Back
वाराणसी में टीचर की लोहे की रॉड से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार!
JPJai Pal
Aug 22, 2025 09:19:41
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के थाना भेलूपुर क्षेत्र के केदारनगर में लोहे की रॉड से टीचर की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस की SOG-2 टीम ने किया गिरफ्तार।
हत्या के आरोप में तीनों आरोपियों को मैनवा पोखरी बजरडीहा के पास से ट्रैक करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम व पते :-
* आदर्श सिंह (उम्र 27 वर्ष), निवासी मातृ छाया अपार्टमेंट, केदारनगर, सुन्दरपुर, थाना भेलूपुर, वाराणसी।
* करन सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली।
* सतीश पटेल (उम्र 19 वर्ष), निवासी सिंही ताली, एकौनी, थाना अलीनगर, चंदौली।
तीनों के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर राड, डंडे और ईंट से वार करके एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है।
*पुलिस ने आरोपियों के पास से आला-ए-कत्ल (हत्या में प्रयुक्त हथियार) के रूप में एक ईंट का आधा भाग और एक लोहे की रॉड बरामद की है।
Available Elements:-
WT- पूरे घटनाक्रम को समझाते हुए
Visual- apartment के फोटो, आरोपियों के Visual,
बाईट- सरवणन टी. , DCP क्राइम, वाराणसी
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDShankar Dan
FollowAug 22, 2025 10:39:10Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-मोहनगढ़
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
कर्नल सोनाराम चौधरी का हुआ आज उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ अंतिम संस्कार,बेटे रमन चौधरी ने दी मुखाग्नि, मोहनगढ़ बाजार रहे बंद, भाजपा व कॉग्रेस के कही नेताओ ने दी श्रद्धांजलि l
जैसलमेर
पूर्व सासंद व पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी का पार्थिव देह आज उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार के लिए गुरुवार रात को लाइ गई। पैतृक मकान में परिवारजनों समेत उनकी धर्मपत्नी विमला चौधरी ने उनकी श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। इस मौके पर मोहनगढ़ कस्बे का पूरा बाजार बंद रहा।
गौरतलब है कि बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का शव गुरुवार रात जैसलमेर जिले में स्थित मोहनगढ़ कस्बे में लाया गया। उनके पैतृक निवास पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। उनकी शवयात्रा में शामिल होने व श्रद्धांजलि देने के लिए कई नेता, जनप्रतिनिधी व गणमान्य नागरिक मोहनगढ़ पहुंचे। गौरतलब है कि कर्नल सोनाराम चौधरी का बुधवार रात को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। गुरुवार को सड़क मार्ग से शव को बाड़मेर से जैसलमेर स्थित मोहनगढ़ कस्बे लाया गया।
वही आज शुक्रवार सुबह परिवारजन व ग्रमीणों समेत कई नेताओं और जनप्रतिनिधिओं ने उनको श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मंत्री केके विश्नोई सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सालेह मोहम्मद, रूपाराम धनदेव, गफुर अहमद, शमा बानो, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी, मंत्री कैलाश चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा।
मोहनगढ़ के बाजार रहे बंद
कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन पर शुक्रवार को मोहनगढ़ कस्बे का पूरा बाजार बंद रहा। लोगों ने अपने चहेते कर्नल को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सभी लोग अपनी अपनी दुकानें आदि बंद रखकर कर्नल सोनाराम चौधरी की शवयात्रा में शामिल हुए और उनकी अंतिम विदाई दी।
4
Report
JPJai Pal
FollowAug 22, 2025 10:39:03Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के राजा तालाब तहसील मे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर लिया। आग की लपटें उठते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस चुका था।
फरियादी वशिष्ठ नारायण गौण वाराणसी के जोगापुर, मिर्जामुराद का निवासी है।
वाराणसी की राजातालाब तहसील परिसर में स्थित मंदिर के पास बुजुर्ग किया आत्मदाह।
यह घटना तब हुई जब फरियादी अपना केस हारने के बाद तहसील से बाहर आया।
वशिष्ठ नारायण गौण का तहसीलदार कोर्ट में 122 बीघा का मुकदमा पड़ोसी के खिलाफ चल रहा था, जिसमें उसे हार मिली।
बुजुर्ग ने इस फैसले के खिलाफ जिलाधिकारी (डीएम) के पास अपील की थी, जिसे डीएम ने भी खारिज कर दिया।
इन्हीं न्यायिक फैसलों से निराश होकर उन्होंने यह कदम उठाया।
फरियादी बुजुर्ग ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।
पुलिसकर्मी और वकीलों ने कपड़ा और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की।
आग बुझने तक फरियादी करीब 50% तक जल चुका था। जलने के बाद भी वह न्यायिक व्यवस्था को कोसता रहा।
घायल वशिष्ठ नारायण गौण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 22, 2025 10:38:53Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च एवं परिचयात्मक अभ्यास
एंकर इन्ट्रो- केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आरएएफ की 83वीं वाहिनी द्वारा चार दिवसीय परिचय अभ्यास के अंतर्गत आज लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च एवं अभ्यास आयोजित किया गया। इसका संचालन कमांडेंट कुलदीप कुमार जैन व पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूणावत के मार्गदर्शन में हुआ। नेतृत्व वृताधिकारी दिलीप मीणा, सहायक कमांडेंट सत्येंद्र सिंह, एवं लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने किया। स्थानीय पुलिस बल भी सक्रिय रूप से शामिल रहा। अभ्यास का उद्देश्य आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान तथा पुलिस-आरएएफ समन्वय को सुदृढ़ करना रहा। इस दौरान क्षेत्रीय विश्लेषण, संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन, सुरक्षा व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों का संकलन किया गया। संयुक्त फ्लैग मार्च के तहत पुलिस व आरएएफ ने लक्ष्मणगढ़ कस्बे में पैदल गश्त कर नागरिकों को सुरक्षा व विश्वास का संदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि संकलित जानकारियों के आधार पर सांकेतिक सुरक्षा मानचित्रण तैयार किया जाएगा। यह अभ्यास न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का कदम है, बल्कि इससे स्थानीय जनता और आरएएफ के बीच आपसी विश्वास व सहयोग भी और प्रगाढ़ हुआ है।
बाइट 1 सत्येंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट आरएएफ
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 22, 2025 10:38:43Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
ओसियां जोधपुर
एशियाई शुटिंग चैम्पियनशिप 2025 का कजाकिस्तान में हुआ था आगाज,
10 मीटर एयर राइफल यूथ मेन टीम ने गोल्ड मेडल के साथ की जीत हासिल,
ओसियां कस्बे के धीरेन्द्र सिंह भाटी पुत्र चैन सिंह भाटी जीता गोल्ड मेडल,
भाटी के गोल्ड मेडल जीतने के बाद ग्रामीण सहित राज्य भर से आ रही है बधाइयां।
0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 22, 2025 10:38:30Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली जिला अस्पताल के गेट पर ई रिक्शा और साइकिल रिक्शा के चलते मरीज़ों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां हर समय पुलिस की ड्यूटी के बावजूद ई रिक्शा चालक जाम की स्थिती पैदा कर देते हैं। यहां आने वाले मरीज़ों का मानना है कि अस्पताल गेट पर जाम नहीं होना चाहिए। हालांकि अस्पताल प्रशासन के मुखिया डॉक्टर पुष्पेंद्र कहते हैं कि इसे लेकर बराबर निगरानी की जाती है।
Walk through
बाइट.. डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार.. सीएमएस, जिला पुरुष अस्पताल
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 22, 2025 10:38:23Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2208ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पालकी में निकले कल्पसूत्र, पर्युषण महापर्व का चौथा दिन आज से वाचन प्रारंभ
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में सकल जैन समाज इन दिनों श्रद्धा और भक्ति के साथ पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व मना रहा है। शुक्रवार को महापर्व का चौथा दिन रहा। इसी क्रम में टकसाल गली स्थित शीतलनाथ दादा गुरु मंदिर से बड़े धूमधाम के साथ कल्पसूत्र जी की पालकी निकाली गई। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के बीच निकली यह शोभायात्रा महल दरवाजा, सदर बाजार, निचला बाजार और लौहार गली होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। लाभार्थी परिवार के घर पालकी आगमन पर भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जहां समाजजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रवचनों में जिन प्रतिमा के महत्व पर विशेष विवेचन किया गया। आज से कल्पसूत्र जी का वाचन भी प्रारंभ हो गया है। पर्युषण पर्व के चलते मंदिरों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 22, 2025 10:38:17Bijnor, Uttar Pradesh:
अपडेट। पुलिस अधिकारी की बाइट।
स्लग -- नौकरानी ने बर्तनो पर छिड़का पेशाब
रिपोर्ट -- राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर -- नगीना में एक बड़े व्यापारी सत्यम मित्तल के घर पर घरेलू कार्य करने वाली नौकरानी की घर के बर्तनों पर पेशाब छिड़कने की घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यह घटना नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर के एक व्यापारी के घर पर एक बुजुर्ग महिला पिछले करीब दस वर्षों से घरेलू कार्य करती थी। पिछले कुछ दिन से घर की एक महिला को काम करने वाली महिला की कुछ हरकत अजीब सी नजर आने लगी। महिला ने यह बात किसी को बताए बिना घर की रसोई में सीसीटीवी लगा दिए। बुधवार की दोपहर उक्त बुजुर्ग महिला समंत्रा ने बर्तन धोने के दौरान रसोई में रखे एक गिलास में पेशाब किया। उसके बाद उसे घर की रसोई में रखे बर्तनों पर छिड़क दिया। महिला के जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे को जब देखा गया तो व्यापारी का परिवार सकते में आ गया। धीरे-धीरे सीसीटीवी में कैद हुई यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। शाम के समय महिला कार्य करने के लिए घर में फिर पहुंची तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि उसने महिला से इस अमानवीय हरकत के लिए कड़ाई से पूछताछ की, लेकिन आरोपी महिला ने अपनी गलती मानने के अलावा कुछ भी नहीं बताया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। महिला का शांति भंग में चालान किया गया है।
बाइट -- चंचल मित्तल मकान मालकिन
बाइट -सत्यम मित्तल मालिक
बाइट। अंजनी चतुर्वेदी। सीओ नगीना।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 22, 2025 10:38:02Bhiwani, Haryana:
बाईट : हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर
सोशल मीडिया इंफल्यूवेंसर व यू-ट्यूबर को लेकर हरियाणा पुलिस व राज्य सरकार दिखा रही सख्ताई
भ्रामक प्रचार व बगैर तथ्यों के सोशल मीडिया कंटेट डालने वालों का डाटा बेस किया जा रहा तैयार
भिवानी में बड़ी संख्या में यू-ट्यूबर व सोशल इंफल्यूवेंसर के खिलाफ आईटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामले किए दर्ज
डीजीपी शत्रुजीत कपूर बोले : मनीषा मामले में अपनी प्रसिद्धि चाहने वाले व सुर्खियां बंटोरने के लिए भ्रामक सूचनाएं देने वाले सोशल इंफल्यूवेंसर पर की गई है कार्रवाई
मनीषा प्रकरण मामले पर ऐसे लोगों का हरियाणा पुलिस कर रही डाटाबेस तैयार, अधिकारियों को कार्रवाई के दिए गए है आदेश : डीजीपी हरियाणा
हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ने भी विधानसभा की कार्रवाई के दौरान सात बिंदुओं की गाईडलाईन की जारी
भिवानी, 22 अगस्त : सुर्खियां बंटोरने व अपने आपको पॉपुलर करने के उद्देश्य से बगैर तथ्यों के कंटेट को विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर चलाकर भ्रामक सूचनाएं पहुंचाने वाले सोशल इंफलुवेंसर व यू-ट्यूबर को लेकर हरियाणा पुलिस आने वाले दिनों में इनका डाटा बेस तैयार कर इन पर कार्रवाई करने जा रही है।
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कुछ सोशल इंफलुवेंसर अपने आप को पॉपुलराईज करने के उद्देश्य से शरारती तत्वों की तर्ज पर भ्रामक संदेश समाज में फैलाते है तथा प्रशासनिक व्यवस्था पर बगैर तथ्यों के प्रश्र चिह्न लगाने का कार्य करते है। ऐसा करते समय उनका उद्देश्य पब्लिसिटी बटोरना होता है। उनकी इस सारी प्रक्रिया में वे लोकतंत्र पर प्रश्र चिह्न लगाने का कार्य करते है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए है तथा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवााई शुरू की गई है। ऐसे सोशल इंफलुवेंसर का डाटा बेस भी हरियाणा पुलिस तैयार कर रही है।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भ्रामक तरीके से जानकारी देने वाले व सुर्खियां बटोरने वाले ऐसे सोशल इंफलुवेंसर को चिह्नित कर पुलिस कार्रवाई करे। गौरतलब है कि भिवानी पुलिस ने फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर ऐसे भ्रामक प्रचार करने वाले यू-ट्यूबर्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ आईटभ्एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए है तथा उन पर पुलिसिया कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में खबरों के रूप में भ्रामक प्रचार पर लगाम लगेगी तथा जनता के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से वास्तविक व एडिटिड जानकारी आ सकेगी।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 22, 2025 10:37:44Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर भोपालगढ ब्लॉक में
सभी स्कूलों में बच्चो को आरपी भागीरथ कड़वासड़ा के नेतृत्व में दवाई पिलाई गई। राष्ट्रीय कृमि संक्रमण से छुटकारा बच्चो को दिलाने के लिए अभियान शुरू हुआ,1 से 19 साल तक के सभी बच्चो को कृमि नियंत्रण की दवाई दी गई,
0
Report
BSBhushan Sharma
FollowAug 22, 2025 10:37:36Nurpur, Himachal Pradesh:
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
सदन में गूंजा अवैध खनन और मंड एरिया का मुद्दा
विधायक भावनी सिंह का तीखा हमला – “ज़मीन को खनन का धंधा बनाने वालों पर कसे शिकंजा, तुरंत दर्ज करें FIR”
एंकर -हिमाचल विधानसभा शुक्रवार को अवैध खनन के मुद्दे पर गूंज उठी। फतेहपुर के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भावनी सिंह ने सदन में जबरदस्त तेवर दिखाते हुए कहा कि “अपनी ज़मीनों को पैसे लेकर खनन का धंधा बनाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए। ऐसे लोगों पर तत्काल FIR दर्ज करें और सख़्त से सख़्त कार्रवाई करें।”
भावनी सिंह ने साफ़ कहा कि “चाहे पंजाब के लोग हों या हिमाचल के – जो भी अवैध खनन में शामिल मिलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई करे और FIR दर्ज करे, तभी इस गोरखधंधे पर लगाम लगेगी।”
उन्होंने पौंग डैम के नीचे हो रहे खनन को प्रदेश और जनता दोनों के लिए खतरा बताते हुए दो टूक कहा कि सरकार तुरंत इसे बंद करे। उन्होंने चेताया कि अवैध खनन से सरकार को करोड़ों का नुकसान हो रहा है, पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और आम जनता की ज़िंदगी खतरे में पड़ रही है।
इसी दौरान सदन में जिला कांगडा के फतेहपुर व इंदौरा विधानसभाओ
के मंड एरिया के अबैध खन्न के कारण हो रही तबाही पर विधायक ने सीधा वार करते हुए कहा कि मंड एरिया की अव्यवस्था और अवैध गतिविधियाँ स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। उन्होंने मांग की कि मंड एरिया में हो रहे अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
भावनी सिंह ने तल्ख़ लहजे में कहा
“अब और बर्दाश्त नहीं होगा, अवैध खनन और अव्यवस्था पर सरकार को लोहे का हाथ दिखाना ही पड़ेगा – चाहे पंजाब के हों या हिमाचल के, किसी को न छोड़ा जाए।”
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 22, 2025 10:36:47Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर,
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई,
सूट नंबर 17 को प्रतिनिधि घोषित करने के मुद्दे पर मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट से की मांग,
अन्य वाद की कार्यवाही पर हाईकोर्ट से रोक लगाए जाने की मांग की,
मुस्लिम पक्ष ने कहा अगर सूट नंबर 17 को प्रतिनिधि घोषित किया गया है तो अन्य वाद की प्रोसिडिंग पर रोक लगे,
कोर्ट ने मामले में हिंदू पक्ष से मामले में जवाब दाखिल करने को कहा,
12 सितंबर को अब मामले में हाईकोर्ट अगली सुनवाई करेगा,
मथुरा कोर्ट में दाखिल कुल 18 वाद को हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है,
हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सूट नंबर 17 को प्रतिनिधि घोषित किया है।
0
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 22, 2025 10:36:41Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - छेड़खानी के विरोध पर जमकर मारपीट, 3 लोग गंभीर घायल
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 22/08/2025
एंकर - मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र में 11वीं छात्रा से छेड़खानी का विरोध करना पारिवारी जनों को महंगा पड़ गया, दबंगों ने छात्र के भाई समेत तीन लोगों की लाठी डंडे और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को गंभीर हालत में मैनपुरी जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद चार नामजदों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास में पुलिस दविश दे रही है।
बीओ - पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पत्थरमंडी का है, पत्थरमंडी निवासी 11वीं क्लास की छात्रा को घर से निकलते बैठते मोहल्ले के ही 4 मनचले परेशान करते थे, जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने परिवारिजनों से की तो परिवारिजनों ने आरोपी लड़को के घर पर शिकायत की तो समझोते के बाद मामला ठन्डे वस्ते में चला गया लेकिन आरोपी लड़कों ने फिर से लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। छात्रा को स्कूल से आते समय आरोपी लड़कों द्वारा फिर परेशान किया गया। घटना की सूचना छात्रा के भाई अखंड को लगी तो अखंड अपने 2 साथियों के साथ आरोपी लड़को से बात करने गया तो आरोपियों 4 युवकों द्वारा छात्रा के भाई अखंड और उसके 2 साथियों के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी। आरोप है कि दबंगो द्वारा चाकू से भी हमला किया गया, जिसमें तीनों लड़के लहूलुहान हो गए। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तीनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी कृष्णा यादव, राम शर्मा, प्रयांशु सक्सेना और हर्षित की गिरफ़्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
बाईट - रवि गौर, घायल का पिता
बाईट - संतोष कुमार, CO सिटी
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowAug 22, 2025 10:36:18Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बड़ौत शहर के दिगंबर जैन इंटर कालेज में आज उस वक़्त बड़ा हादसा होने से बच गया ज़ब क्लासरूम में कक्षा 10 के बच्चों पर लिंटर का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। हादसे में तीन बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो गए, जिन्हे अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कालेज की यह लापरवाही सामने आयी है कि छत के लिंटर कि मरम्मत के दौरान ही क्लासरूम में बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। हालांकि कालेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि जिस कक्षा में हादसा हुआ है वहां पर वर्तमान में लिंटर की मरम्मत का कार्य बंद था एक बच्चे के सर में चोट लगी है। आपको बता दें कि क्लासरूम में 30 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे ओर लिंटर का प्लास्टर गिरने के बाद भगदड़ मैच गई थी |
बाईट :--- योगेंद्र वर्मा ( प्रधानाचार्य, दिगंबर जैन इंटर कॉलीज )
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 22, 2025 10:36:01Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: मोटर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चांद मोहम्मद, सईद, व कबाड़ी रिज़वान गिरफ्तार।
दिन में रेकी करके रात में नलकूप मोटर खोलकर तांबे का तार निकाल लेते थे शातिर।
पुलिस का दावा, कबाड़ी रिज़वान को चोरी का माल बेच दिया करते थे शातिर चांद और सईद।
आरोपियों से 21 किलो तांबे का तार, 1 ट्यूबवेल का कवर, 35 हज़ार नक़दी बरामद।
आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध चाकू, बाइक व चोरी करने के उपकरण बरामद।
मुखबिर की सूचना पर सिकंदराबाद पुलिस ने की गिरफ्तार किये तीनों शातिर।
बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowAug 22, 2025 10:35:540
Report