Back
चोर की हरकतें सीसीटीवी में कैद, कुर्सियां लेकर भागा!
RSR.B. Singh
Aug 28, 2025 11:05:29
Tikamgarh, Madhya Pradesh
एंकर- टीकमगढ़ शहर में फर्नीचर दुकान के बाहर रखी प्लास्टिक की कुर्सियां चोरी करते एक चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, दुकान के कर्मचारियों ने चोर को पड़कर किया पुलिस के हवाले, सीसीटीवी वीडियो में आप साफ देख सकते हैं की एक चोर दुकान के बाहर रखी कुर्सियां अपने सिर पर रखकर ले जाते हुए नजर आ रहा है, दुकान से चोरी की घटना होते ही कुछ ही मिनटों में दुकान के कर्मचारी चोर का पीछा कर उसे पकड़ लेते हैं और पुलिस के हवाले कर देते हैं, पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ईदगाह मार्केट के पास की बताई जा रही है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowAug 28, 2025 13:49:37Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को दरोगा बताकर लोगों को बेवकूफ बनाता था
CLOSE PTC- फिलहाल फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 28, 2025 13:49:27Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह मर्सी अस्पताल के पास अचानक एक स्कूटी में आग लग गई। जिससे वह पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई ।
बताया जा रहा है की स्कूटी लेकर ड्यूटी से वापस लौट रहा था तभी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया वही पेट्रोल पंप से 2 लीटर पेट्रोल भी भरवाए थे। मर्सी अस्पताल के पास अचानक गाड़ी रुक गई सड़क की गाड़ी का चालक गाड़ी स्टार्ट करने का प्रयास किया और अचानक स्पार्क करके गाड़ी में आग लग गई।
हलाकी गाड़ी के चालक और स्थानीय लोगों ने मिट्टी ,बालू आदि से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी चलाकर खाक हो गईं वही सामने पुलिस गाड़ी थी। उन लोगों ने भी प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी
जब तक दमकल को सूचना दी गई और दमकल आया, तब तक गाड़ी पूरा जलकर राख हो गई।
बाइट - विजय मुंडा स्कूटी मालिक
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 28, 2025 13:49:13Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली - पावर ग्रिड के टॉवर पर चढ़ा युवक,400 किलो मेगावाट क्षमता वाली लाइन के टॉवर पर चढ़ा युवक, जान जोखिम में डालकर चढ़ा युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीण मौजूद, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा पाइपलाइन के पास का मामला
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 28, 2025 13:48:58Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 28-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: शिक्षक प्रमोद सिंह राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित, विद्यालय में जश्न का माहौल
एंकर: गोरखपुर से एक गर्व और खुशी की खबर है। पिपराइच क्षेत्र के उसका गांव स्थित पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार सिंह का चयन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार 2024 के लिए किया गया है। इस उपलब्धि से पूरा क्षेत्र उत्साह और गर्व से भर गया है।
पुरस्कार की घोषणा होते ही विद्यालय परिवार और ग्रामीणों में हर्ष की लहर दौड़ गई। बुधवार को विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाली है। आने वाले 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर यह सम्मान मिलने से पूरा गांव गर्व महसूस करेगा।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. जया सिंह ने कहा कि प्रमोद कुमार सिंह का चयन साबित करता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में निरंतर सुधार हुआ है। वहीं, शिक्षिका चिंकी चतुर्वेदी और अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमोद सिंह ने पढ़ाई को खेल-खेल में कराने का जो प्रयोग किया, उसने बच्चों की रुचि और अनुशासन दोनों को बेहतर बनाया है।
कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने फूल-मालाएं और उपहार भेंट कर खुशी का इज़हार किया।
इस मौके पर राजू प्रसाद, अमित रानी, कुमुद लता, प्रियंका श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह, इमरान खान, राम प्रकाश सिंह, शशि कला सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
गांव और विद्यालय में इस उपलब्धि को लेकर जश्न का माहौल है। सभी का कहना है कि यह सम्मान न सिर्फ एक शिक्षक की मेहनत का नतीजा है बल्कि पूरे क्षेत्र की शैक्षिक उपलब्धि का प्रमाण है।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 28, 2025 13:48:41Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी पुलिस जिले के ख़ुशखेड़ा थानांतर्गत एक पिता ने अपनी बेटी ज्योति की संदिग्ध मौत को लेकर भिवाड़ी एएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को आत्महत्या या दुर्घटना बताकर टाल रही है, जबकि मौत के हालात हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो को परिवार और रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे। शिकायत में परिवार ने बताया कि 22 अगस्त को रात करीब 1 बजे उनके दामाद ने ज्योति की मौत की सूचना दी। अगले दिन सुबह वो अपने परिवार के साथ टपूकड़ा मोर्चरी पहुंचे, जहां बेटी की लाश रखी थी। लाश पर केवल सिर पर चोट के निशान दिखे, जबकि शरीर और कपड़े सही अवस्था में थे। पुलिस ने उन्हें दो दिन बाद आने को कहा। 25 अगस्त को थाने पहुंचने पर एसएचओ हनुमान यादव ने मामले को आत्महत्या बताया और सुसाइड नोट की मांग की। मृतका के पिता ने ट्रेन के लोकोपायलट जो घटना का पहला गवाह था उसके बयान नहीं लेने पर भी पर सवालिया निशान लगाए। वही रेलवे ट्रैक जमीन से 20 फीट ऊंचा होने के कारण आम व्यक्ति वहां तक नहीं पहुंचने पर भी परिजनों ने संशय जाहिर किया। शिकायत में ससुराल पक्ष पर संदेह जताया गया है। शिकायत में बताया गया है कि वे पुलिस को ससुराल पक्ष के फार्महाउस पर ले गए, जो ननिहाल के घर के पास है। यहां ज्योति के मामा विक्रम की भूमिका संदिग्ध लगी। उन्होंने मांग की कि पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करे।
बाइट. मृतका का भाई
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 28, 2025 13:48:29Mathura, Uttar Pradesh:
वृद्धा का तिरपाल टांग कर हुआ अंतिम संस्कार, मथुरा में श्मशान घाट की बदहाली का वीडियो वायरल
मथुरा: बारिश से बचाव की व्यवस्था न होने के कारण मथुरा नगर निगम के वार्ड संख्या 11 के मुढेसी में एक वृद्ध महिला का तिरपाल टांग कर अंतिम संस्कार करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने स्थानीय श्मशान घाट की जर्जर हालत को उजागर कर दिया है।
घटना का विवरण
मुढेसी की 76 वर्षीय प्रेमवती का निधन सामान्य रूप से हुआ था। उनके अंतिम संस्कार के लिए जब परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे, तो तेज बारिश शुरू हो गई। श्मशान घाट पर बारिश से बचाव के लिए कोई शेल्टर या पक्की छत नहीं थी। मजबूरन, परिजनों को अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी करने के लिए एक बड़ा तिरपाल टांगना पड़ा ताकि शव और आग को भीगने से बचाया जा सके।
वर्षों से है बदहाली
स्थानीय लोगों के अनुसार, मुढेसी श्मशान घाट की यह दयनीय स्थिति वर्षों से बनी हुई है। उन्होंने कई बार नगर निगम प्रशासन से इस समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यह वायरल वीडियो अब नगर निगम की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है और लोगों में भारी रोष है।
यह घटना दिखाती है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को अंतिम संस्कार जैसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान भी कठिनाई के साथ करने पड़ रहे हैं। इस मामले ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 28, 2025 13:48:16Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
कठूमर विधायक रमेश खींची के साथ धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय ने सुनाया फैसला.
मामला साल 2021 में कठूमर विधायक रमेश खींची से बांदीकुई निवासी परिचित ओमप्रकाश गंगवाल ने 13 लाख रुपए लिए.
जिसके बदले ओमप्रकाश गंगवाल ने विधायक को अपनी फर्म शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी का चैक दिया.
बार बार तकादा करने तथा चैक राशि बैंक में नहीं होने पर विधायक रमेश खींची द्वारा मुंसिफ एवं न्यायिक कोर्ट खेड़ली में 138 एन आई एक्ट के तहत् इस्तगासा दायर कर मामला दर्ज कराया.
आज गुरुवार को मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जिंदल ने सभी पक्षों की सुनने के बाद मुल्जिम ओमप्रकाश गंगवाल तथा फर्म पर 17 लाख रुपए का जुर्माना तथा एक साल की सजा से दंडित किया.
विधायक रमेश खींची की ओर से जितेन्द्र गर्ग एडवोकेट ने पैरवी की.
वाइट __ जितेंद्र गर्ग ,एडवोकेट
0
Report
MMMAYANK MAYANK
FollowAug 28, 2025 13:47:52Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी
जिला बालोतरा
मोबाइल नंबर 9352798376
ट्विटर mayankblt
बालोतरा लूणी नदी मे बोलेरो बहने का मामला।
पुलिस ने एक और शव का किया रेस्क्यू।
लूणी नदी बामणी के समीप शव को निकाला बाहर।
ग्रामीणों को शव नदी में तैराता देख पुलिस को दी सूचना।
108 एम्बुलेंस से मृतक का शव लाया जा रहा है नाहटा हॉस्पिटल।
फिलहाल दो शव लापता रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
2
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 28, 2025 13:47:30Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
रजवाहे की पटरी पर पड़ा मिला साधु का शव।
60 वर्षीय साधु का शव मिलने से मचा हड़कंप।
मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त, शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं।
सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल।
सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने भी घटनास्थल का किया दौरा।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अहार थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में रजवाहे की पटरी का मामला।
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना आहार क्षेत्र के गांव रसूलपुर से उस समय हड़कंप मच गया, जब एक साधु का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में रजवाहे की पटरी किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस अधिकारियों ने शव की बारीकी से जांच की, लेकिन मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शुरुआती जांच में साधु के शरीर पर किसी तरह की चोट या बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। जिससे मौत के कारणों को लेकर रहस्य और गहरा गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनूपशहर रामकरण सिंह ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस टीम आसपास के गांवों और साधु के ठिकानों पर पूछताछ कर मृतक की पहचान में जुटी है। वहीं ग्रामीणों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर 60 वर्षीय साधु की मौत किन परिस्थितियों में हुई। बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से मिला साधु का शव अब पुलिस जांच का विषय बन गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा...
4
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowAug 28, 2025 13:47:24Danti, Uttar Pradesh:
News
Slug - 2808ZUP_MZP_GANGA_FLUD_R
Place - मीरजापुर
Date - 28.08.25
Report - राजेश मिश्र
Anchor - गंगा ने फिर पकड़ी रफ्तार, तेजी से बढ़ कर पार किया चेतावनी का निशान, चेतावनी बिंदु 76.724 मीटर को पार कर 76.780 मीटर पर बह रही गंगा । लगभग एक सेमी प्रति घंटे से बढ़ रहा है जलस्तर । एक बार फिर से बाढ़ की दस्तक से भयभीत है ग्रामीण, सदर और चुनार तहसील के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, गंगा के तटीय क्षेत्र में बसे एक दर्जन गांव हुए हैं अधिक प्रभावित । नारायन पुर ब्लाक में देखा बाढ़ और उससे प्रभावित गांव, जिला प्रशासन ने 37 बाढ़ चौकियों को किया सतर्क । प्रभावित ग्रामीणों को आवश्यक मदद पहुंचने का जिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश, स्थिति पर लगातार नजर बनाए है जिला प्रशासन । एक रिपोर्ट ....
Vo 1- बाढ़ ने एक बार फिर दस्तक दे दिया है, गंगा के किनारे बसे सदर और चुनार तहसील के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है । बाढ़ से खेतों में पानी भरने लगा है, मवेशियों को भी रहने के लिए ग्रामीण स्थान ढूंढ रहे है । मीरजापुर में चेतावनी बिंदु को पार कर बेताब गंगा के तेजी से बढ़ने पर ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की फसलों को पहले ही काफी नुकसान हुआ है, मवेशियों को रखने वाली जगहों में पानी घुसने से उनको रहने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीण मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं। महीने के शुरुआत में बाद के तांडव को ग्रामीणों ने देखा है। सदर तहसील के कोन ब्लॉक में हरसिंग़पुर, जगदीशपुर, मल्लेपुर, लखनपुर सहित एक दर्जन तटवर्ती गांव के तेजी से बढ़ रहा है पानी । चेतावनी बिंदु 76. 724 मीटर को पार कर 76.780 मीटर पर बह रही है गंगा । पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ी गंगा अब प्रति घंटे एक सेमी बढ़ रही है। ग्रामीणों में बढ़ते जलस्तर को लेकर दहशत है।
सदर और चुनार तहसील में 37 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं। ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए बाढ़ चौकियों पर जाने की सलाह दिया जा रहा है।
बाढ़ की विभीषिका से दहशत में ग्रामीण भयभीत हैं, शासन और प्रशासन से सहायता की मांग कर रहे हैं । बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तहसील चुनार के सीखड़ ब्लॉक के बगही गांव में पानी घुसने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीण गांव में नाव चलाने की मांग कर रहे हैं, नाव चलने से ग्रामीणों और छात्रों को काफी सहूलियत होगी -
Bite 1- अखिलेश, ग्रामीण
Vo 2 - एक बार फिर से गंगा के चेतावनी बिंदु को पार करने और आने वाले बाढ़ की दस्तक से ग्रामीण और प्रशासन दोनों ही चिंतित नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने 37 बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है। बाढ़ चौकियों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी का कहना है कि छतनाग में नदी स्थिर है। फतेहपुर और कानपुर में भी गंगा स्थिर है। यमुना नदी के घटने की स्थिति है, ऐसे में गंगा के अब आगे बढ़ने की कम संभावना दिखाई दे रही है । बहरहाल जिला प्रशासन सतर्क है और बराबर नजर बनाए है -
Bite 2 - पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी
4
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 28, 2025 13:47:17Ayodhya, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- अयोध्या में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है...यहां कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया है
CLOSE PTC- अयोध्या पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है
अयोध्या जैसी पवित्र नगरी में हुई यह घटना एक कड़वा सच सामने लाती है। जमीन-जायदाद के विवाद इंसानी रिश्तों को तार-तार कर रहे हैं
पीटीसी - प्रवेश पाण्डेय संवाददाता
3
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 28, 2025 13:47:10Agra, Uttar Pradesh:
28 अगस्त आगरा एक्सक्लूसिव
आगरा में चल रही ड्रग विभाग की नकली दवाओं की जांच में अब जीएसटी की भी एंट्री हो गई है,जीएसटी की डिप्टी कमिश्नर आकांक्षा शुक्ला के नेतृत्व में करीब 20 लोगों की टीम बंसल मेडिकल पर जांच के लिए पहुंची
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
पिछले सात दिनों से ड्रग विभाग हे मां और बंसल मेडिकल की जांच में जुटा है उस जांच मामले में अब जीएसटी की भी एंट्री हो गई और जीएसटी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की डिप्टी कमिश्नर आकांक्षा शुक्ला के नेतृत्व में 20 लोगों को टीम बंसल मेडिकल पर जांच के लिए पहुंची,यहां टीम ने मेडिकल के मालिक के लैपटॉप को अपने कब्जे में लिया और करीब 4 साल का सेल परचेज का डाटा तलाशना शुरू कर दिया,मेडिकल एजेंसी पर मिले बिलों की भी जांच पड़ताल की जा रही है ताकि सेल परचेज और माल का मिलान किया जा सके
वॉक थ्रू डिप्टी कमिश्नर जीएसटी आकांक्षा शुक्ला के साथ
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 28, 2025 13:46:57Munger, Bihar:
गंगा पार दियारा इलाके में वार्ड संख्या में 6 में हो रहे कटाव को देख जिलाधिकारी के निर्देश पर कटाव रोधी कार्य शुरू।
मुंगेर : जिले के कुतलुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में हो रहे गंगा के कटाव की रोकथाम को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर के निर्देश पर कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कटाव के रोकथाम के लिए कटाव निरोधी दल के पदाधिकारियों को तत्काल इस ओर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जंहा कटाव रोकने हेतु युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक कुमार ने कहा मुंगेर जिला में गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से पार कर चुका है। उन्होंने कहा कुतलुपुर पंचायत में कटाव के कारण एक मकान गंगा के पानी में समा गया है उन्होंने कहा त्वरित कार्यवाही करते हुए कटाव रोधी का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कटाव क्षेत्र में हमलोग नजर बनाये हुए है।
बाइट : कुमार अभिषेक सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुंगेर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 28, 2025 13:45:57Bikaner, Rajasthan:
Assig desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
खाजूवाला में बढती चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में आक्रोश,
आक्रोशित लोगों ने बाजार में निकला पुलिस के खिलाफ जुलूस,
पुलिस थाने का किया घेराव कर लगाया अनिश्चितकालीन धरना,
खाजूवाला मंडी में पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही चोरी की वारदात,
आमजन का कहना- पुलिस चोरों को पकड़ने में असमर्थ,
चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने सहित पुलिस थाना में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने की मांग,
खाजूवाला पुलिस थाने के आगे आमजन ने लगाया अनिश्चितकालीन धरना।
intro -
सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने आमजन का सब्र तोड़ दिया है। खाजूवाला मंडी व कस्बे में बीते कई दिनों से आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। चोर कभी दुकानों को निशाना बना रहे हैं तो कभी मकानों को। परंतु अब तक पुलिस किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है। इसी को लेकर आज कस्बेवासियों का आक्रोश फूट पड़ा।
सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कस्बे के मुख्य बाजार में एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इसके बाद आक्रोशित लोग थाने के बाहर पहुंच गए और वहां घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कस्बे के व्यापारी भी धरने में शामिल हो गए। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि खाजूवाला में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों मंडी क्षेत्र से तांबे की तारों की बड़ी चोरी हुई, वहीं कई दुकानों और घरों में सेंधमारी की घटनाएं भी सामने आईं। बावजूद इसके पुलिस चोरों का सुराग लगाने में विफल रही है।
धरनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की उदासीनता के चलते चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आमजन का कहना है कि अगर इसी तरह चोरी की घटनाएं बढ़ती रहीं तो कस्बे में व्यापारियों और निवासियों का जीना दूभर हो जाएगा। लोगों ने मांग रखी कि पुलिस चोरी की सभी घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करे और कस्बे में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
धरने के दौरान माहौल तनावपूर्ण बना रहा। बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर और तख्तियां लिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इधर, पुलिस अधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग अपने फैसले पर अडिग रहे। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक पुलिस चोरों को पकड़कर चोरी का खुलासा नहीं करेगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा।
लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से कस्बे के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है और अब इस आंदोलन ने प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है। देखना होगा कि पुलिस आमजन की मांगों पर कितनी गंभीरता दिखाती है और चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाती है। धरना प्रदर्शन पहुंचे शिष्ट मण्डल से सीओ अमरजीत चावला व थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत ने समझाया इस कर आश्वासन देने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने और धरना अनिश्चितकालीन के लिए शुरू कर दिया।
Logsheet
shorts
बाईट - कुलदीप (स्थानीय निवासी )
बाईट - कृष्ण कुमार (स्थानीय निवासी )
1
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 28, 2025 13:45:52Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। कृभको कम्पनी के द्वारा ग्राम सेवा सहकारी समिति भंवरगढ़ के किसानों द्वारा खाद बीज लेने के लिए जमा किए गए करीब 17 लाख रूपये काट लेने से किसानों में आक्रोश है, किसानों ने अधिकारियों से जल्द कम्पनी द्वारा काटा गया पैसा दिलाने की मांग की है।
समिति अध्यक्ष हेमराज नागर व किसानों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा पैसा इकठ्ठा करके समिति में 17 लाख रूपये खाद बीज लेने के उद्देश्य से जमा कराए थे, मगर कम्पनी ने पुराना बकाया बताकर हमारे पैसे काट लिए उन्होंने बताया कि पूर्व व्यवस्थापक के द्वारा समिति में गबन किया गया था जिसमें वो दोषी पाया गया है और बैंक ने उसकी जमीन कुर्क कर ली है, मगर बैंक प्रबन्धन अब उसकी जमीन को नीलाम करने में आनाकानी कर रहा है, जिसके चलते कम्पनी ने हमारे पैसे काट लिए हैं। वही बैंक एमडी सौमित्र मंगल ने बताया कि जल्द ही आरोपी की जमीन को नीलाम करके किसानों का पैसा दिलवाएंगे।
बाइट _1 हेमराज नागर अध्यक्ष समिति।
बाइट _2 किसान।
0
Report