Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324001

खाली प्लॉट में डूबने से किशोर की मौत, दोस्तों ने बनाई थी वीडियो!

RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 10:50:47
Kota, Rajasthan
Kota खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से किशोर की मौत, दोस्त के साथ गड्ढे में नहाने पहुंचा था किशोर रोहित लोधा, पुलिस ने खाली प्लॉट में भरे पानी से शव बरामद किया, शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया , परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम प्रक्रिया जारी, आरके पुरम थाना पुलिस कर रही प्रकरण की जांच एंकर - शहर के आरकेपुरम इलाके की मुकंदरा विहार कॉलोनी में खाली भूखंड में भरे पानी मे दोस्तो के साथ नहाने गया युवक पानी मे डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने गुरुवार दोपहर पौने 3 बजे करीबन मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाया है।युवक रोहित पुत्र रतीराम निवासी आंवली रोझड़ी अपने दोस्तों के साथ नहाने निकला था जहाँ दोस्तो ने युवक की नहाते हुए की वीडियो भी बनाई बाद में युवक के डूबने पर दोस्त भाग गए। पता चलने पर परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाये जहाँ उसे मृत घोषित किया।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है।मामले की जांच की जा रही है। बाइट - 1 परिजन 2 पवन कुमार HC RKपूरम थाना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Aug 01, 2025 07:49:40
Jhabua, Madhya Pradesh:
पिछले दिनों झाबुआ कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी जिसके बाद प्रशाशन द्वारा डंपर चालक और मालिक पर कार्यवाही भी की...परंतु अब झाबुआ कलेक्टर ने एक ऐसा फरमान जारी किया हे....जिसके झाबुआ शहर में एक भी भारी वाहन नहीं आने दिया जाएगा....पूरे दिन भर यह वाहन शहर के बाहर होते हुए जाएंगे.....बकायदा इसका लाउड स्पीकर द्वारा एलाउंस करवाया गया.....जिसके बाद अब चर्चा हे कि कलेक्टर मेडम को टक्कर मारी तो इतना हल्ला हो रहा हे..अगर आम जनता के साथ घटना होती हे तब प्रशाशन क्यों कार्यवाही नहीं करता...वही रोजाना आम जनता ओर ट्रांसपोर्ट की गदिया अगर शहर में रोजमर्रा का सामान लेकर नहीं आएगी तो फिर जनजीवन कैसे चलेगा.....मेडम ने फरमान तो जारी कर दिया...परंतु कुछ रस्ते ऐसे हे जो शहर हो कर ही दूसरे गांव शहर को जोड़ते हे बाइट...विजय नायर व्यापारी बाइट ..ललित चौहान व्यापारी
1
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 01, 2025 07:49:04
Jhabua, Madhya Pradesh:
पिछले दिनों झाबुआ कलेक्टर की गाड़ी को एक डंपर ने टक्कर मार दी जिसके बाद प्रशाशन द्वारा डंपर चालक और मालिक पर कार्यवाही भी की...परंतु अब झाबुआ कलेक्टर ने एक ऐसा फरमान जारी किया हे....जिसके झाबुआ शहर में एक भी भारी वाहन नहीं आने दिया जाएगा....पूरे दिन भर यह वाहन शहर के बाहर होते हुए जाएंगे.....बकायदा इसका लाउड स्पीकर द्वारा एलाउंस करवाया गया.....जिसके बाद अब चर्चा हे कि कलेक्टर मेडम को टक्कर मारी तो इतना हल्ला हो रहा हे..अगर आम जनता के साथ घटना होती हे तब प्रशाशन क्यों कार्यवाही नहीं करता...वही रोजाना आम जनता ओर ट्रांसपोर्ट की गदिया अगर शहर में रोजमर्रा का सामान लेकर नहीं आएगी तो फिर जनजीवन कैसे चलेगा.....मेडम ने फरमान तो जारी कर दिया...परंतु कुछ रस्ते ऐसे हे जो शहर हो कर ही दूसरे गांव शहर को जोड़ते हे
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 01, 2025 07:48:56
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी 290 मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण राजकीय कन्या महाविद्यालय भोपालगढ़ में निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। राजुराम भड़ियार के मार्गदर्शन में दक्ष प्रशिक्षक रामचंद्र सारण ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को फॉर्म 6,7,8 नाम जोड़ने ,नाम शुद्धिकरण, नाम हटाने सहित अन्य अलग-अलग विभिन्न प्रकार की चुनाव संबंधी जानकारी से भी अवगत करवाया।
3
Report
MDMahendra Dubey
Aug 01, 2025 07:48:03
Damoh, Madhya Pradesh:
*दमोह* *अनुमति हेतु...* भगवान मोदी का भला करे, मकान न बनवाये होते तो ज़िंदा न बचते, बाढ़ पीड़ितों की आपबीती.. एंकर/ दमोह जिले में आई भीषण बाढ़ के बाद जहां राहत की बात ये है कि अब तक किसी जनहानि की खबर नही है तो प्रभावित हुए लोग इस आपदा के दौर में भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं, आदिवासी समुदाय के बाढ़ पीड़ित महिला पुरुष कह रहे हैं कि भगवान मोदी का भला करें जिन्होंने मकान बनवा दिए यदि ये घर न बने होते तो जिंदगी नही बचती। दरअसल दमोह जिले के तारादेही इलाके के 18 गावँ 29 तारीख को आई भीषण बाढ़ में पूरी तरह से जलमग्न हो गए। बाढ़ जैसी सम्भवना से बेखबर लोग अपने घरों में थे लेकिन अचानक व्यारमा नदी उफान पर आई और सुबह 4 बजे से पानी ने तांडव करना शुरू किया। जब तक लोग सम्भलते तब तक पानी घरों को अपने कब्जे में ले चुका था और जो गांव के कच्चे मकान थे वो पूरी तरह से डूब गए। बाढ़ पीड़ित ये लोग बताते हैं कि ऐसे में इन लोगो ने पीएम आवास योजना के तहत बनाये गए मकानों में पनाह ली जो पक्के भी थे और छत भी थी लिहाजा लोगो ने इन मकानों में चढ़कर जान बचाई और ग्रामीण साफ कहते हैं कि यदि ये मकान न होते तो शायद वो दुनिया मे न होते। लोगों के जींवन को बचाने में कारगर साबित हुए पीएम आवास को लेकर लोग पीएम मोदी को इस दौर में भी याद कर दुआएं दे रहे हैं। वहीं पानी थमने का बाद इन गांव में प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ है। सब कुछ खो चुके लोगो के लिए सरकार और प्रशासन देवदूत बनकर सामने आ रहे है। स्थानीय प्रशासन ने यहां राहत शिविर खोले हैं जहां पीड़ितों के रुकने खाने पीने के इंतजाम किए है इसके अलावा लोगों को कपडे दवाइयां और बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया गया है। अधिकारियों की टीम हर गाँव मे तैनात की गई है वहीं अफसरों के मुताबिक सर्वे का काम भी शुरू किया गया है। इन प्रभावित गांवों में अधिकाँश परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है लेकिन जिन लोगो को अभी तक ये आवास नही मिले है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा। बाईट- हीराबाई ( बाढ़ पीड़िता) बाईट- जयदीप आदिवासी ( बाढ़ पीड़ित ) बाईट- मनीष बागरी ( सीईओ जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा दमोह) बाईट- सौरभ गंदर्भ ( एसडीएम तेंदूखेड़ा दमोह)
0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 01, 2025 07:47:38
Raipur, Chhattisgarh:
ब्रेक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बयान बीजेपी पूरे देश में छत्तीसगढ़ को छवि खराब कर रही है केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केरल के प्रतिनिधिमंडल से कहा है कि इस मामले में हाइ कोर्ट ननो के रिहाई का राज्य सरकार विरोध नहीं करेगी बजरंग दल कानून से ऊपर उठकर आतंक फैला रहा है बजरंग दल प्रदेश में अल्पसंख्या को निशाना बना रही है कानून से ऊपर उठकर काम कर रही है बीजेपी सरकार के संरक्षण में ये घटनाएं घट रही है कल युवतियों के बयान से साफ है कि बीजेपी राज्य में विफल हो चुकी है बीजेपी वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है
0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 01, 2025 07:47:34
Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड की नारेला ग्राम पंचायत में करीब ₹3 करोड़ 33 लाख की लागत से बन रहा शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास में अभी से ही दरारे आने लगी और सरिये भी बाहर दिख रहे है तस्वीरों में आप देख सकते है की ठेकेदार व परियोजना कार्यान्वयन इकाई के अधिकारी की मिलीभगत से यहाँ कैसे कार्य किया है ये इस बिल्डिंग की तस्वीरे बया कर रही हैं जब कि बिल्डिंग का काम की देख रेख कर रहा परियोजना कार्यान्वयन इकाई के प्रभारी कार्यपालन यंत्री व एसडीओ साहब कह रहे कि बिल्डिंग की 3 साल की गारंटी तो है और जब भी हादसा होगा तो शासन की जवाबदारी रहेंगी... जब कि करोड़ों रुपयों की लागत से बन रहा नवीन छात्रावास की बिल्डिंग की इमारत में अभी से ही जगह-जगह पर दरारें दिखाई देने लगी हैं सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस कॉलम पर पूरी बिल्डिंग की मजबूती टिकी होती है उन्हीं कॉलमों में दरारें आ गई हैं छत पर दरारे आ गई क्या इस नवीन बिल्डिंग में बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे..? वीओ...01 भवन के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को ताक पर रखकर काम किया गया है कुछ हिस्सों में तो सीधे मोरम की सतह पर ही निर्माण कर दिया गया है जो नियमों के विरुद्ध है सही से बिल्डिंग को पानी तक नही पिलाया रोमटेरियल का सही से उपयोग नही किया गया इस कि पूरी तरह से जाँच होना चाहिए ये बिल्डिंग बनाने में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं बाईट...01 ओमप्रकाश बूँदेंला रहवासी वीओ...जिस भवन को सालों-साल तक टिकाऊ और सुरक्षित रहना था उसकी यह हालत निर्माण के दौरान ही हो गई है ऐसे में सवाल उठता है कि कुछ वर्षों बाद इस भवन की स्थिति क्या होगी क्या यह एक और भ्रष्ट निर्माण का उदाहरण बन रहा क्यो की इस भवन को खटिया तरीके के बनाया गया हैं भवन में जो बच्चे रहेंगे उनके साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती हैं सरकार लाखो करोड़ो रूपये खर्च कर बच्चो के भविष्य के लिए उनके रहने के लिए भवनों का निर्माण कार्य कर अछि शिक्षा देने का काम कर रही लेकिन ये भृष्ट अधिकारी व ठेकेदार ऐसा भृष्ट कार्य कर शासन को पलीता लगा रहे है बाईट...02 बालू भाई नारेला पंचायत सरपँच बाईट...03 दलसिंह राठौड़ रहवासी निर्माणाधीन बिल्डिंग को देखकर लगता नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से हुआ ये निर्माण कार्य अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है, या फिर यह मामला भी चुपचाप दबा दिया जाएगा जब कि एसडीओ मनोहर वसुनिया कह रहे कि अगर इस बिल्डिंग में अगर हादसा होता हैं इस कि जिम्मेदार सरकार की रहेगी बाईट...04 प्रभारी कार्यपालन यंत्री एसडीओ मनोहर वसुनिया झाबुआ
0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 01, 2025 07:47:13
Agra, Uttar Pradesh:
01 अगस्त आगरा स्लग नदी में बहा ट्रेक्टर आगरा में तेज बहाव में बहा कैंटर, पार्वती नदी ने निगले दो युवक, शेष दो के लिए रेस्क्यू जारी लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल एंकर वियो आगरा जनपद के ताजगंज क्षेत्र से कबाड़ लेने मनिया जा रहे चार कबाड़ी पार्वती नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। कैंटर समेत चारों नदी में बह गए। स्थानीय लोगों की आंखों के सामने ही कैंटर नदी में समा गया। उसमें सवार दो लोगों का तो डूबने के बाद पता नहीं चल पा रहा, जबकि जबकि दो अन्य को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपको बतादें आगरा में लादूखेड़ा से रनौली रपट गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड पर पार्वती नदी के पुल को पार करते समय कैंटर बहने से हुए दर्दनाक हादसे की कुछ तस्वीरें जानकारी के मुताबिक, कैंटर सवार सभी लोग आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित गोबर चौकी के रहने वाले हैं, जो कबाड़ का व्यवसाय करते हैं। वे शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कैंटर से मनिया कबाड़ लेने जा रहे थे। कैंटर चालक बमरौली कटरा का निवासी बताया गया है। रास्ते में लादूखेड़ा से रनौली रपट गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड पर पार्वती नदी के पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पुल पार करने से रोका भी और बहाव की गंभीरता से आगाह किया, लेकिन चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। कैंटर जैसे ही पुल के बीच पहुंचा, तेज बहाव में संतुलन बिगड़ा और कैंटर नदी में बह गया। बताया जा रहा है कि वाहन के आगे चालक और एक अन्य युवक बैठे थे, जबकि पीछे दो लोग सवार थे। बहाव में कुछ दूर जाकर कैंटर पानी में पूरी तरह समा गया। पीछे बैठे एक युवक ने किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की और उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम प्रयासरत है। दूसरे व्यक्ति का भी पता लगाने का काम जारी है। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। शेष पूरी तरह डूब चुके दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा।
0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 01, 2025 07:47:04
Dhanbad, Jharkhand:
माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव श्री अमिताभ कौशल, आईजी श्री अखिलेश कुमार झा, आईजी श्री क्रांति कुमार गढ़ीदेशी, आयुक्त श्री पवन कुमार, उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार ने पुष्पगुछ देकर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय राज्यपाल महोदय का स्वागत किया। महामहिम द्रौपदी मुर्मू पहुँची धनबाद आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
0
Report
D1Deepak 1
Aug 01, 2025 07:46:49
Delhi, Delhi:
आपदा से निपटने के लिए दिल्ली के रोहिणी इलाके में की गई मॉक ड्रिल. विभिन्न मार्केट और स्वास्थ्य संस्थानों में की गई मॉक ड्रिल. रोहिणी सेक्टर 22 स्थित अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल में भी हुई मॉक ड्रिल. हॉस्पिटल में बिल्डिंग कोलैप्स और आग की सूचना के तहत की गई मॉक ड्रिल. इस मॉक ड्रिल में डीडीएम, NDRF, फायर, पुलिस, TPDDL, MCD सहित कई एजेंसियां रही मौजूद. इस मॉक ड्रिल में 8 लोग घायल हुए जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. इस मॉक ड्रिल में सभी एजेंसियों का आपसी सामंजस्य देखने को मिला. बाइट : वीरेंद्र सिंह, एसडीएम बाइट : नरवाल सिंह अहलावत, डिप्टी कमांडेंट
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 01, 2025 07:46:13
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन बिल्डिंग में स्टेट विजिलेंस ने मारा छापा, कर रही है जांच KURUKSHETRA UNIVERSITY का स्टाफ माजूद
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 01, 2025 07:45:27
Gariyaband, Chhattisgarh:
HADSA गरियाबन्द ब्रेकिंग... बिजली विभाग अमलीपदर में ज्वाइनिंग करने निकला युवक सड़क हादसे का हुआ शिकार...सीतलीजोर चौक के पास घटित हुई घटना...घायल युवक का नाम लक्ष्मण यादव देवभोग निवासी...ग्रामीणों की मदद से युवक को पहुंचाया गया देवभोग के सरकारी अस्पताल... देवभोग बीएमओ ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर की कही बात ।
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 01, 2025 07:45:20
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- भीषण गर्मी में छात्रों की जान पर बन आई, पढ़ाई के दौरान सात छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर, विद्यालय में नहीं थे गर्मी से राहत के इंतजाम -बाराबंकी जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और उमस अब स्कूली बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। ताजा मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय विद्यालय कटरा मोहिउद्दीनपुर का है, जहां शुक्रवार को गर्मी के कारण करीब सात छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं, जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। -छात्राओं की बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर एक छात्रा को प्राथमिक इलाज के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बेहोश हुई छात्राओं में से एक के परिजन रामप्रवेश ने बताया कि स्कूल की एक कक्षा में लगभग 80 बच्चे ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे, जिससे वातावरण बेहद दमघोंटू हो गया था। स्कूल में न तो पंखे ठीक से चलते हैं और न ही कोई वेंटिलेशन है। -उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी उमस में बच्चे लगातार पढ़ाई कर रहे थे, इसी वजह से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन ने गर्मी से निपटने के लिए कोई भी प्रभावी व्यवस्था नहीं की है। न ठंडे पानी की सुविधा है, न ही कक्षाओं में पर्याप्त पंखे या वेंटीलेशन। बच्चों की जान जोखिम में डालकर इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। बाइट- रामप्रवेश, परिजन।
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 01, 2025 07:45:08
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। गंगापुर चौराहे पर ट्रक ड्राइवर का तमाशा नो एंट्री में घुसे ट्रक को पुलिस ने रोका तो बेकाबू हुआ चालक ट्रक को ट्रैफिक थाने ले जाने के दौरान ड्राइवर ने तेज गति से भगाया ट्रक भीलवाड़ा के स्वागत द्वार के टक्कर मार द्वार को किया क्षतिगस्त नशे में धुत्त चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में हादसे के दौरान ट्रक में सवार था ट्रैफिक पुलिस जवान भी
0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 01, 2025 07:35:10
Madhubani, Bihar:
0108 ZBJ MDB ALCHOHAL R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से लदा वाहन किया बरामद,खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दतुआर गांव में की छापेमारी।दतुआर गांव के कोसी नहर किनारे सुनील यादव के किराना दुकान के पास खड़ी बोलेरो वाहन की तलाशी लिया गया तो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया। हालांकि पुलिस को देख वाहन के पास खड़ा चार शराब तस्कर फरार हो गया।एसआई प्रीतम कुमार के आवेदन पर खजौली थाना में शराब तस्करों के खिलाफ एफआइ्रआर दर्ज किया गया। पुलिस ने वाहन से 48 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया। फरार सभी धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। तस्कर की पहचान दतुआर गांव निवासी विजय मंडल, रमण महतो, विकास महतो और सुनील यादव के तौर पर किया गया है।चारों पर नामजद FIR किया गया है। पुलिस फरार सभी ताकरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
1
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 01, 2025 07:35:03
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर के राजकीय महिला अस्पताल में 1 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम सिटी बीना महावर रहीं. जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर :अमृत कक्ष: का उद्घाटन भी किया गया. जहां माताएं अपने बच्चों को आरामदायक वातावरण में स्तनपान करा सकेंगी. हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाने वाला स्तनपान सप्ताह इस बार :स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणाली बनाएं: थीम पर केंद्रित है. इस दौरान आंचल मदर मिल्क बैंक द्वारा 7 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है.क्लीनिकल लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर में शुभारंभ के बाद जीएनएमटीसी में नर्सिंग स्टूडेंट्स की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई. पूरे सप्ताह के दौरान वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, मदर्स मीट, सीएचसी स्तर पर वर्कशॉप और शिविरों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जाएगी. प्रभारी अमनदीप कोर ने बताया कि स्तनपान से नवजात मृत्यु दर 16% और एक वर्ष तक की मृत्यु दर 22% तक घटाई जा सकती है. __अब तक आंचल मदर मिल्क बैंक में 18,265 माताओं द्वारा 58.32 लाख एमएल दूध दान किया गया है. जिससे 24 हजार से अधिक नवजातों को लाभ पहुंचा है. कार्यक्रम के दौरान एडीएम सिटी बीना महावर ने आंचल मदर मिल्क बैंक के सभी स्टाफ के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान, महिला चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर टेकचंद सहित अनेक स्टाफ मौजूद रहा. बाइट__ बीना महावर ,एडीएम सिटी (लाल शूट में) बाइट अमनदीप कौर प्रभारी आंचल मदर मिल्क
4
Report
Advertisement
Back to top