Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maihar485771

4 वर्षीय मासूम का शव कुएं में मिला, परिवार में मचा हड़कंप!

NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 13, 2025 10:06:03
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर के बदेरा थाना क्षेत्र के ग्राम अजमाइन में 4 वर्षीय मासुम का शव कुए में तैरते मिलने से हड़कंप मच गया इस घटना की सूचना मिलने के बाद बदेरा पुलिस मौके पर पहुची ओर इसे हादसा मान कर जांच कर रही है मिली जानकारी के मुताबिक 4 वर्षीय आस्मीन घर के पास खेल रही थी तभी अचानक वह लापता हो गयी कुछ देर बाद जब तलाशते हुए परिजन कुए के पास पहुचे तो देखा बेटी का शव उतरा रहा था आनन फानन में परिजन बेटी को सिविल अस्पताल मैहर लेकर पहुचे जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही अब आंगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है वही इस घटना से घर मे मातम पसर गया है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Aug 31, 2025 02:32:13
Giridih, Jharkhand:
एभीवो : मधुबन थाना क्षेत्र के 20 पंथी कोठी में दो दिन पूर्व हुए हादसे में घायल मजदूर की मौत के बाद बीती रात को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के अनुसार, मजदूर दिलीप बेसरा कोठी के मुख्य गेट पर झंडा लगा रहा था, तभी वह करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. मृतक का शव जब शनिवार देर शाम को मधुबन लाया गया, तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कोठी मुख्य गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना का नेतृत्व बांध मुखिया कौशल्या टुडू और पूर्व मुखिया हेमलता देवी ने किया. हेमलता देवी ने आरोप लगाया कि मधुबन जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल में बड़े-बड़े भवन तो बनाए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. सीओ ऋषिकेश मरांडी, सीआई दसरथ हेंब्रम, समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. बताया गया कि मृतक दिलीप बेसरा कोठी का अस्थायी मजदूर था और महज एक सप्ताह पहले ही काम पर आया था. उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 31, 2025 02:31:34
Sagar, Madhya Pradesh:
कबाड़े में रद्दी के भाव बिकने जा रही थी सरकारी किताबे, ग्रामीण आये सामने तो हुआ खुलासा.. एंकर/ सरकार सूबे के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देकर अच्छी पढ़ाई लिखाई के दावे कर रही है औऱ संसाधन भी मुहैया करा रही है लेकिन जमीनी तौर पर हालात कुछ और हैं और ये हालात चिंताजनक भी हैं। एमपी के सागर से एक ऐसी ही खबर है जो न सिर्फ चिंता में डालेगी बल्कि शिक्षा दान देने वाले शिक्षक के लालच को भी बयान करेगी जब महज चंद पैसों के लिए एक स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को दी जाने वाली किताबो को गुरंदी में बेंचने की कोशिश की लेकिन गावँ के लोगों की सजगता से ये हो नही पाया और अब प्रिंसिपल का कारनामा जांच के दायरे में आ गया है। सागर जिले के बंडा ब्लाक के मगरधा गावँ में ग्रामीणों ने देखा कि एक पिकअप वाहन में यहां के हाई स्कूल से कुछ समान लोड होकर जा रहा है तो शक के आधार पर उन्होंने पिकअप वाहन को रोका, पता किया तो पिकअप वाहन बंडा के एक कबाड़ी का था लोगों का शक बड़ा और जब पिकअप में लोड सामान को देखा तो बैग्स में किताबे भरी थी, वो किताबे जो इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त में बांटने के लिए सरकार ने उपलब्ध कराई थी, अब सवाल ये की आखिर बच्चो को फ्री में दी जाने वाली किताबे आखिर कहां जा रही थी तो मालूम चला कि ये कबाड़ में बेंचने के लिये जा रही थी। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना दी तो ये लोग भी मौके पर पहुंचे और देखकर हैरान रह गए। इलाके के एसडीएम को इसकी सूचना दी गई तो एसडीएम ने बिना वक़्त लगाए शिक्षा विभाग के अफ़सरो को तुरंत मगरधा जाने के आदेश दिए और शिक्षा विभाग की टीम के साथ तहसीलदार मगरधा के हाई स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा रोकी गई पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की तो मामला साफ हुआ कि एक कबाड़ी के पिकअप वाहन से पुस्तके ले जाई जा रही थी। इस टीम ने जांच पड़ताल में पाया कि स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सरकारी किताबे गाड़ी में थी और इन्हें जब्त किया गया है। इस मामले में आरोपो के घेरे में आ रहे स्कूल प्रिंसिपल आर के रोहित ने अजीबो गरीब तर्क दिया कि इन किताबो को स्कूल परिसर में ही एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था लेकिन पिकअप वाहन से शिफ्टिंग करने की बात किसी के गले नही उतर रही है। खुद शिक्षा विभाग के अफसर मानते है कि स्कूल केम्पस में ही किताबो की शिफ्टिंग के लिए कई किलोमीटर दूर से पिकअप गाड़ी बुलवाना और चंद कदमो की दूरी में शिफ्टिंग समझ से परे है। स्थानीय लोगो की माने तो इसके पहले भी बड़ी खेप ऐसे ही गाड़ी में भरकर कबाड़ में बेंची गईं है जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बाजार से किताबें खरीदना पड़ी है। बहरहाल ग्रामीणों की सजगता के बाद अब स्थिति साफ हुई है और पूरे मामले की जांच शिक्षा विभाग के अफसर और तहसीलदार कर रहे है और जांच के बाद कार्यवाही करने की दलील दी गई है। बाईट-जितेन्द्र कुमार ( ग्रामीण मगरधा बंडा सागर) बाईट- सुनील जैन ( सदस्य जिला पंचायत सागर) बाईट- आर के रोहित ( प्राचार्य हाईस्कूल मगरधा बंडा सागर) बाईट- मंतराम अहिरवाल ( बीआरसी बंडा सागर)
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 31, 2025 02:31:27
Noida, Uttar Pradesh:
x-NayabSainiBJPप्रदेश में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं को मज़बूत करने के लिए हमने आज चंडीगढ़ में विभाग की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए। प्रमुख निर्णय- -अब आवेदक को फायर सेफ्टी रिन्यूअल NOC आवेदन करते ही तुरंत मिल जाएगी -‘हरियाणा आपदा राहत बल’ की दो नई बटालियन गठित की जाएंगी -जींद जिले में डिज़ास्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शीघ्र शिलान्यास होगा -अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए अग्निशमन वाहनों की खरीद होगी -प्रदेशभर में 59 नए फायर स्टेशन की स्थापना होगी
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 31, 2025 02:31:05
Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: DRONE VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE PLAYOUT ALERT: DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER FLOWS NEAR DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 31, 2025 02:30:31
Delhi, Delhi:
स्टोरी दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर से कर गई खतरे का निशान पार । आज सुबह 7:00 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज का वाटर लेवल खतरे का निशान 205.33 को पार कर 205.48 पर पहुँचा। जिसे निचले रिहायसी इलाकों में फिर से बढ़ी लोगों की चिंताएं। हालांकि यमुना पुस्ता बांध तक यमुना नदी का पानी पहुंच रहा है। राहत की बात यमुना नदी की तेज जलधारा से यमुना पुस्ता बांध के दूसरी तरफ रिहायसी इलाको में रहने वाले लोग सुरक्षित । परंतु जो यमुना खादर में पुस्ता बांध के अंदर रहने वाले लोग हैं उन लोगों को फिर से कश्मीरी गेट बोट क्लब के गोताखोरों द्वारा पहुँचाया गया सुरक्षित स्थान पर। वाकथरु - नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 02:22:24
Mandrov, Uttar Pradesh:
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल बिंदकी फतेहपुर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छीछा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कामता उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुराज निवासी दूलापुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर तथा कैलाश उम्र 20 वर्ष पुत्र पुत्तन निवासी फरीदपुर चौकी जोनिहा कोतवाली बिंदकी
1
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 31, 2025 02:16:19
Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @myogiadityanath पावन पर्व 'राधा अष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरूप श्री राधा रानी जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है। जय श्री राधे!
4
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 31, 2025 02:15:58
Bihar:
सड़क किनारे मिला राजद नेता के बेटे का शव, पुलिस जांच में जुटी समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में राजद के नगर अध्यक्ष के पुत्र का सड़क किनारे मिला शव । वही सब मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के चिंतावन पुर वार्ड छह निवासी राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है ।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 02:15:49
Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर) 43 घंटे बंद रहेंगे बाबा श्याम के पट, एंकर सीकर के खाटूश्यामजी 43 घंटे तक मंदिर में दर्शनार्थ पट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 6 सितंबर रात दस बजे से 8 सितंबर शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा। 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक श्रृंगार होगा। ऐसे में 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 02:15:42
Sikar, Rajasthan:
सीकर फतेहपुर जल भराव से परेशानी एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में शनिवार को देर शाम के बाद बौछारों के साथ बरसात हुई। कस्बे में देर शाम बाद छाए घटा टॉप बादलों ने बिजली की ग़डग़डाहट के साथ तेज बौछारों के साथ पानी बरसाने से मुख्य बस स्टेण्ड सहित प्रमुख नीचले मार्गो पर पानी का भराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पडा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 02:15:33
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर हत्या के आरोप में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, एंकर सीकर के नीमकाथाना पाटन पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि परिवादी मुकेश कुमार ने बताया कि भावता की ढाणी बहरोड निवासी नीरज को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 31, 2025 02:15:27
Sikar, Rajasthan:
गोकुलपुरा सीकर आरोपी को किया गिरफ्तार एंकर सीकर में छात्रा के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को गोकुलपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि पोक्सो एक्ट के मामले में रोहिताश शर्मा निवासी जोड़ला की ढाणी चिथवाड़ी जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्रा को बहला फुसला कर अपने साथ एक होटल में ले गया था। इसके बाद उसके साथ गलत काम किया।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 31, 2025 02:15:18
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम क्षेत्र से है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी हुई है।जिसमें जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि कमलेश पासवान नामक व्यक्ति को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सासाराम के साथ अस्पताल लाया गया है। वही अनिल नामक एक युवक को बाजू से छूटकर गोली गुजर गई है। यह कहे की गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसमें अस्पताल लाने पर जोखन की मौत हो गई। वही गोलीबारी करने वाले दो लोगों को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। गोली मारने वाले दो युवकों की भी पिटाई हुई है। उन दोनों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदस्य अस्पताल लाया गया है। बताया जाता है कि कमलेश पासवान अपने खेत में काम कर लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह तथा अनिल भी था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक आकर फायरिंग शुरू कर दिए। जिसमें पहले कमलेश पासवान के पीठ में गोली लगी बीच बचाव करने के दौरान जोखन को सीने में गोली मार दी गई। जिससे जोखन की मौत हो गई। वही अनिल के बाएं हाथ में भी हल्का सा जख्म लगा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में सासाराम के एसडीपीओ 2 दिलीप कुमार ने बताया कि मौके से अपराधियों की एक बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। बाइट -- अनिल (प्रत्यक्षदर्शी) बाइट -- दिलीप कुमार (SDPO-1)
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 02:13:24
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड़ बाबूगढ़ पुलिस की शातिर लुटेरे शौकीन से मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल हुआ है। मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश शाहरुख भागने में कामयाब रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियन चलाया हुआ था, तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार आती हुई हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो कार में बैठे बदमाश कार को लेकर भागने लगे। भागने के दौरान बदमाशों की कार एक ट्यूबल से टकरा गई। जिसके बाद एक बदमाश शौकीन ने कार से उतारक
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 31, 2025 02:01:45
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनीकुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर दक्षिण द्वार पर स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान इस अवसर पर पौधारोपण भी मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने किया
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top