरी स्कूल में शनिवार को विधायक अजय महावर, एसडीएम सीलमपुर के संयोजन में आयोजित जन सुनवाई शिविर में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर मुख्य अतिथि रहे, जबकि पार्षद प्रमोद गुप्ता, रेखा रानी और प्रीति गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहीं। शिविर में दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, आईजीएल, स्वास्थ्य विभाग और निगम सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लोगों ने साफ-सफाई, पीने के पानी की कमी, अवैध पार्किंग, इलाके में दुकानों पर पिलाई जा रही शराब आईजीएल पाइपलाइन, क्लिनिक और खराब सड़कों से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। विधायक अजय महावर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए और लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा के लिए ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान स्वास्थ्य जांच कैंप भी लगाया गया, जिसमें शुगर और बीपी जांच के साथ-साथ डॉक्टरों द्वारा मुफ्त परामर्श दिया गया। लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार इतने विभागों के अधिकारी एक साथ उनकी समस्याएं सुनने पहुंचे हैं। स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा कि जलापूर्ति और सड़क की समस्या को तुरंत सुलझाने का आश्वासन मिला है। वहीं, सीमा देवी नामक महिला ने कहा कि क्लिनिक और साफ-सफाई की समस्या को लेकर अब उम्मीद जगी है। जन सुनवाई शिविर का समापन जनता की तालियों के बीच हुआ और लोगों ने विधायक अजय महावर व अधिकारियों का आभार जताया। बाइट -- अजय महावर विधायक वोक्सपोप -- जनता rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 20, 2025 10:05:28
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-2009ZTJALG_POLICE_ACTION_ SWORD Assigned by - Date- 20-09-25 File _VDO 4Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगावच्या पाचोऱ्यात पोलिसांनी मोठी कारवाई केली असून तब्बल २० तलवारी जप्त करत एकाला अटक केली आहे सोहेल शेख तय्यूब शेख, असे पोलिसांनी अटक केलेल्या आरोपीचे नाव छत्रपती संभाजी नगर जिल्ह्यात या तलवारी तयार करण्यात आल्या असून त्या आरोपी तरुणाच्या माध्यमातून गोपनीय पद्धतीने काही गुन्हेगारांना या तलवारी विक्री केल्या जात असल्याची माहिती समोर आली आहे दरम्यान मोठ्या प्रमाणात तलवारीं जप्त केल्याने पुढील काळातील संभाव्य घातपाताचा एक मोठा धोका टळला आहे. तलवारी कुणाला विक्री केला जाणार होत्या, कशासाठी त्या आणल्या, यासंदर्भात तपास केला जात असल्याची माहिती पोलीस अधीक्षक डॉ. महेशवर रेड्डी यांनी दिली आहे.. बाईट _डॉ महेश्वर रेड्डी, (पोलिस अधीक्षक)
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 20, 2025 10:05:20
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गांव की एक महिला का फोन पर बात करने का विरोध करना एक व्यक्ति को पड़ा भारी, लाठी डंडे से पीटकर हुई हत्या, पुलिस ने पांच आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हिरासत में। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में लाठी डंडे से पीट कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब गांव का रहने वाला बबलू राजभर अपने घर जा रहा था। इसी बीच गांव की रहने वाली एक महिला कही मोबाइल पर बात कर रही थी, उनके द्वारा लड़की का मोबाइल छीनकर बात करने से मना किया। जहां महिला के शिकायत पर परिजन व बड़ी संख्या में इकट्ठा लोग मारपीट कर घटना कारित किया। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में कादीपुर हरकेश गांव का निवासी बबलु राजभर रास्ते से जा रहे एक महिला द्वारा मोबाइल से बात करने के दौरान मना किया और मोबाइल जब छीन लिया, तो इसके बाद महिला ने शोर मचाते हुए शिकायत की। वहीं परिजन तथा गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर युवक बबलु राजभर के साथ मारपीट करने लगे। जानकारी मिलने पर पीड़ित बबलु राजभर के पिता कन्हैया राजभर तथा परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। इसके बाद महिला के परिजनों ने कन्हैया राजभर की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जहां गंभीर रूप से घायल कन्हैया राजभर को अस्पताल ले गए इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इस घटना में कन्हैया राजभर का बेटा बबलू घायल जिसका इलाज चल रहा है। Bite :- 1.उषा राजभर, मृतक के परिजन 2. भोले राजभर, स्थानीय निवासी V.O. 2 :- इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि गांव के एक रास्ते में महिला बात कर रही थी, जहां एक व्यक्ति द्वारा बात के विषय में वाद विवाद हुआ। जहां महिला ने घर के परिजनों को बताया और उनके द्वारा बबलु राजभर के घर विवाद व मारपीट के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में तहरीर के आधार पर 5 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें पांचो को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी। Bite :- 3. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top