Back
अमेठी में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जानें क्या है सच!
RSRahul shukla
FollowJul 23, 2025 04:31:29
Amethi, Uttar Pradesh
अमेठी
अमेठी में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप,
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को दी सूचना.
बताया जा रहा है की निजामुद्दीनपुर गांव के पास जाखा मोड़ पर पेड़ से टकराई है युवक की बाइक।
बाइक सवार युवक की मौके पर ही हो चुकी है मौत।
खेत के लिए निकले लोगों ने देखा शव।
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव के पास की है घटना।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 23, 2025 14:04:05Udaipur, Rajasthan:
पवित्र सावन महीने में लेकसिटी उदयपुर में कावड़ यात्राओं के सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज हरी से हर को जोड़ने के लिए भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। शिव दल मेवाड़ की ओर से आयोजित हुई कावड़ यात्रा शहर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो घण्टाघर, मोती चौहट्टा, हाथीपोल, चेतक सर्कल होते हुए नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची। जहा भक्तो ने भोलेनाथ का पवित्र जल से अभिषेक किया। कवायद यात्रा का रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा में शामिल महिलाएं और पुरुष हर हर महादेव की का जय घोष लगाते हुए चल रहे थे। महादेव का अभिषेक लर भक्तो ने कि प्रदेश और देश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
बाईट- मनीष मेहता, आयोजक, कवायद यात्रा
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 23, 2025 14:03:420
Report
AZAmzad Zee
FollowJul 23, 2025 14:03:35Mumbai, Maharashtra:
پونے کے اعظم کیمپس میں انجمن تمبولیان جماعت کی جانب سے 10ویں اور 12ویں جماعت کے اُن ہونہار طلباء و طالبات کی حوصلہ افزائی کی گئی جنہوں نے 75% سے زیادہ نمبرات حاصل کیے۔ اس موقع پر ان بچوں کو ٹرافی اور سرٹیفکیٹ دے کر ان کا حوصلہ بڑھایا گیا۔
اسی پروگرام میں اس سال حج کی سعادت حاصل کرکے آنے والے حاجیوں کا بھی گلپوشی کر کے استقبال کیا گیا۔
اس موقع پر انجمن تمبولیان جماعت کے صوبائی صدر حاجی عثمان تمبولی صاحب نے کہا کہ آنے والے وقت میں جماعت کی جانب سے ایک بڑا ہسپتال اور ایک اعلیٰ تعلیمی کیمپس قائم کیا جائے گا تاکہ جماعت کے لوگوں کو بہتر تعلیم و صحت کی سہولتیں میسر ہوں۔
پروگرام کے مہمانِ خصوصی مشہور بالی ووڈ اداکار شہباز خان صاحب نے جماعت کے لوگوں کو دل کی گہرائیوں سے مبارکباد پیش کی اور طلباء و حاجیوں کے لیے نیک خواہشات کا اظہار کیا۔
Byte
1) Haji Usman Tamboli
Precident Anjuman Tamboliyan Jamat
Maharashtra
2) Sahebaz Khan
Bollywood Actor
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 23, 2025 14:03:30Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में रेलवे स्टेशन पर पॉकेट मार की जमकर धुनाई दर्जनों की भीड़ ने पॉकेटमार पर जमकर बरसाए मुक्के और थप्पड़, ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री की फोन कर ली चोरी इसके बाद यात्रियों ने पकड़कर कर दी धुनाई , आरपीएफ के कई जवान मौके पर पहुंचे पॉकेटमार को हिरासत में लिया बावजूद लोगों का गुस्सा नहीं हुआ शांत, पुलिस की मौजूदगी में उसकी खूब हुई पिटाई, किसी तरह आरपीएफ जवानों ने भीड़ से निकाल कर उसे हिरासत में लिया और थाने ले गई, वहां पर उससे पूछताछ की जा रही है, भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर हुआ है मामला, दुमका पटना एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री के फोन की हुई थी चोरी जिसके बाद हो गयी धुनाई
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 23, 2025 14:03:15Aligarh, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पंचायत चुनाव से पहले अलीगढ़ में अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा हुआ है
CLOSE PTC- पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों के खरीददारों की जानकारी हासिल करने में लगी है
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 23, 2025 14:03:05Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
जीशान अली दुकान पर आया करता था दुकानदार से जी न्यूज की खास बातचीत
नोएडा के छिजारसी से पकड़ा गया आतंकी जीशान
गुजरात ATS की टीम रात एक दुकान से जीशान को किया डिटेन
छिजारसी स्तिथ दुकान पर कभी कभी काम मोबाइल रिपेयरिंग का करने आता था जीशान
सैनिक कम्युनिकेशन नाम के इसी दुकान से गुजरात ATS ने जीशान को किया डिटेन
दुकानदार बोला गांव के पास का था इसलिए कभी कभी आता था दुकान पर
दुकानदार के मुताबिक जीशान ज्यादातर मोबाइल में गेम खेलने में लगा रहता था
बाइट-- जान मोहमद (दुकानदार)
दुकान के बाहर से WKT
121 जान मोहब्बत से बातचीत करते हुए
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 23, 2025 14:02:01Aligarh, Uttar Pradesh:
सावन के महीने में अखिलेश यादव मस्जिद में गए थे, वहां पार्टी की बैठक भी की । दूसरी ओर आज योगी आदित्यनाथ ने शिवरात्रि के मौके पर रुद्राभिषेक किया, मस्जिद में पूजा की । मस्जिद में जाने पर अखिलेश की सफाई भी आई है । शहाबुद्दीन रिजवी ने मस्जिद में मीटिंग को गलत कहा है
INPUT 1
इस पर मुस्लिमों के वॉक्सपॉप करवाएँ, उनसे सवाल पूछें कि अखिलेश मस्जिद में गए थे अपने नेताओं के साथ, वहां बैठक की
बाईट... इफराहीम हुसैन ( मुस्लिम धर्मगुरु )
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 23, 2025 14:01:33Barmer, Rajasthan:
सरहदी जिले बाड़मेर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ₹100 करोड़ से अधिक कीमत की एमडी (मेथाइलेंडायऑक्सिमेथाम्फेटामिन) बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 39.25 किलो एमडी (तरल), 29 किलो 840 ग्राम लिक्विड केमिकल और अमोनिया, क्लोरोफॉर्म, क्लोराइड एसिड, टॉल्विन, ब्रोमिन, एल्यूमीनियम और कार्बन जैसे खतरनाक केमिकल जब्त किए।
तस्करों ने मुंबई से फैक्ट्री का सेटअप तैयार करवाया था और इसमें एक स्पेशल केमिकल इंजिनियर को लगाया गया था। पुलिस ने 8 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया गया है।
इस पूरे मामले पर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने ज़ी मीडिया संवाददाता दुर्ग सिंह राजपुरोहित से खास बातचीत में कहा कि “सरहदी इलाके में नशे का बड़ा नेटवर्क खड़ा करने की साजिश थी, जिसे जड़ से खत्म किया जा रहा हैं।”
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 23, 2025 14:01:24Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-बोदल
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
Mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- कावड़ यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,18 किलोमीटर पैदल चलकर किया भगवान शिव का जलाभिषेक।
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में स्थित बोदल गांव में एक विशाल और भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्व समाज के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रद्धालुओं ने ग्राम पंचायत पाली के नरवला गांव के पास स्थित जसराम बाबा की कुटी घाट से पवित्र जल भरा और पूरे 18 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर बोदल गांव के प्राचीन धोलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पूरी तरह शिव भक्ति में सराबोर नजर आया।
खबर:- इस दौरान दौलतपुरा, बहरावंडा खुर्द, अल्लापुर, सुखवास और छाण जैसे अनेक स्थानों पर कांवड़ यात्रियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी के जवानों ने सेवा का परिचय देते हुए यात्रियों को ठंडा पानी और केले वितरित किए।
बैकग्राउंड:- वहीं खंडार थाना, बहरावंडा खुर्द और छाण पुलिस चौकियों के जवानों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था यात्रा के दौरान काबिल-ए-तारीफ रही। महिला और पुरुष श्रद्धालु DJ की भक्ति धुनों पर झूमते हुए आगे बढ़े, और पूरा माहौल “बम बम भोले” के जयकारों से गूंज उठा। यह कावड़ यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में धार्मिक एकता और समरसता का भी संदेश देती नजर आई।
विजुअल/फोटो अटैच।
0
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 23, 2025 14:00:23Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर- संतकबीरनगर जिले में एक युवक ने कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद और राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी निषाद को फोन कर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। युवक निषाद पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नन्दिनी निषाद की तहरीर पर आरोपी युवक के ख़िलाफ मेंहदावल थाने में केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है। राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नन्दिनी निषाद पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि मेंहदावल क्षेत्र के रहने वाले मनीष निषाद नाम का युवक पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज किया। मंत्री के निर्देश पर राज्य महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी निषाद ने युवक को फोन मिलाया। इस पर युवक ने उनसे गाली-गलौज किया। इसके साथ ही युवक ने जान से मारने की धमकी दी। वहीं, राज्य महिला आयोग सदस्य जनक नंदिनी ने युवक के खिलाफ मेंहदावल थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
बाइट - संदीप कुमार मीना, एसपी संतकबीर नगर।
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar .up
0
Report
DRDarshal Raval
FollowJul 23, 2025 14:00:07Ahmedabad, Gujarat:
* *खाद्य पदार्थों में मिलावट पर सरकार की सख्ती* अगर हानिकारक खाना खाने से किसी की मौत होती है तो 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा होगी। हानिकारक खाने से मौत होने पर व्यापारी पर जेल के अलावा 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगेगा। सरकार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के दंड प्रावधानों में संशोधन करेगी। सरकार ने दंड प्रावधानों को कड़ा करने के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं। नागरिकों से 30 दिनों के भीतर ऑनलाइन आपत्तियां और सुझाव देने को कहा गया है। सरकार ने जनता से खाद्य पदार्थों में साधारण मिलावट से लेकर हानिकारक और मानवीय मृत्यु तक के मामलों में दंड प्रावधानों में संशोधन करने की अपील की है। बैट। हार्दिक ब्रह्मभट्ट। सचिव। बार एसोसिएशन स्लैग। हाईकोर्ट बैट फीड। लाइव किट
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 23, 2025 13:46:19Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- कुशीनगर में सक्रिय धर्मांतरण गैंग का खुलासा
- रामकोला पुलिस ने धर्मांतरण गैंग के सदस्यों को पकड़ा
- धर्मान्तरण गैंग के तीन युवकों सहित एक महिला को किया गिरफ्तार
- गैंग की मास्टरमाइंड महिला सदस्य जैरुन्निशा को किया गिरफ्तार
- भोली भाली लड़कियों को जाल में फंसाती जैरुन्निशा
- गैंग द्वारा धर्मांतरण कर मुंबई भेजी गई थी 3 हिन्दू लड़कियां
- पुलिस ने तीनों लड़कियों को मुंबई से किया बरामद
- धर्मांतरण के बाद दुष्कर्म भी करते थे गैंग के सदस्य
- मुंबई ले जाकर जिस्मफरोशी के धंधे भेजता था गैंग
- गैंग के अरमान,अरबाज, इकरामुल और जैरुन्निशा गिरफ्तार
- अन्य धर्मान्तरण से गैंग से हो सकता है कनेक्शन
- रामकोला पुलिस ने की गिरफ्तारी
Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- लव जिहाद और धर्मांतरण गैंग का खुलासा
एंकर- कुशीनगर पुलिस ने आज दूसरे दिन लव जिहाद और धर्मांतरण करवाने वाले गैंग का खुलासा महिला समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को प्रेम जाल में फंसा कर पहले उनका धर्म परिवर्तन कराते थे फिर उनके साथ दुष्कर्म करते थे...कुशीनगर में नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट करने वाला यह खुलासा बेहद चौकाने वाला हैं।
देखें रिपोर्ट।
विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के लगातार मामलों का खुलासा कुशीनगर पुलिस कर रही हैं,कुशीनगर में बीते दिनों नेबुआ नौरंगिया और सेवरही में हिन्दू नाबालिग किशोरियों के साथ लवजिहाद और धर्मांतरण के खुलासे के बाद आज कुशीनगर पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र से लवजिहाद और धर्मांतरण गैंग को चलाने वाले एक महिला और तीन युवको को गिरफ्तार किया हैं,जो नाबालिग हिन्दू किशोरियों को टारगेट कर उन्हें प्रेम जाल में फसाते थे और फिर उनका धर्म परिवर्तन कर उनका नाम बदल कर उनके साथ दुष्कर्म करते थे,हिन्दू नाबालिग लड़कियों ज़िले में सक्रिय संगठित गिरोह द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद बड़े रैकेट के खुलासे के दावा पुलिस कर रही हैं,बता दे रामकोला पुलिस को बीते 19 जुलाई को पुलिस को शिकायत मिली कि टेकुआटार टोला खैरटवा से 11जुलाई को उनकी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गाँव के ही अरमान अपने साथी हमदम की मदद से शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी,जब कि पूर्व में भी थाना रामकोला पर ऐसा ही एक और प्रकरण दर्ज था जिसमें 1 नाबालिक लड़की व उसकी 1 नाबालिक सहेली यानि कि दोनो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत था,पुलिस ने दोनो दर्ज मामले गंभीरता दिखाई और तीनों नाबालिक किशोरियों को मुम्बई (महराष्ट्र) से बरामद कर लिया गया,इन्ही तीनों नाबालिक लड़कियों में से ही 19 जुलाई मिली शिकायत वाली भी नाबालिग लड़की बरामद हुई,तीनों लड़कियों को गांव के अरमान अली,हमदम अंसारी द्वारा ले जाया गया था,पुलिस ने जब जांच शुरू की टेकुआ टार क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे,पुलिस ने एक और युवको को गिरफ्तार किया जिनमे अरबाज और इसी गैंग की चौथी एक महिला 42 वर्षीय जैरुननिशा को भी गिरफ्तार किया हैं, पुलिस की पुछताब में सामने आया कि लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते थे,पुलिस ने इनके पास से 3 आधार कार्ड नाबालिग पीड़िता से सम्बन्धित (धर्म बदले हुए),अपराध में प्रयुक्त 7 फर्जी सिम,अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया आर्टिगा कार व तीन मोबाइल फ़ोन बरामद किया हैं।
विओ- कुशीनगर में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू नाबालिग लड़कियों को झांसे में लेकर शारीरिक शोषण करने और उनका धर्म बदलकर विवाह करने के कुशीनगर पुलिस ने पहले ही दो और मामलों का खुलासा किया हैं, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म का सनसनीखेज खुलासे ने चौका दिया था, गिरफ्तार आरोपी द्वारा नाबालिग का नाम बदलवाकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड भी बनवा दिया था। वह किशोरी को लेकर नेपाल भागने की फिराक में था। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबोच लिया। केस दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपी का नेपाल कनेक्शन खंगाल रही है। इसके लिए उसके मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है।आरोपी का धर्म परिवर्तन वाले गैंग से संबंध रखने की आशंका जताई जा रही है।वही सेवरही थानाक्षेत्र में स्कूली वैन चलाने वाले मुस्लिम युवक सज्जाद हुसैन ने अपना नाम हिन्दू लड़के नाम चुन्नू बताकर नाबालिग लड़की को झांसे में लिया और फिर उसका शारीरिक शोषण किया।इतना ही नहीं उसने उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम सोनी खातून नाम से आधार कार्ड बनवा दिया।वह उससे वाले विवाह करने की फिराक में था।तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
वी ओ - तीनों मामलों में एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया Zee मीडिया से खास बातचीत करते हुए जानकारी दी की पुलिस की विशेष टीम गठित की गई हैं, इनके हर गतिविधियों की जांच की जा रही हैं, इनको फंड और इनको निर्देश कहा से मिलता था इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही,लेकिन zee मीडिया के किये गए छांगुर एंगल को लेकर एसपी ने कहा कि उस एंगल की भी जांच चल रही हैं जल्द ही बड़े गैंग का पुलिस खुलासा करेगी।
TT- संतोष मिश्रा,एसपी, कुशीनगर
3
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 23, 2025 13:46:12Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर
नहाने को लेकर हुए विवाद में पिता ने शराब बेटे की चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार
खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव की घटना
नहाने को लेकर हुए विवाद में पिता ने गुस्से में बेटे को मारा चाकू
घायल सलमान को अस्पताल ले जाया गया, रास्ते में हुई मौत
मृतक सलमान चार भाइयों में सबसे बड़ा था, मृतक अपने पीछे छोड़ गए 5 बच्चे
आरोपी पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब के नशे में की हत्या, दादा खरुल्लाह शाह का आरोप
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवार में पसरा मातम
खानपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
गाजीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में पिता-पुत्र के मामूली विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया कि पिता ने गुस्से में अपने ही बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक सलमान की मां ताहिरा नहा रही थीं। इसी दौरान सलमान ने अपनी मां से कहा कि क्या पूरी रात तुम ही नहाओगी, जल्दी करो। इसी बात पर पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट भड़क उठा और कहासुनी के बाद तैश में आकर पास में रखा चाकू बेटे सलमान के पेट में घोंप दिया।
गंभीर रूप से घायल सलमान को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसके पांच बच्चे हैं।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के दादा खरुल्लाह शाह ने बताया कि उनका बेटा शहाबुद्दीन शराब के नशे में था और नहाने को लेकर हुए मामूली विवाद में उसने सलमान की जान ले ली।
मामले में सीओ अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी पिता शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू नट को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बाइट- खरुल्लाह शाह- मृतक का दादा
बाइट- अनिल कुमार- सीओ सैदपुर, गाजीपुर
5
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 23, 2025 13:45:59Bhiwani, Haryana:
बाईट : भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल व डीएसपी महेश कुमार
भिवानी
त्यौहारी सीजन के बीच एचटेट व सीईटी परीक्षा को लेकर प्रशासन व सरकार अलर्ट मोड पर
सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर जिला अधिकारियों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व केंद्र के सुप्रीडेंट व अधिकारियों से की मीटिंग
सीईटी-2025 परीक्षा में 13 लाख 48 हजार के लगभग परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा,
भिवानी में 35 विद्यालयों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए : अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल
भिवानी में 35 नोडल ऑफिसर व 40 रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखेंगे सीईटी परीक्षाओं पर कड़ी नजर
परीक्षार्थियों को प्रश्र पत्र उनके बैठने के स्थान के आधार पर सीक्वेंस पर किए जाएंगे वितरित : अतिरिक्त उपायुक्त
परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक लेने व मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद जेंमर किए जाएंगे शुरू, ताकि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर ना जा पाए
परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की मशीनों को रखा जाएगा बंद,
पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देने वालों की सूचना मिले तो तुरंत करे प्रशासन को सूचित : अतिरिक्त उपायुक्त
पेपर लीक होने से रोकने को लेकर साईबर पुलिस अलर्ट : डीएसपी महेश कुमार
पिछले से तीन चार दिनों में होटल, अकेडमी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर असाामजिक तत्वों की तलाश को लेकर चलाया गया अभियान : डीएसपी महेश कुमार
परीक्षा पारदर्शी व नकल रहित रहे, इसके लिए पुलिस को विशेष निर्देश, सूचना मिलने पर जल्द रिस्पोंड की व्यवस्था : डीएसपी
भिवानी, हरियाणा प्रदेश में इन दिनों जहां एक तरफ त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है, वही प्रदेश के युवा इन त्यौहारों के बीच सरकारी नौकरी पाने के लिए सीईटी परीक्षा व अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए है। वही दूसरी तरफ राज्य सरकार व प्रशासन भी इन परीक्षाओं के नकल रहित व सफल संचालन के लिए अधिकारियों से मीटिंग करने में जुटी है। 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा में प्रदेश भर से 13 लाख 48 हजार के लभग परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वही 30 व 31 जुलाई को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में प्रदेश भर से चार लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए आज भिवानी के पंचायत भवन में जिला के सभी अधिकारी व सीईटी परीक्षा में ड्यूटी में तैनात सभी आब्जर्वर की प्रशिक्षण देने के साथ ही उन्हे परीक्षाओं के बाध्यता रहित संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल व डीएसपी महेश कुमार ने सीईटी परीक्षा में ड्यूटी देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए तकनीकी मदद इन परीक्षाओं में ली जा रही है। भिवानी के 35 विद्यालयों में 56 सैंटर बनाए गए है। परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए सात रूट बनाए गए है। प्रत्येक रूट पर एसडीएम सहित क्लास-2 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री के आदेशों की पालना करते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान जैंबर लगाए गए है। परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक एटेंडेंस व मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद जेंबर शुरू कर दिए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी ऐसा इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रवेश ना कर पाए कि जिससे प्रश्र पत्र लीक हो। उसके साथ ही परीक्षा केंद्र के 500 मीटर दूरी पर परीक्षार्थियों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालयो के चौक व चौराहों पर आवागमन सामान्य रहे, इसके लिए ट्रैफिक की भी विशेष व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से कोई परीक्षार्थी अपने स्थान पर किसी दूसरे को परीक्षा में बैठाता है या प्रश्र पत्र लीक करने की कोशिश करता है तो इसके लिए पुलिस व परीक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए है। पुलिस की साईबर टीम इस दौरान अलर्ट पर रहकर प्रश्र पत्र लीक ना हो, इसका विशेष ध्यान रख रही है। पिछले तीन से चार दिन के दौरान जिला मुख्यालयों पर स्थित होटलों, अकेडमी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया है। ताकि प्रश्र पत्र लीक संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो उसे ट्रैस कर ऐसे अपराधिक तत्वों को पकड़ा जा सकें।
3
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 23, 2025 13:45:08Ballia, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बलिया में जीआरपी उस वक्त हक्का बक्का रह गई...जब ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स के बैग की तलाशी ली गई...
CLOSE PTC- जीआरपी इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार इतनी बड़ी रकम उसे कहां से मिली और किसे देना था
4
Report