Back
अबूझमाड़ के युवाओं ने वेतन न मिलने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा!
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के युवक-युवतियों ने जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई को ज्ञापन सौंपकर अपने साथ हो रहे अन्याय पर ध्यान आकर्षित किया है। इन युवक-युवतियों को ओरछा विकासखंड में तात्कालीन सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा द्वारा मौखिक आदेश पर आश्रम-छात्रावासों में दैनिक वेतन भोगी के रूप में रसोइया के कार्य पर रखा गया था।
*समस्या की जड़*
इन युवक-युवतियों ने जून-जुलाई 2024 से आश्रम-छात्रावासों में रसोइया के रूप में कार्य किया, लेकिन एक साल की कार्य अवधि के बाद भी उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया। इतना ही नहीं, बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें कार्य से निकाल दिया गया, जिससे वे फिर से बेरोजगार हो गए हैं। एक साल का वेतन न मिलने से इन युवक-युवतियों के परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने वेतन मिलने की आस में परिवार के भरण-पोषण के लिए राशन सामग्री दुकानदारों से उधारी में ली थी, लेकिन अब वेतन न मिलने से वे उधारी चुकाने में असमर्थ हैं। इन युवक-युवतियों का आरोप है कि सरकार एक ओर अबूझमाड़ के युवाओं को रोजगार देने का दावा करती है, जबकि दूसरी ओर काम में लगे युवाओं से रोजगार छीनने का काम भी कर रही है। यह सरकार की कैसी नीति है, जो युवाओं को रोजगार देने के बजाय उन्हें बेरोजगार बना रही है।
*जिला कलेक्टर का आश्वासन*
आज जनदर्शन में जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई को ज्ञापन सौंपकर इन युवक-युवतियों ने अपने साथ हो रहे अन्याय पर ध्यान आकर्षित किया। जिला कलेक्टर ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद इन युवक-युवतियों को न्याय मिलता है या नहीं।
*आगे की राह*
अबूझमाड़ के युवक-युवतियों को उम्मीद है कि जिला कलेक्टर के आश्वासन के बाद उन्हें न्याय मिलेगा और उनका वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें फिर से रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
बाइट 01 रसोइया
बाइट 02 रसोइया
बाइट 03 रसोइया
बाइट 04 रसोइया
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement