Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की, जानिए पूरा सच!

CRCHANDAN RAI
Jul 08, 2025 13:30:31
Barh, Bihar
बाढ़ अनुमंडल में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर शव धोवा नदी में फेंक दिया। धीरज कुमार रबाईच गांव का रहनेवाला था। उसकी हाल में शालू कुमारी से शादी हुई थी। उसकी पत्नी का शादी के बाद अपने पति के चचेरे भाई से ही अवैध संबंध था। शालू ने अपने पति की संपत्ति हड़पने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का प्लान रचा। वह अपने पति का बर्थडे मनाने के लिए अपने प्रेमी और कुछ अन्य दोस्तों के साथ बख्तियारपुर रजौली सड़क मार्ग पर गई। वहां मौका मिलते ही उसके प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर धोवा नदी के पुल पर धीरज पर हमला बोल दिया। उसकी पीठ पर दो गोली मारी। इसके बाद उसने चाकू से उसके चेहरे पर भी कई वार किए। हत्या के बाद उसकी डेडबॉडी को एक बोरी में भरकर धोवा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने 7 जुलाई को शव धोवा नदी से बरामद किया, पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का शक उसकी पत्नी शालू पर तब और गहरा गया, जब उसकी तरफ से थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई। जब पुलिस ने शालू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने सभी राज उगल दिया। उसने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति धीरज की हत्या की बात स्वीकार की। इन दिनों उसके पति ने अपनी कुछ जमीन बेची थी, जिसका पैसा उसने घर में ही रखा था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने पति की संपत्ति हड़पना चाहती थी, इसलिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की थी। शालू के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मोबाइल से साक्ष्य मिटाने और हत्या में सहयोग करने के मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। अब पुलिस को शालू के प्रेमी के तीन अन्य साथियों की तलाश है, जो हत्या की साजिश रचने में शामिल रहे हैं। बाइट अभिषेक कुमार सिंह एसडीपीओ 2, बाढ़
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top