Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

इंदिरा गांधी नगर में रात चोरों ने घर घुसकर चाकू से हमला, दो घायल

RSRajendra sharma
Sept 22, 2025 05:33:25
Kota, Rajasthan
एंकर - शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में देर रात इंदिरा गांधी नगर में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की तथा लोगों पर चाकू एवं शरीर से हमला कर लिया इस घटना में दो लोग घायल हो गए जिनको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है घायलों के परिजन रामभजन ने बताया कि देर रात को आधा दर्जन से अधिक लोग शराब पीकर घर मे घुस गए ओर घर के दरवाजा व अन्य सामान तोड़ दिए साथ ही पूरे परिवार से मारपीट कर चाकू से हमला किया इस घटन्स मे प्रदीप मुकेश के गम्भीर चोट होने पर उन्हें एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका उपचार जारी है पुलिस मामले की जांच कर रही है। बाइट - रामभजन परिजन
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKARAN KHURANA
Sept 22, 2025 07:51:16
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार के लक्सर के खेड़ी कलां गांव में अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ मगरमच्छ को पकड़कर उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया। लक्सर क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है । इससे पहले महाराजपुर कला गांव में, दाबकी महेश्वरी गांव में और कंकरखाता गांव में भी मगरमच्छ दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनका रेस्क्यू वन विभाग ने सफलतापूर्वक किया। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में घबराएं नहीं और तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। बाइट - सुदेश ग्रामीण
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 22, 2025 07:51:05
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ महाराष्ट्र बार्डर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, आईटीबीपी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम रवाना हुई। जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से दबाव में आए नक्सली मौके से भाग निकले। सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आसपास के पूरे इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस घटना की पुष्टि एसपी रॉबिनसन गुरिया ने की है। उन्होंने बताया कि जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अभियान पर डटे हुए हैं और क्षेत्र में नक्सल विरोधी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 22, 2025 07:50:55
Chittorgarh, Rajasthan:डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलो पर बयान नए जीएसटी रिफॉर्म लागू होने पर कहा-  5 और 18 प्रतिशत का टैक्स स्लैब अब लागू हो गया.. जीएसटी की वजह से देश में बड़ा परिवर्तन आया.. जनता को प्रोत्साहित कर टैक्स पेयर बढ़ाने की भी जरूरत है. पहले 65 लाख टैक्स पेयर थे अब 1 करोड़ 50 लाख टैक्स पेयर हैं.. जीएसटी रिफार्म को लेकर ग्रामीण अंचल में दुकानदारों के पास हम जाएंगे.. दुकानदारों से चर्चा कर जीएसटी के बारे में प्रचार करेंगे.. स्वदेशी अपनाने का आवाहन प्रधानमंत्री ने किया है.. स्वदेशी अपनाने 22 से 27 सितंबर तक अभियान भी चलाएँगे.. नक्सली के पत्र को लेकर कहा- माओवादियों द्वारा जारी किया पत्र सही है.. नक्सली पहले सिविलियन किलिंग बंद करें.. जितने आईडी बिछा रखा है उसे हटा दें..पहले प्रूफ करे नक्सली की आम जनता को मारना बंद करें.. यह तय करने फिर आगे कदम बढ़ाया जाएगा. कवर्धा दुर्गा माता पंडाल विवाद पर कहा- दो पक्षों को बैठकर बातचीत की गई थी.. कुछ लोगों के द्वारा व्यवस्था  को तोड़कर पंडाल को हटाने की कोशिश की गई.. पिछले कई वर्षों से वही पर माता विराजते हुए नजर.. शासन ने तय किया की माता वहीं विराजेगी  जहाँ पहले विराजती थी.. जीएसटी रिफार्म को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने पर कहा केवल विरोध करने के लिए विरोध नहीं करना चाहिए.. जीएसटी के मामले में कांग्रेस बोल ही नहीं सकते.. प्रावधान तय उन्होंने किए लेकिन लागू नहीं कर पाये..जब जीएसटी लागू हुआ तो एक झटके में अर्थव्यवस्था सुधर जाती है.. अगर इतने बड़े परिवर्तन को देखने के बाद सवाल उठा रहे हैं..तो यह कांग्रेस की सुरूरमुर्ग की चाल है.. बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 22, 2025 07:50:08
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू, आज रात से गरबा मंडलों में मचेगी गुजराती गरबों की धूम एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में "या देवी सर्व भूतेशु, शक्ति रूपेण संस्थिता, नमः तस्ये नमः तस्ये नमः तस्ये नमो नमः..." के मंत्रोच्चार के साथ ही आज से शक्ति आराधना का महापर्व शुरू हो गया। शुभ मुहूर्त में देवीय मंदिरो, शक्ति पीठों और गरबा पंडालों में माता की घट स्थापना की गई। माता के दर्शनों और पूजा अर्चना के लिए मंदिरो में भक्तो की भीड़ रही। वही आज से गरबा पांडालों में गुजराती गरबा की धुनों पर डांडियो की खनक सुनाई देगी। बॉडी - शारदीय नवरात्रि के 10 दिवसीय अनुष्ठान की आज सोमवार से शुरुआत हुई। सुबह से ही देवीय मंदिरो के पट खुल गए। जिले के निठाउवा आशापुरा धाम, आसपुर के विजवा माता धाम, गलियाकोट के शीतला माता मंदिरो में दर्शनों और मां की आराधना के लिए।सुबह से भक्त पहुंचने लगे। वही देवीय शक्तिपीठ, मंदिरो ओर गरबा पांडालों में माता की प्रतिष्ठा के रूप में जवारो के साथ घट (कलश) स्थापना की गई। माता की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पहले दिन माता के शैल पुत्री को आराधना की गई।। इसके बाद शारदीय नवरात्रि के धूम शुरू हो गई। नवरात्रि का सबसे बड़ा आयोजन गरबा, डांडिया होता है। डूंगरपुर शहर के हाउसिंग बोर्ड अम्बे माता मंदिर, शास्त्री कॉलोनी लाल माता मंदिर, न्यू कॉलोनी अम्बे माता मंदिर, कंसारा चोक, फोज का बडला, दर्जीवाडा, सोनिया चौक समेत कई जगह पर आज से गरबा की धूम शुरू होगी। गरबा पांडालों को आकर्षक सजाया गया है। रात के समय गरबा पांडाल रंग बिरंगी रोशनी से नहाए हुए नजर आएंगे। बाईट- महेंद्र जोशी  पुजारी  विजवामाता मंदिर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Sept 22, 2025 07:49:50
Bagaha, Bihar:BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL PIC BYTE PTC 2209ZBJ_BAGA_CM_R ANCHOR-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फ़िर बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर आ रहें हैं, लिहाजा संभावित कार्यक्रम क़ो लेकर तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं। सीएम के वाल्मिकीनगर आगमन को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी करने में पूरा अमला जुटा हुआ है। उम्मीद जताई जा रहीं है की सीएम नीतीश बगहा क़ो करोड़ों की योजनाओं का बड़ी सौगात चुनाव पूर्व देने बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर आ रहें हैं । दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 सितंबर यानी मंगलवार को पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर और बेतिया समेत मोतिहारी का दौरा करेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं । इंडो नेपाल सीमा पर वाल्मिकीनगर में प्रस्तावित लव कुश पार्क के शिलान्यास स्थल समेत हेलीपैड और कन्वेंशनल सेंटर का SSB 21 वीं बटालियन के जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ निरीक्षण किया गया। इसके पहले बगहा एसपी सुशांत सरोज़ और बगहा SDM गौरव कुमार ने तैयारियों का निरिक्षण कर कर्मियों क़ो ज़रूरी दिशा निर्देश दिए । बिहार जेडीयू एमएलसी भीष्म सहनी और वाल्मिकीनगर के जेडीयू विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे पहले वाल्मीकिनगर आएंगे । इसके बाद वे बेतिया जायेंगे फ़िर मोतिहारी होकर पटना लौटेंगे, बेतिया में वे रमना मैदान के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे । फ़िर सीएम वहां से मोतिहारी जायेंगें, इस दौरान मुख्यमंत्री लोगों की समस्याओं क़ो लेकर नेताओं और कार्यकर्त्ताओं से उनके हाल जानेंगे और लोगों की समस्याओं के निराकरण क़ो लेकर अधिकारीयों क़ो ज़रूरी निर्देश देंगें। बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री वाल्मीकिनगर में दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिसमें वाल्मीकिनगर से सिकटा तक दोन नहर पर बनने वाली सड़क और वाल्मीकिनगर गंडक बैराज के पास लव कुश पार्क शामिल है। जिससे पर्यटन क़ो बढ़ावा में काफ़ी मदद मिलेंगी जबकि सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम होगा। लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन समेत SSB पूरी तरह से सजग और चौकस है । बता दें की 2025 विधानसभा चुनाव पूर्व सीएम की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण और ख़ासा माना जा रहा है लिहाजा जेडीयू नेताओं और कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल है क्योंकि सरकार जो आने वाले हैं । बाइट- भीष्म सहनी, एमएलसी सह जेडीयू जिलाध्यक्ष बगहा पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया वाल्मीकिनगर
2
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 22, 2025 07:49:39
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं एंकर झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमे पुरुष वार्ड के एक बेड के नीचे सांप दिखाई देने के बाद सनसनी फैल गई। अचानक सांप नजर आने से वार्ड में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों में दहशत फैल गई। नर्सिंग कर्मी ने तत्काल चिकित्सा अधिकारी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नर्सिंग स्टाफ और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इसके बाद स्नेक कैचर टीम को बुलाया गया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची टीम ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया। अस्पताल परिसर में सांप मिलने की सूचना के बाद मरीजों के परिजन दशहत में आ गए । रेस्क्यू टीम के सांप पकड़ने के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम ने सांप को जंगल में छोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो तीन चार दिन पहले का बताया जा रहा है। हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 22, 2025 07:49:29
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-नवरात्रा स्थापना-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 21 सितंबर 2025 एंकर-देश भर में आज से शारदीय नवरात्रा शुरू हो गये है । इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी नवरात्र शुरू होने के साथ ही माता रानी के मंदिरों सहित सभी मंदिरों में धर्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे है ,वही घर घर में घट स्थापना की गई है । वहीं शहर में कई जगहो पर पांडाल बनाकर माँ दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है । जहाँ दिन के वक्त विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एंव रात की गरबा का आयोजन होगा । इसी कड़ी में टोंक बस स्टैंड व्यापार मंडल द्वारा टोंक बस स्टैंड चौराहे पर नवरात्र स्थापना की गई है । जहाँ नो दिन तक प्रतिदिन माता के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन होंगे ,वही डांडिया महोत्सव का भी आयोजन होगा साथ ही यहाँ वृंदावन से आये पंडितो द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का वाचन किया जायेगा । जिसे लेकर व्यापार मंडल द्वारा आज नवरात्र स्थापना के साथ ही विजेश्वर धर्मशाला ट्रस्ट शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई । जो टोंक रोड होते हुए टोंक बस स्टैंड चौराहे पर मुख्य पंडाल तक पहुंची । जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद माता रानी की घट स्थापना की गई । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया । जिले भर में नवरात्रा की धूम देखने को मिल रही है । बाईट-ओम प्रकाश, शर्मा व्यापारी
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 22, 2025 07:48:57
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे दुर्गा पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है, आज कलश स्थापना से माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप माँ शैल पुत्री की पूजा धूमधाम से हो रही है, वंही साकची के मनोकामना मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, मनोकामना मंदिर मे माँ दुर्गा के प्रांगण मे सैकड़ों कलश की स्थापना की गईं है, यंहा भक्त सुबह से ही भारी संख्या मे जुट कर अपने अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए माँ दुर्गा की कलश की स्थापना कर रहें है, भक्तों का मानना है कि इस मनोकामना मंदिर मे कलश स्थापना कर माँ दुर्गा के पूजा करने से माँ उनके सभी मनोकामनाएं मान लेती है और अपने भक्तों के घरों को खुशियों से भर देती है, आज सुबह से ही मनोकामना मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और भक्त माँ दुर्गा से अपने परिवार और देश के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना कर रही है। बाईट.... भक्त। बाईट.... भक्त।
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Sept 22, 2025 07:48:48
Motihari, Bihar:‍ Anchor -मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में कई लोग जख्मी हो गए।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।बताया जाता है कि नगर के स्टेशन रोड में दो युवकों के बीच कहा सुनी हो रही थी।जिसके बाद उसके बीच बकझक होने लगी।दोनों पक्षों के लोग भी आ पहुंचे और जमकर मारपीट होने लगी।इसी बीच मामले को शांत करने पहुंचे दवा व्यवसायी भी जख्मी हो गए।घटना के बाद लोगो ने जख्मी बंगरा के प्रवीण तिवारी सहित अन्य जख्मी को इलाज के सीएचसी लेकर चले गए।जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया।घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और मामले की जानकारी ली।थानाध्यक्ष अवनीश सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 22, 2025 07:48:39
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2209JALG_PACHORA_NADI_PUR_ NUKSAN Assigned by - Date- 22-09-25 File _VDO 5 Photo Byte - जळगाव,पाचोरा जळगावच्या पाचोरा तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे हिवरा नदीला प्रचंड पूर आला आहे हिवरा नदीच्या पुराचे पाणी पाचोरा शहरातील नागसेन नगर भैरव नगर कृष्णापुरी मच्छी बाजार परिसरातील घरांमध्ये शिरल्याने मोठे नुकसान झाले आहे पाचोरा शहरातील कृष्णापुरी पाचोरा शहराला जोडणाऱ्या पुलावरून पाणी वाहत असल्याने संपर्क तुटला असून वाहतूक विस्कळीत झाली आहे नदी लगतच्या अनेक रहिवासी वस्ती घरांमध्ये तब्बल गुड घाबर पाणी शिजल्यामुळे मोठे नुकसान झाले आहे.. नुकसानग्रस्त भागाची शिवसेनेचे आमदार किशोर पाटील यांनी अधिकाऱ्यांना सोबत घेत पाहणी करू आहे पाचोरा तालुक्यातील नगरदेवळा या ठिकाणच्या अग्नावती नदीला पूर आल्याने नदीकाठच्या अनेक दुकानांमध्ये मोठ्या प्रमाणावर पाणी शिरल्याने नुकसान झाले आहे काल मध्य रात्री पाचोरा तालुक्यात ढगफुटी सदृश्य पाऊस झाल्यामुळे नगरदेवळा भडगाव या सह वेगवेगळ्या गावांमध्ये नद्या नाल्यांना पूर आल्याने पूर परिस्थिती निर्माण झाले आहे..
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 22, 2025 07:48:31
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना जीएसटी की नई दरे आज से लागू हो गई है ,इससे आम जरूरत की चीजें सस्ती हो गई है….साबुन-शैंपू जैसे डेली इस्तेमाल होने वाले सामान, खाने-पीने की चीजें अब सस्ती हो गई है ….लोग ख़रीदारी करने आ रहे है तो ख़ुश नजर आ रहे है , लोगो का कहना है की दाम घटा है सामानो का अब पैसा बचेगा , नरेन्द्र मोदी हमारे लिए काम कर रहे है , महंगाई कम कर रहे है …. बता दे की पैकेट बंद खाद पदार्थ जैसे आटा,चावल , दाल ,बिस्कुट , नमकीन पर पहले 12 या 18 परसेंट जीएसटी लगता था लेकिन अब इसे घटकर 5 पर्सेंट वाले स्लैब में डाल दिया गया है ।वही साबुन , तेल ,शैम्पू,टूथपेस्ट के दाम भी घट गया है ।लोगो ने कहा कई जगहों पर अभी भी पहले वाले दाम पर ही समान दुकानदार दे रहे है ,जिससे परेशानी भी हो रही है । बता दे की अगर दुकानदार प्राइस कट का फायदा ग्राहकों को नहीं देता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं, दोषी दुकानदारों पर जुर्माना या जेल की सजा भी हो सकती है। नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 1800-11-4000 पर शिकायत कर सकते हैं। CBIC की GST हेल्पलाइन 1800-1200-232 पर भी कॉल कर सकते हैं। wt बाइट : आम लोग बाइट : आम लोग बाइट : दुकानदार
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 22, 2025 07:48:01
Hisar, Haryana:एंकर - इंडियन नेशनल लोकदल पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती इस बार रोहतक में 25 सितंबर को मनाने जा रही है। इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने ज़ी मीडिया को आज विशेष मुलाकात में बताया कि रैली की तैयारी जोरशोर से जारी है। अकेले हिसार जिले से 15000 से ज्यादा वर्कर्स रैली में पहुंचेंगे। 25 सितंबर की रैली में क्या राष्ट्रीय स्तर के नेता भी भाग लेंगे? संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान ने कहा कि जिन भी नेताओं से पारिवारिक संबंध रहे हैं, उनके रैली में आने की संभावना है। रैली को लेकर कांग्रेस के बयान पर भी इंडियन नेशनल लोकदल ने पलटवार किया। उमेद सिंह लोहान ने कहा कि रोहतक को चुनने का एक बड़ा कारण है कि चौधरी देवीलाल का हमेशा से रोहतक से संबंध रहा है और वह महम से दो बार विधायक रह चुके हैं। लोहान ने बताया कि कैथल में इनेलो की कार्यकारणी बैठक में रोहतक के लोगों की मांग पर रैली का स्थल रोहतक रखा गया। 121- उमेद सिंह लोहान राष्ट्रीय संगठन सचिव इनेलो
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 07:47:44
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Sept 22, 2025 07:47:32
Noida, Uttar Pradesh:आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इन नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ (Gross Domestic Product) बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top