Back
भीमनगर में महिला की संदिग्ध मौत: फांसी पर लटका मिला शव!
BSBhanu Sharma
Jul 25, 2025 13:33:11
Dholpur, Rajasthan
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत ,
फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव ,
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को किया सुपुर्द ,
मृतका सुनीता जाटव उम्र 38 वर्ष भीमनगर मोहल्ले की थीं निवासी , सरमथुरा थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा थाना क्षेत्र के भीमनगर कॉलोनी में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला हैं। मृतका की पहचान भीमनगर निवासी सुनीता जाटव के रूप में हुई है। मृतका सुनीता के पति हरपाल ने सरमथुरा थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनके बेटे ने उन्हें पत्नी के फंदे से लटके होने की सूचना दी थी। हरपाल बाहर रहकर काम करता था, जबकि सुनीता घर पर ही रहती थी। हरपाल ने कौलारी थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव के रहने वाले विजेंद्र सिंह और उसके एक साथी पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र का उनके घर पर आना-जाना था। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद हरपाल को पता चला कि महिला की मौत वाले दिन सुबह 5:30 बजे विजेंद्र और उसका एक साथी उनके घर से निकले थे। इस जानकारी के आधार पर हरपाल ने थाने में विजेंद्र और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VMVimlesh Mishra
FollowJul 26, 2025 09:34:43Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - नगर में आवारा पशुओं का आतंक है जबकि नगर पालिका प्रशासन उदासीन है । नगर के बाजार, गली - चौराहे इन आवारा पशुओं के आतंक से परेशान है आये दिन इन पशुओं की शहर में चहलकदमी, लड़ाई भिड़ाई से लोग या तो चोटिल हो रहे हैं या तो दुकानदारों का नुकसान हो रहा है बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन उदासीन है । उक्त वीडियो नगर के बिंझिया क्षेत्र का है जंहा दो सांडों की लड़ाई से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई । सांडों की लड़ाई से आटोपर्ट्स की दुकान ओर वंहा खड़ी गाड़ियों को नुकसान हुआ ।
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 26, 2025 09:34:240
Report
NJNitish Jha
FollowJul 26, 2025 09:34:20Mumbai, Maharashtra:
AMEY KHOPKAR
( ये र ये रे पैसा 3 प्रोड्यूसर, & MNS फिल्म विंग अध्यक्ष)
मुझे अभी पता चला कि एक्टर सुशांत सालार ने धीरे-धीरे पैसा मूवी के लिए थिएटर के बाहर प्रदर्शन किया है अगर महाराष्ट्र में मराठी सिनेमा को स्पेस देने के लिए प्रदर्शन करना पड़े तो इससे ज्यादा दूरदेव बात कोई नहीं हो सकती।
18 जुलाई को मेरी फिल्म यह रे यह रे पैसा थिएटर में लगी थी, उसी दिन यशराज फिल्म की हिंदी मूवी सैयारा भी थिएटर में लगी थी।
एक ही हफ्ते में मल्टीप्लेक्स में देखा गया कि हमारी मूवी को जिसको जन समर्थन और प्रतिशत मिल रहा था उसे एक हफ्ते में ही मल्टीप्लेक्स निकाल दिया गया।
और इन सबके लिए सरकारी दरबार में जाकर अगर विनती करना पड़े तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं है आप मराठी लोगों को भी इन तमाम चीजों के लिए साथ आना चाहिए सारे जो कलाकारों ने साधना चाहिए क्योंकि नियम है कि अगर एक थिएटर में 6 स्क्रीन है तो वहां एक मराठी फिल्म कंपलसरी लगाई जानी चाहिए उसके बावजूद 6 के 6 स्क्रीन बॉलीवुड की मूवीस को दे दी जा रही है।
येरे येरे पैसा मेरी मूवी है इसलिए मैं इसे लेकर खुद विरोध करने नहीं उतरा हूं लेकिन अगर इसके बाद कोई भी मराठी मूवी के साथ अगर ऐसा किया जाएगा तो महाराष्ट्र निर्माण सेवा अपने स्टाइल में जवाब देगी।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 26, 2025 09:34:07Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाश अवधेश के पैर में लगी गोली, बदमाश अवधेश और विष्णु पर दर्ज हैं कई मुकदमें, लूट और छिनैती की घटनाओं के देते थे अंजाम, थाना फतेहगंज पश्चिमी में हुई बदमाशों से मुठभेड़,
बाइट नीलेश मिश्रा, सीओ हाइवे
0
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 26, 2025 09:33:58Noida, Uttar Pradesh:
इस वक्त की बड़ी खबर
*हिंदू लड़कियों को ड्रग्स के जरिये धर्मांतरण करने वाली गैंग का शावर का दुबई कनेक्शन, कांग्रेस विधायक की मांग SIT जांच हो*
बाइट - आरिफ मसूद कांग्रेस विधायक
- हिन्दू लड़कियों को ड्रग्स देकर धर्मांतरण करने वाली गैंग की SIT जांच की मांग उठी...
- ड्रग्स मामले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद बोले SIT गठित होनी चाहिए...
- पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाये...
- इस पूरे गिरोह की गहराई से जांच होनी चाहिए...
- संभाग आयुक्त और पुलिस कमिश्नर स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करें...
- एक उच्चस्तरीय SIT बनाई जाए ताकि दोषियों को बख्शा न जाए...
बाइट - आरिफ मसूद कांग्रेस विधायक
(बाइट 2C पर अटैच है)
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 26, 2025 09:33:49Mumbai, Maharashtra:
करीब 20 साल पहले यानि 26 जुलाई 2005 को मुंबई शहर ने बाढ़ की त्रासदी झेली थी जिससे सीधे तौर पर करीब 5000 लोग प्रभावित हुए थे, आज 20 साल बाद भी मानसून के वक्त इसी शहर में समुद्र के अंदर आया हाई टाइड उस दौर को याद करा देता हैl हालाँकि आज मुंबई में बिलकुल भी बारिश नहीं है, लेकिन समुद्र के अंदर हाई टाइड होने चलते करीब 4.67 मीटर ऊँची लहरे ज़रूर उठ रही है, इसी वजह से मछुआरों को बोट लेकर पानी में जाने से साफ़ मना किया गया है, समुद्र में बन रहे कोस्टल रोड के काम को भी थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है l
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 26, 2025 09:33:41Jhunjhunu, Rajasthan:
कारगिल विजय दिवस पर राजकीय बालिका विद्यालय में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
एंकर
झुंझुनूं जिले के मंड्रेला स्थित श्रीमती बनारसीदेवी लाठ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।इस अवसर पर, 1999 के कारगिल युद्ध में देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद शीशराम निमड़ समेत सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं ने भाग लिया।शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 26, 2025 09:33:26Jhunjhunu, Rajasthan:
सिंघाना (झुंझुनूं)
नरेन्द्र स्वामी
7690828798
भारतीय सेवा के जवान धर्मेंद्र नेहरा की अंतिम शव यात्रा पर मधुमक्खियां ने किया हमला
पैतृक घर से अंत्येष्टि स्थल पर ले जाते समय बीच रास्ते में मधुमक्खियों ने किया हमला
सांवलोद के सरकारी स्कूल के पास पेड़ पर लगा हुआ था मधुमक्खियों का छत्ता
जवान को सलामी देने के लिए स्कूल गेट पर खड़े स्कूली बच्चे भी आए चपेट में
मधुमक्खियों ने करीब 30 लोगों को मारा डंक
घायलों को ग्रामीणों ने सांवलोद की सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती
ऑन ड्यूटी के दौरान बैंगलोर में जवान धर्मेंद्र नेहरा का हुआ निधन
@ narendra_swami1
#singhana
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowJul 26, 2025 09:33:18Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
RCA घरेलू क्रिकेट छात्र 2025 -26 का कैलेंडर जारी।
RCA की पूर्व खिलाड़ियों में चयन कमेटी ने तैयार किया कैलेंडर।
एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने बताया।
पुरुष व महिला खिलाड़ियों की 14 सदस्य कमेटी के सुझावों से जारी किया कैलेंडर।
राज्य स्तरीय सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी, सीनियर वूमेन T20।
अंडर-19 व 16 ट्राफी, सहित विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं का कैलेंडर किया जारी।
एडहॉक कमेटी संयोजक डीडी कुमावत ने बताया।
राज्य स्तरीय चैलेंजर प्रतियोगिता से पूर्व किया जाएगा खिलाड़ियों का स्केल स्टेशन आयोजित।
जुलाई 2025 जनवरी 2026 तक के लिए क्रिकेट प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी।
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowJul 26, 2025 09:33:07Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के एक विवादित बयान ने तूल पकड़ लिया है। उनके बयान पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है।वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा लड़कियों और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर दिए गए विवादित बयान ने सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक हंगामा मचा दिया है। अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान में कहा, “कुछ लड़कियां लिव-इन में रहकर मुँह मारती हैं।” इस बयान पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कड़ी आपत्ति जताई है।
Bite :- बबीता चौहान, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
बबीता चौहान ने साफ कर दिया है कि इस मामले में केवल माफी पर्याप्त नहीं होगी और कथावाचक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। कई लोग इसे महिलाओं का अपमान बता रहे हैं। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 26, 2025 09:32:57Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- क्षेत्र के डूंगरी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डूंगरी भाखरी में जर्जर भवन हादसे को न्योता दे रहे है विद्यालय में 215 विद्यार्थी अध्यनरत हैं ऐसे में विद्यालय भवन का जर्जर होना झालावाड़ हादसे की और संकेत दे रहा है विद्यालय की दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त जगह जगह बड़ी बड़ी दरारे आई हुई है ऐसे में विद्यालय में कभी भी कोई बड़ा हादसा टल सकता है विद्यालय भवन के मरम्मत कार्य के लिए प्रधायनचार्य द्वारा 2019 से कई बार शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया जिसपर विद्यालय को 6 लाख रुपए आवंटित भी हुए लेकिन प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन भवनों को मरम्मत की सख्त जरूरत थी वहां धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ विद्यालय भवन में अभी भी जगह-जगह दरार आई हुई है भवन की हालत जर्जर हो चुकी है जब ज़ी मीडिया की टीम स्कूल के हालात की ग्राउंड रिपोर्ट लेने पहुंची तो शिक्षा विभाग के आलाधिकारी डूंगरी भाखरी विद्यालय जायजा लेने पहुंचे ADPC मनोहरलाल गोदारा ने जर्जर भवनों का निरक्षण किया अधिकारी ने आनन फानन में ठेकेदार सहित jen कमलेश कुमार को बुलाकर निर्माण कार्य की जांच ली वही SMC की बैठकर बुलाकर जर्जर भवन को तोड़ने का प्रस्ताव लिया परंतु सवाल यह उठता है कि प्रधानचार्य द्वारा जर्जर भवनों की मरम्मत की मांग के बाद जो 6 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई उससे भवनों में कोई कार्य नही हुआ स्कूल भवन अभी भी जर्जर हालत में है ऐसे में छात्र-छात्राये खुले आसमान तले शिक्षा पाने को मजबूर है
रानीवाड़ा आबाद खान के साथ हीरालाल भाटी की रिपोर्ट
1. हादसे को न्योता दे रहा विद्यालय का जर्जर भवन
2. खुले आसमान तले पढनो को मजबूर छात्र-छात्राये
3. छात्रा की बाईट
4. जी मीडिया की टीम पहुंचने कर बाद पहुचे ADPC
5. ADPC मनोहरलाल गोदारा ने SMC बैठक बुलाकर JEN और ठेकेदार से ली जांच
6. ADPC मनोहरलाल गोदारा की बाईट
7. JEN कमलेश कुमार की बाईट
8. प्रधानाचार्य देवाराम की बाईट
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 26, 2025 09:32:46Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं जयंती पर शिमला में जिलास्तरीय समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में उपायुक्त अनुपम कश्यप के साथ अन्य अधिकारियों ने कारगिल युद्ध के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों में लगभग 20 फीसदी जवान हिमाचल प्रदेश से सम्बंधित हैं। कठिन परिस्थितियों में हिमाचल प्रदेश के जवान कभी भी पीछे नहीं हटे। इसी वजह से हिमाचल प्रदेश को वीरभूमि भी कहा जाता है। कारगिल युद्ध के समय हमारे सैनिकों ने बेहद कठिन चुनौतियों का सामना किया।
VO—- समारोह में जिला शिमला से सम्बंधित सात पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। इसमें सेवानिवृत्त 19 जेएके राइफल्स के सूबेदार मेजर दिवाकर दत्त शर्मा, 19 जेएके राइफल्स के सूबेदार मेजर राम लाल शर्मा, 14 जेएके राइफल्स के सूबेदार वेद प्रकाश शर्मा, 13 जेएके राइफल्स हवलदार राम लाल, 10 जेएके राइफल्स नायक प्रवीण और 14 जेएके राइफल्स नायक जय सिंह शामिल रहे। इस दौरान शिमला की अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि जिस परिवार का सदस्य सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर रहा है, उनका परिवार किस तरह गर्व महसूस करता है। जब कोई सैनिक वीरगति प्राप्त करता है, तो फिर परिवार के दु:ख को महसूस करना आसान नहीं है। हमें सैनिक परिवारों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।
Elements
Visuals and ADM Byte
0
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 26, 2025 09:32:41Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
अपराध को लेकर चिराग पासवान का नीतीश कुमार की सरकार पर सबसे बड़ा हमला
चिराग पासवान ने कहा कि पूरी तरीके से अपराधियों के सामने प्रशासन पुलिस नतमस्तक हो चुकी है
चिराग पासवान से पूछा गया कि गया में होमगार्ड की महिला अभ्यर्थी को जब बेहोशी की हालत में अस्पताल भेजा जा रहा था तो उसके साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म किया गया इस सवाल पर उन्होंने सरकार पुलिस पर सबसे बड़ा हमला कर दिया
चिराग पासवान ने कहा कि कहा कि एक के बाद एक बिहार में जिस तरीके से आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला बनती जा रही है और पुलिस और प्रशासन अपराधियों के सामने नतमस्तक बन चुकी है
उन्होंने कहा कि ऐसी घटना घट क्यों रही है बिहार में जिस तरीके से हत्या पर ल की घटना हो रही है एक के बाद एक के बाद ऐसी श्रृंखला बन गई है ऐसे लग रहा है प्रशासन पूरी तरीके से नाकामयाब हो चुका है ऐसी घटना को रोकने के लिए
अगर ऐसा ही चला रहा तो आने वाले दिनों में बहुत ब्यावर स्थिति उत्पन्न हो चुकी है और होगी.
उन्होंने कहा जिन लोगों के साथ इस तरह की घटना हुई है उनसे जाकर हाल पूछिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि चुनाव के कारण यह हो रहा है सरकार को बदनाम करने के लिए मैं भी मानता हूं लेकिन आखिर जिम्मेदारी तो पुलिस प्रशासन सरकार की है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ऐसी घटना रुक क्यों नहीं रही है
कोई भी अपराधी आपके राज्य में अपराधी घटनाओं को कैसे अंजाम दे रहा है निकम्मा हो चुका है या तो यह अपराध रोकने में बिल्कुल निकम्मा हो चुके हैं या लीपापोती कर रहे हैं या इनके बस का नहीं है अपराध रोकना
बिहार और बिहारी को सुरक्षा देना इनको बस का नहीं है
मैं सरकार से आगरा करता हूं जरूरी है समय रहते इसके ऊपर कारवाई की जाए
मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं. जहां अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है उन्होंने कहा कि इस पर नियंत्रण जरूरी है नहीं तो बिहार और बिहारी के जिंदगी से होता हुआ खिलवाड़ बहुत बुरे अंजाम तक जाएगा
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 26, 2025 09:32:05Jaipur, Rajasthan:
प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है... मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में आज कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अजमेर, जयपुर और भरतपुर में भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्व और पूर्वी राजस्थान में जबरदस्त बारिश हो सकती है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे में प्रशासन ने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि निचले इलाकों से दूर रहें, सुरक्षित स्थान पर रहें
बाइट– राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 26, 2025 09:31:30Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -बीकानेर से खबर
बीकानेर पहुंचे प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर,
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ की अहम बैठक,
जिले की जर्जर इमारतों की स्थिति की कर रहे समीक्षा,
झालावाड़ हादसे के बाद राज्य सरकार ने अपनाया सख्त रुख,
प्रदेशभर में प्रभारी मंत्री कर रहे हैं समीक्षा बैठकें
कहा - पाँच दिन में मुख्यमंत्री ने जायज़ा मांगा है राजस्थान की सभी बिल्डिंग का,
चिकित्सा का तो पहले ही दे दिया, अब सभी बिल्डिंग की बात है,पीडब्ल्यूडी की एजेंसियां ही बता सकती है की किसकी क्या हालात है,
पिछले दो साल में बजट कहा तक पहुचे और विलंब है तो क्यों है उसकी भी समीक्षा कर रहे,
वही बरसात,बीमारी और फ़सलो को
कहा कहा नुक़सान हुआ,
वृक्षारोपण सहित सभी विभागी की समीक्षा कर रहे
Intro - बीकानेर के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की जर्जर इमारतों की स्थिति, बरसात से नुकसान, स्वास्थ्य सेवाएं, वृक्षारोपण और फसलों को हुए नुकसान की विस्तार से समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने झालावाड़ हादसे का हवाला देते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बीकानेर जिले में स्थित पुरानी और खतरनाक इमारतों की तुरंत पहचान कर, उनकी मरम्मत या ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की सुरक्षा से बड़ा कोई विषय नहीं है, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से पाँच दिन में रिपोर्ट तलब की है, जिसमें पीडब्ल्यूडी की एजेंसियों को बताना होगा कि किन भवनों की स्थिति खतरनाक है। मंत्री ने यह भी जोड़ा कि पिछले दो वर्षों में आवंटित बजट की प्रगति और किसी भी विलंब के कारणों की भी समीक्षा की जा रही है।
बैठक में जिला कलेक्टर, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आपदा प्रबंधन, कृषि और चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Logsheet
shorts
बाईट - गजेन्द्र सिंह ख़ीवसर (प्रभारी मंत्री )
0
Report