Back
मुंगेर में 7 लाख की चोरी, दुकान का ताला तोड़कर चोर भागे!
PKPrashant Kumar
FollowJul 18, 2025 11:07:53
Munger, Bihar
प्रशांत कुमार मुंगेर
7 लाख की चोरी, दुकान का ताला तोड़ ले गए चोर।
मुंगेर. हवेली खड़गपुर के कृष्णा बाजार निवासी ऋत्विक राज की दुकान में बड़ी चोरी हुई। ऋत्विक रंगीला एंड संस नाम से इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। यह दुकान यूको बैंक, हवेली खड़गपुर शाखा के बगल में खड़गपुर-बरियापुर पथ पर है। 16 जुलाई की रात 8:30 बजे की तरह दुकान बंद कर वे घर गए। 17 जुलाई को स्टाफ नहीं होने के कारण दुकान बंद रही।
18 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि सटर का ताला गायब था। सामने लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा पड़ा था। सटर उठाकर अंदर देखा तो कई सामान गायब थे। दुकान से 43 इंच की तीन एलईडी (पैनासोनिक और तोशिबा), 32 इंच की पांच एलईडी (बीपीएल), तीन एसी (हिंसे 1.5 टन), 10 इलेक्ट्रिक आयरन (बजाज), तीन इंडक्शन (महाराजा और प्रेस्टिज), दो मिक्सी ग्राइंडर (बजाज), काउंटर में रखा 10 हजार रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी हो गया था। दुकान में लगे दो एलईडी बल्ब भी तोड़ दिए गए।
चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब सात लाख रुपये बताई गई है। पीड़ित ने पुलिस से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है ताकि चोरी गया सामान वापस मिल सके।
बाइट पीड़ित दुकानदार
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 18, 2025 15:34:06Katni, Madhya Pradesh:
कटनी पुलिस को बड़ी सफलता: निवार में दिनदहाड़े चोरी करने वाला नकबजन भोपाल से गिरफ्तार, जेवरात गलाने वाला सुनार भी गिरफ्तार
एंकर - कटनी के माधवनगर थाना पुलिस ने निवार क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने घर में हुई चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात नकबजन भोपाल से गिरफ्तार किया गया, जबकि चोरी के जेवर गलाने वाला सुनार सिहोर से दबोचा गया।
Vo01- कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि 26 जून 2025 को ग्राम पहाड़ी निवार निवासी धर्मराज गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे अपने बेटे के साथ बाहर थे और उनकी बेटी सबिता घर में ताला लगाकर कटनी चली गई थी। जब वह शाम को घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे की अलमारी और पेटी में रखे कपड़े और सामान बिखरे पड़े थे। अज्ञात आरोपी द्वारा सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लगभग 4 लाख का माल चोरी कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और एफएसएल और साइबर टीम की मदद से जुटाए गए साक्ष्यों से पता चला कि यह वारदात किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा की गई थी। इस चोरी के मुख्य आरोपी सचिन पारधी निवासी भोपाल को पुलिस टीम ने जिला भोपाल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर निवार में चोरी की घटना को अंजाम दिया और चोरी के सोने-चांदी के जेवर कमल सोनी निवासी सिहोर को बेच दिए। पुलिस टीम ने कमल सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने कबूल किया कि उसने चोरी के जेवर पिघला दिए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 44 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख आँकी गई है। वही फरार आरोपी अरेस्ट हुए आरोपी सचिन पारधी का एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अरेस्ट हुए आरोपी सचिन पारधी भोपाल और अन्य जिलों में भी कई नकबजनी की वारदातों में संलिप्त रहा है।
बाइट - अभियान विश्वकर्मा कटनी एसपी
0
Share
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 18, 2025 15:33:07Katihar, Bihar:
स्पेशल रिपोर्ट ---
स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह विद्यालय है या तबेला....
बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी
ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला"
कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है
मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है, ना ही बिजली की व्यवस्था
इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार
कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में
बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी हैं । वहीं हम आपको कटिहार के एक ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं । शहर के नाक की नीचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला"...।
अब आइए यह तस्वीर कटिहार के प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी गौशाला, सिरसा की हैं जहाँ टीन शेड के नीचे जैसे तैसे बेतरतीब विद्यालय का संचालन हो रहा हैं। बताया जाता हैं कि करीब दस वर्षों से अधिक समय से यह विद्यालय टीन के शेड के नीचे चल रहा है । एक शेड में कक्षा एक और दो का क्लास संचालित होता है जबकि दूसरे टीन के शेड के नीचे कक्षा तीन, चार और पांच कक्षा संचालित होता है,कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है,ना ही बिजली की व्यवस्था, ऐसे में इतना प्रचंड गर्मी के बीच टीन के शेड के नीचे बच्चों को पठन-पाठन में बेहद परेशानी होता है....।
वहीं स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बताती हैं कि इसके पीछे लाल कार्ड की जमीन से जुड़े कुछ मामले के कारण अब तक विद्यालय नहीं निर्माण हो पाया है .....।
कहने के लिए बिहार में चन्द महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में हैं । ऐसे में दस वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहे इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार हैं , इसका फैसला हम आप पर ही छोड़ते है....।
बाइट 1...रिमझिम कुमारी छात्रा / कटिहार
बाइट 2....राधिका कुमारी छात्रा / कटिहार
बाइट 3...उषा देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका / प्राथमिक विद्यालय / न्यू कॉलोनी गौशाला / सिरसा
-- विजुअल --
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 18, 2025 15:33:01Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1807ZBJ_RAM_BIRODH_R
एंकर --पतरातु बलकूदरा में पीवीयूएनल छाई डैम निर्माण कार्यस्थल पर ग्रामीणों ने विरोध कर काम बंद कराई
वीओ --रामगढ़ जिले के पतरातु बलकूदरा में पीवीयूएनल छाई डैम का मामला ग्रामीणों के विरोध के बाद गरमाया, जिसके बाद एसडीएम,एलारडीसी बीडीओ वार्ता करने पहुंचे इस दौरान पुलिस प्रशासन पीवीयूएनएल कंपनी को विरोध का सामना करना पड़ा,विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण कंपनी के अधिकारी के बीच नोंक-झोंक भी हो गई, बता दें जहां एक ओर एनटीपीसी पीवीयूएनएल के आग्रह पर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर छाई डैम निर्माण कार्य शुरू किया गया है, तो वहीं लगातार विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के चार गांवों के ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और छाई डैम कार्य को आज रोक दिया गया, विस्थापितों का आरोप है कि पुर्व में जिला समाहरणालय में वार्ता की गई थी लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पाया और कंपनी पुलिस छावनी में तब्दील कर बंदूक के बल पर जबरन काम लगा दी है,
पूरे मामले पर जियाउल रहमान अपर महाप्रबंधक पीवीयूएनएल ने कहा पुर्व में संचालित पतरातु थर्मल और सरकार द्वारा एनटीपीसी पीवीयूएन को सारा क्लियरेंस कर स्थानांतरित किया गया है। यहां हो रहे निर्माण कार्य सही है।
वहीं घटनास्थल पर रामगढ़ एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी,एलारडीसी , विधायक,बीडीओ , पीवीयूएन के अधिकारी मौजूद है और उनकी उपस्थिति में ग्रामीणों से वार्ता की गई।
मौके पर झामुमो नेता संजीव बेदिया, विधायक रोशन लाल चौधरी के हसताक्षेप के बाद एसडीएम अनुराग कुमार तिवारी ने ग्रामीणों को कहा आज यहां पूरी तरह काम बंद रहेगा और जिला समाहरणालय में वार्ता की जाएगी।
वहीं एक और गेगदा के कुछ ग्रामीण भूषण उरांव के नेतृत्व में एनटीपीसी पीवीयूएनएल को अपनी समर्थन दिया गया है कहा विकास कार्य होने चाहिए इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
बाइट: अनुराग कुमार तिवारी एसडीएम
बाइट: जियाउल रहमान अपर महाप्रबंधक
बाइट: ग्रामीण
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 18, 2025 15:32:51Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
एंकर।जबलपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टर ने जबलपुर एस पी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कथित फर्जी पत्रकारों और नेताओं की शिकायत की गई है जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जबलपुर के चिकित्सक जबलपुर एसपी कार्यालय पहुंचे और यहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कुछ पत्रकार और कथित नेता उन पर आरटीआई के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश करते हैं यही नहीं उन्हें ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की जाती है मामले में डॉक्टर संजय मिश्रा ने कुछ नाम जद पत्रकारों की भी शिकायत की है और कहा है कि लंबे समय से वे उन्हें परेशान कर रहे हैं जबलपुर एसपी को ज्ञापन देकर उनके खिलाफ शिकायत की गई है और कार्रवाई के लिए कहा गया है
बाइट संजय मिश्रा जिला स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर
0
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 18, 2025 15:32:43Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– इनामी अपराधी गिरफ्तार
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– एसटीएफ और रामनगर पुलिस ने 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी अपराध करने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण उत्तराखंड और पंजाब की अनेक अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर दिया था ।
वॉइस 1– हत्यारोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी ने वर्ष 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर रुद्रपुर में छोटे लाल प्रधान की किलिंग हत्या कर दी थी। इसके अलावा आरोपी पर रुद्रपुर,रामनगर, पंजाब के अमृतसर,मोहाली में हत्या,गैंगस्टर एक्ट ,आर्म्स एक्ट के 6 मुकदमे कायम है।इन मामलों में अभियुक्त अदालत से जमानत मिलने के बाद विदेश भाग गया था जिस कारण अदालतों ने गोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। पिछले दिनों पुलिस को अभियुक्त गोपी के रामनगर में मौजूद होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने ज्वाइंट आपरेशन में गोपी को गिरफ्तार कर लिया।
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 18, 2025 15:32:34Greater Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
हाई राइज सोसाइटी में पानी की किल्लत, लोग परेशान
ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसाइटी में पानी की किल्लत से लोग परेशान है। करीब तीन दिनों से पानी की किल्लत से लोग परेशान है।इस 15 तारीख से यहां पर पानी की किल्लत शुरू हुई थी जो अब तक बरकरार है, हालांकि मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी को भरा जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है ,जिसको लेकर आज लोगों ने हंगामा भी किया। सोसाइटी का पंप खराब होने की वजह से यह परेशानी हुई।
लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके फ्लैट में रह रहे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है ।दरसल यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी का है,जहा करीब 7 हजार लोग रहते है। यहां के निवासियों का आरोप है कि 15 तारीख को अचानक से फ्लैट में पानी आना बंद हो गया।कई टावर में तो बिल्कुल भी पानी नही आया।
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
आम लोगों की बाईट
सोसाइटी के लोगो ने कहा कि जब हम लोगों ने मेंटेनेंस टीम से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपके टैंक में दिक्कत हुई है। लेकिन टैंक में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी जबकि पानी की सप्लाई ही नहीं हो पा रही थी। पानी की किल्लत होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने प्राधिकरण के पंप से टैंक को भरना शुरू किया, लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हुई है। अभी भी लोगों को पानी टाइम के हिसाब से मिल रहा है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में लोगो को नहाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि पानी एक ऐसी चीज है, जिसके बिना रहा नहीं जा सकता लेकिन यहां पर पानी हमें सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी सुविधा बिलकुल जीरो है, वही मेंटेनेंस टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी । प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भरा जा रहा है और जल्दी यह पानी भर जाएगा, जिसकी बाद से स्थिति ठीक हो जाएगी और पानी सही से सप्लाई होना शुरू होगा।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 18, 2025 15:32:12Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
सेंट्रल नोएडा--
महिला के पूर्व पति ने प्रेमी की चाकू से गोदकर की हत्या
सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के 25 फुटा रोड पर स्थित मकान के बाहर वारदात को दिया गया अंजाम
हत्या करने के बाद हत्यारोपी ने खुद पर भी चाकू से वार किया और खुद को भी किया लहूलुहान
गंभीर हालत में उसको दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया
हत्या करने के लिए अलीगढ़ से चाकू लेकर आया था आरोपी
आरोपी की पहचान अलीगढ़ निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है।
मृतक सुमित के पिता ने थाना सेक्टर 63 में दर्ज करवाया FIR
शिकायत के मुताबिक महिला का मृतक सुमित के साथ के साथ रहने से नाराज था पूर्व पति
WKT थाने के बाहर से
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 18, 2025 15:32:02Kota, Rajasthan:
Kota
व्यापारी के साथ दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले चार बदमाश पुलिस गिरफ्त में ,
रंजिशवश मुख्य आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी व्यापारी के साथ मारपीट,
आरोपी धनवीर गुर्जर, बालकिशन उर्फ सांवरा, उत्तम सुवालकाएवं मनोज सुवालका को किया गिरफ्तार,
घटनास्थल पर लगे CCTV चेकिंग कर जुटाई जानकारी, कुन्हाड़ी थाना पुलिस की कार्यवाही,
शहर SP डॉ अमृता दुहन के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 18, 2025 15:31:53Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
भाजपा जोधपुर जिला देहात दक्षिण के जिला महामंत्री यशपाल गोधा का किया स्वागत सत्कार,जिला मंत्री सुरेंद्र टाक की अगुवाई में हुआ स्वागत सत्कार ,जिला महामंत्री बनने के बाद पहली बार पीपाड सिटी आने पर गोधा का जिला मंत्री सुरेंद्र टाक की अगुवाई में किया स्वागत सत्कार, इस दौरान नपा नेता प्रतिपक्ष रामकिशोर कच्छावाह पार्षद पीयूष शर्मा बुधाराम कच्छावाह सम्पत टाक मुकेश टाक सहित अन्य कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 15:31:44Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
स्वच्छता के क्षेत्र में मोदीनगर ने रचा इतिहास... स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की रिपोर्ट में मोदीनगर नगरपालिका को उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है... और देशभर में 231वीं रैंक से छलांग लगाते हुए अब 34वें स्थान पर आ गया है मोदीनगर।
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर नगर पालिका क्षेत्र ने स्वच्छता के मोर्चे पर बड़ी छलांग लगाई है।
50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिला है।
बृहस्पतिवार शाम को जारी रिपोर्ट में मोदीनगर को देश में भी 34वीं रैंक मिली है, जो पहले 231 थी।
वहीं मेरठ मंडल में मोदीनगर को पहला स्थान मिला है।
गार्बेज फ्री सिटी की दिशा में किए गए प्रयासों के चलते नगर पालिका को एक स्टार रेटिंग भी दी गई है।
बीते एक साल में नगरपालिका ने सफाई व्यवस्था में कई अहम बदलाव किए। कूड़ा कलेक्शन वाहनों की संख्या बढ़ाई गई... बाजारों में दिन में दो बार गाड़ी भेजी जाने लगी... सुबह, दोपहर और रात—तीनों शिफ्ट में कूड़ा उठाने का सिस्टम लागू किया गया।
लंकापुरी डंपिंग ग्राउंड में जहां पहले दोनों तरफ कूड़े के पहाड़ थे, अब सिर्फ एक तरफ बचा है।
इसके जल्द पूरी तरह हटाए जाने की तैयारी भी चल रही है।
बाइट – नगर पालिका चेयरमैन विनोद वैशाली "शहरवासियों की भागीदारी और टीमवर्क की वजह से यह उपलब्धि संभव हुई। हम आगे भी इस मिशन को और बेहतर बनाएंगे।"
1
Share
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 18, 2025 15:31:29Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
खेल विभाग द्वारा आज पहली बार ऐतिहासिक पहल करते हुए एंटी डोपिंग एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया,,, एसएमएस स्टेडियम में आयोजित कार्यशाला में सैकड़ो की तादाद में खिलाड़ियों व शिक्षकों ने भाग लिया कार्यशाला को लेकर खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन ने बताया कि खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को प्रतिबंधित दवाओं से दूरी बनाकर रखनी चाहिए,,, इस दौरान भारत सरकार की एंटी डोपिंग टीम ने भी प्रतिबंध दवाओं की जानकारी दी,,, शासन सचिव नीरज के पवन ने कहा कि एंटी डोपिंग दवाओं का उपयोग करने से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मिले हुए अवार्ड तो वापस छीने जा ही सकते हैं खिलाड़ी व जिला एवं प्रदेश की भी बदनामी होती है,,, ऐसे में हमें इन चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और किसी भी तरह की दवा लेने से पहले चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए,,, खिलाड़ियों को कौनसी दवा लेनी चाहिए कौनसी नहीं ले सकते इन सब को लेकर ऑनलाइन एप पर भी चेक कर सकते हैं,,, लेकिन प्रतिबंधित सेवाओं के उपयोग से पूरी तरह दूर रहना चाहिए,
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 15:31:15Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने झारखंड से लाई जा रही भारी मात्रा में अफीम की खेप को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और स्वाट टीम ने जब्त कर एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.166 किलोग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 27 लाख रुपये बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से अफीम की खेप पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। इसी आधार पर थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के लातेहार निवासी संतोष यादव को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने तस्करी में शामिल होने से पहले बिहार के गया जिले में मजदूरी की थी, जहां उसकी मुलाकात छोटू यादव नामक व्यक्ति से हुई थी। छोटू ने अफीम तस्करी के बदले मोटी रकम और यात्रा खर्च का लालच दिया था।
संतोष यादव पिछले छह महीनों से बरेली, बदायूं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न शहरों में अफीम सप्लाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
बाइट पीयूष सिंह, एडीसीपी क्राइम ब्रांच
शॉट्स
0
Share
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 18, 2025 15:31:05Yamuna Nagar, Haryana:
सढौरा क्षेत्र के असगरपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच हुआ एनकाउंटर।
दो बदमाशों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों की टांगों में गोली मारी।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को तत्काल हिरासत में लिया गया।
एक बदमाश विकास अली उर्फ ज्वाला पुत्र असगर अली निवासी गांव सरावां थाना सढौरा का
दूसरा बदमाश दीपक पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गांव कनिपला थाना सढौरा का
दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल लाया गया।
बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
एनकाउंटर के बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
मामले की जांच जारी, पूरे नेटवर्क की जानकारी खंगाली जा रही है
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 18, 2025 15:30:53Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। चंडीगढ़ से एनसीआर क्षेत्र में तस्करी के लिए लाई जा रही यह शराब एक बंद बॉडी कैंटर में छिपाकर लाई जा रही थी। मधुबन बापूधाम क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने 600 पेटी मैकडॉवेल नंबर-1 ब्रांड की शराब के साथ एक शातिर तस्कर को दबोचा। यह शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए अधिकृत थी, लेकिन आरोपित इसे एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में था।
छानबीन में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से शराब तस्करी में सक्रिय है और पहले भी मुरादनगर से शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। जेल से छूटने के बाद उसने परचून की दुकान पर काम करने की जगह दोबारा तस्करी को चुना और हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से संपर्क साध कर नेटवर्क को और मजबूत किया। पूछताछ में यह भी पता चला है कि तस्करी में इस्तेमाल किए गए बंद बॉडी कैंटर को सील कर इस तरह तैयार किया जाता था कि चेकिंग में आसानी से पकड़ा न जा सके। तस्करी का यह नेटवर्क विशेष रूप से बिहार जैसे प्रतिबंधित राज्यों में शराब पहुंचाने के लिए काम कर रहा था, जहां इसकी मांग के चलते मोटा मुनाफा कमाया जाता था। पुलिस अब तस्करी के इस पूरे रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
बाइट पीयूष कुमार सिंह एडीसीपी क्राइम
शॉट्स
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 18, 2025 15:30:11Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- पुलिस की पशु तस्करों से हुई मुठभेड़
- मुठभेड़ में एक पशु तस्कर घायल
- मुठभेड़ के दौरान भाग रहे एक पशु तस्कर हुआ गिरफ्तार
- एक पिकप वाहन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 6 राशि गौवंश बरामद
- एक अवैध तमन्चा,लकड़ी का ठीहा आदि समान बरामद
- मुठभेड़ में तीन थानों की फोर्स व स्वाट टीम शामिल
- कसया क्षेत्र के पकड़ियहवा नहर की घटना।
0
Share
Report