Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sri Ganganagar335001

सादुलशहर में व्यापारी धरने पर, बाजार हुआ पूर्णतया बंद!

PKPradeep Kumar
Aug 12, 2025 07:48:38
Sri Ganganagar, Rajasthan
श्रीगंगानगर के सादुलशहर से खबर सादुलशहर बाजार आज पूर्णतया बंद गत दिनों सादुलशहर कस्बे में हुई लूटपाट घटना के विरोध में लामबंद हुए व्यापारी व विभिन्न संगठन पुलिस द्वारा अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने का कर रहे विरोध व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर शहर के अरुट चौक पर लगाया धरना अपराधियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर SDM को सोंपा ज्ञापन @Pradeepsuthar01
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKamal Solanki
Aug 12, 2025 10:50:24
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग- उफनती नर्मदा नदी में छलांग लगाने वाले पति-पत्नी में से पत्नी का शव मिला पति की तलाश जारी एंकर विगत दिवस सोमवार रात धार जिले के कुक्षी की निसरपुर चौकी क्षेत्र में नर्मदा नदी पर स्थित छोटी कसरावद की पुलिया से रात्रि करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात महिला पुरुष अपनी दो माह की मासूम बालिका को बिलखता पल पर ही छोड़कर उफ़नती नर्मदा नदी में कूद गए थे , जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था और घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोग और निसरपुर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर उक्त मासूम बालिका को अपने आश्रय में लिया और उसे अस्पताल भिजवाया , वहीं पुल से कूदने वाले अज्ञात दंपति के विषय में तलाशी अभियान चलाया गया , इस दौरान पुल से पानी की बोतल , कूदने वाले दंपति में पुरुष का दुपट्टा आदि सामान भी मिले है , इसके बाद से बड़वानी और धार जिले की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा SDRF दल के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया , जिसमें आज सुबह पुलिस को और एसडीआरएफ दल को पुल से कूदने वाले महिला पुरुष में से महिला का शव मिला है , पुलिस के अनुसार उक्त महिला का शव घटना स्थल के आसपास ही पानी के अंदर से एसडीआरएफ की टीम के प्रयासों से मिला है , जिसकी पहचान भी स्थानीय लोगों ने रात में जिन कपड़ों में उन्हें पूल तरफ जाते देखा था कपड़े पहचान कर की है , वही गोताखोरों की टीम और पुलिस कूदने वाले पुरुष के शव की भी तेजी से तलाश कर रही है और पानी के बहाव क्षेत्र में दूर तक नर्मदा नदी में विभिन्न साधनों के माध्यम से पुरुष के भी शव की तलाश की जा रही है , कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव के अनुसार मृत्यको की अभी पहचान नहीं हुई है , महिला का शव निकाल लिया गया है तथा पुलिस ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से जानकारी के लिए प्रयास रात से ही शुरू कर दिए हैं , घटना को लेकर बारीकी से हर एंगल पर जानकारी जुटाना के प्रयास जारी हैं , इधर मासूम बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है तथा प्रशासन की देख रेख में है बाइट - राजेश यादव , थाना प्रभारी कुक्षी नोट:- सुबह यदि इस खबर को बड़वानी से चलाई हो तो कृपया फिर बड़वानी से चला ले..... यदि धार से चलाई हो तो धार से चला ले यह घटना धार और बड़वानी जिले के बीच की है
0
comment
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 12, 2025 10:50:12
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratkam रतलाम में स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस का सख़्त चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी अभियान के तहत नामली-जावरा फोरलेन पर पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप वाहन को रोका। वाहन रुकते ही चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध बीयर और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। कुल 192 पेटियां जब्त की गईं, जिनकी बाजार कीमत करीब 6 लाख 75 हजार रुपए आंकी जा रही है। नामली पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब आखिर कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी। इसी तरह की कार्रवाई जिले के सैलाना मे भी हुई है जहा एक बोलेरो वाहन से 12 पेटी अवैध शराब जप्त हुई है, जिसकी कीमत 21 हजार से ज्यादा बताई जा रही है इस अवैध शराब परिवहन मे एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है जो वहां चालक है, इस मामले. मे. भी पड़ताल की जां रही है की अवैध शराब कहा से कहा जा रह थी बाइट - अमित कुमार एसपी रतलाम रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment
Report
YMYadvendra Munnu
Aug 12, 2025 10:49:58
Hazaribagh, Jharkhand:
exclusive visuals NTPC की जनसुनवाई में ग्रामीणों, पुलिस और अधिकारियों में झड़प, जीएम समेत कई घायल, 15 गाड़ियां क्षतिग्रस जनसुनवाई को लेकर भड़के ग्रामीण, गाड़ियों में तोड़फोड़, एनटीपीसी जीएम समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल भारी पुलिस बल की तैनाती, इलाके में तनाव बरकरार हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में मंगलवार को NTPC बादाम कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को लेकर भारी बवाल हुआ। गोंदलपुरा और एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक क्षेत्र के रैयतों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय को घेर लिया। दरअसल, जनसुनवाई का आयोजन बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में होना था, लेकिन बाद में इसे महगाई कला स्थानांतरित कर दिया गया। ग्रामीण पहले से आक्रोशित थे। आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में महगाई कला पहुंचे और यहां सरकारी अधिकारियों और पुलिस बल के साथ तीखी झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिसकर्मी और अधिकारियों में झड़प हो गई, जिनमें एनटीपीसी बादाम के जीएम एके सक्सेना समेत कई अधिकारी और पुलिसकर्मी सहित ग्रामीण घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने करीब 15 सरकारी और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की।
0
comment
Report
RZRajnish zee
Aug 12, 2025 10:49:53
Patna, Bihar:
ELECTION SPL STORIES DNDZBJ_PTN_JKGP_1208_R रजनीश पटना जनता का घोषणा पत्र विशेष चुनावी कार्यक्रम पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा प्रारूप के अनुसार 3 लाख 63 हजार मतदाता है, पहले के सूची से 27 हजार मतदाताओं का नाम कटा है.. ही सकता है इसमें कुछ और नाम जुटे अंतिम प्रारूप आना बाकी है मुस्लिम,यादव,कुशवाहा,वैश्य इस विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाता है पटना साहिब क्षेत्र सिखो के दशमे गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के जन्मस्थान के लिए देश दुनिया में जाना जाता है मारूफगंज मंडी पूर्वी भारत की महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है जाम की समस्या से थोड़ी राहत,जेपी गंगा पथ के निर्माण से मिली है मंगल तालाब को दो बार बनवाया गया लेकिन अभी इसकी स्थिति खराब है 24 करोड़ रुपए की योजना राशि इसके लिए स्वीकृत हुई है जल जमाव की स्थिति और गंदगी की समस्या स्थानीय लोग बताते हैं महंगाई की समस्या भी मुद्दा है,जबकि सत्ता पक्ष विकास का मुद्दा लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगी विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव यहां से 1995 से लगातार विधायक चुनकर आते रहे हैं 1995 से विपक्ष उम्मीदवार के तौर पर आरजेडी और कांग्रेस के उम्मीदवारों से नंदकिशोर यादव का सामना हुआ है आमजन का कहना है कि गंदगी,जलजमाव,महंगाई शराबबंदी,रोजगार और स्वास्थ्य सेवा यहां महत्वपूर्ण मुद्दा इस बार के चुनाव में होगा स्थानीय लोगों में कुछ अपने विधायक के काम काज से खुश हैं वहीं कुछ का कहना है कि जिस तरह का कद है नंदकिशोर यादव का उस अनुसार और काम होना चाहिए था... जनता के घोषणापत्र में क्या है खास जनता का मुद्दा देखते हैं चुनावी विशेष कार्यक्रम पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से चैट ....
3
comment
Report
AGAbhishek Gour
Aug 12, 2025 10:49:43
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी निवासी अर्चना तिवारी 27 वर्ष गत 7 अगस्त से लापता चल रही है।अर्चना की तलाश नर्मदापुरम पुलिस के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों की पुलिस कर रही है।अर्चना तिवारी के परिजन आज अर्चना की तलाश करते हुये इटारसी जीआरपी थाने पहुँचे।जहाँ अर्चना के दोनों भाइयों ने जीआरपी थाने एव इटारसी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अर्चना के फुटेज खंगाले। वीओ- आज सुबह अर्चना तिवारी के बड़े भाई अभय तिवारी अपने छोटे भाई एवं एक परिजित के साथ इटारसी पहुँचे।जहाँ उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को जीआरपी थाने में बैठकर देखे।करीब दो से तीन घण्टे तक जीआरपी पुलिस की उपस्थिति में अर्चना के भाइयों ने फुटेज देखे।इस दौरान इन्हें कोई सफलता नही मिली।लगातार अर्चना तिवारी के परिजन जहाँ, जहाँ से सूचना मिल रही है उन स्थानों पर पहुँचकर अर्चना के सबंध में जानकारी जुटा रहे है।दो दिन पूर्व भी अर्चना की अंतिम मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के आसपास नदी में एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग की गई थी।लेकिन कोई सफलता टीम को नही मिली थी।आज जीआरपी थाने में सीसीटीवी कैमरों में फुटेज देखते हुये अर्चना तिवारी के भाई अभय तिवारी ने बड़े मायूस होते हुये बताया कि अर्चना बहुत अच्छी लड़की है।और धार्मिक भी है।अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद से पूरा परिवार दुखी है।अर्चना की माँ का रो रो कर बुरा हाल है। जब अर्चना 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिये नर्मदा एक्सप्रेस से निकली थी तब उसकी बात उसकी माँ से हुई थी।उसने माँ से कहा कि में आ रही हु।हम लोग लगातार अर्चना को तलाश कर रहे है।प्रशासन भी हमारी मदद कर रहा है।वस अर्चना मिल जाये।इस सबंध में जीआरपी टीआई संजय चौकसे ने बताया कि अर्चना तिवारी के परिजन जीआरपी थाने आये है।उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाये जा रहे है।अभी तक अर्चना के इटारसी आने के कोई फुटेज नही मिले है। वाइट(A1)- अभय तिवारी अर्चना के भाई कटनी। वाइट(A2)- संजय चौकसे टीआई जीआरपी थाने इटारसी।
3
comment
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 12, 2025 10:49:33
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर शिमला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री की सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना युवा पीढ़ी को करना है. इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक करने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को पढ़ाई के लिए सरकार ने एक प्रतिशत की ब्याज दर से 20 लाख तक का ऋण देने की भी योजना शुरू की है, ताकि युवाओं की पढ़ाई में बाधा न आए. VO—- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को पढ़ाई के लिए एक प्रतिशत की ब्याजर दर से ऋण उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की है. डॉ यशवंत सिंह परमार ऋण योजना के तहत 20 लाख तक का लोन युवा पढ़ाई के लिए ले सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि युवाओं की पढ़ाई में कोई बाधा न आए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एड्स के प्रति जागरूकता और नशे से दूर रहने का संदेश युवाओं को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना युवा पीढ़ी को करना है. बाइट -- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश VO -- वहीं, कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं को डिटेन करने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को उनके सवालों का जवाब देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख नेता है. उनके सवालों का जवाब देने की बजाय उन पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर उन पर इस तरह के आक्षेप लगाए जाते हैं, जो सही नहीं हैं. बाइट -- सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
1
comment
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 12, 2025 10:49:29
Ujjain, Madhya Pradesh:
तहसीलदारों का विरोध प्रदर्शन आज छठवें दिन भी जारी रही। न्यायिक और गैर न्यायिक काम बांटने के विरोध में जारी हड़ताल की वजह से करीब प्रदेशभर में प्रकरण पेंडिंग हो चुके हैं। उज्जैन जिला मुख्यालय पर भी जिले भर के मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के बैनर तले विरोध प्रदर्शन पर बैठे है। विरोध प्रदर्शन के कारण आम जनता परेशान हो रही ,जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है । तहसीलदारो ने चर्चा में बताया कि भोपाल से आदेश आते ही विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया जाएगा ,व सामान्य कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच शासन ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है। बीते दिन पीएस विवेक पोरवाल से प्रतिनिधि मंडल की बैठक में कार्य विभाजन आदेश को बदलने पर चर्चा हुई। तहसीलदार प्रकाश परिहार ने बताया कि यदि आदेश रद्द होता है तो सामान्य रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, नामांतरण, सीमांकन, नामांतरण, मूल निवासी, जाति प्रमाण‎ पत्र, आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस ‎के मामले‎ आते हैं। इसके अलावा हर दिन करीब तहसीलदार,‎ नायब तहसीलदार सुनवाई करते हैं। ये सारे ही काम ठप पड़े हैं। बाइट - तहसीलदार प्रकाश परिहार
4
comment
Report
ASAmit Singh
Aug 12, 2025 10:49:19
Siwan, Bihar:
सीवान की एक महिला रातों रात वायरल,सीवान की मिंता देवी का मतदाता सूची में उम्र 124 साल दर्ज,मिंता देवी की वास्तविक उम्र है मात्र 35 साल,सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' की तस्वीर छपी हुई और 124 नॉट आउट लिखा हुआ टीशर्ट पहन प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेताओं ने किया प्रदर्शन एंकर सीवान की एक महिला रातों रात वायरल हो गई है।सीवान की मिंता देवी का मतदाता सूची में उम्र 124 साल दर्ज कर दी गई।जिसके बाद से विपक्ष ने देश में अनोखा प्रदर्शन किया है। कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी और विपक्ष के नेता एकजुट होकर संसद परिसर के बाहर पहुंचे।इसके बाद सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।विरोध की सबसे खास और चर्चित बात यह रही कि कई वरिष्ठ नेताओं ने एक जैसी सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' की तस्वीर छपी हुई थी और 124 नॉट आउट लिखा हुआ था। इस प्रदर्शन के बाद से सीवान की महिला मतदाता 'मिंता देवी' रातों रात वायरल हो गई और इनकी चर्चा अब देश भर में हो रही है।वहीं विपक्ष का आरोप था कि सीवान जिले में चुनाव आयोग की जल्दबाजी और लापरवाही के चलते 124 साल की एक महिला का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया है।पूरा मामला दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है। यहां मतदाता सूची में मिंता देवी नाम की महिला की उम्र 124 वर्ष दर्ज की गई और पहली बार उनका नाम सूची में जोड़ा गया।जबकि अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय कुमार सिंह की पत्नी मिंता देवी की वास्तविक उम्र मात्र 35 साल है।फिलहाल महिला मिंता देवी अपने पति के साथ छपरा जिला में रह रही है और वहीं अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है। यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान हुई, जिसमें गलत प्रविष्टि के कारण उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई।वहीं स्थानीय प्रशासन इसे एक मानवीय त्रुटि बताकर मामला शांत करने की कोशिश में है।प्रशासन ने सुधार के लिए महिला का दुबारा फार्म भर दिया है।जो की सात दिनों के अंदर सुधार कर लिया जाएगा। बाइट टू बाइट तेज़बहादुर सिंह, महिला के ससुर। विनोद कुमार दुबे,स्थानीय।
0
comment
Report
DCDilip Chouhan
Aug 12, 2025 10:49:11
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। जिलेभर में मंगलवार को भाद्रपद की चतुर्थी पर महिलाओं ने उपवास रखा तथा शाम को चांद को अध्र्य देकर व्रत खोला। इससे पहले महिलाओं व युवतियों ने हाथों में मेहंदी लगाई। दिनभर उपवास रखकर शाम को सुहागिनों ने थाली में रोली, मेहंदी, सिंदूर समेत अन्य सुहाग की सामग्री लेकर बुजुर्ग महिलाओं से कहानी सुनी तथा चांद दिखने पर उपवास खोला व पति की लंबी उम्र की कामना की। इसी प्रकार सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को कजरी तीज का पर्व परंपरागत रूप से मनाया। महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाकर कजरी तीज की पंरपरा का निर्वहन किया। महिलाओं के अनुसार सदियों से चलीं आ रही भादवे माह की कजरी तीज का अलग ही महत्व होता है। इसमें सुहागिन महिलाओं सहित युवतियां अपने हाथों पर मेहंदी रचा तीज माता की पूजा करती है। मंगलवार को सातुडी तीज तथा चौथ की पूजा-अर्चना करने वालों में रेनू चौहान, राधा देवी तथा शकुंतला देवी शर्मा आदि शामिल रही।
0
comment
Report
RVRaunak Vyas
Aug 12, 2025 10:49:03
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story -आईजी और संभागीय आयुक्त ऑफिस पर हादसा ऑफिस परिसर में लगे बड़े तिरंगा झंडे का पोल गिरा, पर्यटन मिनी बस पर गिरा पोल, सड़क पर आया पोल,मची अफरातफरी, लोगो का भारी संख्या में मौके पर जमावड़ा, पोल गिरने के कारणों का खुलासा नहीं, गनीमत रही नहीं हुई जनहानि Intro - बीकानेर में आज एक बड़ा हादसा देखने को मिला जहाँ आईजी और संभागीय आयुक्त के कार्यालय परिसर में लगे विशाल तिरंगे का पोल आज अचानक गिर गया। पोल का हिस्सा पास खड़ी एक पर्यटन मिनी बस पर आ गिरा और फिर सड़क तक फैल गया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस व प्रशासन ने तुरंत क्षेत्र को घेरकर भीड़ को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पोल गिरने के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रशासन ने तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और अगर बस में यात्री सवार होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था लेकिन कोई मौजूद नहीं था वही को 15 अगस्त के दिन के लिए तैयार किया जा रहा था ऐसे में हादसा होने की वजह हो सकती है । बाईट - दिगपाल सिंह (थानाधिकारी )
0
comment
Report
MSManish Sharma
Aug 12, 2025 10:48:58
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग जट्टारी कस्बे में महिला और पुरुषों के बीच आपस में हुई जमकर मारपीट, वापसी विवाद के चलते पड़ोसियों में हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, आधा दर्जन से अधिक लोग आपस में कर रहे हैं जमकर मारपीट, अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के जट्टारी कस्बे की घटना।
0
comment
Report
AKAjay Kashyap
Aug 12, 2025 10:48:47
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...रामपुर के बिलासपुर में बर्ड फ्लू फैलने से लोगों में दहशत है। इंडियन वेटरिनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट की ओर से नेशनल एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके बाद 10 किलोमीटर के क्षेत्र में निगरानी की जाएगी और 2 किलोमीटर के क्षेत्र की मुर्गियों को मारकर जमीन में काफी नीचे दबाया जाएगा। इस दौरान जितने भी पोल्ट्री फार्म चलाने वाले किसान है उन्हें सरकार मुआवजा भी देगी।" ये कहना है IVRI के डायरेक्टर डॉ त्रिवेणी दत्त का। रामपुर से आए मुर्गियों के सैंपल की जांच में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा H5 वायरस) की पुष्टि हुई है। इज्जतनगर स्थित IVRI के केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) में हुई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) से भी कन्फर्मेशन कराया गया, जहां से भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। रामपुर प्रशासन ने एहतियातन 21 दिनों के लिए सभी चिकन की दुकानें बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आईवीआरआई संस्थान में बाहरी व्यक्तियों और वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। अफसरों के वाहन भी अब बाहर खड़े किए जाएंगे। पक्षियों के लिए पानी भरने के स्थानों को ढकने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बाहर से आने वाले प्रवासी या अन्य पक्षियों में संक्रमण न फैले। IVRI के डायरेक्टर डॉ. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि रामपुर से पांच मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए आए थे। CARI में जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद, भोपाल लैब से भी जांच कराई गई, जहां से भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसके बाद तुरंत रामपुर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) को सूचना दी गई और गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश जारी कर दिए गए। IVRI के डायरेक्टर डॉ त्रिवेणी दत्त ने बताया कि रामपुर के बिलासपुर से एक पोल्ट्री फार्म से हमारे पास 5 सैंपल जांच के लिए आए थे। जब CARI ने इसकी जांच की तो उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। जिसके बाद 9 अगस्त को सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए। वहां से भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। जिसके बाद 10 अगस्त को नेशनल एडवाइजरी जारी की गई। इसमें राज्य सरकार को एडवाइजरी के बारे में बता दिया गया है। अब राज्य सरकार का काम है कि अगर इस बीमारी को आगे फैलने से रोकना है तो सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे। उन्होंने बताया कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र में निगरानी होगी। इसके साथ ही 2 किलोमीटर की परिधि की जितनी मुर्गियां है उन्हें मारकर जमीन में दबाया जाएगा। इसके अलावा चिकन की दुकानें बंद रखी जाएगी। बर्ड फ्लू से बचाव की गाइडलाइन 1. चिकन और अंडे – अधपका मांस या आधे उबले अंडे न खाएं। मांस को कम से कम 70°C तापमान पर पूरी तरह पकाएं। 2. सीधा संपर्क न करें – मृत या बीमार पक्षियों को हाथ न लगाएं। ऐसी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दें। 3. व्यक्तिगत स्वच्छता– मुर्गी या अंडे को छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं। 4. मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल – पोल्ट्री फार्म, चिकन मार्केट या संक्रमित इलाके में जाते समय मास्क और डिस्पोजेबल ग्लव्स पहनें। 5. संक्रमित क्षेत्र से दूरी – संक्रमित इलाकों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। 6. बाहरी पक्षियों से सुरक्षा – घर के पालतू पक्षियों को बाहर से आने वाले पक्षियों के संपर्क में न आने दें। 7. लक्षण दिखने पर जांच– तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीने में दर्द जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बाइट त्रिवेणी दत्त,IVRI के डायरेक्टर
0
comment
Report
SLSanjay Lohani
Aug 12, 2025 10:48:35
Satna, Madhya Pradesh:
सतना। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को जिले में भव्य तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 10 बजे शुरू हुई यह रैली सिविल लाइन, राजेंद्र नगर, जवाहर नगर होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक पहुंची। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार यस एवं एसपी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा एनसीसी कैडेट, एवं आम लोगों ने साइकिल चलाकर देशभक्ति का संदेश दिया। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों और कर्मचारियों को साइकिल के साथ अनिवार्य रूप से शामिल होने का आह्वान किया था।रीवा संभाग के कमिश्नर बी एस जामोद की पहल पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने संभाग के सभी जिलों में प्रत्येक मंगलवार को साइकिल डे मनाया जाता हैं। इस दिन सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी पेट्रोल और डीजल चलित वाहन का उपयोग नहीं करते हुए साइकिल पर घर से ऑफिस आना जाना करते हैं। दूसरे मंगलवार को तिरंगा अभियान के तहत पुलिस परेड ग्राउंड से कलेक्टर डा सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में तिरंगा साइकिल यात्रा भी निकाली गई।सभी अधिकारी मंगलवार को अपने अपने घर से साइकिल पर तिरंगा झंडा लगाकर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे और तिरंगा साइकिल रैली में शामिल होकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने अपने दफ्तर पहुंचे। इसी के चलते जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह तिरंगा रैली में शामिल होने अपने घर सोहावल से सतना परेड ग्राउंड 5 किलोमीटर साइकिल से पहुंचे।
0
comment
Report
DSdevendra sharma2
Aug 12, 2025 10:48:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr आधा दर्जन मवेशियों का शिकार करने वाला पैंथर पिंजरे में हुआ कैद,,,, कुंभलगढ़ क्षेत्र के ओडा ग्राम पंचायत स्थित सिपाहियों की भागल का मामला,,,, राजसमंद। राजसमंद के कुंभलगढ़ क्षेत्र के ओडा ग्राम पंचायत स्थित सिपाहियों की भागल में आधा दर्जन बकरियों का शिकार करने वाला पैंथर देर रात को पिंजरे में कैद हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 1 माह से पैंथर ने गांव में आतंक मचा रहा था और लगभग आधा दर्शन बकरियों का शिकार कर डाला। गांव के जाफर मोहम्मद की बीड़ में चरने गई, छह बकरियों का पैंथर द्वारा अलग अलग दिनों में शिकार किया। शिकायत के बाद पिछले दो दिनों से वन विभाग ने चारा बांधकर पिंजरा लगाया, जिसमें देर रात को मादा पैंथर कैद हो गई। सूचना मिलने पर वनपाल सत्येंद्र सिंह व वन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और पिंजरे में कैद हुए पैंथर को अज्ञात सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 12, 2025 10:47:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *जश्न-ए-तहरीर के कुर्बानियों का कार्यक्रम* कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले उलेमाओं ने तिरंगा कभी झुकने नहीं दिया जान की बाजी लगाकर आजादी बचाना नफरत फैलाने वालों को पैगाम है उलेमाओं को पढ़ोगे तो हिंदू-मुसलमान का फर्क भूल जाओगे NCERT किताब से उलेमाओं के नाम हटाने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का BJP पर वार आज जो तिरंगा लेकर घूम रहे भूल गए कि उलेमाओं के हाथ से ही तिरंगा निकला था और छाती पर गोलियां खाईं थीं स्पीच - आरिफ मसूद,कांग्रेस विधायक
0
comment
Report
Advertisement
Back to top