Back
पूर्णिया में चोरी: लाखों के जेवरात लेकर फरार हुए चोर!
MKMANOJ KUMAR
Aug 30, 2025 06:16:17
Purnia, Bihar
पूर्णिया जिले के केनगर थानाक्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने स्थानीय निवासी अभिषेक यादव के घर को निशाना बनाया और लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।घटना के संबंध में अभिषेक यादव ने बताया कि वे शाम को कटिहार स्थित अपने ससुराल गए थे। जब वे सुबह घर लौटे, तो उन्हें इस चोरी की वारदात का पता चला। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर प्रवेश किया। घर के अंदर घुसकर उन्होंने कमरों की तलाशी ली और अलमारी में रखे 3 से 4 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात और कुछ नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दिया है।
बाईट-अभिषेक यादव, पीड़ित
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
STSumit Tharan
FollowAug 30, 2025 12:01:57Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में शुरू हुई हरियाणा स्टेट वाटर पोलो प्रतियोगिता।
हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता।
एच एल सिटी में स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक अकेडमी में चल रही प्रतियोगिता।
सिरसा ने जींद की टीम को हरा के जीता प्रतियोगिता का पहला मुकाबला।
प्रतियोगिता में पुरुषों की 8 और महिलाओं की 5 टीमें ले रही हिस्सा।
कल होगा प्रतियोगिता का समापन।
एंकर:-
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में हरियाणा स्टेट वॉटर पोलो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सिरसा और जींद के बीच खेला गया। मुकाबला बेहद रोचक था। जींद और सिरसा की टीम ने प्रतियोगिता में एक दूसरे के खिलाफ पहले 6-6 गोल किए। जिसके चलते दोनो टीमें बराबरी पर रही। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का मौका दोनों टीमों को मिला। जिसमें जींद ने पांच शॉट में दो गोल किए, वहीं सिरसा ने चार शॉट में तीन गोल करके मैच जीत लिया।
हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा स्टेट वॉटर पोलो प्रतियोगिता 2 दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की आठ टीमें और महिलाओं की पांच टीमें हिस्सा ले रही है। अलग-अलग जिलों से आई टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था भी बहादुरगढ़ में एसोसिएशन की तरफ से की गई है। उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और इसी अवसर पर बहादुरगढ़ में कल हरियाणा स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था और आज दो दिवसीय वाटर पोलो गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा वॉटर पोलो गेम्स के समापन के अवसर पर हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल बहादुरगढ़ पहुंचेंगे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे।
अनिल खत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन खेलों को उत्सव के तौर पर मान रही है। अब हरियाणा के कोने-कोने से बेहतर तैराक निकलकर सामने आ रहे हैं। जो आगे चलकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
बाइट:- अनिल खत्री उपाध्यक्ष हरियाणा ओलंपिक संघ एवं महासचिव हरियाणा तैराकी संघ।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 30, 2025 12:01:48Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- बनखेड़ी के पीएमश्री कन्या शाला में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां स्कूल टूर और अन्य सामग्री खरीदी के नाम पर लाखों रुपये के बिल लगाकर घपला किया गया। इस मामले में 60 विद्यार्थियों को 7 बसों से भोपाल टूर पर ले जाने के लिए करीब 1 लाख 35 हजार रुपये निकाले गए, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बसों के भुगतान वाले बिल में एक स्कूटर का नंबर भी शामिल था। इसके अलावा,नकली दुकान से स्टेशनरी खरीदी का भुगतान भी किया गया। मामला उजागर होने पर अब विभाग इस शिकायत की जांच कर रहा है।
वीओ01- सतपुड़ा दूर एंड ट्रेवल्स के नाम पर बने बिल में लिखा नंबर एमपी 04 पी 0438 स्कूटर का है। कई नंबर बसों के हैं,जो आई नहीं। दूसरी बस नंबर एमपी 04 पीए 2569 बस भोपाल के देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) स्कूल की स्कूल बस है। बिल से 1 लाख 35 हजार रुपए का भुगतान किया गया। तीसरी बस एमपी 04 पीए 2569 भी कहीं और स्कूल में संचालित हो रही है। उसको नाम पर 18500 रुपए का बिल भुगतान किया गया। 29 जनवरी 2025 को भी दो अलग-अलग स्थानों पर दूर के लिए 2 बसें किराए पर बुलाई गई थी। यह बस बनखेड़ी से सतधारा एवं अनहोनी गई थी जबकि इस टूर के लिए बस आई ही नहीं और भुगतान कर दिया गया।
वीओ02- स्कूल में एक स्टेशनरी का बिल पास किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह दुकान बनखेड़ी में है ही नहीं। स्कूल में झूले नहीं हैं लेकिन विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्कशॉप के नाम पर 30 हजार का भुगतान कर दिया। बिना दिनांक का एक बिल संदीप टेंट हाउस के नाम का जिसमें सीलिंग पर्दा, झालर साउंड लगाने के लिए 15 हजार का भुगतान किया है। इस तरह घपले किए गए। मामले में डीईओ का कहना है कि एक जांच टीम गठित कर दी गई है। टीम द्वारा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। दो दिनों का समय जांच टीम को दिया गया है। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
बाइट(A1)- शिकायतकर्ता
बाइट(A2)- ज्योति प्रहलादी ( डीईओ नर्मदापुरम )
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 30, 2025 12:01:40Ganderbal, :
The Fruit Growers Association Kashmir, in a meeting held at Asia’s second-largest fruit mandi in Sopore, urged the Jammu and Kashmir government to immediately reopen the Jammu–Srinagar National Highway, stressing that the closure is causing heavy losses to apple growers.
One of the member of association said that apple crops are ready for transportation, and on average, around 200 trucks loaded with produce move out of the Valley every day. However, due to the continuous highway closure, apples have started getting damaged.
Appealing for urgent intervention, the association requested the authorities to prioritize restoration of the highway to safeguard the livelihood of thousands of growers dependent on the horticulture sector.
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 12:01:06Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_WATERFALL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : छोटीसादड़ी में झमाझम बारिश से छलक उठा भंवर माता का झरना, तालाब लबालब
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने सूखे हालात झेल रहे लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। आसमान से बरसी मेघों की मेहरबानी ने न सिर्फ मौसम सुहावना बना दिया बल्कि सूखी पड़ी नदियों और तालाबों में नई जान भी भर दी। बारिश थमते ही लोग भंवर माता मंदिर परिसर और आसपास के नदी-नालों की ओर उमड़ पड़े, जहां प्रकृति के मनमोहक नजारे देखने को मिले। छोटीसादड़ी उपखंड का प्रसिद्ध भंवर माता मंदिर एनीकट पानी से लबालब हो गया और एनीकट के छलकते ही 70 फीट ऊंचाई से गिरने वाला झरना पूरे वेग के साथ बहना शुरू हो गया। यह नजारा देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। तेज गर्जना के साथ करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई बारिश से क्षेत्र की प्रमुख जाखम, सुकड़ और झांप नदियां भी लंबे समय बाद बह निकलीं। छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर आने से तालाबों और जलाशयों में भरपूर पानी की आवक हुई।
हालांकि, नदियों के उफान पर आने से नीमच मार्ग, महूडिया मार्ग, गोमाना मार्ग और आदिवासी अंचल को जोड़ने वाले रास्ते बाधित हो गए। इससे कई ग्रामीण घंटों तक अपने-अपने गांवों में फंसे रहे और पानी का स्तर नीचे उतरने का इंतजार करते रहे।
लंबे इंतजार के बाद हुई इस झमाझम बारिश ने न सिर्फ खेतों को संजीवनी दी है बल्कि लोगों को भी राहत पहुंचाई है।
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 30, 2025 12:00:58Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही के माउंट आबू से आबू रोड जाने वाले मार्ग पर सागवान मोड़ के नजदीक एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर छिपावेरी पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं थाना अधिकारी प्रदीप डांगा भी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
पुलिस ने बताया कि कंकाल के पास पैंट और बेल्ट स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। वहीं पास ही एक पेड़ पर दुपट्टानुमा कपड़ा लटका हुआ मिला है। प्राथमिक जांच में कंकाल नर का होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंकाल की हड्डियां इधर-उधर बिखरी हुई पाई गई हैं, जिससे संभावना है कि घटना को कई दिन हो चुके हैं। फिलहाल कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 30, 2025 12:00:48Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा करने एवं हाथपाई के विरोध में आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैंटीन चौक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से देश के प्रधानमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने बताया है कि आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया है एक काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राहुल गांधी से डर गए हैं और डर के कारण गुंडागर्दी पर बीजेपी के कार्यकर्ता उतरकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा किया। उन्होंने कहा है कि आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज करने का गुहार लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी के गुंडागर्दी से डरने वाला नहीं है और उसके सामने डटकर लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं। आपको बताते चले कि पिछले दिनों राहुल गांधी के सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता जी के ऊपर अभ्रद टिप्पणी की गई थी। इसी के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव का पुतला जलाने के बाद कांग्रेस भवन में घुसकर हंगामा किया था। हंगामा होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता के बीच भिडंत हो गया था और साथ ही साथ हाथापाई भी हो गए था।
बाइट अमिता भूषण पूर्व विधायक
बाइट सुबोध कुमार कांग्रेस कार्यकर्ता
बाइट बृजेश कुमार प्रिंस कांग्रेस कार्यकर्ता
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowAug 30, 2025 12:00:07Jamtara, Jharkhand:
बिहार में विपक्षी दलों के कार्यालयों पर हो रही तोड़फोड़ और हमले का असर अब झारखंड की सियासत में भी दिखने लगा है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा में भाजपा को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार जैसी हरकतें झारखंड में भी दोहराई गईं तो कांग्रेस भी चुप नहीं बैठेगी।
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने साफ कहा कि बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही तोड़फोड़ और हिंसक घटनाएँ बर्दाश्त से बाहर हैं। उन्होंने भाजपा को आगाह किया कि अगर ऐसी घटनाएँ जारी रहीं तो झारखंड में भी भाजपा को अपने कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ानी पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी भी मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है और सिर्फ राहुल गांधी के आदेश का इंतजार कर रही है।
बिहार में अगर गठबंधन पार्टी के दफ़्तर पर भाजपा कार्यकर्ता इस तरह तोड़फोड़ और मारपीट करते रहे, तो झारखंड में भी भाजपा को अपने कार्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। अब समय आ गया है भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का। यह हरकत कतई बर्दाश्त नहीं है। हम सिर्फ राहुल जी के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं। हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, हमें भी जवाब देना आता है।
यानी झारखंड की राजनीति भी अब गरमा गई है। इरफान अंसारी के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस अब आक्रामक तेवर में दिखना चाहती है।
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 30, 2025 11:47:40Noida, Uttar Pradesh:
देहरादून: उत्तराखंड मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने कहा, "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सभी ज़िलों के ज़िलाधिकारियों, SP, SSP, कमिश्नर, IG, वरिष्ठ अधिकारियों और DGP के साथ बैठक की। अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट रहने के कारण उन्होंने सभी टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए...कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश SDRF, NDRF, स्थानीय पुलिस और राजस्व टीमें कर रही हैं। प्रभावित इलाकों में खाने-पीने और बिजली की व्यवस्था की जा रही है, हालांकि कुछ जगहों पर रास्ते बंद हैं..."
2
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 30, 2025 11:47:32Delhi, Delhi:
कालकाजी मंदिर के सेवादार की हत्या के बाद, विपक्ष की नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और आग्रह किया कि अगर वह नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकतीं तो उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए
2
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 30, 2025 11:47:27Noida, Uttar Pradesh:
सीएम ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा की गई असंसदीय और आपत्तिजनक टिप्पणी अक्षम्य तथा घोर निंदनीय है।
तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कुसंस्कारों को प्रकट करती यह टिप्पणी भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले प्रत्येक भारतीय का अपमान है।
तृणमूल कांग्रेस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए अविलंब समूचे देश से माफी मांगनी चाहिए।
3
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 30, 2025 11:47:23Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
लेनदेन के विवाद पर दोस्त ने करवाई थी दोस्त की हत्या
एंकर।जबलपुर के रांझी निवासी नीतेश विश्वकर्मा की मौत के मामले में जबलपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर नितेश विश्वकर्मा की हत्या की गई थी नितेश की लाश नहर में मिली थी और उसकी गाड़ी लावारिसा हालत में मिली थी जिसके बाद से ही इस बात का शक हो रहा था कि नितेश की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक युवती भी शामिल है जिसने की रमनदीप सिंह, तौकीर खान के साथ मिलकर मीनाक्षी कपूर ने इस वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल, बोलेरो वाहन और नगद ₹40000 जप्त किए गए हैं बताया जाता की रमनदीप और नितेश विश्वकर्म दोनों ने मिलकर एक कंपनी बनाई थी और दो पुराने सेकंड हैंड हाईवा खरीदे थे पिछले कुछ महीनो से हाईवे बंद थे जिनका लगभग 10 से 20 लाख रुपए का हिसाब बाकी था रमनदीप ने नितेश से बोला कि उक्त पैसे चुका दो और हिसाब कर लो नितेश ने मना किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद रमनदीप ने नितेश की हत्या की योजना बनाई और उसने अपने प्लान में महिला मित्र मीनाक्षी कपूर और अपने ड्राइवर तौकीर खान को शामिल कर लिया। मीनाक्षी कपूर ने नितेश से नजदीकी बढ़ाई फिर उसके बाद उसे घूमने के लिए बरगी डैम के पास कैनाल में ले गई वहां पर शराब पिलाने के बाद तौकीर खान ने नितेश की हत्या कर दी इसके बाद मीनाक्षी कपूर और तौकीर खान ने नितेश को नहर में फेंक दिया और नीचे जमीन पर रखी शराब की बोतल कार में रख दी और नितेश के दो मोबाइल और कार की चाबी भी नहर में फेंक दी ताकि लगे कि नितेश शराब के नशे में खुद ही गिर लेकिन पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने पूरी वारदात कबूल ली फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
बाइट अंजना तिवारी सी एस पी जबलपुर
1
Report
VKVishal Kumar
FollowAug 30, 2025 11:47:17Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहे गए अपशब्द पर सियासत थमने का नाम नही ले रहा इसी कड़ी में आज सहरसा में बिहार सरकार के नगर बिकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आक्रोश मार्च निकाला इस दौरान बीजेपी विधायक आलोक रंजन झा समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी के मंच से दरभंगा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माँ को गाली दिया गया. कॉंग्रेस पार्टी ने पूरे बिहार और मिथिला को बदनाम किया है, कॉंग्रेस पार्टी गाली गलौज से लोकतंत्र को स्थापित करना चाहती है, हम भारतीय जनता पार्टी के लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं और राहुल गांधी और सोनिया गांधी को देश की जनता से मांफी मांगने का आहवान करते हैं नही तो यह आंदोलन जारी रहेगा.
बाइट - जीवेश मिश्रा, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री बिहार सरकार.
3
Report
ASAmit Singh
FollowAug 30, 2025 11:47:07Siwan, Bihar:
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में 9 वर्ष बाद आया फैसला,तीन दोषी करार,तीन किए गए हैं मुक्त 10 सितंबर को अगली सुनवाई
सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मामले में आज सीबीआई की विशेष कोर्ट ने सुनाया फैसला।घटना के 9 वर्ष के बाद 6 आरोपित में से तीन दोषी करार दिए गए हैं।जबकि तीन मुक्त किए गए हैं अब 9 साल बाद है यह बड़ा फैसला वही साक्ष्य के अभाव में तीन आरोपी रिहा किए गए हैं।इस मामले में कुल आठ आरोपी थे।जबकि एक आरोपी सांसद मोहमद शहाबुद्दीन की पूर्व में ही मौत हो चुकी है।जबकि वही एक विधि विरुद्ध बालक है वही सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए अब कोर्ट ने तिथि 10 सितंबर को किया मुकर्रर
दरअसल सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की 13 मई, 2016 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।उनकी पत्नी आशा यादव ने सीवान नगर थाना में अज्ञात पेशेवर शातिरों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी।और इस मामले की जांच सीबीआई को दी गई जिसके बाद आठ आरोपित बनाए गए।जिसमे एक पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत हो चुकी है जबकि एक विधि विरुद्ध बालक है जबकि अन्य छ लोगों पर ट्रायल चल रहा था।आज ADG 3 की जज नमिता सिंह की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
आपको भी बता दे कि 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।और हत्या के बाद राजनीति सियासत तेज हुई थी जिसके बाद से इस केस का जिम्मा सीबीआई ने 15 सितंबर 2016 को मामला दर्ज किया था और फिर जांच शुरू किया था और जिसमें की सीवान के पूर्व सांसद और राजद नेता मो शहाबुद्दीन सहित आठ आरोपितों के विरुद्ध में चार्जशीट दाखिल की।और कोर्ट ने इस मामले में 69 गवाहों 111 प्रदर्शों को पेश किया था इस मामले में आरोपितों से 183 सवाल पूछे गए।वही इस मामले में फैसला 28 अगस्त को होना था। लेकिन एक आरोपी के उपस्थित नहीं रहने के कारण इस आज 30 अगस्त को इस मामले में फैसला सुनाया गया है।
वही इस फैसले के बाद आरोपियों के अधिवक्ता शरद सिन्हा ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिनके ही खिलाफ कनविक्शन की बात कही जा रही है उसमें कोई दम नही है।अपील के माध्यम से वे सब भी बरी हो जाएंगे आज कोर्ट ने इस मामले में रिशु जायसवाल,राजेश कुमार और मो लड्डन मिया रिहा किये गए हैं जबकि विजय कुमार गुप्ता, रोहित सोनी और सोनू कुमार गुप्ता को दोषी करार दिया गया है।
वहीं मामले में अधिवक्ता राकेश दुबे एपीपी एडीजी तीन कोर्ट ने बताया कि आज जिन तीन आरोपियों को निर्दोष कहा गया है अब फैसले का कागज मिलने के बाद से हम उच्च न्यायालय में इसके खिलाफ जाएंगे। हमारे पास सीबीआई के द्वारा दिए गए पर्याप्त साक्ष्य है और इसके लिए आगे की कोर्ट का रुख करेंगे।
3
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 30, 2025 11:46:57Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
OPEN PTC- बागपत में सड़कों पर दिनदहाड़े गैंगवार जैसा नज़ारा देखने को मिला.. जहां बड़ौत इलाके में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए...
CLOSE PTC- पुलिस ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी..
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowAug 30, 2025 11:46:49Noida, Uttar Pradesh:
Atishi @ AtishiAAP
कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की निर्मम हत्या ने दिखा दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। अपराधियों को पुलिस का डर नहीं, क्योंकि बीजेपी की 4 इंजन सरकार फेल हो चुकी है। CM रेखा गुप्ता तुरंत इस्तीफ़ा दें।
0
Report