Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhalawar326001

भैंसों के साथ लौटते बुजुर्ग की जमाल नदी में बहने की दर्दनाक कहानी!

MPMAHESH PARIHAR1
Jul 30, 2025 13:52:56
Jhalawar, Rajasthan
भालता (झालावाड़) एंकर इंट्रो_झालावाड़ जिले भालता थाना क्षेत्र के उमरिया के समीप भैंसों को लेकर घर लौट रहा एक बुजुर्ग रविवार शाम को जमाल नदी की पुलिया से बह गया था। सूचना के बाद से ही एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन टीम को आज चौथे दिन सफलता हाथ लगी। SDRF टीम को बुजुर्ग का शव उमरिया पुलिया से करीब 8 किलोमीटर आगे छापी के समीप एक पेड़ में फंसा हुआ मिला। जिसे निकाल कर SDRF टीम ने पुलिस को सौप दिया है। एसडीआरएफ टीम के कमांडर मुकेश कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के नदी में बह जाने पर रविवार से ही सर्च अभियान चला रखा था। आज छापी के समीप एक पेड़ पर से बुजुर्ग का शव रेस्क्यू कर पुलिस को सौप दिया है। पुलिस द्वारा उमरिया निवासी बुजुर्ग नानुराम गुर्जर का शव अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 31, 2025 11:23:28
Akbarpur, Uttar Pradesh:
अंबेडकरनगर सम्भव अभियान 5.0 के अन्तर्गत 05 वर्ष आयु तक के बच्चों में स्टंटिग (नाटापन) की रोकथाम एवं उ0प्र0 सरकार के सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिशु एवं बाल पोषण, स्वास्थ्य तथा समग्र विकास के राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के क्रम में सत्त विकास लक्ष्य-2 के अन्तर्गत वर्ष 2030 तक कुपोषण की दर में कमी लाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 31.07.2025 को आई0सी0डी0एस0 विभाग के तरफ से पोषण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसको मा0 राज्यमंत्री श्री गिरीश चन्द्र यावद, जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Jul 31, 2025 11:19:41
Panna, Madhya Pradesh:
1.झमाझम बारिश के साथ लौटी हीरे की चमक। 2.जुलाई (2025) माह में मिले 14 नग हीरे,42 लाख रुपए आंकी जा रही अनुमानित कीमत। एंकर :- इस वर्ष बारिश ने सभी को तर बतर कर दिया है। बारिश का अच्छा असर हीरा व्यापार में देखने को मिला है । पन्ना की धरती ने एक बार फिर हीरे उगलना शुरू कर दिया है। अच्छी बारिश होते ही हीरा खदानों में हलचल तेज हो गई है, और सिर्फ पन्ना ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग अपनी किस्मत आजमाने यहां पहुंच रहे हैं। बीओ :-हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में हीरा कार्यालय में ताबड़तोड़ 14 बेशकीमती हीरे जमा किए गए हैं। इन हीरों का कुल वजन 34 कैरेट 41 सेंट है। इनमें सबसे बड़ा हीरा 11 कैरेट 95 सेंट का है, जबकि सबसे छोटा हीरा 37 सेंट का मिला है। इन सभी हीरों की अनुमानित कीमत करीब 42 लाख रुपये आंकी जा रही है। हीरा कार्यालय में लगातार हीरों के जमा होने से स्थानीय लोगों और हीरा प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी हीरे कार्यालय में जमा होंगे। बाईट :-अनुपम सिंह (हीरा पारखी)
1
Report
SYSUNIL YADAV
Jul 31, 2025 11:19:34
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर कांवरियों से भरा डीसीएम साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए पलटा, सायकिल सवार की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल। बिहार प्रदेश के आरा जिले के भोजपुर गांव के रहने वाले थे सभी कांवरिया। मैहर ,चित्रकूट के बाद दर्शन करने अयोध्या जा रहे कांवरियों से भरी डीसीएम सड़क किनारे गड्ढे में पलटी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती। दो कांवरियों की हालात नाजुक ऊंचाहार रायबरेली रेफर नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्हौली गांव के रायबरेली बॉर्डर का मामला
2
Report
RSRahul shukla
Jul 31, 2025 11:19:21
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी विहिप नेता और कार्यकर्ता पहुँचे एसपी ऑफिस लव जिहाद और गौकशी पर रोक लगाने की मांग एसपी को सौंपा गया ज्ञापन लव जिहाद और गौकशी के बढ़ते मामलों को लेकर आज एसपी ऑफिस पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की।विहिप नेताओं का कहना था कि इस समय लव जिहाद और गौकशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। दरसअल अभी हाल ही अमेठी में एक लव जिहाद का मामला समाने आया था जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसके अलावा गौकशी के भी कई मामले सामने आए।इसी पर रोक लगाने के लिए आज विश्व हिन्दू परिषद की जिला अद्यक्ष डॉ सरिता सिंह के नेतृत्व में कई विहिप नेता और कार्यकर्ता एसपी आफिस पहुँचे जहाँ उन्होंने एसपी अपर्णा रजत कौशिक को ज्ञापन सौंपते हुए लव जिहाद और गौकशी की घटनाओं पर कार्यवाही करने की मांग की।जिलाध्यक्ष डॉ सरिता सिंह ने कहा कि गौकशी और लव जिहाद पर रोक लगाने के लिए आज सभी पदाधिकारियों के साथ एसपी से मुलाकात की गई है।जो भी समस्याये हमारी थी उसे एसपी ने सुना है और जल्द से जल्द उस पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है बाइट डॉ सरिता जिला अध्यक्ष vhp
4
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 31, 2025 11:19:15
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में शिक्षक को हटाने पर छात्रों ने काटा बवाल, किया तोड़फोड़,घण्टो चला इट पत्थर, बाल बाल बचे प्रधानाचार्य, कड़ी मशक्कत के बाद प्रसाशन ने समझाबुझाकर मामला किया शान्त लोकेशन-3107ZUP_MGHJ_HANGAMA_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब छात्रों को यह जानकारी मिली कि उनके विज्ञान शिक्षक नंदन सिंह को स्कूल से हटा दिया गया है। इससे आक्रोशित छात्रों ने पहले क्लासरूम से निकलकर स्कूल बस में तोड़फोड़ की और फिर प्रिंसिपल कार्यालय पर धावा बोल दिया। छात्रों ने वहां कुर्सी-मेज तोड़ी और यहां तक कि प्रिंसिपल की कार पर भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया । इसके बाद छात्रों ने स्कूल परिसर में प्रिंसिपल की तानाशाही नहीं चलेगी" और "प्रिंसिपल मुर्दाबाद" जैसे नारे लगाए । जिसके बाद प्रिंसीपल को किसी तरह वहां से सुरक्षित किनारे किया गया। छात्रों का कहना था कि सबसे काबिल और अनुभवी शिक्षक को हटाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शन घंटों तक चलता रहा और छात्र प्रबंधन के खिलाफ विरोध दर्ज कराते रहे। सूचना पर कोठीभार थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। बाद में कई दौर की बातचीत और समझाइश के बाद कुछ छात्र शांत हुए, लेकिन तनाव बना रहा। छात्रों ने लगाया आरोप राजनीति का शिकार हुए शिक्षक छात्रों ने आरोप लगाया कि नंदन सर स्कूल के शुरू से ही छात्रों के प्रिय शिक्षक रहे हैं और अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई में उनकी भूमिका अहम रही है। उनका कहना था कि प्रिंसिपल के आने के बाद से स्कूल में राजनीति का माहौल बन गया है और योग्य शिक्षक को हटाया जाना उसी का नतीजा है। बाइट-राधारमन, छात्र क्या कहते है प्रधानचार्य डॉक्टर शिवा जी सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिवा जी सिंह ने बताया कि यह निर्णय प्रबंध समिति का है शिक्षक नंदन सिंह को हटाने का निर्णय स्कूल की प्रबंध समिति ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं और छात्रों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।लेकिन जिस तरीके से विद्यालय में तोड़ फोड़ हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण विषय है और राजनीति के तहत निकाले गए शिक्षक ने छात्रों को भड़का कर बवाल मचाए है। बाइट- डॉ शिवा सिंह, प्रिंसिपल कही राजनीतिक का शिकार तो नही हुए छात्र चोखराज इण्टर कालेज में शिक्षक को हटाने पर चर्चा का बाजार गर्म हुआ कि जिस तरिके से बच्चों ने जमकर बवाल काटा कही इस पर बच्चों को आगे लाकर कोई बड़ी राजनीति का इशारा तो नही ना कर रहा । इस विद्यालय में जिस अध्यापक को एक दिन पहले नोटिश देकर हटाया गया जिसकी छुट्टी हो गयी जिसके बाद बच्चों को जानकारी मिली उसके बाद फिर क्या बवाल शुरू हुआ क्या कहते है थानाध्यक्ष कोठीभार पूरे प्रकरण में धर्मेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोठीभार ने बताया कि शिक्षक को हटाने को लेकर बच्चों में आक्रोश आया मामला शांत करा कर अध्यापकों के साथ बातचीत किया गया है पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है ।
3
Report
PPPraveen Pandey
Jul 31, 2025 11:18:59
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर प्रेमी संग दो मासूमों का अपहरण करने वाली दोनों महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार -बच्चा चोरी कर निसंतान दंपति को बेचा - शादी के 13 साल बाद भी संतान न होने पर उन्नाव की महिला को सवा लाख रुपये में बच्चे को बेचा - बच्चा चोरी करने वाले आरोपी महिला के प्रेमी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार एंकर-कानपुर के बड़ा चौराहा से प्रेमी के साथ मिलकर दो सगे भाइयों का अपहरण करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला व उसके प्रेमी ने बच्चों को कपड़ों की खरीदारी का झांसा देकर 28 जुलाई को अपहरण किया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरणकर्ता दोनों भाइयों को पहले शिवराजपुर ले गए थे। जहां अपहर्ताओं ने कपड़ों की खरीदारी करा कर 6 साल के बच्चे को वहीं छोड़ दिया। जबकि उसके 20 माह के छोटे भाई को उन्नाव निवासी महिला को सवा लाख में बेच दिया था। V/O - शिवराजपुर पुलिस 6 वर्षीय बच्चे को लेकर कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने बड़ा चौराहा से लेकर शिवराजपुर तक 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें बच्चों को स्कूटी से ले जाते हुए अपहर्ता कैद हो गए थे। पुलिस ने स्कूटी नंबर के आधार पर अपहरण करने वाली और बच्चे को खरीदने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने महिला चोर के प्रेमी वैभव की पुलिस से मुठभेड़ हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाइट-सत्यजीत गुप्ता-DCP पूर्वी
2
Report
PKPravesh Kumar
Jul 31, 2025 11:18:53
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है, योगी सरकार शहर के मकबरा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराएगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने स्टेडियम के उच्चीकरण के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा है, प्रथम चरण में लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की बैठने की जगह, विद्युतीकरण शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध होगी, खो-खो और कबड्डी के खेलो को लेकर खिलाड़ियों के लिए शेड बनाए जाएंगे, स्टेडियम में बने तरणताल और बैडमिंटन कोर्ट का भी उच्चीकरण कराया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीआर बनने के बाद जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। Byte - अश्वनी पांडे, वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण
1
Report
BBBhupendra Bishnoi
Jul 31, 2025 11:18:40
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर *जिला स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण की बड़ी कार्यवाही* *राज्य स्तरीय टॉप-25 में शामिल एवं हत्या का प्रयास व आर्मस् एक्ट में वांछित शातिर बदमाश एवं कुख्यात शूटर को पकड़ा* विक्रमसिंह नांदिया गैंग का मुख्य शूटर बजरंगसिंह पालड़ी राणावता दस्तियाब *बजरंगसिंह पालड़ी राणावता को डीएसटी ने विषेष घेराबंदी कर किया दस्तियाब।* *मुल्जिम बजरंग सिंह पर पूर्व में लूट, चोरी, हत्या, एनडीपीएस एक्ट एवं आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं में कुल 11 प्रकरण दर्ज हैं।* * *पुलिस थाना बोरानाडा में हत्या का प्रयास व आर्मस् एक्ट के प्रकरण में 30 माह से था फरार।* *बहुचर्चित कैलाश मांजू गैंग का गुर्गा राकेश मांजू पर जानलेवा हमला व फायरिंग प्रकरण में था वांछित।* *मुल्जिम बजरंगसिंह दक्षिण भारत, महाराष्ट्र एवं गुजरात व राज्य के विभिन्न जगहों पर काट रहा था फरारी।* पुलिस के डर से लगातार बदल रहा था छुपने का ठिकानंे
1
Report
APAvaj PANCHAL
Jul 31, 2025 11:18:26
Jaipur, Rajasthan:
एवज पांचाल जयपुर डॉक्टर नहीं, तो इलाज कैसे? सेटेलाइट अस्पताल ट्रांसपोर्ट नगर में हाहाकार। एसआर गोयल अस्पताल सेठी कॉलोनी में आज डॉक्टरों की छुट्टी, ओपीडी 12 बजे ही बंद। मरीजों को नहीं मिला इलाज, दर-दर भटके परिजन, लौटे खाली हाथ। सेटेलाइट अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठप, नर्सिंग स्टाफ ने SMS जाने की दी हिदायत। इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचे मरीजों को मिली निराशा, OPD के दरवाज़े बंद। सेठी कॉलोनी अस्पताल में डॉक्टरों का नदारद होना मरीजों के लिए बना मुसीबत। 12 बजे लगे ओपीडी के ताले, भटकते रहे सैकड़ों मरीज। सरकारी अस्पतालों की हालत बेहाल, मरीज बोले- “अब जाएं तो कहां जाएं?” एंकर सेटेलाइट अस्पताल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एसआर गोयल राजकीय अस्पताल, सेठी कॉलोनी में चिकित्सा सेवाओं का हाल बुरा है। अस्पताल में आज डॉक्टरों की गैरहाजिरी के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचे मरीजों को न डॉक्टर मिला, न ही उपचार। जानकारी के अनुसार, दोपहर 12 बजे ही ओपीडी के ताले लग गए। मरीज इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई जवाब देने वाला नहीं मिला। नर्सिंग स्टाफ मरीजों को सिर्फ यह कहकर लौटा रहा था कि "SMS अस्पताल चले जाइए, यहां डॉक्टर नहीं हैं।" पैर में गंभीर चोट लेकर पहुंचे एक मरीज ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से अस्पताल आ रहा है, लेकिन उसे हर बार यह कहकर लौटा दिया जाता है कि जांच और इलाज के लिए SMS अस्पताल जाना होगा। उसने बताया कि वह अब अस्पताल अधीक्षक से शिकायत करने जा रहा है क्योंकि कई मरीज ऐसे ही परेशान होकर लौट रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल केवल नाम का रह गया है। SMS मेडिकल कॉलेज से संबद्ध इस अस्पताल में जब डॉक्टर ही उपलब्ध नहीं होंगे तो आमजन कहां जाएंगे? मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से उम्मीद होती है, लेकिन यहां तो उन्हें इलाज की जगह ठोकरें मिल रही हैं। प्रशासन की अनदेखी और चिकित्सा विभाग की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में नियमित डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग अब तेज़ हो रही है। बाइट - पीड़ित मरीज
1
Report
DCDilip Chouhan
Jul 31, 2025 11:18:14
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के मसूदा रोड प्रभू की बगिया के पास घरेलू रंजिश के चलते कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। धारदार हथियारों से किए गए हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया गया है। जहां पर उसका उपचार जारी है। बुधवार रात को घटित घटनाक्रम को लेकर पुलिस में शिकायत दी गई लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कार्यवाहीं नहीं करने की जानकारी मिल रही है। जनाकारी के अनुसार प्र्रभू की बगिया के पास निवासी परमेश्वर राव के परिवार का उसके बडे पिता के साथ किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात को धारदार हथियारों के साथ परमेश्वर के घर में घुसे कुछ लोगों ने परमेश्वर पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद परमेश्वर के परिजनों ने उसे घायल अवस्था में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया जहां पर उसका उपचार जारी है। \BBITE_परमेश्वर \B
3
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 31, 2025 11:17:35
Delhi, Delhi:
साध्वी निरंजन ज्योति कांग्रेस ने सुनियोजित तरीके से आतंकवादियों को बचाने के लिए भगवा आतंकवाद को रंग देने का काम किया था हम लोग शुरू से ही इसका विरोध कर रहे थे कांग्रेस ने संत हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए भगवा आतंकवाद कहा था। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जो कष्ट हुआ है जेल में डाला गया है यातनाएं दी गई है कांग्रेस ने पूरी तरह से तोड़ने का कुचक्र रचा था। भगवा संत और हिंदू कभी आतंकवादी नहीं होता है। सनातन संस्कृति को कांग्रेस ने बदनाम करने की कोशिश की है। सत्य की कभी पराजय नहीं होती है।
2
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 31, 2025 11:17:15
Delhi, Delhi:
साक्षी महाराज कोर्ट का धन्यवाद, झूठ के बुनियाद पर यह सब खड़ा किया था। भगवा कभी आतंकवाद नहीं हो सकता है, हम लोग शांति के पुजारी है भगवा को सारा हिन्दुस्तान सब प्रणाम करते हैं कांग्रेस ने हिंदू समाज और भगवा सनातन को बदनाम करने के लिए भगवा आतंकवाद नाम के शब्द का शब्द का गठन किया कोर्ट ने आज बड़ा निर्णय लिया है।
3
Report
SBSantosh Bhagat
Jul 31, 2025 11:16:49
Godda, Jharkhand:
गोड्डा में करेंट लगने से मजदूर की हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने  शव के साथ किया हंगामा  गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर मोहल्ले में एक दुखद घटना सामने आई है। एक घर में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर रिंकू साह की करेंट लगने से मौत हो गई । मृतक के भतीजे राकेश कुमार साह ने बताया कि उनके चाचा रोहित मोदी के घर में 3-4 दिन से लेबर का काम कर रहे थे। घर में निर्माण कार्य के दौरान रिंकू साह को करेंट लग गया। हादसे के बाद वहां काम कर रहे अन्य मिस्त्री और मजदूर साथ ही घर के लोग भी घटनास्थल से भाग गए। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंनभरा का निवासी था। उसके दो छोटे बच्चे और पत्नी हैं।  घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने शव को उठाने नहीं दिया।काफी मशक्कत के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाइट परिजन 
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 31, 2025 11:16:41
Patna, Bihar:
Patna Reporter : Sunny राज्य में लगातार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने के मामले सामने आ रहे हैं जिसको लेकर विपक्ष सरकार और सरकारी तंत्र पर हमलावर है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे विपक्ष का साजिश करार दिया... जदयू ने फर्जी प्रमाण पत्र पर कहा कि अपवाद स्वरूप कुछ ब्लॉक से ऐसी ख़बरें आयी है जहाँ किसी शरारती तत्वों ने जानबूझकर ग़लत तरीक़े से आवासीय प्रमाण पत्र बनवाया है...निश्चित रूप से इसमें जो पदाधिकारी जिनकी जवाबदेही है उनकी संलिप्तता रही है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए DM ने वैसे लोगों को सस्पेंड किया है... जो भी ऐसे लोग सिस्टम के पार्ट है सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते हैं उनको सिस्टम में रहने का कोई अधिकार नहीं है विपक्ष के लोग इसको मुद्दा बना रहे हैं...बिहार की छवि धूमिल करना चाहते हैं उनका शासन नहीं है की कोई गड़बड़ी करेगा और बच जाएगा हर गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.... Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता... राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को थोड़ी भी शर्म बची है हर चीज़ के लिए दोष विपक्ष के ऊपर मढ़ दे रहे हैं... आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में जो फर्जीवाड़ा सामने आया है डॉग बाबू कुत्ता बाबू सोनाली ट्रैक्टर के नाम से ये सरकार के पदाधिकारी अधिकारियों ने बनाया है... इसमें विपक्ष कहा है.. सरकार को थोड़ा सा भी शर्म रखना चाहिए...कम से कम गलती स्वीकार करनी चाहिए.. जो दोषी है हर चीज़ के लिए विपक्ष के ऊपर दोष दे रहे हैं... इसका मतलब है सरकार पूरी तरीक़े से निकम्मी है तेजस्वी सरकार आने में ही बिहार की भलाई है... Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता.. कांग्रेस ने कहा कि कहीं कुत्ता कुमार के नाम से आवासीय निर्गत हो रहे हैं. तो कहीं सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से हद तो तब हो गई जब सैमसंग के नाम से आय प्रमाण पत्र निर्गत किया गया... BJP प्रदेश अध्यक्ष का बयान देखिए न.. विडंबना इस बात की है वो सरकार को दोष देने के बजाय सरकार के मेकेनिज्म को सुधारने के बजाय विपक्ष को दोष दे रहे.... Byte :शिशिर कौण्डिल्य, प्रवक्ता कांग्रेस
0
Report
ANAJAY NATH
Jul 31, 2025 11:16:32
Sambalpur, Odisha:
ଏବେ ଏବେ ପୁଣି ବନ୍ଦ ହେଲା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ଆଉ ୪ ଟି ଗେଟ | ଏବେ ୪ ଟି ଗେଟ ଦେଇ ହେଉଛି ଜଳ ନିଷ୍କାସନ | ଦିନ ୩ ଟା ସୁଦ୍ଧା ହୀରାକୁଦ ଜଳ ଭଣ୍ଡାର ର ଜଳ ସ୍ତର ୬୧୦.୧୭ ଘନଫୁଟ ରହିଛି |ବାମ ପଟର ୩ ଟି ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଥିବା ବେଳେ ଡାହାଣ ପଟର ୧ ଗେଟ ଖୋଲା ରହିଛି |
0
Report
Advertisement
Back to top