Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

तिरुमला ब्रह्मोत्सव 2025: हर दिन 8 लाख लड्डू होंगे वितरित!

DSDM Seshagiri
Sept 24, 2025 05:03:27
Hyderabad, Telangana
Tirumala Srivari Brahmotsavams 2025 Tirumala: The annual Srivari Salakatla Brahmotsavams will be held at Tirumala from September 24 to October 2. The festival commences today with Dwajarohanam between 5:43 PM and 6:15 PM in Meena Lagna, followed by the Pedda Sesha Vahanam at 9 PM. On behalf of the Government of Andhra Pradesh, Chief Minister N. Chandrababu Naidu will offer silk vastrams to Lord Venkateswara. Daily Vahana Sevas will be conducted twice: 8 AM to 10 AM and 7 PM to 9 PM. Special Arrangements & Key Highlights: On September 25, CM Chandrababu Naidu will inaugurate the new Pilgrims Amenities Center (PAC-5) Sri Venkatadri Nilayam, and unveil the 2026 TTD calendars and diaries. This year, ISRO and L&T teams are assisting TTD in counting the number of devotees during Brahmotsavams. Extensive arrangements are in place: grand floral decorations, arches, large LED screens, and improved facilities for devotees. Special darshans for the disabled, elderly, NRIs, and parents with infants are cancelled from September 23 to October 2. VIP Break darshans will be limited strictly to protocol dignitaries. A buffer stock of 8 lakh laddus will be maintained daily. For Garuda Seva on September 28, movement of two-wheelers to Tirumala will be banned from 9 PM on September 27 to 6 PM on September 29. Both Alipiri and Srivari Mettu footpaths will remain open round-the-clock on that day. Additional CCTV cameras, geo-tagging for children, and arrangements for uninterrupted power supply are being put in place. TTD-SVBC will telecast all Vahana Sevas live in HD quality for devotees worldwide. On Garuda Seva day, four lakh buttermilk packets will be distributed to devotees. A special fruit, flower, and photo exhibition will also be organized in Tirumala.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVishal Kumar
Sept 24, 2025 07:40:35
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - अपनी सुरीली आवाज में फ़िल्म केदारनाथ में नमो - नमो जी शंकरा गाने को लेकर सुखियों आई महशूर गायिका सुमेधा कर्महे इन दिनों सहरसा दौरे पर आई है जहाँ वो बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री उग्रतारा महोत्सव में शिरकत करेंगी. यूँ तो गायिका सुमेधा कर्महे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज से गायिकी का जलवा बिखेरा है लेकिन फ़िल्म केदारनाथ में नमो - नमो जी शंकरा के गाने हर किसी की जुबान पर आता है, इसके अलावे फ़िल्म बरेली की बर्फी के गाने नज्म नज्म भी लोगों के बीच काफी चर्चित है. Zee मिडिया से खास बातचीत के दौरान गायिका सुमेधा कर्महे ने बताया कि उनका बहुत पुराना रिश्ता बिहार के मिथिला से जुड़ा हुआ है और दरभंगा जिले में उनके पूर्वजों का घर है इस बीच उनका यहां आना जाना लगा रहता है, मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली गायिका सुमेधा कर्महे ने बताया कि बचपन से ही उन्हें गायिकी का शौक था. Zee मिडिया से खास बातचीत के दौरान गायिका सुमेधा कर्महे ने केदारनाथ फ़िल्म के गाने नमो - नमो जी शंकरा और फ़िल्म बरेली की बर्फी के नज्म नज्म गाने को भी गाया. ONE TO ONE - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA......
0
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Sept 24, 2025 07:39:12
Delhi, Delhi:BioEnergy and Tech Expo के दूसरे संस्करण में ट्रांसपोर्ट मंत्री का संबोधन BioEnergy को बढ़ावा देना किसान हित और अर्थव्यवस्था हित में किसानों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए तभी ग्रोथ बढ़ेगी दुनिया में देखें तो ब्राजील चीनी के दाम तय करता है, अमेरिका कार्न के दाम, ऑयल प्राइस मलेशिया और अर्जेंटाइन से तय होता है सोयाबीन का दाम इसलिए एग्रीकल्चर को बढ़ावा देने का रास्ता है biofuel Isobutanol डीजल का अच्छा अल्टरनेट साबित हो सकता है ARAI इसको लेकर स्टडी कर रहा है, जल्द रिपोर्ट पेट्रोलियम मंत्रालय को सौंपी जाएगी देश में 90 लाख टन bitumin की जरूरत जबकि रिफाइनरी से 45LMT आता है बाकी इंपोर्ट इस गैप को बायो मास से भर सकते हैं बड़ी ऑपर्च्युनिटी है इससे कचरा और इंपोर्ट घटेगा साथ ही जॉब के नए मौके बनेंगे एग्री इक्विपमेंट कंपनियों से मुलाकात की है उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द flex इंजन वाला ट्रैक्टर लॉन्च करेंगे कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनियों ने भी हाइड्रोजन, Flex और बायो फ्यूल पर काम शुरू कर दिया है इथेनॉल सरप्लस हो रहे हैं हम, जल्द वित्त मंत्री से मिलकर एक्सपोर्ट के लिए बात करूंगा जिन्होंने फॉसिल फ्यूल में निवेश किया है वो ऐसा कर सकते हैं, करते रहेंगे आपको इससे विचलित होने की जरूरत नहीं आदमी बहुत समझदार है वो समझता है सच क्या है 100% sure हूं कि किसी इंडिविजुअल के लिए नहीं सरकार सबके लिए काम कर रही है राष्ट्रहित के लिए काम कर रहे हैं और करेंगे प्रदूषण और इंपोर्ट घटाने के लिए कर रहे हैं और करेंगे रिपोर्ट कहती है कि प्रदूषण दिल्ली में लोगों की उम्र 10 साल तक घटा रही है ऐसे में कैंपेन तथ्यहीन है हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली 10 बसें पायलट के तौर पर चल रही हैं Hydrogen Cell वाली ट्रेन भी तैयार है अभी हम एनर्जी इंपोर्टर हैं, जिस तरह के इनिशिएटिव लिए जा रहे हैं हम एनर्जी एक्सपोर्टर बनने का सपना पूरा करेंगे
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 24, 2025 07:39:06
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग खेल महाकुंभ के दुसरे चरण का शुभारंभ पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम से किया गया शुभारंभ इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी हमारे देश और प्रदेश का भविष्य हैं। इस खेल महाकुंभ में हरियाणा के अलग अलग जिलों में अलग खेल हो रहे हैं ‌। इस बार 10000 हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। आज हमारे बीच खेल नर्सरियों के खिलाड़ी और राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। देश के लिए मेडल जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी यहां पहुंचे हैं। हरियाणा सरकार ने बेहतरीन खेल नीति बनाई है ‌। आज मुख्यमंत्री खिलाड़ियों और उनके कोचों को भी सम्मानित करेंगे। आप खेलते रहिए आपके भविष्य की जिम्मेदारी नायब सैनी सरकार की है। आपकी डाइट, खेल, ट्रेनिंग स्वास्थ्य, विदेश जाने का खर्चा सब नायब सैनी सरकार उठाएगी। नवंबर में हरियाणा में हरियाणा ओलंपिक खेल होंगे जो 15 साल बाद होंगे। हरियाणा में सेवा पखवाड़ा चल रहा है। जिसके तहत हम यह खेल महाकुंभ आयोजित करवा रहे हैं। हम 75 ग्रामीण पंचायतों में खेल प्रतियोगिताएं करवाएंगे। मुख्यमंत्री की सपना है कि हरियाणा नशा मुक्त हो। इसके लिए खेल से जुड़ना जरुरी है। खिलाड़ियों को नौकरी सरकार देगी।‌ 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तब हम खेलों में भी हम खेल शक्ति बनकर उभरेंगे।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 24, 2025 07:38:57
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल (मेकाहारा) से लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल की एक नर्स ड्यूटी के दौरान कंप्यूटर पर बावन पत्ती का गेम खेलती नजर आ रही है। वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस मामले पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा— मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर तो हाईटेक हो गया है, उसके लिए IT Act प्रधान क्या है उसके लिए कानून की विशेषज्ञ बता पाएंगे... उन्होंने कहा कि अगर कोई फिजिकल रूप से कोई ताश खेलता है तो उस पर करवाई पुलिस करती है। बाइट - स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल। दरअसल अस्पताल में इलाज के लिए दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। मरीजों को ज़रूरी इलाज और बुनियादी सुविधाओं के लिए उन्हें घंटों इंतज़ार करना पड़ता है, जबकि ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ अपने काम के बजाय मोबाइल या कंप्यूटर पर गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 24, 2025 07:38:40
Patna, Bihar:Rohini Acharya's post मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि “कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व् कोई मांग “किसी” के पास रखी और अपने आदरणीय पिता को मेरे द्वारा अपनी किडनी दिया जाना झूठ है , तो राजनीतिक व् सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूँगी” ... साथ ही दोषारोपण करने वाले अगर अपना झूठ - दुष्प्रचार साबित नहीं कर सके , तो उनमें भी इतना साहस होना चाहिए कि वो सब के सब ‘जिस किसी’ के भी कहने पर ऐसा कर - कह रहे हैं उसके साथ सार्वजनिक तौर पर मुझसे और देश की हर माँ - बहन - बेटी से ये कहते हुए माफी मांगें कि “भविष्य में वो कभी किसी माँ - बहन - बेटी के बारे में कोई अपमानजनक और झूठी बात नहीं कहेंगे और फैलाएंगे ...”
0
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Sept 24, 2025 07:38:24
Chamba, Himachal Pradesh:एंकर चंबा में रामलीला के मंचन के दौरान कलाकार की मौत राजा दशरथ का किरदार निभा रहे थे अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई इसी दौरान अचानक डॉयलॉग डिलीवरी करते-करते मंच पर साथी कलाकार के कंधे पर सिर रखकर हो गए प्रभू चरणों में लीन पहले लगा किरदार में हैं अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई लेकिन जब डॉयलॉग डिलीवरी रुक गई तो पता चला कुछ ग़बबड़ है बहरहाल तुरंत स्टेज पर पर्दा गिराकर उन्हें तुरंत ले जाया गया अस्पताल जहां चिकित्सकों ने उन्हें कर दिया मृत घोषित वीओ चंबा। चंबा में रामलीला के मंचन के दौरान दशरथ का किरदार निभाने वाले अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई की मंच पर अचानक मौत हो गई। एकदम कड़क आवाज़ के धनी अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई मंगलवार को दशरथ के किरदार में थे‌ । इस दौरान उनके मुंह से निकल रहे डॉयलॉग को दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग बड़े ध्यान से सुन रहे थे। इसी दौरान अचानक उन्होंने अपने बगल में बैठे कलाकार के कंधे पर अपना सिर रखा और फिर नहीं उठ पाए‌। पहले तो लगा अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई शायद किरदार में हैं। लेकिन जब डॉयलॉग डिलीवरी रुक गई तो फिर मंच पर अफरातफरी मच गई । इसी बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । यहां स्पष्ट कर दें कि अमरेश महाजन उर्फ शिबू भाई चंबा जिले के मूल निवासी थे और पिछले 50 वर्षों से रामलीला के मंच पर दशरथ और रावण की भूमिका निभा रहे थे। उनके अभिनय को लेकर दर्शकों में विशेष उत्साह रहता था और हर वर्ष लोग उनके अभिनय को देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटते थे। रामलीला क्लब के सदस्य सुदेश महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बेहद दुखद और अपूर्णीय क्षति है। अमरेश जी सिर्फ एक कलाकार नहीं थे, बल्कि रामलीला की आत्मा थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को यह वज्र समान दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। उनके निधन से चंबा शहर समेत पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। रामलीला क्लब ने अगले कुछ दिन के लिए सभी आयोजनों को स्थगित करने का निर्णय लिया है। Element...रामलीला मंचन के दौरान हुई मौत की वायरल फुटेज Byte...सुदेश महाजन, सदस्य श्री राम लीला क्लब चंबा
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 24, 2025 07:38:07
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर के चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम कराड़ में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली घटना सामने आई है। गांव के मंदिरों में स्थापित भगवान गणेश और हनुमान की प्रतिमाओं से अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है और भगवान हनुमान की चांदी की आंखें निकालकर ले गए। घटना की जानकारी लगते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामवासियों ने सरपंच ब्रजेश दुबे के नेतृत्व में चकरभाठा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।ग्राम कराड़ में बंधवा तालाब के पास स्थित गणेश मंदिर और हनुमान मंदिर में बीती रात असामाजिक तत्वों ने धार्मिक मूर्तियों को खंडित कर दिया। हनुमान जी की प्रतिमा से चांदी की आंखें निकाल ली गईं और भगवान गणेश की संगमरमर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिर की हालत देख स्तब्ध रह गए। मंदिर परिसर में भगवान की मूर्तियों के टुकड़े जमीन पर बिखरे पड़े थे।गांव में घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए और इस कृत्य के खिलाफ रोष व्यक्त किया। सरपंच ब्रजेश दुबे ने बताया कि यह घटना गांव की आस्था पर हमला है। उन्होंने पुलिस से तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर चकरभाठा थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। बाइट –ब्रजेश दुबे (सरपंच कराड़)
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Sept 24, 2025 07:37:53
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- पाइप गोदाम में भीषण आग रिपोर्ट- विजय आहूजा स्थान- ऊधम सिंह नगर एंकर- ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में आज निर्मल पाइप गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए की संपति जल कर खाक हो गई। कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका है वॉइस 1–रुद्रपुर की भूरारानी में स्थित निर्मल पाइप गोदाम में आज सुबह लगभग 6 बजे आग लग गई । गोदाम में पीवीसी पाइप और प्लाईवुड,माइका से संबंधी सामान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया ।आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम के आसपास रह रहे लोगों को भी अपने घरों में आग लगने का खतरा सताने लगा और लोगों ने अपने घरों का सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई इतना ही नहीं किच्छा, पंतनगर और सिडकुल की निजी कंपनियों की एक दर्जन फायर बिग्रेड गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए मौके पर बुला लिया गया। अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि चार पांच घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच और आग लगने से हुए नुकसान आंकलन भी किया जाएगा। बाइट- ईशान कटारिया, सीएफओ ऊधमसिंह नगर
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 24, 2025 07:37:26
Sihor, Gujarat:*एमपी में I LOVE MUHMMAD के पोस्टर मुस्लिम बोले कानपुर पोस्टर FIR का विरोध,एमपी के मुसलमान जेल जाने,घर तुड़वाने,सड़क पर आने के लिए तैयार* - आई लव मोहम्मद के पोस्टरो की बाढ़ अब एमपी में आ गई है... - एमपी के सीहोर के ईछावर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर होर्डिंग लगाए गए हैं... - मुसलमानों ने कहा कि कानपुर में आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाने पर जो FIR हुई है हम उनको दिखा रहे हैं की नबी की शान में मुसलमान कुछ भी करने के लिए तैयार है... - एमपी में पोस्टर क्या सड़क पर आने के लिए तैयार है,पोस्टर के बदले जेल जाने के लिए तैयार है... घर तुड़वाने के लिए तैयार है... - पूरा मुस्लिम समाज नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा... - हैरत तो तब होगी जब आप इन मुस्लिमो को सुनेंगे कैमरे पर खुलेआम कह रहे वह तीन बार जेल जा चुके हैं चौथी बार भी जेल जाने के लिए तैयार...पोस्टर लगाए है लगाएंगे... (वॉक थ्रू - पोस्टर से मुस्लिमो के साथ बातचीत)
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Sept 24, 2025 07:37:05
Delhi, Delhi:*दिल्ली से USA और कनाडा के लिए उड़ान भरेगा रावण* *टैगोर गार्डन के ततारपुर रावण मार्केट में मिला ऑर्डर* सजने लगी रावण मार्किट रावण कुंभकर्ण मेघनाथ के पुतले बनकर होने लगे तैयार रात में हो रहे है पुतले चोरी पुतले की रखवाली के लिए बैठाए पहरेदार राजेश शर्मा टैगोर गार्डन रावण मार्किट 70 वर्षों से ज्यादा पुराने टैगोर गार्डन स्थित ततारपुर रावण मार्केट में फिर से सड़क के दोनों तरफ रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के पुतले सज चुके हैं। उन्हें अंतिम रूप देने का काम जोरों से चल रहा है। इस बार USA और कनाडा में रावण के छोटे पुतले भेजने का आर्डर मिला है। 50 सालों से रावण का पुतला बनाने वाले 76 वर्षीय महेंद्र रावण वाले ने बताया कि पिछले साल विदेश भेजने का आर्डर नहीं मिला था। लेकिन इस बार दो रावण के पुतले का अभी तक आर्डर मिल चुका है। जिसकी ऊंचाई दो ढाई फीट के आसपास है। कुरियर के द्वारा पुतले को भेजा जाएगा अभी समय और है, हो सकता है और भी आर्डर आ जाए। हरियाणा के सोनीपत के एक राईवाला गांव के रहने वाले कारीगर राजा ने बताया कि लोकल में रावण की डिमांड घटी है, महंगाई के कारण। और जबसे रावण में पटाखे बैन हुए है तबसे डिमांड कम हो चूंकि है।कई दशकों से रावण बनाने का काम कर रहे हैं, इसलिए इस बार भी रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण का पुतला बना रहे हैं। अब वो बात नहीं है, जो पहले हुआ करती थी। सुभाष ने बताया कि कई सालों से 500 रुपए फुट में ही रावण बनाकर बेच रहे हैं। यहां 5 फुट से 50 फुट तक का रावण का पुतला बनाया जाता है। जैसे-जैसे पटाखों पर रोक, पुलिस की सख्ती बढ़ती गई, रावण मार्केट में रावण के पुतलों की संख्या घटती गई। जबकि साल में एक महीने के लिए लगने वाले इस बाजार को सबका सहयोग मिलना चाहिए था। अबकी बार बीजेपी सरकार आने से उम्मीद जागी थी कि जय श्री राम का नारे लगाने वाली सरकार में रावण की डिमांड बढ़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ । यहां रावण बनाने वाले सुभाष को बिहार के गांधी मैदान में रावण बनाने पर सम्मान मिल चुका है। वह बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला हैडी। कारीगर दीपक राय ने बताया कि यहां बिहार, यूपी, हरियाणा से कारीगर आते हैं, रावण बनाने के लिए। बढ़ती महंगाई के बीच लोग अभी भी 500 रुपए फुट ही रावण की कीमत देने के लिए तैयार हैं। उसमें भी कमी करने के लिए कहते हैं। रावण मार्किट से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top