Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

सगाई से लौटते समय तीन की मौत, शहर में छाया मातम

ACAshish Chaturvedi
Jul 14, 2025 15:00:14
Karauli, Rajasthan
सगाई से लौटते वक्त सड़क हादसे में गई तीन की जान, एक साथ उठीं दो बेटों और मां की अर्थियाँ, शहर में पसरा मातम इंदौर से लौटते समय कोटा में हुआ हादसा, मासलपुर गेट मोक्षधाम में हुआ अंतिम संस्कार,  जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  शहर सोमवार को गहरे शोक में डूब गया जब सगाई समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों दो सगे भाई और मां के शव शहर के सीताबाड़ी मोहल्ले पहुंचे। घर से एक साथ तीन अर्थियाँ उठने के दृश्य ने हर किसी को झकझोर दिया। परिजनों की रुलाई थमने का नाम नहीं ले रही थी और मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। दूसरे दिन भी सर्राफा बाजार शोक में बंद रहा। स्व. ईश्वर सोनी का परिवार 11 जुलाई की शाम इंदौर गया था। अनिल सोनी (49) अपने बेटे नितेश उर्फ रानू की सगाई और वधू की गोदभराई कार्यक्रम के लिए परिजनों संग रवाना हुए थे। नितेश और उसकी मंगेतर, दोनों इंजीनियर हैं और बेंगलुरु में नौकरी करते हैं। सगाई के बाद दोनों सीधे बेंगलुरु चले गए थे। परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई की रात 9 बजे परिवार इंदौर से करौली के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में सभी ने उज्जैन में अपने गुरु के दर्शन किए, आशीर्वाद लिया और भोजन के बाद करौली के लिए निकले। रविवार सुबह कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र में चंबल पुल के पास ट्रक से टकराने के कारण हुए भीषण हादसे में अनिल सोनी, उनके छोटे भाई बृजेश सोनी (45), मां गीता देवी (70) और सरकारी शिक्षक बहनोई सुरेश सोनी (भरतपुर निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार दोपहर जब कोटा से शव करौली पहुंचे, तो पूरे सीताबाड़ी मोहल्ले में मातम छा गया। एक ही घर से जब तीन अर्थियाँ निकलीं, तो सैकड़ों लोग भावुक हो गए। मासलपुर दरवाजा स्थित मोक्षधाम में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। जहां गीता देवी को उनके बेटे शिव लहरी, अनिल को पुत्र रितिक उर्फ शानू, और बृजेश को पुत्र प्रथम सोनी ने मुखाग्नि दी। शवों को लाने वाली एम्बुलेंस के लिए पुलिस ने वजीरपुर गेट मार्ग को साफ कराया और पुरानी सब्जी मंडी में भी ठेले हटाकर रास्ता बनाया, जिससे अंतिम यात्रा सुचारु रूप से निकल सकी। हादसे ने पूरे शहर को शोक में डुबो दिया है।   आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top