Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

गाजियाबाद में बीमा ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार!

VSVISHAL SINGH
Aug 29, 2025 02:00:10
Noida, Uttar Pradesh
इंश्योरेंस मैच्योरिटी का लालच देकर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार गाजियाबाद में साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने दो ठगों को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक तिवारी और बदल वर्मा के रूप में हुई है। ये दोनों कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित क्लाउड 9 सोसाइटी से कॉल सेंटर चलाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी खुद को बीमा कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर लोगों को बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी पर अधिक धनराशि दिलाने का लालच देते थे। विश्वास में लेने के बाद वे लोगों से रकम ऐंठ लेते थे। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले नोएडा के कई कॉल सेंटरों में काम कर चुके हैं और वहीं से डाटा चुराकर ठगी का नेटवर्क खड़ा किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, आधार कार्ड समेत अन्य कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए कौशांबी थाने में दाखिल किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। shots
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Aug 29, 2025 09:51:10
Noida, Uttar Pradesh:
प्रेस विज्ञप्तिदिल्ली पुलिस उत्तरी-पश्चिमी जिला 27.08.2025 “गला घोंटू गैंग” के दो सदस्य थाना केशवपुरम पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार ➢ केशवपुरम के सी-5 ब्लॉक में पुलिस व अपराधियों के बीच मुठभेड़। ➢ आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू ने पुलिस पार्टी पर फायर किया, आत्मरक्षा में पुलिस पार्टी ने भी जवाबी फायर किया। ➢ मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू के दाहिने पैर (घुटने के नीचे) में गोली लगी। ➢ वारदात में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, 01 खाली कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद। ➢ एक आरोपी थाना केशवपुरम का “BC” (बदमाश चरित्र) है तथा दूसरा एक्सटर्नी है। ➢ दोनों आरोपी चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, झपटमारी एवं चोरी-बर्गलरी के 19 मामलों में संलिप्त हैं। थाना केशवपुरम की टीम ने मुठभेड़ के बाद “गला घोंटू गैंग” के 02 सदस्यों (1) राजू @ अजय @ कंगारू पुत्र रंजीत निवासी वाल्मीकि कैंप, लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 33 वर्ष एवं (2) रवि @ गोटिया पुत्र दिनेश यादव निवासी लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 30 वर्ष को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी थाना केशवपुरम में दर्ज एफआईआर संख्या 525/25 दिनांक 25.08.25 धारा 309(4)/3(5) बीएनएस, दिल्ली से संबंधित लूट के मामले में वांछित थे। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा, 01 खाली कारतूस, 01 जिंदा कारतूस एवं शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। संक्षिप्त तथ्य एवं घटना का विवरण:- दिनांक 25.08.2025 को शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24/08/2025 की रात लगभग 12:06 बजे जब वह रोहिणी से अपने घर मलका गंज मोटरसाइकिल से जा रहा था, तो उसने प्रेमबाड़ी पुल के पास, केशवपुरम फ्लाईओवर चढ़ाई से पहले अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और नीचे दीवार के पास पेशाब करने चला गया। इस दौरान दो अज्ञात लड़के पीछे से आए। एक ने उसे पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और उसकी गर्दन दबोच ली जबकि दूसरे ने जबरन उसका सामान छीन लिया। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन, पर्स (जिसमें ₹15,000 नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, मोटरसाइकिल आरसी नं. DL5SDC3621, ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजात) तथा उसके दाहिने हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीनी और मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना केशवपुरम में एफआईआर संख्या 525/25 धारा 309(4)/3(5) बीएनएस दर्ज की गई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया। टीम, जांच एवं मुठभेड़:- दिनांक 26.08.2025 को थाना केशवपुरम को सूचना मिली कि उक्त लूट मामले में वांछित अपराधी इलाके में मौजूद हैं। तत्पश्चात एचसी मोहित, एचसी संजीव एवं कांस्टेबल राम किशोर की टीम, श्री आकाश अग्रवाल, एसएचओ/थाना केशवपुरम एवं श्री आकाश रावत, एसीपी/अशोक विहार के पर्यवेक्षण में गठित की गई। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम होटल लगूना एवं बैंकेट हॉल, सी-5 ब्लॉक, केशवपुरम पहुंची, जहां दो संदिग्ध व्यक्ति एकांत जगह पर बैठे मिले। पुलिस टीम के परिचय देने पर एक आरोपी ने अचानक एचसी मोहित पर फायरिंग की, जो बाल-बाल बचे। आत्मरक्षा में एचसी मोहित ने जवाबी फायर किया जिससे आरोपी के दाहिने पैर (घुटने के नीचे) में गोली लगी। टीम ने मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया एवं उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, 01 खाली कारतूस एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं उसका साथी भी धर दबोचा गया। बाद में उनकी पहचान (1) राजू @ अजय @ कंगारू पुत्र रंजीत निवासी वाल्मीकि कैंप, लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 33 वर्ष एवं (2) रवि @ गोटिया पुत्र दिनेश यादव निवासी लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 30 वर्ष के रूप में हुई। इस संबंध में थाना केशवपुरम में एफआईआर संख्या 528/25 धारा 109(1)/221/132/121(1)/317/3(5) बीएनएस (307/186/353/332/411/34 आईपीसी) एवं 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई तथा जांच प्रारंभ की गई। पूछताछ:- पूछताछ के दौरान आरोपियों ने थाना केशवपुरम में दर्ज लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी रवि @ गोटिया की निशानदेही पर शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। दोनों आरोपी आदतन व सक्रिय अपराधी पाए गए। आरोपी राजू @ अजय @ कंगारू पूर्व में 12 मामलों (आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोरी, एनडीपीएस एवं चोरी-बर्गलरी) में संलिप्त पाया गया, जबकि आरोपी रवि @ गोटिया पूर्व में 07 मामलों (चोरी, आर्म्स एक्ट एवं डकैती) में शामिल रहा है। आरोपियों का विवरण:- ➢ राजू @ अजय @ कंगारू पुत्र रंजीत निवासी जी-आई-55, वाल्मीकि कैंप, लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 33 वर्ष। पूर्व संलिप्तता – 12 मामले (आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोरी, एनडीपीएस एवं चोरी-बर्गलरी)। ➢ रवि @ गोटिया पुत्र दिनेश यादव निवासी झुग्गी नं. 86, लॉरेंस रोड, केशवपुरम, आयु 30 वर्ष। पूर्व संलिप्तता – 07 मामले (चोरी, आर्म्स एक्ट एवं डकैती)। मामला वर्कआउट:- एफआईआर संख्या 525/25 धारा 309(4)/3(5) बीएनएस थाना केशवपुरम, दिल्ली। बरामदगी:- ✓ 01 देसी कट्टा। ✓ 01 खाली कारतूस। ✓ 01 जिंदा कारतूस। ✓ शिकायतकर्ता का लूटा गया मोबाइल फोन। ✓ नगद ₹5,350/-। (भीष्म सिंह) आईपीएस पुलिस उपायुक्त उत्तरी-पश्चिमी जिला : दिल्ली ============================================================================================ PRESS RELEASE EAST DISTRICT DATED: - 09.08.2025 ROBBERY CASE CRACKED BY THE TEAM OF SPECIAL STAFF, EAST DISTRICT & PS SHAKARPUR – TWO ACCUSED ARRESTED, VEHICLE USED IN CRIME RECOVERED  East District Police solve a street crime within hours through swift, coordinated action.  Notorious repeat offender and his associate arrested; third accomplice absconding.  CCTV footage and technical surveillance led to the swift identification of accused.  Maestro scooty used in the crime recovered. INCIDENT: - On 07.08.2025, a PCR call was received at PS Shakarpur regarding a violent chain-snatching incident in D Block, Shakarpur, where 3–4 assailants fled after committing the crime. Accordingly, a case vide FIR No. 221/2025 under Sections 309(4)/311/111/3(5) BNS was registered, and an investigation was taken up. INVESTIGATION & INTERROGATION: - Considering the gravity of the offence, two dedicated teams of the East District were constituted. Team A (Special Staff) – Led by Insp. Jitendra Malik with HC Vineet, HC Shalinder, HC Sanoj, HC Vichitre, HC Naresh, and Ct. Yogesh under the supervision of ACP/OPs. Team B (PS Shakarpur) – Led by SHO/Shakarpur with SI Anubhav, SI Nikhilesh, HC Rahul, and HC Rahul under the supervision of ACP/Preet Vihar The investigation was carried out under the overall supervision of the undersigned. They were specifically tasked with scanning of CCTV Cameras/ ANPR Cameras, both for forward and backward linkages, in order to identify and arrest the accused persons. During the investigation, CCTV footage of the incident was obtained and examined, which revealed — the victim lady, was suddenly grabbed from behind by one accused, who applied force around her neck, causing her to suffocate and collapse to the ground. Taking advantage of her vulnerable condition, the accused forcibly snatched her chain. Immediately thereafter, two of his associates arrived at the spot on a scooty, on which the main accused quickly boarded, and all three fled the scene together. The teams carried out an intensive investigation, meticulously examining CCTV footage from multiple strategic locations in and around the crime scene. Extensive technical surveillance was undertaken, and local informers were activated to generate actionable leads. During scrutiny, several CCTV clips were thoroughly analysed, corroborated with secret intelligence, led to the identification of the main accused as Nitin @ Dhauwa, R/o Trilokpuri, Delhi, aged 25 years, a Bad Character (BC) of PS Mayur Vihar with a long history of involvement in multiple serious criminal cases. Acting swiftly on credible technical inputs and human intelligence, the teams successfully apprehended acussed Nitin @ Dhauwa. His interrogation revealed the involvement of two associates Pramod @ Dev @ Chikna (also a BC of PS Mayur Vihar) and Angad @ Ankit R/o Jai Vihar, Najafgarh. Acting promptly, police team arrested Angad @ Ankit from Najafgarh and recovered the Maestro scooty (No. DL9SAN**) used in the crime. Owing to the swift action, seamless coordination, and relentless efforts of the Special Staff and PS Shakarpur teams, two accused were apprehended within hours. Efforts are underway to nab the third associate, who is currently absconding. Looking at the organized nature of criminal activity, section 111 of BNS has also been invoked apart from other sections of law. Further investigation is in progress. PROFILE OF ACCUSED PERSONS: - 1. Nitin @ Dhauwa • Age: 29 years | Address: Trilokpuri, Delhi • Education: 4th standard | Occupation: Car cleaner in Pandav Nagar, Delhi • 11 previous cases, including robbery, snatching, sexual offences, and Arms Act violations. • Modus Operandi: Known for aggressive behaviour, uses physical force to immobilise victims, often attacking in public places. Involved in robbery, snatching, sexual offences, and Arms Act cases. Past records indicate addiction to smoking and alcohol; previously recovered with country-made firearms. 2. Angad @ Ankit • Age: 26 years | Address: Jai Vihar, Najafgarh, Delhi • Education: Elementary level | Occupation: Packer at Swiggy Instamart, Manglapuri, Delhi • Associate of Nitin; acted as a co-rider and provided logistical support in the present crime. • Previously involved in 1 criminal case. RECOVERY: -  Maestro Scooty recovered, which was used in the crime. (ABHISHEK DHANIA) IPS Dy. Commissioner of Police East District, Delhi
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 29, 2025 09:51:00
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री नाम माधुसिंह- विधानसभा - बिलाड़ा हैडिंग-- ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य दो दिवसीय सत्रारंभ वाक्‌पीठ का आयोजन एंकर.... कस्बे के राजकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रारंभ वाक्‌पीठ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला मजिस्ट्रेट नेमाराम रॉयल ने उपस्थित प्रधानाचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षको का दायित्व है कि वे देश व प्रदेश के निर्माण के लिए अपने दायित्वो का पालन करते हुऐ बच्चो को गुणवत्ता व ज्ञानपूर्वक शिक्षा उपलब्ध करावें । उन्होने कहा कि बालको का भविष्य कोरे कागज की तरह होता है । जिनको शिक्षा देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य शिक्षको का होता है । ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बच्चो में शिक्षा के प्रति चेतना जागृत करे।शिक्षा से ही गांव व प्रदेश का विकास हो सकता है ।
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 29, 2025 09:50:42
Purnia, Bihar:
पूर्णिया एयरपोर्ट पर जल्द हवाई सेवा शुरू करने को लेकर आज पूर्णिया एयरपोर्ट के पोर्टा केबिन बिल्डिंग में हाई लेवल मीटिंग की गई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मंत्री लेसी सिंह, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत , मुख्यमंत्री के सचिव एस सिद्धार्थ के अलावा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के ईडी ओमप्रकाश चूग , जीएम पूर्वी जोन हरगोविंद मीणा के अलावा एयर फोर्स पूर्णिया के विंग कमांडर पल्लवी अरुण, समेत कई अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही पूछा गया की कितने दिनों में यह हैंडोवर हो जाएगा। सभी विभागों सड़क निर्माण कार्य , चहार दिवारी , सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएम अंशुल कुमार ने विस्तार पूर्वक सारी जानकारी दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं। इसको लेकर आज यहां आकर समीक्षा बैठक की है। और सभी एजेंसियों से बात की गई है। 5 सितंबर तक एयरपोर्ट को हैंडोवर कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का काम पूरा होने पर है। जल्द यहां से हवाई सेवा शुरू होगी। इससे इस इलाके के करोड़ों लोगों को काफी फायदा होगा। इस बैठक में डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सहरावत, एयर फोर्स विग कमांडर समेत कई अधिकारी मौजूद थे। बाईट . . सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 29, 2025 09:50:29
Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग कवर्धा सदन को लेकर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल गृह मंत्री के कवर्धा सदन बनाने पर जेल के कैदियों से काम किया गया इसमें से एक कैदी फरार किस अधिकार से कैदियों से काम कराया गया मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए प्रशासन मामले को दबाने में लगा हैण् बिहार में गाली गलौज पर भूपेश का बयान जिस समय गाली गलौज हुआ उस समय राहुल या तेजस्वी नहीं थे मामले में बीजेपी के षड्यंत्र की आशंका जताई भूपेश ने बीजेपी राहुल की यात्रा से बौखलाई है जो गाली गलौज कर रहा है, ट्विटर पर उसे भाजपा का बताया जा रहा है RSS प्रमुख मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने पर बोले भूपेश क्या 3 बच्चे गुंडागर्दी, बीजेपी को वोट देने के लिए पैदा करें
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Aug 29, 2025 09:50:13
Noida, Uttar Pradesh:
सीएम अपडेट प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर 2908ZUP_ANI EVE R4 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला पहुंचा मां बेल्हा देवी धाम मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया पूजन,अर्चना और आरती माँ बेल्हा देवी धाम में दर्शन करने के उपरान्त हुए जीआइसी मैदान जनसभा स्थल को रवाना जीआइसी मैदान से जनपदवासियों को देंगे 550 करोड़ की सौगात, करेंगे 116 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण। प्रतापगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 29, 2025 09:50:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद में सोशल मीडिया के जुनून ने तोड़ा परिवार का सुकून, परेशान पति ने की पुलिस से शिकायत गाजियाबाद के लोनी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सोशल मीडिया की चकाचौंध के अंधेरे पहलू को उजागर कर दिया है। अशोक विहार कॉलोनी निवासी अनीस ने अपनी पत्नी के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने की दीवानगी में इस हद तक खो गई है कि अब घर का चैन-सुकून और बच्चों का बचपन खतरे में पड़ गया है। अनीस ने बताया कि उनका विवाह वर्ष 2009 में हुआ था। लंबे समय तक पारिवारिक जीवन सामान्य रहा और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन वर्ष 2024 से पत्नी के व्यवहार में अचानक बदलाव आया। वह लगातार इंस्टाग्राम पर रील डालने लगी और लोकप्रियता पाने के लिए खतरनाक हरकतें करने लगी। कभी बिजली का तार पकड़ती, कभी अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या जैसी हरकतें करती, तो कभी गैस सिलेंडर खोलकर आग लगाने की कोशिश करती। अनीस का आरोप है कि पत्नी न केवल घरेलू कामकाज छोड़ चुकी है बल्कि दूसरे पुरुषों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करती है। विरोध करने पर दोस्तों से धमकियां दिलवाती है और यहां तक कि एक बार डायल 112 पर कॉल कर उन्हें झूठे आरोपों में जेल भी भिजवा चुकी है। सबसे गंभीर घटना एक माह पूर्व घटी जब पत्नी ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। अनीस ने इस घटना की 16 सेकंड की वीडियो पुलिस आयुक्त को सौंपी है। वीडियो में वे गोद में बच्चा लिए खड़े हैं और पत्नी चाकू लहराते हुए उन पर वार करती दिख रही है। दोनों बच्चे रोते-बिलखते नजर आते हैं और अंततः बेटी ही साहस दिखाकर मां के हाथ से चाकू छीन लेती है। अनीस ने कहा कि उन्हें अब अपनी और बच्चों की सुरक्षा की चिंता सता रही है। उन्होंने पुलिस से पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों का भविष्य अंधकार में न डूबे और परिवार को चैन की सांस मिल सके। बाइट अनीश शिकायतकर्ता पीड़ित पति शॉट्स पत्नी के चाकूमारते हुए शॉट्स पत्नी के गाली गलौज और जान से मारने कीधमकी के *दिनांक 28-08-2025 को वादी अनीस निवासी अशोक विहार थाना लोनी द्वारा तहरीर दी गई एवं एक वीडियो भी मुहैया कराई गई कि उनकी पत्नी द्वारा उन पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया गया है। वादी की इस तहरीर के आधार पर थाना लोनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं इससे जुड़ी हुई सभी पहलुओं पर जांच करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।वीडियो बाइट~श्री सिद्धार्थ गौतम,सहायक पुलिस आयुक्त लोनी ।*
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Aug 29, 2025 09:50:02
Noida, Uttar Pradesh:
FOR VIRAL
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 29, 2025 09:49:53
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री नाम माधुसिंह- पीपाड़ सिटी (जोधपुर) हेडिंग..... भारत विकास परिषद के तत्वाधान में "भारत को जानो" प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया एंकर.... पीपाड़ सिटी ब्लॉक के 22 सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में "भारत को जानो" प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा कक्षा 6 से 8 वी, कक्षा 9 से 12 दो वर्गों में आयोजित की गई। परीक्षा भारत को जानो पुस्तक पर आधारित और ओएमआर शीट के माध्यम से कराई गई। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने 45 मिनट में दिए। नगर अध्यक्ष सतीश व्यास ने बताया कि उक्त परीक्षा में ब्लॉक क्षेत्र के 3800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हैं विवेकानंद का मानना था कि भविष्य की श्रेष्ठता अतीत की नींव पर ही संभव है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 29, 2025 09:49:43
Jodhpur, Rajasthan:
हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर पहुंचे इससे पहले एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के दिए बयान पर प्रतिज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस गिर गई और नीचे गिर गई आज देश के नेता राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में है कांग्रेस बार-बार दाव आग खेल रही है लेकिन वह फेल होता जा रहा है राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का भ्रष्टाचार की दलदल में जन्म हुआ है तो ऐसे में भाषा कहां से ठीक हो सकती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व के मानचित्र पर भारत का नाम दर्ज किया है कांग्रेस के समय भारत का नाम भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता था आज एक गरीब का बेटा लगातार प्रधानमंत्री बन रहा है ऐसे में इन लोगों को कहां हजम हो सकता है उनकी माताजी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उन्होंने देश को कमजोर करने का कार्य किया आज भी वोट चोरी कर बात कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के डीएनए के अंदर वोट चोरी है जब सरदार वल्लभभाई पटेल जी को प्रधानमंत्री बनाना था सरदार वल्लभभाई पटेल को 14 वोट मिले थे वही नेहरू को एक वोट मिला था यह उनके डीएनए में है बूथ कैपचरिंग यही है हमारी सरकार और मोदी जी ने तो ट्रांसपेरेंसी लेकर आए हैं लोकतंत्र में सभी को अधिकार दिए हैं आज कांग्रेस पर पिछड़ रही है तो इस तरह के आरोप लगा रही है कांग्रेस जब अपनी गलत नीतियों के कारण एक-एक स्टेट आ रही थी तब भी ईवीएम पर दोषिकरण कर रहे थे अब उन्होंने नया मुद्दा पकड़ा है भीमराव अंबेडकर जी के पवित्र संविधान को हाथ में उठाकर यह कहना कि मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा आज ना तो संविधान को कोई दिक्कत है और भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है वहीं कांग्रेस खत्म हो रही है और उसे देश ने नकार दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माता को और पत्थर टिप्पणी करना वह भी बिहार की उसे धरती से जहां पर महात्मा बुद्ध ने सर्व समाज के लोगों को ज्ञान दिया चाणक्य और और गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हुआ जिस धरती से मां सीता आती है उसे धरती को अपमान करने का कार्य राहुल गांधी और तेजस्वी ने किया है बाईट नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हरियाणा
2
comment0
Report
ADArvind Dubey
Aug 29, 2025 09:49:37
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र में चोरी की बाइक बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने छापेमारी कर 6 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। VO: दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चुर्क मोड़ के पास टीन शेड में चोरी की कई बाइक छिपाई गई हैं और आरोपी इन्हें पिकअप से बिहार ले जाकर औने-पौने दामों पर बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से 3 युवकों को चोरी की 6 बाइक के साथ दबोच लिया। हालांकि, दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सत्यम चौबे, दिलीप यादव और देवराज चौबे ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि चोरी की गाड़ियों को बिहार ले जाकर नंबर प्लेट बदलकर बेचा जाता था और उससे होने वाली कमाई को आपस में बांट लिया जाता था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। Vo: वही मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राबर्ट्सगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। चोरी के छह दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं। कहा कि चौकी इंचार्ज को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग चुर्क तिराहे पर खड़े हैं और कुछ वाहन टीन शेड में छुपा रखे हैं। ऐसे किसी बड़े वाहन की तलाश कर रहें जिनमें लोड कर चोरी के वाहनों को ले जा सकें। इस दौरान मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके पर मौजूद दो आरोपी भागने में सफल रहे वहीं घटना में चोरी की गई 6 बाइक पुलिस द्वारा बरामद की गई है। Byte: अनिल कुमार - एएसपी सोनभद्र wkt arvind dubey - sonbhdra
3
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 29, 2025 09:49:30
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज सोरांव इलाके में हाई टेंशन टॉवर पर महिला का हाइवॉटेज ड्रामा, हाइटेंशन टॉवर पर चढ़कर महिला ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, टॉवर पर करीब 50 फीट ऊपर चढ़ी महिला को उतारने के लिए पुलिस भी पहुंची, आस पास के लोगों ने भी महिला को टॉवर से उतरने का किया आग्रह, घंटों की मशक्कत के बाद हाइटेंशन टॉवर से नीचे उतरी महिला, पारिवारिक रंजिश के चलते टॉवर पर चढ़ने की बात आ रही सामने।
1
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 29, 2025 09:49:22
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- जी मीडिया के खबर का असर। पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाही हेतु जनपद सीईओ ने लिखा पत्र। जिला पंचायत सीईओ को लिखा पत्र।जाँच के दौरान पाई गई अनियमितता। आंगनबाड़ी की राशि आहरण कर नही बनाई गई आंगनबाड़ी। जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर। आंगनबाडी भवन नहीं होने के चलते झोपड़ी मे चल रही आंगनबाड़ी।कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का मामला।
1
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 29, 2025 09:49:14
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान, काशी मथुरा आंदोलनों का समर्थन नहीं करेगा संघ *संघ प्रमुख ने कहा हर जगह शिवलिंग या मंदिर तलाशने के समर्थन में नहीं* राम मंदिर अकेला आंदोलन था जिसका संघ ने समर्थन किया, अब किसी आंदोलन में शामिल नहीं होंगे काशी मथुरा आंदोलन में हिंदू होने के नाते स्वयंसेवक शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने कहा संघ प्रमुख मोहन भागवत का पहले भी बयान आया था ये सीधे तौर पर भाजपा पर संघ का निशान है जो भाजपा ऊची राजनीति करती है विभाजनकारी विचारधारा को आगे बढ़ने का जो काम बीजेपी कर रही है वो अनुचित है। बाइट कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज
3
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Aug 29, 2025 09:49:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *विधायक vs कलेक्टर* *कौन है रेत चोर* *कलेक्टर ने दिखाई उंगली, विधायक ने ताना मुक्का* भिंड कलेक्टर विधायक के बीच हुआ था विवाद कलेक्टर बोले रेत चोरी नहीं होने देंगे, जवाब में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कलेक्टर को सबसे बड़ा चोर तू भिंड में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कलेक्टर को विकास से कोई मतलब नहीं मैं तो किसानों के खाद की समस्या को लेकर कलेक्टर के पास गया था उन्होंने रेत का मुद्दा क्यों उठाया पता नहीं प्राइवेट लोगों से वसूली करवाई जा रही। *भिंड भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को बीजेपी ने किया तलब* कलेक्टर से हुए विवाद के बाद भाजपा ने किया तलब प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने मांगा घटना पर जवाब। कांग्रेस ने कहा संगठन ने फटकार लगाने में देर लगा दी बड़ा विषय यह कि विधायक कलेक्टर पर आरोप लगा रहे और कलेक्टर विधायक पर आरोप लगा रहे हैं यह कैसी परिस्थितियों बन गई। क्या कलेक्टर का अपमान किया जा रहा है। ऐसी स्थितियां तभी बन सकती है जब भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया। कलेक्टर विधायक भी भ्रष्टाचार के घेरे में है जांच होना चाहिए। बाइट अब्बास हाफिज कांग्रेस प्रवक्ता
4
comment0
Report
DKDebojyoti Kahali
Aug 29, 2025 09:49:06
Cooch Behar, West Bengal:
মাথাভাঙ্গা - মাথাভাঙ্গা এক ব্লকের জোরপাটকি গ্রাম পঞ্চায়েতের মেন্দারপার এলাকায় গতকাল রাতে মন্টু বর্মন এবং অজয় বর্মন ঝগড়া করছিলেন তারা মদ্যপ অবস্থায় ছিলেন এমত অবস্থায় সেই তৃণমূল কর্মী তাদেরকে বাধা দিতে গেলে তারা আক্রমণ চালায় ঘটনাস্থলেই রক্তাক্ত অবস্থায় পড়ে থাকে সেই তৃণমূল কর্মী পরবর্তীতে তাকে হাসপাতালে নিয়ে গেলে কর্তব্যরত চিকিৎসকেরা মৃত বলে ঘোষণা করেন। এই ঘটনায় ওই দুই রাজমিস্ত্রি মান্টু বর্মন এবং অজয় বর্মনকে গ্রেপ্তার করেছে মাথাভাঙ্গা থানার পুলিশ মাথা ভাঙ্গায় সাংবাদিক বৈঠক করে এমনটাই জানালেন কোচবিহারের পুলিশ সুপার দ্রুতিমান ভট্টাচার্য্য।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top