Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khunti835210

पैलोल गांव में टूटे पुल ने किसानों की जिंदगी को खतरे में डाला!

BRAJESH KUMAR
Jul 01, 2025 12:01:15
Khunti, Jharkhand
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - पैलोल गांव के पास बनई नदी का पुल टूटने से किसान व ग्रामीण परेशान । एंकर- खूँटी जिले के पैलोल गांव के पास बनई नदी का पुल धरासायी हो जाने से क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है । एक तो खूंटी से सिमडेगा राउरकेला मार्ग बाधित हो गया और बड़ी व भारी वाहनों के आवागमन में परेशानी तो बढ़ गयी लेकिन नदी में पुल पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से किसानों व आसपास के ग्रामीणों को भरी नदी में जान जोखिम में डालकर पार होना पड़ रहा है। लोग अपने सामान हाथ में उपर करके लेकर आना-जाना कर रहे हैं। वहीं किसानों को खेती बारी करने के लिए भी परेशानी हो रही है। व्यवसाय भी ठप्प पड़ गया है लोगों को जरुरतों का सामान ले जाने और लाने के लिए भी परेशानी हो रही है। सारीदकेल के ग्रामीण अर्पित ने बताया कि पुल टूट जाने से आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। हमलोगों को भरा हुआ नदी पार करके उन्हें आवागमन करना पड़ रहा है। बने नदी भरा हुआ है लेकिन जीवन जीने के लिए दुर्घटना काफी सामना करने को तैयार रहना पड़ रहा है अगर अभी बरसात है खेती नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या। पैलोल गाँव के नियारन संगा ने बताया कि नदी पार करके राशन उठाने जनवितरण प्रणाली दूकान जाना पड़ता है। पुल टूट जाने से परेशानी बढ़ गयी है। अगर रास्ता बदल कर जाते हैं तो 10 किमी घुमाकर जाना पड़ेगा। यहाँ ग्रामीण लोग टूटा पुल में सीढ़ी बनाया था पर उसे हटा दिया गया । पंचु महतो ने बताया कि गांव से आवागमन करने के लिए घुमाकर जाना पड़ता है। इससे काफी परेशानी बढ़ गयी है। इलियास तिड़ू ने बताया कि पुल टूट जाने से अपने खेतों में किसानों को आने-जाने में दिक्कत है खेती नहीं कर पाएंगे । जल्द से जल्द पुल पर डायवर्सन नहीं बनाया गया तो आनेवाले दिनों सावन माह में सब बाबा आम्रेश्वर धाम में मेला लगनेवाला है। डायवर्सन नहीं बनने पर लाखों लोगों का आना-जाना बंद हो जाएगा। लोगों को इधर उधर का रास्ता चुनकर जाना पड़ेगा। बाईट ‌- अर्पित तिड़ू , ग्रामीण, सारिदकेल। बाईट ‌- पंचु महतो , सारिदकेल ग्रामीण। बाइट - नियारन संगा , पैलोल। बाईट ‌- इलियास तिड़ू , ग्रामीण।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement