Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम के स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना की हकीकत: बच्चों को नहीं मिला रोटी!

CSChandrashekhar Solanki
Jul 16, 2025 10:34:48
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले में मध्याह्न भोजन योजना की हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में है। करमदी गांव के प्राथमिक विद्यालय में जी मीडिया के रियलिटी चेक में लापरवाही साफ नजर आई। बच्चों को चावल की खिचड़ी और आलू की सब्जी तो दी गई, लेकिन रोटी नहीं थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि स्कूल में कहीं भी डेली मेनू लिखा हुआ नहीं मिला और न ही शिक्षक को उस दिन के भोजन के मेनू की जानकारी थी। बच्चों ने बताया कि कभी-कभी खीर-पूड़ी भी मिलती है, लेकिन नियमितता और गुणवत्ता पर सवाल बने हुए हैं। शिक्षक का कहना है कि जब भी गड़बड़ी होती है, वह प्रशासन को सूचित करते हैं, पर समाधान नहीं मिलता। और तो और, खुद गांव के सरपंच ने खुलासा किया कि इस स्कूल के भोजन में कीड़े निकल चुके हैं, और कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इधर प्रशासन जिला अचायत एडिशनल सीईओ का कहना है की हमने मॉनिटरिंग की पूरी व्यवस्था की हुई है अलग अलग अधिकारी नियुक्त किये है, एसएमएस पर रोज बच्चो की संख्या की जानकारी ली जा रही है लेकिन स्कूल मे मेनू के हिसाब से ही भोजन मिला इसे लेकर कोई डेली रिपोर्ट फोटो वीडियो की व्यवस्था नहीं है प्रशासन ने हाल ही में सेंव-परमल जैसी सामग्री दिए जाने पर नोटिस तो जारी किए हैं, लेकिन बड़ा सवाल यही है – क्या वास्तव में मॉनिटरिंग हो रही है? या फिर बच्चों के पोषण से खिलवाड़ यूं ही जारी रहेगा? बाइट = निष्ठां पुरोहित ( सरपंच करमदी बाइट- निर्देशक शर्मा ( ACEO जिला पंचायत RAYLAM WT_REALITY_CHEAK_MADHYAN_BHOJAN_R. MP4 रतलाम CHNDRASHEKHAR SOLANKI 9039441511
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top