Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

ब्यावर में तिरंगा प्रभात फेरी ने देशभक्ति का जश्न मनाया!

DCDilip Chouhan
Aug 13, 2025 10:20:43
Ajmer, Rajasthan
superfast BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन ब्यावर व श्रीमद भागवत प्रभात फेरी परिवार के संयुक्त संयोजन में बुधवार को संयोजक संजय घीया के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तिरंगा प्रभात फेरी की शुरुआत रघुनाथजी के बड़े मंदिर से हुई। तिरंगा प्रभात फैरी को नगर परिषद राजस्व अधिकारी विकास कुमावत व अधीक्षण अभियंता पप्पू सिंह गुर्जर ने झंडी दिखा कर रवाना किया। तिरंगा प्रभात फेरी महादेवजी की छत्री, गोपालजी मोहल्ला, शीतला माता गली, सूरजपोल गेट, सुभाष उद्यान, तेजा चौक से भारत माता सर्किल से रघु नाथजी के मंदिर पर संपन्न हुई। तिरंगा प्रभात फेरी में पुरुष व महिलाएं तिरंगे के गौरवमयी नारंगी सफेद व हरे परिधान पहनकर शामिल हुई। मार्ग में जगह-जगह शहरवासियों ने तिरंगा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रभात फेरी के दौरान भजन गायकों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जिस पर तिरंगा प्रभात फेरी में शामिल देश भक्त, शहरवासी तथा राहगीर देश भक्ति में भाव-विभोर होकर झूमते व नाचते नजर आये। शहर में पहली बार हुई इस अनूठी पहल की सभी ने प्रशंसा की और सभी ने ये कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व तिरंगा प्रभात फेरी से वातावरण देशभक्ति व धर्ममय हो गया। समापन के मौके पर भारत माता सर्किल पर मानव श्रृंखला बना देश भक्तों द्वारा राष्ट्रगान भारत माता को समर्पित किया गया। तिरंगा प्रभात फैरी में संजय घीया, सत्यनारायण सोनी, गणपत परिहार, प्रकाश कुंदनानी, संजय अग्रवाल, एमएल शर्मा, अनिल प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन जोशी, जगदीश अरोड़ा तथा हरीप्रसाद सहित बड़ी संखख्या में देशभक्त मौजूद रहे।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMAYANK MAYANK
Aug 13, 2025 12:32:40
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन अश्ववेध के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल और 2 एक्टिवा बरामद की हैं। यह गैंग मौज-मस्ती और महंगे ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। वारदात से पहले आरोपी जीपीएस तकनीक से गलियों की ट्रैकिंग कर बाइकों को निशाना बनाते थे।इस कार्यवाही में पुलिस ने हुकमाराम जाट(24)पुत्र भैराराम जाट निवासी पांदी का पार रामसर, मनोहरलाल जाट(19)पुत्र नरसिगाराम निवासी चाडार, मालाराम जाट(24)पुत्र रेखाराम जाट निवासी कुड़ला, किशनाराम जाट(19)पुत्र जेठाराम निवासी बाडमेर, मदनलाल जाट (22)पुत्र जोगाराम निवासी शिव भाकरी नांद को गिरफ्तार किया गया। बाईट:-रमेश एसपी बालोतरा
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 13, 2025 12:32:32
DMC, Chandigarh:
*सितम्बर तक जेजेपी संगठन नवनिर्माण की प्रक्रिया पूरी, बड़े स्तर पर मनाएंगे पार्टी का स्थापना दिवस - दुष्यंत चौटाला* *चंडीगढ़, 13 अगस्त।* हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटरों के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में हाल ही में शुरू की गई वोटर लिस्ट की सफाई की प्रक्रिया पहले क्यों नहीं की गई? पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को टारगेट करके वोटर लिस्ट से फर्जी वोट हटाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन यह काम लोकसभा चुनाव से पहले क्यों नहीं हुआ? उन्होंने कहा कि फर्जी वोटरों की समस्या सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसका असर दिखेगा। बुधवार को दुष्यंत चौटाला सिरसा और हिसार जिले के दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि एक ही वोटर आईडी नंबर पर दो या तीन जगह वोटर कार्ड पाए जाने की घटनाएं गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास पूरा डेटाबेस होने के बावजूद ऐसी गड़बड़ियां क्यों हो रही हैं? यह एक बड़ा सवाल है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी मांग करती है कि चुनाव आयोग इस मुद्दे पर जनता के सामने श्वेत पत्र जारी करे और फर्जी वोटरों के मामले की पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करे। दुष्यंत चौटाला ने जोर देकर कहा कि चुनाव आयोग को अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि जब सारा डेटा आयोग के पास है, तो फर्जी वोटरों की समस्या कैसे बनी हुई है? यह एक गंभीर मुद्दा है और जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने कहा कि चाहे वह हरियाणा में अपराध का बढ़ता ग्राफ हो या चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियां, जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि जेजेपी जनता की आवाज को और मजबूत करेगी और उनके हितों के लिए लड़ाई लड़ेगी। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि 15 से 25 अगस्त तक जेजेपी की सभी जिला कार्यकारिणी और राज्य इकाई का गठन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद हलका स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा। उन्होंने कहा कि सितंबर तक जेजेपी का संगठन पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और इसके बाद जेजेपी का स्थापना दिवस 9 दिसंबर को प्रदेश में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुट होकर दिन रात मेहनत करें।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Aug 13, 2025 12:32:12
Delhi, Delhi:
दिल्ली के जहांगीरपुरी में ‘मिर्ची गैंग’ का कहर दुकानदार की आंख में मिर्ची डालकर लूटपाट। राजधानी दिल्ली जहांगीरपुरी के ई ब्लॉक में एक बार फिर ‘मिर्ची गैंग’ का आतंक देखने को मिला है। यह घटना बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे की है, जब चार से पांच बदमाश स्कूटी और टू-व्हीलर पर सवार होकर इलाके में पहुंचे और एक दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 13, 2025 12:32:02
Chatra, Jharkhand:
तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से एक कि मौत, एक की हालत गंभीर चतरा : राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया गांव के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार हंटरगंज थाना क्षेत्र के राजभर गांव निवासी कुलेश्वर गंझू अपने दोस्त तिलेश्वर कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घूमने निकला था। जब दोनों कोल्हैया मोड़ के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तिलेश्वर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलेश्वर गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस मंगवाकर दोनों को सदर अस्पताल, चतरा पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुलेश्वर को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाइट 1 : कुलेश्वर गंझू, घायल। बाइट 2 : डॉ अजहर, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल चतरा।
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 13, 2025 12:31:54
Raipur, Chhattisgarh:
(सलीम राज और इशराक की बाइट ) 1308ZMP_RPR_TIRANGA_R1 (बैज की बाइट) 1308ZMP_KNK_MASJID_R (कांकेर ) 1308ZMP_RPR_TIRANGA_R2 (शोएब की बाइट) नोट - आदेश की कॉपी इमेज में अटैच है। एंकर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यभर की सभी मस्जिदो , मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं.. वक्फ के अध्यक्ष डॉक्टर सलीम राज ने एक आदेश जारी करके कहा है कि इसका पालन करके सभी मुसलमान अपनी वतन परस्ती का सबूत दें... इस आदेश के पालन के लिए कई मस्जिद और दरगाहों में तैयारी शुरू हो गई है...कांकेर में इसे लेकर कमिटी बना दी गई है.....लेकिन कई मुस्लिम स्कॉलर इसे गलत फैसला बता रहे है... कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रोपगंडा बताया है...कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि उन्होंने आज किसी धार्मिक स्थल पर झंडा फहराते नहीं देखा 1 डॉक्टर सलीम राज, अध्यक्ष वक्फ बोर्ड 2 मोहम्मद इशराक, सचिव, बंजारी बाबा दरगाह 3 शोएब खान, मुस्लिम मामलों के जानकर एवं सेवानिवृत पुलिस अधिकारी (
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 13, 2025 12:31:43
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- आत्महत्या के बाद पत्नी की लाश के बाद पति का शव मिला..... Anchor :- धार जिले के निसरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है… जहाँ बीते सोमवार रात एक युवा दंपत्ति ने अपने दो महीने के मासूम बच्चे को पुल पर छोड़कर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है...... वीओ :- निसरपुर में छोटी कसरावद को जोड़ने वाले पुल पर सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक युवक और उसकी पत्नी ने अपने मासूम बच्चे को छोड़ नदी में कूदकर जान दे दी। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन बच्चे को सुरक्षित उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव के नेतृत्व में SDRF और पुलिस की टीम ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। अगले दिन मंगलवार सुबह महिला का शव घटनास्थल के पास मिला। बुधवार दोपहर युवक का शव भी थोड़ी दूरी पर पानी में तैरता मिला। दोनों की पहचान बड़वानी जिले के राजपुर के बुद्रा गांव के 22 वर्षीय निलेश बडोले और 20 वर्षीय जागृति बडोले के रूप में हुई। दोनों ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी और हाल ही में गुजरात काम के लिए निकले थे। अभी तक घटना के कारण स्पष्ट नहीं हैं, परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।" दोनों के दो महीने के बच्चे को फिलहाल पुलिस की देखरेख में रखा गया है, जिसे परिजनों को सौंपने की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Aug 13, 2025 12:31:04
Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के चलते जहां कई इलाके प्रभावित हुए। तो वहीं जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी बीते एक माह से 32 प्रमुख सड़कें बंद है। जिसके चलते यहां खेतों में ही लोगों की सब्जियां खराब हो गई। तो वहीं अब सेब सीजन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में सरकार का कोई भी मंत्री बंजार के दौरे पर नहीं आया। इससे पता चलता है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के साथ प्रदेश सरकार के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंजार से भाजपा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में आज 10 गांव ऐसे हैं जो कभी भी भूस्खलन की जद में आ सकते हैं। ऐसे में यहां पर दर्जनों परिवार आज तंबू में रहने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन उसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली है। विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि उन्होंने कई बार इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी बात की। लेकिन विभाग के अधिकारी भी बजट की कमी का रोना रो रहे हैं वहीं सड़क बंद होने के चलते अगर किसी मरीज को कुल्लू लाना हो तो लोगों को तीन हजार रुपए से अधिक पैसा खर्च कर टैक्सियों के माध्यम से यहां आना पड़ रहा है। वर्तमान में बंजार विधानसभा के किसी भी सड़क पर एचआरटीसी की बस सेवा भी लोगों को नहीं मिल रही है। लोगों को पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि एनएच 305 की हालत भी इतनी खराब है कि वह पांच जगह पर कभी भी धंस सकता है। जिस कारण बंजार का संपर्क भी जिला मुख्यालय से कभी भी कट सकता है। विधायक सुरेंद्र शौरी ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि वह बंजार के साथ भेदभाव ना करें और यहां सड़कों की बहाली के लिए भी तुरंत बजट जारी किया जाए। वरना लोगों को मजबूरी में सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना होगा। - बाइट - सुरेंद्र शौरी विधायक 
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Aug 13, 2025 12:20:16
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा में पोखर में डूबने से एक साथ दो बच्चों की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के तिरंगा चौक की है. मृतकों में एक का नाम 8 वर्षीय मो. छोटू और दूसरे का नाम मो. सज्जाद है जो पास के ही नियामत टोला के रहने वाले थे. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि दोनों बच्चे खेलने के दौरान तिरंगा चौक स्थित पोखर के पास गए हुए थे इसी दौरान दोनों बच्चे नहाने के लिए पोखर में उतर गए और फिर गहरे पानी मे डूबने लगे. जब लोगों की इसकी खबर मिली तो आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनो बच्चों को पोखर से निकाला लेकिन तबतक दोनो बच्चों की मौत हो गई थी. इधर घटना से नाराज लोगों ने दोनों बच्चों के शव के साथ बाय पास रोड के इस्लामिया चौक को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए प्रसासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा बुझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस ने दोनो मृत बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बाइट..1 - मो. सलाहुद्दीन, स्थानीय. बाइट..2 - मो. इकबाल, स्थानीय. बाइट..3 - गुड्डू कुमार, S.I. सदर थाना, सहरसा
3
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 13, 2025 12:19:39
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के राहटपुर गांव की है। मृतक किसान की पहचान राहट पुर गांव के रहने वाले रमेश प्रसाद सिंह का पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि चारों तरफ बढ़ का पानी फैला हुआ है। इस वार्ड के पानी में बिजली का तार टूट कर गिर गया था। इस दौरान किसान संजय सिंह मवेशी का चारा देकर वापस अपने घर लौट रहा था तभी वह करंट के चपेटी में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं इस खबर की सूचना बलिया थाना पुलिस को लगी मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बाइट परिजन बाइट परिजन
6
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 13, 2025 12:19:20
Bihar:
समस्तीपुर में BPSC शिक्षिका ने पति को पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने। पति बोला सरकारी नौकरी लगते ही साथ रहने से किया इनकार । एंकर :समस्तीपुर के सदर अस्पताल में एक बीपीएससी शिक्षिका और उनके रेलवे कर्मचारी पति के बीच जमकर हुई मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है ।पति शशि भूषण कुमार का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बीपीएससी शिक्षिका बनवाया। इसके बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह एक बच्ची के साथ अलग रहने लगी। न्यायालय में दोनों के बीच समझौते के लिए काउंसलिंग चल रही है। काउंसलिंग के दौरान जहां दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे, वहां पति के साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब पति शशि भूषण कुमार एक्स-रे कराने सदर अस्पताल पहुंचे, तो पत्नी अपने परिवार के साथ वहां भी आ गई। आरोप है कि पत्नी और उसके परिजनों ने पति की फिर से पिटाई कर दी।वहीं जख्मी हालत में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वही सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वाइट: शशिभूषण कुमार,पीड़ित
3
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 13, 2025 12:19:10
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष तथा औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा ने कहा है कि सरकार को SIR पर संसद में चर्चा करना चाहिए। ताकि देश की जनता इसके फायदे तथा घटा नुकसान के संबंध में जान सके। एनडीए गठबंधन के लोग बात बनाने में महारथी है। उन्होंने गहन पुनरीक्षण पर ही सवाल खड़े किए तथा कहा कि सरकार के मशीनरी द्वारा गहन पुननिरीक्षण के बावजूद डिप्टी सीएम का नाम दो जगह रह जाना इनके पुनरीक्षण पर सवाल खड़ा करता है। जिस तरह से बिहार की मंता देवी को 124 साल का बता दिया गया। यह इलेक्शन कमीशन के द्वारा हेरा फेरी है। ऐसे में SIR को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा। हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के बहाने भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के वोट पर डाका डालना चाह रहे हैं। यह सब बिहार चुनाव के लिए कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा आज भाजपा तथा उनके सहयोगियों को तेजस्वी से इतना भय हो गया है कि वे लोग जुमलाबादी पर उतर आए हैं तथा इलेक्शन कमीशन का सहारा लेकर वोट की चोरी करना चाह रहे हैं। बाइट -- अभय कुशवाहा (राजद सांसद)
1
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 13, 2025 12:18:54
Bettiah, Bihar:
Reporter ___dhananjay dwivedi Anchor ____ बेतिया से बड़ी खबर है जहां बेतिया पुलिस ने रामदेव राम हत्याकांड के आरोपी कुख्यात अपराधी शिकारी यादव को गिरफ्तार कर लिया है बेतिया पुलिस ने कांट्रेक्ट सुपारी किलर को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है बेतिया पुलिस ने शिकारी यादव को देर रात्रि मोतिहारी से गिरफ्तार किया है बता दे की जून महीने में रामदेव राम की नृशंस हत्या कर दी गई थी रामदेव राम की हत्या की सुपारी रविंद्र सिंह ने शिकारी यादव को दी थी हत्या के दिन शिकारी यादव अपने साथियों के साथ जब हत्या की वारदात को अंजाम देने जा रहा था तो वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था रामदेव राम हत्याकांड में एक सफेदपोश रविंद्र सिंह के साथ अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कांट्रेक्ट किलर शिकारी यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी देर रात्रि पुलिस ने शिकारी यादव को मोतिहारी से गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की रामदेव राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है इस पर मुफ्फसिल थाना में अन्य अपराधिक मामले में भी पुलिस को तलास थी रामदेव राम हत्याकांड में अपने साथियों के साथ यह जब रणनीति बना रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था रविंद्र सिंह ने इसे रामदेव राम को हत्या की सुपारी दिया था शिकारी यादव परवतिया टोला का रहने वाला है अपराधिक वारदातों को अंजाम दे फरार हो जाता था लेकिन बेतिया पुलिस ने अबकी बार जाल बिछा इस शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे बेतिया पुलिस की तारीफ हो रही है अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो उसे एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही पड़ता है बाइट___ विवेक दीप__एसडीपीओ
1
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 13, 2025 12:18:48
Washim, Maharashtra:
वाशिम: File:1308ZT_WSM_BANJARA_TIJ रिपोर्टर: गणेश मोहळे,वाशिम अँकर : वाशिम तालुक्यातील सोंडा तांड्यावर श्रावण महिन्यात बंजारा समाजाने तीज उत्सव पारंपरिक पद्धतीने मोठ्या उत्साहात साजरा केला.राखी पौर्णिमेपासून सुरू होणारा हा दहा दिवसांचा सण साजरा करीत पारंपरिक वेशभूषा,फेर धरून नृत्य आणि कृष्णभक्तीवर आधारित लोकगीतांनी रंगला.चालीरीती, पेहराव आणि बोलीभाषेतील वेगळेपण जपत तीज उत्सव बंजारा समाजाच्या संस्कृतीचा महत्त्वाचा भाग मानला जातो.
1
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 13, 2025 12:18:04
Udaipur, Rajasthan:
संजय खेरवाड़ा कोड-411775 मोबाइल-9636701527 Xid-@SanjayS38955204 उदयपुर के खेरवाड़ा से बड़ी खबर, धारदार हथियार से हमला कर देर रात युवक की हत्या, खेरवाड़ा कस्बे के पाटिया थाना क्षेत्र का मामला, परिजनों ने आपसी रंजिश के चलते नवीन भगोरा के हत्या की जताई आशंका, मौके पर ही परिजन और ग्रामीण बैठे धरने पर, आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं हटाने पर अड़े, थाने के बहार भी किया हंगामा, अपने साथी के साथ घर लौट रहा था नवीन, तभी गाड़ी रुकवा कुछ लोगो ने हथियारों से किया हमला, पुलिस कर रही समजाइस का प्रयास,
4
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 13, 2025 12:17:49
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-11 अगस्त को फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा थी विषय था मेडिसिनल केमिस्ट्री लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे छात्रों के होश उड़ गए क्योंकि पर्चा लीक हो चुका था आखिर कहा हुआ परीक्षा के पहले ही पर्चा लीक देखिए दुर्ग से आई इस खास खबर में. वी/ओ-1 छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर के फार्माकोलॉजी -1 का पर्चा लीक होने का मामला सामने आया है दरअसल छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा तमाम तरह की परीक्षा ली जाती है इसी कड़ी में एमजे कॉलेज सेंटर में भी परीक्षा हो रही थी जिसमे 11 अगस्त को फार्मेसी चौथे सेमेस्टर की मेडिसिनल केमेस्ट्री की परीक्षा थी सब कुछ बेहतर था और परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दिया गया लेकिन जैसे ही छात्रों ने प्रश्न पत्र को देखा उनके होश उड़ गए क्योंकि यह वह प्रश्न पत्र था ही नहीं जिस विषय के परीक्षा थी उन्होंने तत्काल इसकी सूचना शिक्षकों को दी और बताया कि जिस विषय का प्रश्न पत्र उन्हें मिला है उसकी परीक्षा 18 अगस्त को होनी है यानी 18 अगस्त को होने वाली परीक्षा का पर्चा पहले ही बच्चों को बांट दिया गया जिसके कारण पर्चा लीक हो गया अब मामले में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए 18 तारीख को होने वाली फार्मोकोलॉजी की परीक्षा को विश्वविद्यालय ने रद्द कर दिया है अब ये परीक्षा 22 अगस्त को ली जाएगी तो वही विश्विद्यालय का कहना है कि परीक्षा में पश्न पत्र बांटने के पहले तमाम नियम और गोपनीयता बरती जाती है लेकिन एमजे कॉलेज द्वारा किसी तरह को गोपनीयता नही बरती गई जो कि घनघोर लापरवाही का परिचायक है .WT-HITESH SHARMA. वी/ओ-2 आपको बता दे कि परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र बांटने के नियमानुसार तीन प्राध्यापकों की उपस्थिति में पेपर का कोड और परीक्षा की तिथि को मिलाने के बाद पर्चा खोला जाता है तो वही लिफाफे के ऊपर सब्जेक्ट कोड और परीक्षा की तारीख भी लिखी होती है पर कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण पर्चा लीक हो गया फिलहाल इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अब एमजे कॉलेज पर कार्यवाही करने की तैयारी में है वही विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अब इस पूरे मामले पर प्रश्न पत्र को दोबारा से छाप जाएगा तो वही प्रश्न पत्र छुपाने का जो खर्चा है वह मागो कॉलेज से वसूला जाएगा इसके अलावा विश्वविद्यालय एमजे कॉलेज के ऊपर लापरवाही बरतने के मामले के तहत कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है बाइट-1 अंकित अरोरा रजिस्ट्रार स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय.वी/ओ-3 फिलहाल इस पूरे मामले पर छात्र नेता आकाश कनौजिया का कहना है की लगातार इस तरह की घटनाएं एमजी कॉलेज में होती रहती है और यदि विश्वविद्यालय की गलती हो या फिर कॉलेज प्रबंधन की इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो की स्वीकार नहीं किया जाएगा आने वाले समय में यदि इस तरह की गलतियां दोबारा होती है तो फिर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के खिलाफ छात्र आंदोलन करेंगे.बाइट-2 आकाश कनोजिया छात्र नेता.
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top