Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
BareillyBareilly

स्वामी प्रसाद मौर्य का योगी सरकार पर हमला: स्कूल बंद करना है पाप!

AKAjay Kashyap
Jul 25, 2025 13:15:32
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR.... बरेली पहुंचे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य लोक मोर्चा के कार्यक्रम में ,जहां उन्होंने स्कूल बंद होने को लेकर सीएम पंर जुवानी हमला बोलते हुए कहा कि स्कूल बंद कर के सरकार पाप कर रही है । यह सरकार सबको अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रतुआ तोते की तरह जीरो टॉलरेंस की बात को रटते रहते हैं। साइन प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के मस्जिद में मीटिंग करने को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि जब अजमेर शरीफ में ज्यादा चढ़ने से मोदी मुला मोदी नहीं हो सकते तो अखिलेश यादव मुसलमान कैसे हो सकते हैं। बरेली में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी नौजवानों को मिलना बंद हो गई है देश में सरकारी नीतियों से बेरोजगारी बड़े पैमान बड़ी है। गरीबी इस स्तर तक बढ़ गई है कि 140 करोड़ की आबादी में 80 करोड लोगों की जिंदगी केवल 5 किलो 10 किलो चावल पर आकर ठहर गई है महंगाई आसमान पर है। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के बंद हो रहे स्कूलों को लेकर योगी सरकार का निशान सादाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी 27000 स्कूल बंद करने का पाप कर रहे हैं जिससे 13 लाख बच्चों की पढ़ाई बाधित होने जा रही है इसका मतलब 13 लाख बच्चे शिक्षा से वंचित होंगे, जबकि डबल इंजन की भाजपा सरकार नारा देती है कि पढ़े बेटियां बड़े बेटियां और उधर स्कूल बंद करती है जबकि गांव के स्कूल में गरीब, मजदूर, किसान, दलित आदिवासी पिछड़े समाज के बच्चे पढ़ते हैं। और यह सरकार सबको अशिक्षित बनाने पर तुली हुई है । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर 400 मीटर पर शराब की दुकान खोली जा रही हैं । इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पंर निशाना साधते हुए कहा कि एक ऐसा मुख्यमंत्री जो अपने आप को योगी कहता है वह शराब को महत्व देता है शराब की दुकान खुलवा रहा है और स्कूल बंद करवा रहा है ,यही नहीं इन स्कूलों के बंद होने से लाखों लाख रसोई ,शिक्षामित्र की नौकरी भी खटाई में पड़ जाएगी । उत्तर प्रदेश की पूरी की पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है यहां तक की आज पूरे प्रदेश में रोजाना कहीं ना कहीं नौजवानों की हत्याएं हो रही है बहन बेटियां बलात्कार की शिकार बनाई जा रही हैं न्याय देना तो दूर एफआईआर भी नहीं लिखी जाती। स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी आदित्यनाथ पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जैसे रटूआ तोता होता है वैसे ही योगी जी रतुआ तोते की बात 24 घंटा करते रहते हैं । जीरो टॉलरेंस जीरो टॉलरेंस योगी जी को यह नहीं मालूम की जीरो टॉलरेंस का अर्थ क्या होता है। वह लगातार बोलते रहते हैं रतुआ तोते की तरह । जब की कहीं ना कहीं रोज एससी एसटी नौजवान की हत्या हो रही है बहन बेटियां बलात्कार की शिकार बनाई जा रही है । बलात्कार के बाद हत्या कर दी जा रही है और हत्या को आत्महत्या साबित करने की साजिश की जाती है। और एफआईआर दर्ज नहीं की जाती । स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 99% अपराधी या तो भाजपा के हैं या मुख्यमंत्री के बिरादरी के हैं इसीलिए वह कार्रवाई करने से बचते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी पूरे उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने पर आमादा है शराब की दुकान खोल करके लोगों को बर्बाद करने पर तुले हुए है ।आज इनको स्कूल और शराब की दुकान में अंतर नहीं होता एक ओर वह कंपोजिट स्कूल खोलते हैं तो दूसरी ओर कंपोजिट शराब की दुकान भी खोलते हैं एक और मॉडल स्कूल खोलने हैं तो दूसरे और मॉडल बियर की शॉप खोल देते हैं आज जिस तरह का माहौल है उसको देखते हुए लोक मोर्चा ने मिशन कर लिया है कि हम 2027 में भाजपा की विदाई जरूर करेंगे और उत्तर प्रदेश को बचाने का काम करेंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि एक चाय वाला है जो जो देश बेच रहा है जो कभी चाय बेचता था । जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं सभी बंदरगाह ,एयरपोर्ट, एयर इंडिया एक-एक करके सबको बेच दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह तो ईस्ट इंडिया कंपनी से भी खतरनाक हैं जो पूरे देश को बेचने का काम कर रहे हैं अपने पापों पर पर्दा डालने के लिए हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद का रट लगा करके लोगों का ध्यान भटकने का काम करते हैं। अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री ने कहा कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं और कानपुर में एक मंत्री इंस्पेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठ गई । इसका मतलब है कि सरकार नहीं चल रही है यह केवल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का एक क्षत्र राज चल रहा है और अंदर-अंदर यह सरकार कभी गिर सकती है कमजोर हो चुकी है रोज मुख्यमंत्री को दिल्ली दरबार में हाजिरी देना पड़ता है। समाजवादी पार्टी के नेताओं की दिल्ली की मस्जिद में मीटिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव का बचाव करते हुए कहा कि अगर अजमेर शरीफ जाकर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं और मुस्लिम टोपी लगाते हैं तो मोदी जी को मुला मोदी क्यों नहीं कहते, अगर अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने से मुस्लिम टोपी पहनने से मोदी जी मुला नहीं हो सकते तो मस्जिद में बैठक करने से अखिलेश मुसलमान भी नहीं हो सकते। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू मुस्लिम के बहाने समाज को देश को बांटने का पाप बीजेपी कर रही है। यह लोग कहते कुछ है करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबके अधिकारों पर डकैती डाल रही है और सबसे आरक्षण ऊपर डकैती डाल रही । आसुरक्षा का माहौल है पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज बन गया है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसीलिए लोक मोर्चा 2027 में सरकार बनाने की तैयारी कर चुका है। कावड़ियों के द्वारा तोड़फोड़ करने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हो जिसका आराध्या इतना भोला भला हो कि लोग उसको भोले बाबा कहते हैं तो उसका अनुयाई ,उसका भक्त अपराधी हो ही नहीं सकता । सड़क पर चलते गुंडागर्दी करें या मारपीट करें गाड़ी तोड़े फिर भी हो रहा है कौन कर रहा है यह सरकारी गुंडे माफिया अपराधी हैं सत्ता का संरक्षण में पल रहे गुंडे माफिया अपराधी हैं जो कावड़ियों के भेष में कवियों को भी बदनाम कर रहे हैं और गुंडागर्दी के माध्यम से भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं । बाइट स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी जनता पार्ट
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Jul 26, 2025 09:08:11
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है visual 2c पर अपलोड की गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के ऑडिट करने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डिंग के सेफ्टी ऑडिट में देखा जाएगा की बिल्डिंगों की हालत क्या है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि जर्जर भवन और ऐसी बिल्डिंग जो सुरक्षित नहीं है उनके ऑडिट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्रीउत्तराखंड
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Jul 26, 2025 09:06:53
Paradeep, Odisha:
Slug - Pratinidhi Mandali Dt - 26/07/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଏସ୍ପି ଙ୍କୁ ଭେଟିଲେ ବିଜେଡି ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ।ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା କୁଜଙ୍ଗ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ନା ବାଳିକା ଙ୍କୁ ୬ ମାସର ଗର୍ଭବତୀ କରି ଦୁଇ ଭାଇ ଗିରଫ ହେବା ଘଟଣା ରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଏସପି ଙ୍କୁ ବିଜେଡିର ଏକ ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ ଭେଟି ଆଲୋଚନା କରିଛନ୍ତି । ବରିଷ୍ଠ ବିଜେଡି ନେତା ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ ଓ ସମ୍ବିତ ରାଉତରାୟ ପ୍ରମୁଖ ବହୁ ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଯୋଗଦେଇ ଜିଲାରେ ବିପର୍ଯ୍ୟସ୍ତ ଆଇନ ଶୃଙ୍ଖଳା ଓ ନାରୀ ନିର୍ଯାତନା ବାବଦରେ ଏସ୍ପି ଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା କରିଥିଲେ । ରାଜ୍ୟରେ ମହିଳା ମାନେ ଅସୁରକ୍ଷିତ ପାଲଟିଥିବା ବେଳେ ବିଜୁ ଜନତା ଦଳ ଏହାର ପ୍ରତିବାଦରେ ଆଗାମୀ ଦିନରେ ରାଜରାସ୍ତା କୁ ଓଲ୍ହାଇବ ବୋଲି ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଚେତାବନୀ ଦେଇଛନ୍ତି । ବାଇଟ-୧- ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ । ବାଇଟ-୨-ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ, ପୂର୍ବତନ ସାଂସଦ। ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା। ( ଜୀ ମିଡିଆ )
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 09:06:16
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में सटोरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 7 जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाटूश्याम जी आने वाले श्याम भक्तों को बनाते थे शिकार एंकर सीकर जिले के रींगस स्टेशन बाजार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सट्टा खिलाने के काम में ली जाने वाली संदिग्ध वस्तुएं बरामद की। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार में जुए-सट्टे के विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रींगस के स्टेशन बाजार में बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा था जिसमें खाटूश्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं को शिकार बनाया जाता था। ट्रेन आने के दौरान ही सट्टे की टेबल लगाकर श्याम भक्तों को सट्टा खिलाया जाता था। बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 26, 2025 09:06:08
Sonipat, Haryana:
LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सोनीपत सेंटर में 15 मिंट देरी से शुरू हुई परीक्षा कारण जानकर रह जाएँगे हैरान हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में सीईटी के परीक्षा करवा रही है लेकिन इसी परीक्षा दौरान सोनीपत के हिंदू कॉलेज सेंटर में परीक्षार्थियों को पेन नहीं उपलब्ध होने से परीक्षा लगभग 15 मिनट देरी से शुरू हुई पूरा वाक्य क्या था इसकी जानकारी केंद्र की परीक्षार्थी ने बताया कि जो क्लास में इनविजीलेटर थे उनको और जो बायोमेट्रिक कर रहे थे उनको नहीं पता था कि पेपर करने के लिए पेन उन्हें देना है जब पेपर शुरू होने का समय आया तब जब टीचर ने पेन मांगा तो उन्होंने कहा कि बच्चों के पास होगा जिसे उन्होंने बोला हमको नहीं पता था कि पेन हमें देना है उसके बाद उन्होंने अगले 15 मिनट लिए पेन अरेंज करने में और उसके बाद 10:20 के आसपास उन्होंने पेपर शुरू किया जिसमें उन्होंने 12:05 तक पेपर खत्म कर दिया था 1to1 Rakesh Bhayana
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 09:05:44
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 बालेसर जोधपुर फलोदी रोड़ फांटा पर कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम आयोजित, भूतपूर्व सामुदायिक सेवा समिति के कमाडोर गायड सिंह इंदा सहित सैकड़ो भूतपूर्व सैनिक मौजूद, शहीद स्मारक और वीर धोकल सिंह स्मृति भवन में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदो को दी श्रद्धांजलि, भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकाली तिरंगा यात्रा,शहीद वीरांगनाओं का होगा सम्मान भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क रक्तदान शिविर भी आयोजित, गौरव सेनानियों की सुनी समस्याएं।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 09:05:36
Jodhpur, Rajasthan:
_जोधपुर जिले की शेरगढ़ पंचायत समिति की रा.प्रा.वि. करमाली सिंधीयो की ढाणी सैदपुरा हिम्मतपुरा का स्कूल भवन जर्जर अवस्था में हादसे का इंतजार कर रही है। वर्षात के मौसम में पूरी छत का पानी टपक रहा है वहीं मिड डे मील का समान लोहे के ढोल में भरकर प्लास्टिक से ढककर रखा गया है। विद्यालय का रिकॉर्ड सहित तमाम कागजात, रजिस्टर पास में बनी पानी की प्याऊ में रखा गया है ताकि भीगने से सुरक्षित रह सके। 2006 में बने विद्यालय में दो हाल, एक कार्यालय बना हुआ है जिसमें कुल 16 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जिस पर एक शिक्षक जितेंद्र पंवार नियुक्त किया गया है। साथ ही वर्तमान में छात्र एक पेड़ के नीचे बैठकर अपनी पढ़ाई करते हैं। लेकिन बारिश के समय ना तो बाहर बैठना मुमकिन है ना ही अंदर। शिक्षक ने कई बार उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा को अवगत करवाया उसके बावजूद भी किसी ने कोई सुध नहीं ली जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। शिक्षक ने बताया की भवन की नींव भी बहुत कमजोर हो चुकी है।ऐसी स्थिति में सरकार को सभी जर्जर भवनों का सर्वे करवाकर ठोस कदम उठाना चाहिए अन्यथा झालावाड़ जैसी पुनरावृत्ति नहीं हो सके। हालांकि स्थानीय लोगों से बात हुई तो उन्होंने भी बताया की प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 09:05:15
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 पत्थर से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर,हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर पलटा,डंपर चालक केबिन में फंसा,आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से निकाला बाहर,घायल चालक को अस्पताल में करवाया भर्ती,नीमकाथाना रोड पर मेहरों की ढाणी के पास कि है घटना,पाटन पुलिस जुटी मामले की जांच में, एंकर नीमकाथाना इलाके के पाटन क्षेत्र के नीमकाथाना रोड पर मेहरों की ढाणी को एक हादसा हो गया। पत्थर से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी।हादसे में डंपर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। चालक डंपर के अंदर ही फंस गया। टक्कर के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पाटन पुलिस और ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए।लेकिन चालक को डंपर से बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार, डंपर चालक मनीष पुत्र जगदीश निवासी बोपिया पत्थर से भरा डंपर लेकर पाटन की ओर आ रहा था। मेहरों की ढाणी के समीप वह किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। ओवरटेक के दौरान डंपर अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार डंपर सड़क से नीचे उतरते हुए सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पलट गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से पाटन पुलिस ने घायल चालक को बाहर निकाला। उसे पाटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
0
Report
PJPrashant Jha2
Jul 26, 2025 09:05:07
Patna, Bihar:
पटना में राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर पेंटिंग वार जारी है. जनसुराज पार्टी ने बिहार में पोस्टर पेंटिंग वार छेड़ दिया है. जनसुराज के लोग पटना मे लगे मोदी, नीतीश और तेजस्वी के चेहरे पर पोस्टर चिपका रहे हैं . राजनीतिक शुचिता में इस तरह के कारनामे भले ही अछा नहीं माना जाता पर पटना शहर के अन्दर जहाँ भी बीजेपी , जेडीयू और आरजेडी के पोस्टर लगे हैं जन सुराज ने उसके ऊपर अपना पोस्टर चिपका दिया है. विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. चुनाव से पहले पटना की दीवारें सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई हैं. हर मोड़, फ्लाईओवर, चौक-चौराहे और अंडरपास पर अलग-अलग पार्टियों के डिजिटल वॉल पेंट किए हुए पोस्टर लगाए गए हैं और इन पोस्टर युद्ध के जरिये सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में जुटे हैं. पर इसी बीच चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई की इस पोस्टर युद्ध में जनसुराज ने पोस्टरों पर अपने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए . WT प्रशांत झा पटना में वाल पेंटिंग के जरिये लगाए गए पोस्टर को कई जगह खरोंचकर जनसुराज ने अपने पोस्टर लगाए है . NDA की तरफ से किये गए वाल पेंडिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए थे जिस पर लिखा गया कि महिलाओं की जय-जयकार, फिर से NDA सरकार और लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार तो वहीँ RJD की ओर से तेजस्वी यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे जिसपर पर लिखा था कि मांगे बिहार तेजस्वी सरकार. दोनों दल अपने पोस्टरों के जरिये अपने काम को जनता के सामने रख रही थी और युवाओं और रोजगार पर फोकस किया गया. पर सत्ता और विपक्ष के इस पोस्टर युद्ध को जनसुराज ने खरोच दिया . WT प्रशांत झा प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी की एंट्री ने इस पोस्टर वार को दिलचस्प बना दिया . जन सुराज के कार्यकर्त्ताओं ने तेजस्वी और पीएम मोदी समेत नीतीश कुमार के पोस्टरों पर अपने पोस्टर चिपका दिया है . प्रशांत किशोर के पोस्टर में अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई गई है और लिखा है कि इस बार वोट सिर्फ अपने बच्चों के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिये . प्रशांत किशोर के आक्रामक प्रचार की रणनीति पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की राजनितिक शुचिता प्रशांत किशोर के पास नहीं है और poster पर poster चिपका कर जनता और वोटर को कभी नहीं अपने पक्ष में कर पायेंगे . राजीव रंजन कहते हैं कि पार्टी मामलों की जांच कर आपराधिक मामले भी प्रशांत किशोर की पार्टी पर दर्ज कराएगी . BYTE राजीव रंजन प्रसाद , राष्ट्रीय प्रवक्ता जेडीयू वही आरजेडी के महासचिव भाई अरुण कहते हैं कि प्रशांत किशोर कभी भी वोटरों के दिमाग से तेजेस्वी लालू को नहीं निकाल पायेंगे . पैसा है उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं . लेकिन आरजेडी नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर की जांच कराने की मांग करती है ताकि असलियत का खुलासा हो . BYTE भाई अरुण महासचिव आरजेडी बहरहाल , जेडीयू -बीजेपी और आरजेडी के पोस्टर पर जनसुराज द्वारा जानबूझकर अन्य दलों के पोस्टरों के ऊपर पोस्टर चिपका कर पोलिटिकल युद्ध की शुरुवात कर दी है .
0
Report
MVManish Vani
Jul 26, 2025 09:05:01
Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर जिले के सोना सिक्का कांड में थाना प्रभारी विजय देवड़ा सहित तीन आरक्षक हुए बरी, इन पुलिस कर्मियों पर आरोप था कि एक महिला के घर से 240 सोने के सिक्के इन्होंने चुराए थे मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने का सोना सिक्का कांड में अलीराजपुर कोर्ट ने थाना प्रभारी विजय देवड़ा सहित तीन आरक्षक को बरी कर दिया है, सोंडवा थाना के प्रभारी विजय देवड़ा व उनके तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ उसी थाने में 240 सोने के सिक्के एक महिला के घर से चुराने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी,FIR दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विजय देवड़ा और उनके तीन आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, ब्रिटिश हुकूमत के इन सिक्कों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, पुलिस विभाग द्वारा थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षकों का नारको पॉलीग्राम टेस्ट का आदेश भी दिया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने इस टेस्ट को कराने से मना कर दिया था, बरहाल कोर्ट ने थाना प्रभारी सहित तीनों आरक्षक को बरी कर दिया है, पुलिस विभाग चाहे तो कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 09:04:48
Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण M : 9983952115 @LaxmanDanchara1 खबरा गांव री बालेसर जोधपुर पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों का गिरफ्तार कर भिजवाया जेल, फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में की कार्यवाही, खारी बेरी निवासी शंकरलाल प्रजापत ने 8 अगस्त 2022 को बालेसर पुलिस थाने में कराया था मामला दर्ज, पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद पाया फर्जीवाड़ा, बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत खारिज कर भेजा जेल।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Jul 26, 2025 09:04:20
Keonjhar, Odisha:
ବୈତରଣୀ ବନ୍ୟା ଜଳ ରେ ଯାତାୟାତ ଠପ୍ ପ୍ରବଳ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ସାହାରପଡା ବ୍ଲକ ଅନ୍ତର୍ଗତ କପୁଣ୍ଡି ଗ୍ରାମ ପଞ୍ଚାୟତ ର ପଇଦା ନାଳ ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହେଉଥିବାରୁ ପାଟଣା ଭାୟା କପୁଣ୍ଡି,ମିରିଗିଖୋଜି,କୁଣ୍ଡଳା, ବନବୀର ଠାକୁରମୁଣ୍ଡା ରାସ୍ତା ଯୋଗାଯୋଗ ବିଚ୍ଛିନ୍ନହୋଇ ଥିବାବେଳେ ବିଭିନ୍ନ ଘୋରୋଇ ବସ୍ ଏବଂ ଓ ଆର ଟି ସି ବସ୍ ମଧ୍ୟ ଯାତାୟାତ ରେ ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହୋଇଛି ।ସ୍କୁଲ ଓ କଲେଜ ଯାଉଥିବା ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମଧ୍ୟ ନାହିଁ ନଥିବା ଅସୁବିଧାର ସମ୍ମୁଖୀନ ହେଉଛନ୍ତି ।ସରକାର ଏପଟେ ପ୍ରତ୍ୟକ୍ ଗାଁ ଠାରୁ ସହର ସଂଯୋଗିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସମସ୍ତ ରାସ୍ତା କୁ ରୁପାନ୍ତିକରଣ କରୁଥିବାବେଳେ ମୁଖ୍ୟନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଜିଲ୍ଲା ରେ ଏପରି ଦୁଃଖଦ ଦୃଶ୍ୟ ଦେଖିବାକୁ ମିଳୁଛି ।ଯାହାକି ଅନେକ ବର୍ଷ ଧରି ଏହି ନାଳ ରେ ଥିବା ପୋଲ ର ଉଚ୍ଚତା କମ୍ ଥିବାରୁ ବର୍ଷା ଦିନରେ ବୈତରଣୀ ର ବନ୍ୟା ଜଳ ଏହାରି ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହୁଏ ଫଳରେ ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇଯାଏ ।ଏହି ସରକାରଙ୍କ ସମୟରେ ଏହି ପଇଦା ନାଳ ର ପୋଲ ଉନ୍ନତିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସାଧାରଣରେ ଦାବି ହେଉଛି ।
0
Report
RSRandhir Singh
Jul 26, 2025 09:04:08
Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- घाटशीला के पोटका स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के हेसडा पंचायत के मुकन्दासाईं गाँव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण यह घटना घटी,वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों का भीड़ काफ़ी देखने को मिला, सुचना मिलते ही कोवाली थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायल महिला को सदर हॉस्पिटल भेजा गया उसके बाद पुरे मामले की जाँच शुरू कर दिया।..... वहीं सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पोटका के बीडीओ अरुण मुंडा भी मौके पर पहुँचे घटना की जानकारी लिया। वहीं इस संबंध में पूर्व मुखिया सुबोध सरदार ने कहा लगातार बारिश के कारण मिट्टी के दिवार गिर गई, जिससे पांच साल की बच्ची की मौत होगई, इस ब्यक्ति को सरकारी आवास का लाभ अब तक नहीं मिला हैं। मृतक के पिता बबलू सरदार ने कहा की बारिश से मिट्टी के दिवार गिरने के वजह से यह घटना घटी, सभी लोग सोये हुए थें। बाईट:- 01.बबलू सरदार,मृतक बच्ची का पिता । 02.सुबोध सरदार पूर्व मुखिया। 03.अरुण मुंडा,बीडीओ पोटका। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
Report
JAJhulan Agrawal
Jul 26, 2025 09:03:53
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2607ZBJ_RAM_HATHI UTTPAT_R एंकर --वीओ --रामगढ़ के गोला वन क्षेत्र में हाथियों के झुंड में ऊपर खाखरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उत्पात मचाया, हाथियों ने स्कूल में बच्चों के खाने के लिए रखे चावल को भी चट कर गया, बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल के कमरे में रखे किताबों को भी क्षतिग्रस्त कर हाथियों ने शौचालय के दरवाजे को भी तोड़ा, गांव में जंगली हाथियों के आने से ग्रामीण काफी दहशत में है वही स्कूल में हाथियों के उत्पात से बच्चे डरे और सहमे हुए हैं इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है स्कूल पर प्रधानाध्यापक ने बताया... आज रात्रि करीब 2:00 बजे हाथियों का झुंड आया और सबसे पहले रसोई रूम का दरवाजा तोड़ दिया वहां कुछ खाने को नहीं मिला उसके बाद विद्यालय का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गया जो पुस्तक था उसको क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां पर रखे बक्से को तोड़ दिया, उसके बाद कक्षा 8 में हाथियों का झुंड घुस गया वहां कुछ नहीं मिला उसके बाद प्रयोगशाला का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुस गया और 250 किलो लगभग चावल था उसे खा गया, उसके बाद शौचालय का दरवाजा तोड़ते हुए हाथी बाहर निकल गया.. बाईट.. बसंत कुमार ( प्रभारी प्रधानाध्यापक ऊपर खाखरा )
0
Report
RZRajnish zee
Jul 26, 2025 09:03:41
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor पटना के मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी महिलाओं ने सामूहिक रूप से रामनगरी रोड स्थित रॉयल ब्लिस होटल में सावन मिलन समारोह आयोजित किया। इस समारोह में शामिल महिलाओं ने एक-दूसरे को प्रकृति और महादेव को समर्पित पवित्र सावन माह की शुभकामनाएं दीं। इन लोगों ने जमकर कजरी और पारपरिक सावन गीत गाये ..सावन के महीने में सावन उत्सव मनाने के लिए महिलाएं.. हरे रंग के परिधान में सज सवर कर उमंग उत्साह के साथ एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इसे सेलिब्रेट किया ... स्वादिष्ट और लजीज व्यंजन और रिमझिम फुहार भरे मौसम में सावन महोत्सव के दौरान इस मौके पर मुख्य रूप से शोभा सिंह (रानी), ज्योति, पुष्पलता, वंदना, सुप्रिया, राधा, पुतुल, सुनीता, रागिनी, कविता, सोनी, इंदू, नीतू, पुष्पा सहित अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ... एंबिएंस सॉन्ग
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 09:03:14
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बज्जू / बीकानेर बज्जू में भव्य तिरंगा यात्रा, कारगिल के वीरों को दी श्रद्धांजलि, कारगिल विजय दिवस पर सीमाजन कल्याण समिति बज्जू द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील कॉलोनी तक पहुंची यात्रा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापारी और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, बज्जू क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा, गूंजे भारत माता की जय के नारे कारगिल शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि, आसमान तिरंगों से हुआ रोशन जन-जन ने दिखाई एकता की मिसाल, तिरंगे के सम्मान में सिर झुके
0
Report
Advertisement
Back to top