Back
रानीवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत: तीन गंभीर रूप से घायल!
HBHeeralal Bhati
Sept 01, 2025 16:04:02
Jalore, Rajasthan
जिला जालौर
संवाददाता हीरालाल
खबर की लोकेशन
विधानसभा रानीवाड़ा
स्थानीय पत्रकारJL03 आबाद खान
फोन नंबर - 7665326500
रानीवाड़ा के बड़ागांव जैतपुरा सड़क मार्ग पर दो बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए रानीवाड़ा राजकीय अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के लिए रेफर किया गया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowSept 04, 2025 11:50:27Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से खबर,
गुंजोल निवासी मदन मेघवाल ने दिया ईमानदारी का परिचय,
कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर पड़ा मिला मदन मेघवाल को पर्स,
युवक मदन मेघवाल ने कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी को पर्स किया सुपुर्द,
कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने दी जानकारी,
युवक मदन मेघवाल को जो पर्स रोड पर पड़ा हुआ मिला है उसमें नगद लगभग 4610 रुपए,
सबसे जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैंटीन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले पर्स में,
पर्स किसी इंद्र सिंह राठौड़ का है जिनसे संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें यह पर्स लौटाया जाएगा,
थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने पर्स लौटाने वाले युवक मदन मेघवाल को ईमानदारी का परिचय देने पर दिया धन्यवाद,
राजसमंद।
आज के दौर में जहां अक्सर लोग दूसरों की चीजें हड़पने में लगे रहते हैं, वहीं गुंजोल निवासी मदन मेघवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें कि मदन मेघवाल को कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसे उन्होंने बिना देर किए कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्स में ₹4610 नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैंटीन कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज मिले हैं। यह पर्स इंद्र सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति का है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है ताकि उनका पर्स उन्हें सुरक्षित लौटाया जा सके।थानाधिकारी सिरवी ने मदन मेघवाल की इस ईमानदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं। मदन मेघवाल का यह कदम समाज में विश्वास और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का उत्कृष्ट उदाहरण है।
वन_2_वन,,,युवक मदन मेघवाल
वन_2_वन,,,थानाधिकारी हंसाराम सिरवी
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 04, 2025 11:49:56Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0409ZUP_FZB_aag_GR_PTC_R )
Date-04/09/2025
PTC
ANC--
OPEN PTC- फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक टायर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
CLOSE PTC- आग़ की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowSept 04, 2025 11:49:21Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0409ZMP _RJN _STIFA _R
एंकर। । अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। जिले भर के करीब चार सौ से अधिक कर्मचारियों ने धरना स्थल पर एक साथ इस्तीफा सौंप कर विरोध दर्ज कराया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे इतने दिनों से अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनसे बातचीत करने के बजाय जिलों में संघ के अध्यक्षों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही कर रही है। कर्मचारियों ने इसे सरकार की “दमनकारी नीति” करार दिया।
एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्रंट लाइन पर मरीजों की सेवा की। तब सरकार ने उन्हें “कोरोना योद्धा” कहकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नियमितीकरण और अन्य सरकारी लाभ देने से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। जो कुछ उन्हें मानदेय दिया जा रहा है उससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार उनसे शासकीय कर्मचारियों की तरह पूरा काम ले रही है लेकिन सरकारी लाभों से वे वंचित है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाइट। 01
बाइट। 02
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
3
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 04, 2025 11:49:12Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी में एक पूर्व विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो बीच सड़क गुंडई करते दिख रहे हैं। मार्केट के दुकानदार को मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। ये बिगड़े बोले बड़वारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र उर्फ बसंत सिंह का है, जो अपनी पत्नी रंजिता सिंह और आधा दर्जन गुर्गों के साथ विलायतकलां इलाके के मार्केट में बनी एक दुकान को हटाने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने दुकान में मौजूद महिला और उनके पति से जमकर गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Vo 01- कटनी जिले के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पूरा मामला विलायतकलां की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। इसी जमीनी विवाद की सुनवाई करते हुए तहसीलदार ने बसंत सिंह और अनुरोध तिवारी को न्यायालय जाने के आदेश दिए थे, लेकिन राजनीतिक रसूख के दम पर पूर्व विधायक बसन्त सिंह खुद ही दुकान हटवाने अपने गुर्गों के साथ पहुंच गए। इसी दौरान दुकान में मौजूद महिला शैल तिवारी से अभद्रता करने लगे और उसके पति अनुरोध तिवारी को मारने की धमकी देने लगे। इसका वीडियो अनुरोध तिवारी ने बनाकर वायरल किया गया है। इस पूरे मामले में पीड़ितों ने एसपी से मिलकर पूरी बात बताई है। इस पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि सोशल मडिया में वायरल वीडियो के आधार जांच कराई जा रही है। और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
2
Report
PSPreeti Srivastava
FollowSept 04, 2025 11:48:55Lucknow, Uttar Pradesh:
sty
आस्था और विश्वास का जन सैलाब जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पिछले तीन सौ वर्षों से एक मजार पर विभिन्न धर्मों के लोग आकर मत्था टेकते हैं और अपनी बीमारियां दूर करते हैं. खास बात यह है कि इस मजार पर भूतप्रेत भगाए जाने का दावा किया जाता है. दावा किया जाता है कि मजार पर सैकड़ों मरीज अजीब-अजीब हरकतें करते हैं और फिर शांत होने पर उन्हें कुछ याद नहीं रहता. साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल इस मजार पर हर नौचंदी को हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है.
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बांसा शरीफ है.बांसा शरीफ में स्थित हजरत सैयद शाह अब्दुल रज्जाक की मजार पर पिछले तीन सौ वर्षों से हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है.माना जाता है कि सैयद शाह अब्दुल रज्जाक के पुरखे अलाउद्दीन खिलजी के जमाने में अफगानिस्तान के बदख्शां से यहां आए थे.
Wkt
Byte मज़ार संजोयक
1
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 04, 2025 11:48:44Sambalpur, Odisha:
ବିଜେଡି ସରକାର ଙ୍କର ସମ୍ବଲପୁର ମହାନଗର ନିଗମ ନିର୍ବଚନ ପାଈଁ ଆନ୍ତରିକତା ନ ଥିଲା |ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର |ଘୋଷଣା ହେବାର ଏତେ ବର୍ଷ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ କାହିଁକି ଚୁପ ରହିଥିଲା ବିଜେଡି ବୋଲି ପ୍ରଶ୍ନ କରିଛନ୍ତି ଜୟ ନାରାୟଣ |ତାସହ ଯଦି ନିର୍ବାଚନ ହୋଇଥାନ୍ତା ତା ହେଲେ ବିଜେପି ନିଶ୍ଚୟ ଜିତିଥାନ୍ତା,ହାରିବା ଭୟ ରେ ବିଜେଡି ନିର୍ବାଚନ କୁ ପଛଘୁଞ୍ଚା ଦେଉଥିଲା ବୋଲି କହିଛନ୍ତି ଜୟ|
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର, ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
3
Report
ATANKUR TYAGI
FollowSept 04, 2025 11:48:31Noida, Uttar Pradesh:
ZN_MUM_HINDU_CHAUPAL_TU
ZN_MUM_BUILDER_REACTION_TU
मीरा रोड में दो ऐसी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग है जहाँ इस तरह के विवादित विज्ञापन छापे गए हैl पहली है Oasis और दूसरी है Hill Galaxyl
Hindu Chaupal from Hill Galaxy :-
ज़ी न्यूज़ की टीम ने जब हिल गैलेक्सी के सामने खड़े हिंदू धर्म के लोगो से बात करी तो उन्होंने कहा कि ये तो बिलकुल गलत और असंवैधानिक बात है, यही करके क्या गज़वा ए हिंद करना चाहते है ये लोगl
Ankur Builder reaction
जब हमने हिल गैलेक्सी के सेल्स और मार्केटिंग टीम के व्यक्ति से इस विवादित विज्ञापन पर सवाल किया की क्यों सिर्फ मुस्लिम परिवार को ही इस विज्ञापन में जगह दी गयी है या फिर prayer रूम की जगह पर सिर्फ मस्जिद को ही क्यों मेंशन किया गया है तो इस बात का उस के पास कोई जवाब नहीं था और अपनी गलती मानते हुए उसने कैमरे के सामने माफ़ी भी मांग लीl
Oasis Zee Impact
ज़ी न्यूज़ ने सुबह जिस Oasis बिल्डिंग के विवादित विज्ञापन की ख़बर चलाई थी, उसने महज़ कुछ ही घंटो में अपने सारे विवादित विज्ञापन परदे से छिपा दिए ये फिर उन्हें हटा दिया
2
Report
PJPrashant Jha2
FollowSept 04, 2025 11:48:23Patna, Bihar:
बिहार चुनाव से पहले आरएसएस ने बड़ा दांव खेला है। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने विभिन्न राज्यों से हिंदी बोलने और समझने के साथ साथ बिहार में काम कर चुके दस हजार से अधिक स्वयं सेवकों को मैदान में उतार दिया है जो बिहार के 38 जिले ही नही बल्कि गांव गांव और टोला टोला जाकर यह स्वयंसेवक NDA से नाराज वोटरों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि , आरएसएस और बीजेपी ने इस खबर का खण्डन किया और कहा कि बिहार में बीजेपी और सहयोगी दल के नेता लगातार जनता के बीच जाकर उनकी नाराजगी दूर कर रहे हैं।
दरअसल, बीजेपी सूत्रों ने आरएसएस के दस हजार स्वयं सेवकों के आने की सूचना से इनकार करते हुए कहा कि बिहार में पहले से ही 37 संगठन कार्यरत है जिनके हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद हैं। ये कार्यकर्त्ता आरएसएस के प्रचारक है और राष्ट्र बाद कि अलख जगा रहे हैं। इसके साथ ही NDA के पांच दलों के नेता कार्यकर्त्ता सीधे वोटरों से जुड़े है ऐसे में आरएसएस को प्रचारक भेजने की जरूरत नही है।
बहरहाल, आरएसएस के स्वयंसेवक भेजने और इससे जुड़ी सूचना पर जब आरएसएस स्वयम सेवक और प्रान्त प्रचारक से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन पर इतना ही कहा कि राजनीति से संघ दूर है और समाज कल्याण और गौ रक्षा के साथ ही धर्म की रक्षा के लिए संघ परिवार पहले से ही बिहार में कार्यरत है और इसके लिए पहले से ही स्वयंसेवक यहां फैले हैं ।
WT प्रशांत झा
3
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 04, 2025 11:48:09DMC, Chandigarh:
0409ZP_LALDU_WT_H_R1
0409ZP_LALDU_WT_H_R2
0409ZP_LALDU_WT_H_R3
0409ZP_LALDU_WT_H_R4
डेरा बस्सी के गाँव खजूर मंडी , टीवाना , कुर्सी ,झरमडी,आदि गाँवों में घगगर नहीं का पानी मार कर रहा हैं सभी गांवों की सड़कें पूरी तरह से धगगर नदी के पानी में
डूबी हुई हैं । लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ था तो गली मोहल्लों में आने जाने का रास्ता नहीं है।
-नेशनल हाईवे पर बनी पुलियों की सफ़ाई न होने के कारण इस गाँव में पानी धीमी निकासी के चलते भरा हुआ था JCB मशीनों के द्वारा दीवारों आदि को तोड़कर पानी निकाला गया।
खेतों में भरे पानी और गलियों मोहल्लों मे पानी भरने के बाद जब सुबह पानी उतरा तो मिट्टी साफ़ करने में लोग लगे रहे खजूर मंडी में सबसे ज़्यादा हालात ख़राब थे सारी फ़सलें डूबी हुई थी ।
-शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक एन के शर्मा की ओर से खजूर मंडी फ़्री गांवों का दौरा किया और कहा कि ये किसानों की मदद के लिए पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की मदद की जाए , जरूरतमंदों की बात की जाए, ग़रीब लोगों की मदद की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की ज़मीनों को ठीक करने के लिए अकाली दल किसानों को ट्रैक्टर मुहैया कराएगा और डीज़ल का ख़र्चा भी देगा उन्होंने कहा कि अगर 50 हज़ार का मुआवज़ा प्रति एकड़ ना दिया गया तो बह धरना लगायेंगे ।
4
Report
KBKuldeep Babele
FollowSept 04, 2025 11:47:10Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में गणेश उत्सव की धूम है शहर में जगह-जगह गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है और श्रद्धालुओं की आस्था देखना यह देखते ही बनती है। जबलपुर के ओमती इलाके में भगवान गणेश को डीजीपी की रूप में विराजमान किया गया है और यहां पर पूरा पुलिस थाना बनाया गया है जिसमें की पुलिस की कार्यप्रणाली को भी बताया गया है गणेश उत्सव समिति के सदस्यों का कहना है कि लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को जाने और जिस तरह से पुलिस लोगों की सुरक्षा में कई कई घंटे काम करती है। इस तरह भगवान गणेश भी निरंतर लगातार लोगों की रक्षा करते हैं इसी आस्था और विश्वास को दर्शाते हुए समिति के सदस्यों ने भगवान गणेश की प्रतिमा की डीजीपी के रूप में स्थापना की है और शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं
वॉकथ्रू कुलदीप बबेले
विजुअल
2
Report
NJNitish Jha
FollowSept 04, 2025 11:46:24Mumbai, Maharashtra:
ON HALAL PROJECT
TVU 47
SERVER 11
क्या महाराष्ट्र के मुंबई के आसपास के इलाको में इस्लामिक स्टेट बनाने की तैयारी चल रही है ? ये सवाल इसीलिए उठ रहा है क्योंकि मुंबई के पास करजत इलाके और मीरा रोड इलाके में ऐसे कई सारे प्रोजवक्ट्स बनाये जा रहे है जिसमें सिर्फ़ इस्लाम मज़हब को मानने वालों के लिए हलाल लाइफ़स्टाइल वाली टाउनशिप बनाई जा रही है। और इसके सेल्स मार्केटिंग के लिए जो advertisment बनाये जा रहे है उनमे ये बात साफ़ साफ़ तौर पर बताई भी जा रही हैl
अब सोशल मीडिया पर इन प्रोजेक्ट्स के विज्ञापनों को लेकर सवाल उठ रहे है कि क्या ये कोई विज्ञापन है, या साफ़ साफ़ विष विज्ञापन है। क्या ये Nation Within The Nation बनाने की कोशिश की जा रही हैl
ये वीडियो मुंबई से करीब 3 घंटे की दूरी पर बसे कर्जत का है जहाँ सुकून एम्पायर नाम का प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसके विज्ञापन में इस्लामिक वेशभूषा वाली महिला एंकर लोगो से बोल रही है की ये सोसाइटी likeminded कम्युनिटी के लोगो के लिए बनाई जा रही है जहाँ समान रूप से value system मानने वाले लोग रहेंगेl
*एंकर का बाकायदा दावा है की इस सोसाइटी में बच्चे हलाल माहौल में बढ़ेंगेl*
और अब इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया हैl
2
Report
ATANKUR TYAGI
FollowSept 04, 2025 11:46:10Mumbai, Maharashtra:
We have sent three Inputs
Source - TVU 14
1. Ankur Hindu Chaupal
2. Hill Galaxy Builder Reaction
3. Oasis Zee Impact
मीरा रोड में दो ऐसी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग है जहाँ इस तरह के विवादित विज्ञापन छापे गए हैl पहली है Oasis और दूसरी है Hill Galaxyl
Hindu Chaupal from Hill Galaxy :-
ज़ी न्यूज़ की टीम ने जब हिल गैलेक्सी के सामने खड़े हिंदू धर्म के लोगो से बात करी तो उन्होंने कहा कि ये तो बिलकुल गलत और असंवैधानिक बात है, यही करके क्या गज़वा ए हिंद करना चाहते है ये लोगl
Ankur Builder reaction
जब हमने हिल गैलेक्सी के सेल्स और मार्केटिंग टीम के व्यक्ति से इस विवादित विज्ञापन पर सवाल किया की क्यों सिर्फ मुस्लिम परिवार को ही इस विज्ञापन में जगह दी गयी है या फिर prayer रूम की जगह पर सिर्फ मस्जिद को ही क्यों मेंशन किया गया है तो इस बात का उस के पास कोई जवाब नहीं था और अपनी गलती मानते हुए उसने कैमरे के सामने माफ़ी भी मांग लीl
Oasis Zee Impact
ज़ी न्यूज़ ने सुबह जिस Oasis बिल्डिंग के विवादित विज्ञापन की ख़बर चलाई थी, उसने महज़ कुछ ही घंटो में अपने सारे विवादित विज्ञापन परदे से छिपा दिए ये फिर उन्हें हटा दिया
1
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 04, 2025 11:45:52Mumbai, Maharashtra:
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा है की जो लोग सिर्फ मुस्लिमों को घर देने का ऐड कर रहे है ऐसे ऐड की जांच होगी और करवाई होगी
2
Report
APAshwini Pandey
FollowSept 04, 2025 11:45:46Mumbai, Maharashtra:
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा की ये संविधान के ख़िलाफ़ है
कोई भी व्यक्ति कहीं भी घर ले सकता है
इस तरह से भेदभाव करना संविधान के ख़िलाफ़ है
सरकार ने क़ानूनी एक्शन लेना चाहिए
3
Report
RSRahul shukla
FollowSept 04, 2025 11:45:40Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- अमेठी में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के बाद अस्पतालों में मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी में बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने आ रहे है तो जिला अस्पताल में हतमर दिन दो हजार से अधिक मरीजो OPD इलाज के लिए पहुंच रहें है। सबसे ज्यादा सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार के मरीज पहुंच रहें है। वहीं जिला अस्पताल प्रशासन भी अस्पताल में व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बता रहा है।
वी0ओ0- दरअसल अमेठी में पिछले एक हफ्ते से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी तेज धूप होती है तो कभी घंटो बारिश होने लगती है। इसके साथ ही जलभराव के कारण मच्छर जनित रोगों का भी खतरा बढ़ जाता है। अमेठी में लगातार हो रहे मौसम के बदलाव के कारण अलग अलग बीमारियों से पीड़ित मरीजो की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इलाज के लिए अमेठी के जिला अस्पताल प्रतिदिन 2,000 से अधिक मरीजो की ओपीडी हो रही है। डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। यही हाल सीएचसी और पीएचसी का भी है जहाँ बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने पहुँच रहे है। सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि मौसम में परिवर्तन की वजह से मौसमी बीमारियां बहुत बड़ी हुई है। सबसे ज्यादा मरीज बुखार और खांसी के है और ओपीडी दो हजार से अधिक की हो गई है। शासन की मंशा के अनुरूप जिला अस्पताल में हर तरह की दवाइयां मौजूद है और मरीजो का बेहतर इलाज किया जा रहा है।
बाइट- बद्री प्रसाद अग्रवाल- सीएमएस-जिला अस्पताल-अमेठी
2
Report