Back
तेजस्वी यादव का बड़ा हमला: 'नफरत नहीं, मोहब्बत फैलाएंगे'
Patna, Bihar
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मुखर होते जा रहे हैं उन्होंने आज बीजेपी के दिल्ली के नेताओं पर हमला बोला उसके अलावा शायराना अंदाज में सभा को संबोधित किया तेजस्वी यादव ने मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए खुद को नमाजवादी और मौलवी बताने वाले नेताओं की भी चर्चा की
बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने सांप्रदायिक ताकतों पर तीखा हमला बोलते हुए देश की सामाजिक धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि वे नफरत नहीं, मोहब्बत फैलाएंगे और कर्म को धर्म से ऊपर रखेंगे तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा हम सबको गले लगाएंगे, सबको अपनाएंगे हम नफरत नहीं मोहब्बत फैलाएंगे हम धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर पहचान बनाएंगे मंदिर भी सजाएंगे, मस्जिद भी सजाएंगे पर सबसे पहले इंसानियत को सजाएंगे संवारेंगे तभी हम सही मायने में इंसान कहलाएंगे
बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी की तकलीफें एक हैं और यह लड़ाई किसी एक की नहीं, बल्कि सबकी है
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और मुद्दों की बात करते हैं, तो सांप्रदायिक ताकतें उन पर हमला करती हैं तेजस्वी ने हाल ही में गांधी मैदान में वक्फ के खिलाफ हुए जुटान का जिक्र करते हुए कहा कि उसके बाद से दिल्ली में भाजपा के नेता उन्हें लगातार गाली दे रहे हैं कभी 'नमाजवादी' कह रहे हैं तो कभी मौलाना उन्होंने कहा कि ये नेता मुद्दों की बात नहीं करते, बल्कि मुर्दों की बात करते हैं काम की नहीं, बेकार की बात करते हैं; और देश को जोड़ने की नहीं, तोड़ने की बात करते हैं
बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी लोगों पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि ये संविधान को खत्म करने वाले लोग हैं ये चाहते हैं कि देश में संविधान खत्म हो जाए, देश के भाईचारा और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं चेतावनी दी कि सत्ता में बैठे ये लोग इतनी नफरत फैला रहे हैं कि अगर वे सत्ता से चले भी जाएं, तो इस नफरत को जमीन से मिटाने में न जाने कितना समय लगेगा
बाइट---तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement