Back
अलवर में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त!
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल
मंगलवार को अलवर शहर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया. दो घंटे की बारिश में ही शहर की अधिकांश सड़कें और कॉलोनियाँ जलमग्न हो गईं. शहर का सबसे बड़ा राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय तक एक फीट पानी में डूब गया. जिससे मरीजों और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर जलभराव ने नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. शहर के प्रमुख चौराहे जैसे अंबेडकर नगर, एसएमडी सर्किल, बिजली घर चौराहा, जेल चौराहा, अशोक टॉकीज, बस स्टैंड, मनु मार्ग, घंटाघर, काली मोरी, होप सर्कस, स्वर्ग रोड आदि जलमग्न हो गए. चूड़ी मार्केट और अन्य बाजारों में दो-दो फीट तक पानी भर गया. जिससे दुकानों में घुसा पानी व्यापारियों के लिए भारी नुकसान लेकर आया.
गायत्री मंदिर रोड पर कई घरों में पानी घुस गया. वहीं कई गाड़ियों के इंजन बंद हो गए. बच्चों का स्कूल जाना भी एक चुनौती बन गया. सबसे ज्यादा मुसीबत दुपहिया वाहन चालकों और पैदल राहगीरों को झेलनी पड़ी.
अलवर की भौगोलिक स्थिति पहाड़ की तलहटी में होने के कारण कृष्ण कुंड, सागर जलाशय और किशन कुंड में पानी की जबरदस्त आवक हुई. झरनों के रूप में बहते पानी को देखने लोग वहां नहाने भी पहुंचे. लेकिन शहर के हालात देख यह साफ है कि रिमझिम बारिश में भी नगर निगम का जल निकासी सिस्टम फेल हो गया है.
शहरवासियों का आरोप है कि हर साल यही हाल होते हैं .लेकिन नगर परिषद और प्रशासन सिर्फ कागजों में तैयारियां दिखाते हैं. नालों की सफाई नहीं हुई. जल निकासी की कोई योजना नहीं दिखी. अब जनता बेहाल है और सवाल कर रही है कि आखिर कब जागेगा प्रशासन.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement