Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

शिक्षक संघ ने उठाई शिक्षकों की समस्याएं, क्या मिलेगी राहत?

HUHITESH UPADHYAY
Aug 09, 2025 05:04:05
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0908ZRJ_PRTP_TEAC_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन एंकर/इंट्रो : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा अरनोद ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी काजल मीणा को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा व जिला अध्यक्ष देवीलाल मीणा के आह्वान पर सौंपे गए ज्ञापन में ट्रांसफर से बैन हटाने, समय पर डीपीसी, वेतन विसंगति दूर करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, प्रयोगशाला सहायक के प्रथम श्रेणी पद स्वीकृति, डीपीसी काउंसलिंग में सभी पद खोलने और संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग शामिल रही। संघ ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Aug 09, 2025 11:02:57
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ बनाया रक्षाबंधन का पर्व, तिलक चंदन के साथ कलाई पर राखी बंधवा कर महिला पुलिसकर्मियों की रक्षा का संकल्प लिया। एंकर -- देशभर के साथ संगम नगरी प्रयागराज में भी रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवा कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने महिला पुलिस कर्मियों से रक्षासूत्र बंधवाकर उन्हें उपहार भी भेंट किया। पिछले कई सालों से मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों से भी राखी बंधवाते हैं। महिला पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि ये पुलिसकर्मी हमारे पर्व सुरक्षित बीते इस लिए खुद खुशियां अपने परिवार के साथ नहीं मना पाते हैं। दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं, इस लिए हम इनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं ताकि इनके मन की टीस को कुछ कम किया जा सके। भाई बहन के स्नेह का यह पर्व है, हर बहन चाहती है कि वह अपने भाई को राखी बांध सके, लेकिन पुलिस की ड्यूटी में कई बार छुट्टी मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के बीच हम पहुंचकर ये पर्व मनाने का प्रयास करते हैं। बाइट -- नंद गोपाल गुप्ता नन्दी, कैबिनेट मंत्री, यूपी सरकार
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 09, 2025 11:01:34
Satna, Madhya Pradesh:
anchor रक्षाबंधन की पावन त्यौहार पर आज चार दिवारी के अंदर केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदियों की कलाई में राखी बांधने हजारों की तादाद में बहने जेल पहुंची, और उन्होंने कैदी भाइयों के तलाई में राखी बांधकर उन्हें मीठा खिलाया, इस दौरान भाई बहनों के बीच खुशी एवं भावुक पल भी देखने को मिले। Vo -- इस संसार में अगर सबसे पवित्र कोई रिश्ता माना जाता है वह भाई बहन का रिश्ता होता है और हर साल रक्षाबंधन के दिन इस त्यौहार को हर भाई एवं बहन बड़े धूमधाम से रक्षा स्त्रोत भाई की कलाई में बांधकर इस त्यौहार को मानते हैं, आज इस पवित्र रक्षाबंधन का त्यौहार सतना जिले केंद्रीय जेल में बड़े धूमधाम से मनाया गया, आज केंद्रीय जेल में हजारों की तादाद में सतना, मैहर, पन्ना, छतरपुर, नौगांव सहित अन्य जिलों के कैदी यहां पर सजा काट रहे हैं, जेल के अंदर कैंटीन से राखी एवं फल फूल मीठे की व्यवस्था की गई थी, जिसे महिलाओं द्वारा खरीदा गया और उसके बाद वह सामग्री लेकर जेल के अंदर प्रवेश की, सभी बहनों एवं माता के मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री जांच केंद्र में जमा कर ली गई थी, और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय जल में रक्षाबंधन का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया गया, इस दौरान बहनों एवं भाइयों के आंखों में खुशियों के आंसू देखे गए, और इस भावुक पल को देखने के बाद आप भी भावात्मक हो जाएंगे, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा की माने तो शासन की निर्देशानुसार केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के इस पवित्र त्यौहार को मनाया जा रहा है, वर्तमान समय में केंद्रीय जेल में करीब 1500 से अधिक कैदी महिला एवं पुरुष अलग-अलग जुर्म की सजा काट रहे है। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक रक्षाबंधन त्यौहार को केंद्रीय जेल में मनाया गया। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2000 से अधिक महिलाएं भाइयों को राखी बांधी। Byte -- रोहित साहू -- कैदी दीपक यादव -- कैदी. Byte -- लीना कोष्टा -- जेल अधीक्षक सतना।
0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 09, 2025 11:01:09
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर असरगंज बस स्टैंड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल और कार की टक्कर के बाद सड़क पर गिरी 4 वर्षीय बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गांव निवासी नीतिश ठाकुर की पुत्री परी कुमारी के साथ हुई। वह अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गांव मंझली से टेटिया बंबर के दरियापुर गांव जा रही थी। रास्ते में एक कार ने मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया। इससे बच्ची सड़क पर गिर गई।  उसी समय वहां से गुजर रहे एक ओवरलोड ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही असरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की। लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। घटना के आधे घंटे बाद भागलपुर जिला के  बाथ थाना अध्यक्ष कन्हैया झा अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन सड़क पर शव रखकर बालू लोड ट्रक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने ट्रक के खलासी को थाना को सौंप दिया। चालक मौके से फरार हो गया। तीन घंटे बाद सुल्तानगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार और थाना अध्यक्ष कन्हैया झा ने परिजनों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया। काफी प्रयास के बाद जाम हटाया गया। जाम के कारण कांवरिया की गाड़ियां भी फंसी रहीं।  बाइट :परिजन  बाइट : स्थानीय लोग  बाइट  संजीव कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सुल्तानगंज 
0
Report
MJManoj Joshi
Aug 09, 2025 11:00:59
DMC, Chandigarh:
0908ZP_MOH_PRABHASRA_R रक्षाबंधन से दो दिन पहले कोई आठ महीने की बेटी को अपने परिवार से तोड़कर प्रभ आसरा के पास वीरान एरिया में छोड़ दिया लेकिन प्रभ आसरा को कर्मचारियों ने जब बच्चे के रोने की आवाजें सुनी तो यहाँ के मुख्य सेवादार बीबी राजिंदर कौर ने उसे उठाकर कर जब गोद मे लिया तो बह गले से लग कर चुप हो गई भले उसे उसकी माँ का आँचल मिल गया हो । आज रक्षाबंधन के दिन भर भले ही उसके परिवार में उसे ठुकरा दिया हो लेकिन सैकड़ों बहन भाई का परिवार उसे मिल गया है 121……बीबी राजिंदर कौर ने कहा की हमारे परिवार में बढ़ोतरी हुई है मेरे को माँ कहने वाले एक और बेटी आ गई है इससे बेटे को सैकड़ों बहन भाई मिल गये है इस का पालन पोषण किया जाएगा और अच्छे स्कूल मे अन्य बच्चों की तरह पढ़ाया जाएगा और ऑफ़िसर बनाया जाएगा। -आने वाले समय में मेरी तो नाती -पोती सैकड़ों होगी उन्होंने कहा कि बह बहुत ख़ुशक़िस्मत हैं की प्रमाता ने उन्हें इतने बड़े परिवार की सेवा करने का मौक़ा दिया। -हमारी बेटियां पर लिख कर बड़ी नौकरी कर रही हैं कोई AI का कोर्स कर रही है कई विदेश मे सैटल हो गई हैं । 121
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 09, 2025 11:00:45
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...GIRAFTAR स्थान... गरियाबन्द एंकर...गरियाबन्द के फिंगेश्वर पुलिस को 2 लाख 55 हजार रुपए की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ग्राम देवगांव के एक किराना दुकान से 1 लाख 75 हजार रुपए नगद व किराना सामग्री चोरी की गई थी, वहीं ग्राम बोरसी स्थित देवांगन होटल से 80 हजार रुपए पार कर दिए गए थे। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फिंगेश्वर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम मिथलेश निषाद है, जो ग्राम बोरसी का निवासी है तो वही एक आरोपी नाबालिक है। पुलिस ने चोरी किए गए किराने की कुछ सामान और 65 हजार रूपये नगद बरामद किया है, बाकी रकम को आरोपियों के द्वारा खर्च कर लिया गया है।पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। बाइट 1...गौतम गावड़े थाना प्रभारी फिंगेश्वर
0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 09, 2025 11:00:36
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 0908ZTJALG_RAKSHA_BANDHAN_GULABRAO PATIL Assigned by - Date- 09 -08-25 File _VDO1 Photo Byte - जळगाव मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या लहान भगिनी लता पाटील यांनी गुलाबराव पाटील यांना राखी बांधत रक्षा बंधन साजरे केले रक्षा बंधन सणाच्या निमित्ताने मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या लहान भगिनी लता पाटील यांनी गुलाबराव पाटील यांना राखी बांधत त्यांना शुभेच्या दिल्या आहेत लता पाटील या नाशिक येथील रहिवासी असून रक्षाबंधन साठी त्या मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या पाळधी गावी आल्या आहेत आपल्या मोठ्या भावाला निरोगी आणि दीर्घायुष्य मिळावे ,आणि उत्तरोत्तर प्रगती व्हावी अशा शुभेच्छा त्यांनी दिल्या आहेत
0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Aug 09, 2025 11:00:24
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में निरुद्ध पुरुष और महिला बंदियों ने बढ़े धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। दअरसल जेल मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के निर्देशानुसार केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में निरूद्ध पुरुष/महिला बंदियों को रक्षाबंधन का पावन पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें केंद्रीय जेल अम्बिकापुर के जेल अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षात्मक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, ताकि रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्ण, बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया जा सके। उन्होंने बताया कि केवल 02 बहनों को एक बंदी भाई से मिलने की अनुमति रही। इस दौरान 100 ग्राम पैक सोनपापड़ी ही साथ में लाने की अनुमति दी गई थी। आधार कार्ड पंजीकरण के लिए अनिवार्य रखा गया था। राखी बांधने के लिए 20 मिनट का समय का समय निर्धारित किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में बहनों ने भाइयों को राखी बंधा और अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बाईट_01_अक्षय सिंह राजपूत_जेल अधीक्षक_सेंट्रल जेल अंबिकापुर
0
Report
ADArjun Devda
Aug 09, 2025 10:51:14
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ रक्षाबंधन पर यातायात विभाग का अनोखा तोहफ़ा – बहनों से पहनवाया हेलमेट, लिया सुरक्षा का वादा,इंदौर-खंडवा बायपास पर इस रक्षाबंधन एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जहां एक ओर बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा का वचन ले रही थीं, वहीं यातायात विभाग ने भी बहनों और भाइयों की सुरक्षा के लिए एक खास पहल की। बिना हेलमेट मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे भाइयों को यातायात विभाग ने रोका, चालान करने के बजाय उन्हें मुफ्त हेलमेट भेंट किए। मौके पर मौजूद बहनों से कहा गया कि वे अपने भाइयों को स्वयं हेलमेट पहनाएं और सुरक्षित ड्राइविंग का वादा लें। करीब दो दर्जन से अधिक हेलमेट वितरित किए गए और दोपहिया वाहन चालकों से सुरक्षित चलने की अपील की गई। खास बात यह रही कि इस मौके पर किसी का चालान नहीं काटा गया, बल्कि केवल समझाइश देकर छोड़ा गया। रक्षाबंधन पर यातायात विभाग की यह पहल लोगों को खूब पसंद आ रही है और इसे "सड़क सुरक्षा का रक्षा सूत्र" नाम दिया जा रहा है।
4
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Aug 09, 2025 10:51:04
Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर - सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे बगिया, निज निवास बगिया में सीएम साय को महिलाओं ने बांधी राखी, महतारी वंदन, पीएम आवास, NRLM बिहान योजना, स्व सहायता समूह की महिलाओं समेत पुलिस विभाग के महिला कर्मचारियों ने भी बांधी राखी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन 'बिहान योजना' की 12 महिलाओं को बांटेंगे ई रिक्शा, सीएम साय के गृह निवास बगिया में आयोजित है कार्यक्रम, थोड़ी देर बाद क्षेत्र से आये आम जनता को सीएम साय करेंगे संबोधित।
2
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 09, 2025 10:50:49
Indore, Madhya Pradesh:
एंकर.रक्षाबंधन के अवसर पर इंदौर की सेंट्रल जेल में बंदियों और उनके परिजनों के बीच भावनात्मक माहौल देखने को मिला रक्षा बंधन के मौके पर लगभग 600 बंदी अपने परिजनों से मिले जेल में भाई को राखी बांधते समय बहने भावुक भी हुईं और खुश भी। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर जेल में विशेष व्यवस्था की गई है सभी अधिकारी और कर्मचारी इस आयोजन में पूरी तत्परता से लगे रहे ताकि किसी भी परिजन या बंदी को असुविधा न हो। महिलाओं को उनके भाइयों से मिलने का पूरा अवसर दिया गया। इस दौरान बंदियों और उनके परिवारों के बीच लंबे समय बाद मुलाकात का सुखद क्षण देखने को मिला जेल परिसर में सजावट और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। इस आयोजन ने न केवल बंदियों के लिए परिवार जैसा माहौल बनाया, बल्कि त्योहार के मूल संदेश—प्यार, भाईचारे और सुरक्षा—को भी जीवंत कर दिया। रक्षाबंधन के इस पर्व ने एक बार फिर साबित किया कि रिश्तों की डोर जेल की दीवारों को भी पार कर सकती है। बाइट. अलका सोनकर जेल अधीक्षक
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 09, 2025 10:50:23
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के भाई प्रेमचंद जोशी और उनके रिश्तेदारों ने कल दिन में बाजार में भीड़ होने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर दुकानदार से बोलचाल हो गई थी। दुकानदार द्वारा ट्रैफिक में होरन बार-बार बजाने पर प्रेमचंद जोशी और अन्य को टोका गया। जिस पर वह अपने भाई की विधायक की धमकी और धौस बताने लगे इसको लेकर कुछ देर के लिए बोलचाल हुई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि मामला कुछ ही देर में शांत भी हो गया । लोगों ने समझा इस कर यातायात को सुचारु करने के साथ ही दोनों ही पक्षों को शांत किया गया लेकिन जिस तरीके से विधायक के भाई द्वारा धौस दिखाई गई उसको लेकर अब जरूरर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि जी मीडिया इस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
4
Report
BSBhanu Sharma
Aug 09, 2025 10:50:17
Dholpur, Rajasthan:
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान IPS ने राजाखेड़ा व दिहोली पुलिस थानों का किया निरीक्षण थाना राजाखेड़ा व दिहोली में जांची-परखी व्यवस्थाएं, थानाधिकारियो एवं स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने आज दिहोली व राजाखेड़ा पुलिस थानो का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने थानो पर पदस्थापित थानाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से इलाके सम्बन्धी जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए| इस दौरान थाना भवन, परिसर में बने मैस तथा बैरकों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे- (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या, गुमशुदा, पासपोर्ट ) आदि रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान कंप्यूटर कक्ष का भी हाल जाना, उन्होंने कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी ,जीडी आदि ) की समय से फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया| इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए| इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए, साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए तथा थानाधिकारी को राजाखेड़ा थाना इलाके विशेषकर राजाखेड़ा कस्बे में पुलिस की गश्त व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने तथा असामाजिक तत्वों पर वैधानिक कार्यवाही करने एवं नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 10:50:09
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 रक्षाबंधन पर राखी बांधने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत।हंसामपुर की रहने वाली थी मृतका गीता देवी।गीता देवी अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर भाई को राखी बांधने जा रही थी मावंडा अपने पीहर।अचानक बाइक से गिरने से महिला हुई थी गंभीर रूप से घायल।जिला अस्पताल में महिला को किया मृत घोषित। एंकर नीमकाथाना में आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंसामपुर की रहने वाली गीता देवी अपने बेटे रामावतार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पीहर मावंडा अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी तभी चूहा की ढाणी के पास अचानक महिला बाइक से गिर गई महिला को आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर नीमकाथाना के लिए रेफर किया गया परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया बाद में परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 09, 2025 10:50:00
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का पर्व । बहिनों ने भाइयो की कलाई पर बांधी राखी । शहीद प्रतिमा स्थलों पर रक्षाबंधन पर मार्मिक नजारा।शहीद भाइयों की प्रतिमाओं की कलाई पर बांध रही है बहिनें राखी,अमर शहीद भाई को कर रही है याद,सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की मांगी दुआएं।शहीद सुनील कुमार की बहिन सुशीला ओर सुमन ने भी अपने शहिद भाई की प्रतिमा पर रक्षा सूत्र बांधकर निभाया फर्ज। एंकर सीकर जिले के नीमकाथाना में आज रक्षा बंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है वही क्षेत्र शहीद हुए सेनिको की बहने शहीद हुए अपने भाइयों को राखी बांधना नहीं बुलती ।वे हर वर्ष शहीद प्रतिमा पर राखी बांधकर सीमा से अमर शहीद भाइयों को याद कर रही है।वही सरहद पर तैनात फौजी भाइयों की सलामती की दुआएं कर रही है।नीमकाथाना में शहीद सुनील यादव की बहन सुशील और सुमन ने अपना फर्ज निभाया वे अपने ससुराल से आकर अपने भाई सुनील यादव की प्रतिमा रक्षा सूत्र बांधकर सीमा पर तैनात सैनिकों की सलामती की दुआ मांगी इस दौरान बहन सुशील और सुमन ने कहा कि हमारा भाई देश के लिए शहीद हो गया इसके लिए हमें गर्व है लेकिन आज वह हमारे बीच नहीं है उसके लिए हमें दुख है उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरफ इस वर्ष भी हमने अपने भाई शहीद सुनील कुमार की प्रतिमा पर आकर उन्हें रक्षा सूत्र बांदा हमारा भाई आज भी हमारे लिए जिंदा है उन्होंने कहा कि फौजी भाइयों की वजह से ही हम और हमारा देश सुरक्षित है इस दौरान शाहिद के पिता सवालराम यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक शहीद का पिता हूं शहीद सुनील कुमार मेरा बेटा नहीं बल्कि पूरे देश का बेटा है उन्होंने कहा कि देश के बलिदान देने वाले को हमेशा नमन किया जाता है आज सैनिकों की वजह से हमारा देश सुरक्षित है। बाइट 1 शहीद की बड़ी बहिन सुशीला 2 शहीद सुनील की छोटी बहिन सुमन 3 शहीद पिता सांवरमल यादव
2
Report
DSdevendra sharma2
Aug 09, 2025 10:49:53
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया,,,,,डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से निकाली गई रैली,,,,, राजसमंद। राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक में राखी के त्यौहार के साथ में ही आदिवासी युवाओं के द्वारा आदिवासी दिवस कार्यक्रम मनाया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत वरवा चौराहे से करते हुए बिलोता चौराहा इंद्र कुंड ,मस्जिद चौक, खटीक मोहल्ला में बस स्टैंड होते हुए देलवाड़ा गांव के खेल मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए आदिवासी भील प्रदेश के झंडे लहराते हुए धूमधाम तरीके से रैली निकाली गई। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
Report
Advertisement
Back to top