Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Haridwar247667

रुड़की के चूड़ियाला में ट्यूबवेल चोरी: किसानों की नींद उड़ी

VTVinit Tyagi
Sept 20, 2025 08:23:36
Roorkee, Uttarakhand
रुड़की। एंकर - रुड़की के भगवानपुर थाना इलाके के चुड़ियाला में चोरों के आतंक ने किसानों की नींद उड़ा रखी है। किसानो के खेतों से अज्ञात चोरों ने गांव के करीब 8 से 10 ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हुए उपकरण चोरी कर लिए है। किसानों का कहना है कि इस साल यह तीसरी बार है जब ट्यूबवेलों पर चोरी हुई है। लगातार हो रही इन वारदातों से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी नाराजगी है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए और ट्यूबवेलों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आश्वासन दिया है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Sept 20, 2025 10:17:37
Udaipur, Rajasthan:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाने लगी है। उदयपुर प्रवास पर आए मदन राठौड़ ने बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत के बयान पट तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजकुमार रोत अपनी राजनीति चमकाने के लिए समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वे खुद बांसवाड़ा जाकर आए हैं। इस परियोजना को लेकर वहां के लोग काफी खुश है। जिन लोगों की जमीन अवाप्त की गई है। उन्हें 10 गुना ज्यादा मुआवजा दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में अच्छा काम करने की प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। उन्हें अपनी योजनाएं बतानी चाहिए विकास का एजेंडा बताना चाहिए। जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके। लेकिन वह दूसरे रास्ते से अपनी राजनीति को चमका रहे हैं। राठौड़ ने वोट चोरी मामले पर राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट और निर्वाचन आयोग ने बता दिया फिर भी वह समझ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कौन सी पार्टी सत्ता में आएगी, इसका निर्णय यहां के रहने वाले लोग करेंगे, बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या इसका निर्णय नहीं कर सकते। सोनिया गांधी 1980 में वोटर बन गई थी, लेकिन उन्हें देश की नागरिकता 1983 में मिली। ऐसे में पहले वह बताएं कि वोट चोर कौन है। उन्होंने कहा कि अगर हम वोट चोरी करते तो हनुमान बेनीवाल को हराते, उनकी पत्नी को नहीं, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को चुनाव हरवाते। ऐसे में नेताओं को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। जो जनता का जनादेश स्वीकार नहीं करता उसे जनता ही जवाब देती है। बाइट- मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 20, 2025 10:17:08
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - धर्मनगरी अयोध्या से एक अधर्म की बड़ी खबर सामने आई है। नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज, खीर वाली गली स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 12 बजे छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गेस्ट हाउस के चौथे तल पर स्थानीय निवासी गणेश कुमार लंबे समय से यह काला धंधा चला रहा था। पुलिस ने मौके से बिहार और गोरखपुर की रहने वाली 11 महिलाओं समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि यह अवैध कारोबार करीब एक साल से लगातार चल रहा था और महिलाएं इसी गेस्ट हाउस में ठहराई जाती थीं। छापेमारी के दौरान एक महिला के पास से 1 लाख 16 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए। बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस मालिक गणेश और उसके साथी बाहर से ग्राहकों को बुलाकर इस धंधे को संचालित करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पड़ोस की महिलाओं का कहना है कि यह अवैध कारोबार यहां लगभग 20 साल से चल रहा था। कई बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि पुलिस की मिलीभगत की भी आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धंधे की वजह से उनके बच्चों की शादियां भी प्रभावित हो रही थीं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर इतने लंबे समय तक यह काला कारोबार धर्मनगरी में कैसे चलता रहा। Byte - स्थानीय महिला Byte - चक्रपाणि त्रिपाठी, एसपी सिटी वाकथ्रू - प्रवेश पांडेय संवाददाता Byte - विष्णुदास सन्त अयोध्या
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 20, 2025 10:16:54
Noida, Uttar Pradesh:पूनम पांडेय के रामलीला में रोल के विरोध पर बाईट गोपाल राय अध्यक्ष विश्व हिंदू रक्षा परिषद रामायण हमारे धार्मिक भावनाओं का सबसे बड़ा प्रतीक है .रामायण के हर एक पात्र से हमें कुछ ना कुछ सीख मिलती है और रामलीला का मंचन हमारी धार्मिक आस्था का बड़ा बिंदु है ।लेकिन जब इस तरह के किरदार में ऐसे लोग मंचन का हिस्सा होने लगते हैं जिनको समाज में हमारी भारतीय संस्कृति का तिरस्कार करने के तौर पर देखा गया है उनसे निश्चित तौर पर रामलीला के महत्व पर सवाल खड़े होते हैं। मंदोदरी का किरदार बहुत ज्यादा सीख देता है लेकिन पूनम पांडे जो पाश्चात्य संस्कृति के लिए जानी जाती हैं वह इस किरदार को करेगी तो जाहिर सी बात है हमारे धर्म और संस्कृति को ठेस पहुंचेगी।दिल्ली रामलीला कमिटी के फैसले का हम विरोध करते है
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 20, 2025 10:16:38
Jind, Haryana:जिंदा जला सरकारी अध्यापक, हत्या या हादसा ? मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, कमरे में अकेला सो रहा था मृतक परिजनों ने जताई हत्या की आशंका रात के समय बचाओ बचाओ की चीखें व संदिग्ध कार दिखी जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर जींद के अमरहेडी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अंदर सो रहे सरकारी अध्यापक की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना में अध्यापक का शव जलने के कारण बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीओ जुलाना के जैजैवंती गांव का राजकुमार (50) सरकारी अध्यापक लगा हुआ था। वह जींद शहर के साथ लगते अमरेहड़ी गांव में मकान लेकर सात-आठ साल से यहीं पर रह रहा था। राजकुमार खेड़ा खेमावती गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापक तौर पर तैनात था। शुक्रवार रात को राजकुमार अपने कमरे में सो रहा था। शनिवार अलसुबह मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पूरे कमरे में आग फैलने के कारण राजकुमार इसमें झुलस गया और जलने के कारण राजकुमार की मौत हो गई। आसपास के लोगों को मकान में आग लगी देखी तो फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राजकुमार की जलने से मौत हो चुकी थी। वीओ -----मृतक राजकुमार की पत्नी भिवानी में नर्स है और वहां ड्यूटी के चलते वहाँ रहती थी, राजकुमार का एक बेटा भी है, जो बाहर रहता है। राजकुमार आठवीं से 12वीं तक के स्कूल में पढ़ाता था। वीओ 1 . मृतक के पिता ने रामफुल ने बताया कि मेरे को सूचना मेरे भतीजे के द्वारा मिली कि मकान में आग लग गई और राजकुमार कि जलने से मौत हो गई उसके बाद हम जींद के अमरेहड़ी गांव में पहुँचे जहाँ पर मेरा बेटा राजकुमार रहता था परिवार में पति पत्नी और दो बच्चे है राजकुमार अध्यापक लगा हुआ था कल रात को पड़ोसी ने बताया कि रात के समय घर के अंदर से आवाज आ रही थी लेकिन गली में कोई दिखाई नहीं दिया फिर सुबह आग लगने कि घटना का पता चला हमें यह घटना कुछ और लग रही है हमारे बेटे को मारा गया है हम प्रसासन से सख्त कारवाई कि मांग करते है । वीओ 2 ... पुलिस अधिकारी DSP संजय कुमार ने बताया कि हमें डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि जींद के अमरेडी गांव में एक मकान के अंदर आग लगने से एक 4850 साल के युवक की मौत हो गई है उसके बाद घटनास्थल पर डायल 112 और फायर बिर्गेड कि गाड़ी भी मौके पर पहुंची थी लेकिन आग लगने से व्यक्ति पूरी तरह से जूझ चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी परिवार किसका के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई शुरू करदी है वीओ-----रात में चीखने-चिल्लाने की आवाज आईः मृतक के चचेरे भाई आजाद ने कहा- मुझे आसपास के लोगों ने बताया है कि शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे किसी के चिल्लाने की आवाज आई थी। कोई बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था। इसके बाद जब लोगों ने बाहर आकर देखा तो कोई नहीं था। आवाज आना भी बंद हो गई थी। इसके बाद लोग वापस अपने घरों में चले गए। CCTV में एक गाड़ी 2 बार दिखी , आजाद ने कहा- हमने आसपास के CCTV चेक करवाए हैं। इनमें दिख रहा है कि रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास एक गाड़ी दिख रही है। घर के पास गाड़ी आती है और चली जाती है। शनिवार सुबह साढ़े 4 बचे के आसपास भी वह गाड़ी दिखाई दी। मुझे लगता है कि उसी गाड़ी में आए लोगों ने टीचर की हत्या की और उसके घर में आग लगाकर उसे जला दिया। बाईट.. DSP संजय कुमार बाईट... रामफुल मृतक का पिता बाईट... मृतक के चचेरे भाई
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 20, 2025 10:16:26
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 20/9/2025 टॉपलाइन ...संभल के एस पी कृष्ण विश्नोई ने संभल हिंसा के मामले में वांटेड चल रहे विदेश में छिपे बैठे शातिर शारिक शाटा की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शारिक शाटा तेज कर दिया है ....संभल हिंसा के मास्टर माइंड शारिक साठा पर शिकंजा कसे जाने के लिए पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है । संभल जनपद के एस पी कृष्ण विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि संभल में 24 नवम्बर 2024 को हुई हिंसा के मामले में विदेश में बैठे शातिर ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की संलिप्ता सामने आई थी , हिंसा के मामले की जांच के दौरान शारिक साठा के खिलाफ 5 केस दर्ज किए गए थे .इस के अलावा शारिक साठा के खिलाफ संगीन मामलों के 54 केस दर्ज है .. विदेश में छिपा बैठा शारिक साठा गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट या अन्य तरीके से पुलिस के शिकंजे से बच न सके इसलिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया है .लुक आउट नोटिस जारी किए जाने के अलावा शारिक साठा की गिरफ्तारी के लिए अन्य प्रयास भी किए जा रहे है ... एसपी कृष्ण विश्नोई ने दावा किया है ... शारिक साठा को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । Wkt सुनील सिंह TT एस पी कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 20, 2025 10:15:54
Katihar, Bihar:विधानसभा का नाम -- 65-- बलरामपुर महबूब आलम महबूब आलम एक वामपंथी नेता हैं, जो भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ( सीपीआई (एम एल) लिब्रेशन) से हैं। वे कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यह कटिहार जिला के अंतर्गत बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते हैं । इनका परिचय व पृष्ठभूमि यह है कि इनका जन्म 1956 या 1957 में हुआ है और बारसोई अनुमंडल के शिवनन्दपुर गाँव में । इनके पिता अबूबकर हकीम थे । वहीं इनकी शिक्षा बारहवीं कक्षा तक रही ‌।इनका पृष्ठभूमि कृषि कास्तकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में रही है । इनकी शादी जूही महबूबा से हुई है और उन्हें एक संतान बेटी के रूप में है । अगर महबूब आलम के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो महबूब आलम की राजनीति काफी सक्रिय और संघर्षपूर्ण रही है। साल 1980 से 90 तक का कार्यकाल राजनीतिक गतिविधियाँ से शुरू हुईं । गाँव-स्तर पर सामाजिक और सांस्कृतिक काम किए।1985 इन्होंने पहले चुनाव जीने की कोशिश की, बारसोई विधानसभा से सीपीआई (एम) या वामपंथी पक्ष से , परंतु इन्हें हार मिली। फिर 1990 व 1995 में बारसोई से चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं हुई। 21 वीं सदी के शुरुआत होते ही 2000 में बारसोई से विधायक बने ( सीपीआई (एम एल) लिब्रेशन के टिकट से । फरवरी 2005 में पुनः बारसोई से चुनाव जीते। अक्टूबर 2005 में नामांकन से जुड़ी तकनीकी वजहों से चुनाव नहीं लड़ पाए। 2008 के परिसीमन के बाद बारसोई से बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का निर्माण हुआ । 2010 में बलरामपुर विधानसभा से चुनाव लड़े और हार हुई । 2014 के लोकसभा चुनाव में कटिहार से प्रत्याशी बने, लेकिन विजयी नहीं हुए । 2015 में बलरामपुर से सीपीआई (एमएल) लिबरेशन की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते और वोटों की संख्या लगभग 62,513 रही । 2020 बलरामपुर से फिर से भारी मतों से जीत दर्ज की । लगभग 1,04,489 वोट मिले और जीत अंतर करीब 53,597 वोटों का रहा। महबूब आलम एक सादगी पूर्ण जीवन जीते हैं । अधिक सुविधाएँ नहीं, झोपड़ी टिन-नुमा घर में रहते हैं, धन-संपत्ति कम है। वहीं इसके विपरीत कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं। इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, हिंसा, हथियार रखने आदि जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं । कभी फरार भी रहे हैं, गिरफ्तारी हुई है । प्रशासनिक और कानूनी संघर्षों का सामना किया है। विधायक-श्रेणी में वाम उन्मुखी राजनीति और दलों के बीच गठबंधन की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इनके कार्यकाल में कुछ खास बातें हैं जो दिखी भी हैं । बलरामपुर क्षेत्र में विकास, सामाजिक न्याय, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के मुद्दे उठाते हैं। संसदीय राशि-अनुदान, सरकारी योजनाएँ, प्रशासन के साथ जनहित-मुद्दों पर दबाव बनाना आदि भी रहा है । विधानसभा में विभिन्न मुद्दों को उठाया, प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं । बाइट -- फ़ैज़ आलम मुन्ना, राजनीतिक विश्लेषक
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Sept 20, 2025 10:15:19
Godda, Jharkhand:कुरमी को आदिवासी का दर्ज़ा दिए जाने की मांग को ले गोड्डा हंसडीहा रेल लाइन पर पुण्सिया में ट्रैक पर जमे हजारों लोग,करीब तीन बजे पुलिस ने हटाया जाम ।गोड्डा गोमतीनगर जैसी ट्रेनें हुई प्रभावित कुरमी को आदिवासी का दर्ज़ा दिए जाने की मांग को ले गोड्डा हंसडीहा रेल लाइन पर पुण्सिया में ट्रैक पर हजारों लोग जमा हो गए।इसे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।भागलपुर और देवघर मार्ग से आने वाली गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हो गई।,करीब तीन बजे गोड्डा पुलिस और SDM बैद्यनाथ उरांव ने लोगों का समझा बुझाकर जाम हटवा हटवाया  । आंदोलनकारी कुड़मी समुदाय को ST का दर्जा देने की सरकार से मांग कर रहे थे।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Sept 20, 2025 10:09:39
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के "GEN-Z' को लेकर किए गए पोस्ट पर तीखा प्रतिक्रिया व्यक्त किया है तथा कहा है कि राहुल गांधी का यह पोस्ट भारत के संविधान के खिलाफ है। हिंदुस्तान का डेमोक्रेसी की जड़े काफी गहरे हैं। यहां कोई भी परिवर्तन या बदलाव प्रजातांत्रिक तरीके से होता रहा है। राहुल गांधी का यह बयान देश के संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। यह एक संकेत है कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर दिए हैं और हथियार डालने की बात कर रहे है। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि देश की जनता राजनीतिक रूप से काफी सजग है तथा अपने डेमोक्रेसी का सम्मान करने करना जानती है। वह राहुल गांधी जैसे लोगों के उकसावे में आने वाले नहीं है। राहुल गांधी का यह बयान पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। वे सासाराम के परीसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बाइट -- उपेंद्र कुशवाहा (RLM सुप्रीमो)
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 20, 2025 10:09:14
Chandigarh, Chandigarh:*पंचकूला ब्रेकिंग* *पंचकूला बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पंचकमल में पार्टी की हुई बैठक* आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर वर्कशाप आयोजित की गई थी कार्यशाला में मुख्यमंत्री नायब सैनी,हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली मौजूद रहे भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुज्जर,बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनियां कार्यशाला में शामिल हुए संगठन मंत्री फन्नीद्रनाथ शर्मा के साथ प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ,सुरेंद्र पुनिया और कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद थे इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार , श्याम सिंह राणा , अरविंद शर्मा ,कृष्ण बेदी ,विपुल गोयल और खेल मंत्री गौरव गौतम के साथ तमाम विधायक भी शामिल रहे बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के साथ तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद थे आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कार्यशाला में विस्तृत रूप से चर्चा हुई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनी
3
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 20, 2025 10:09:06
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2009ZUP_AMR_LEOPARD_R एंकर अमरोहा में ट्रेन से टकराकर तेंदुए की मौत, इलाके में मचा हड़कंप अमरोहा में शनिवार को अतरासी पुल के पास बड़ा हादसा सामने आया। रेलवे ट्रैक पर घूम रहे तेंदुए की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे लाइन पर तेंदुए के पहुंचने और ट्रेन से टकरा जाने की घटना ने सभी को चौंका दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 20, 2025 10:08:56
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच.तीन साल के मासूम को उठा ले गया अज्ञात जानवर, (अपडेट.....DFO की बाईट,) *बहराइच से बड़ी ख़बर,* अज्ञात जंगली जानवर का बहराइच में जारी है क़हर, थाना कैसरगंज क्षेत्र के मझारा तौकली गांव में 3 साल के मासूम को दबोच ले गया अज्ञात जंगली जानवर, गंधुझाला गांव निवासी रक्षा राम के 3 साल के बेटे को घर के पास से उठा ले गया जंगली जानवर, घटना से इलाके में मचा हड़कम्प, पुलिस और वन विभाग की टीम तालाश में जुटी, इलाके में भेड़िए के हमले की चर्चा गरम, मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र का जहां के मझारा तौकली गांव में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक छाया हुआ है,जिससे लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है, 03 साल के मासूम बच्चे को जंगली जानवर उस समय मां की आंखों के सामने से दबोच ले गया जब उसका लाडला घर के पास खेल रहा था,बच्चे की मां ने बिलखते हुए बताया कि दो जानवर थे जो उसके बेटे को जबड़े में दबोच कर फरार हो गए, एक तरह मां बेटे को खींच रही थी,दूसरी ओर जंगली जानवर अपने जबड़े में बच्चे को दबोचने के बाद शिकार को खींच रहा था,और फिर उसे लेकर फरार हो गया, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल छाया हुआ है,वहीं ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन महकमें की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है, बाईट.. पीड़ित मां, बाईट.. स्थानीय निवासी,/आक्रोशित ग्रामीण, बाईट.. DFO (बहराइच)राम सिंह यादव,
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 20, 2025 10:08:46
Delhi, Delhi:पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा मना रही है, ऐसे दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने नांगली में 200 टीडीपी बायोगैस संयंत्र का लोकार्पण किया इस मौके पर MCD के मेयर राजा इकबाल, शिक्षा मंत्री आशीष सूद और बीजेपी सांसद कमलजीत शहरावत मौजूद रहे आशीष सूद, शिक्षा मंत्री आज के ऐतिहासिक दिन है, हमने 6 महीने में पूरी दिल्ली की सड़कों को नाप लिया है आज हम 200 टीडीपी बायोगैस प्लांट का लोकार्पण कर रहे है इससे कूड़ा ही साफ नहीं होगा बल्कि ये एक क्रांति लाएगा, मोहल्लों से निकलने वाला कूड़ा अब बोझ नहीं बल्कि संपत्ति है हजारों टन कचरा प्रदूषण का कारण बनता है नंगली जैसे हजारों इलाकों से बड़ी संख्या में जो गोबर सीधा यमुना में जाता था अब उसका इस्तेमाल होगा पिछली सरकारों ने जेब में सिर्फ विक्टिम कार्ड रखा जब काम करने का मौका आया तो विक्टिम कार्ड निकाल कर कहा कि केंद्र सरकार काम नहीं करने दे रही है. रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली दिल्ली में पहली कंप्रेस बायो गैस प्लांट लगा है जिससे गोबर का सही इस्तेमाल होगा नगर निगम का बहुत महत्वपूर्ण काम आज पूरा हुआ, शुरू तो 2018 में हुआ था लेकिन खत्म आज हुआ केजरीवाल से कोई पूछे सुबह उठे नहीं जल्दी तो कहते मोदी ने नहीं उठने दिया, रात सपने में आए उन्होंने मुझे कुछ काम नहीं करने दिया 2018 में केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए पैसे दिए लेकिन केजरीवाल ने अपने समय इस योजना को क्यों पूरा नहीं होने दिया ये गोबर पहले नाले में जाता था तो नालियां ब्लॉक होती थी फिर यमुना में जाता था तो वहां गंदगी होती थी ये गोबर गैस प्लांट आपके इलाके को साफ रखेगा इससे यमुना भी साफ होगी केजरीवाल झाड़ू पार्टी के लोग किसी भी चीज पर राजनीति कर सकते है पीएम के जन्मदिन वाले दिन तब गौवंश के गले में पटके पहना कर कहा मोदी जी इन्हें ले जाओ 11 साल तुम यही मर रहे थे तो क्यों नहीं काम कर लिया गाय अगर सड़कों पर घूम रही है तो ये उनकी गलती नहीं ये पिछली सरकारों की गलती है जो गौशाला नहीं थे 15 साल की कांग्रेस और 11 साल का झाड़ू आ कर चला गया हमारा टारगेट है दिल्ली के कोने कोने में ऐसे प्लांट लगाए जो ग्रीन और सोलर एनर्जी पर काम करे ये बातों की नहीं काम वाली सरकार है रोजाना एक नया काम हम दिल्ली को पूरा करके दे रहे है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top