Back
सुखविंदर सिंह ने किसानों के लिए नई रणनीति की घोषणा की!
ADAnkush Dhobal
Aug 08, 2025 11:48:04
Shimla, Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों और बागवानों के साथ सहानुभूति रखती है. सरकार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के फ़ैसले का अध्ययन करने के बाद आगामी रणनीति बनाएगी. इससे पहले बाग़वानी मंत्री जगत सिंह नेगी भी कोर्ट के फ़ैसले के अध्ययन के बाद कर चुके हैं.
किस ज़िले में कितनी भूमि पर क़ब्ज़ा?
कांगड़ा में 40,980 आवेदकों का 4321 हेक्टेयर
शिमला में 17,340 आवेदकों का 5303 हेक्टेयर
ऊना में 13,459 आवेदकों का 1271 हेक्टेयर
कुल्लू में 3,571 आवेदकों का 1073 हेक्टेयर
चंबा में 9,857 आवेदकों का 1403 हेक्टेयर
हमीरपुर में 13,888 आवेदकों का 1523 हेक्टेयर
किन्नौर में 4,947 आवेदकों का 671 हेक्टेयर
लाहौल स्पीति में 1,428 आवेदकों का 371 हेक्टेयर
सोलन में 8,177 आवेदकों का 1867 हेक्टेयर
बिलासपुर में 10,152 आवेदकों का 976 हेक्टेयर
मंडी में 32,810 आवेदकों का 3192 हेक्टेयर
सिरमौर में 2,154 आवेदकों का 1041 हेक्टेयर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
WJWalmik Joshi
FollowAug 08, 2025 14:32:58Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0808ZTJALG_RAIN_AFTTER15
Assigned by -
Date- 08 -08-25
File _VDO 4Photo
Byte -
जळगाव
जळगावात तब्बल १५ दिवसांपासून दांडी मारलेल्या पावसाने आज सायंकाळी हजेरी लावली
जळगाव शहरासह जिल्ह्यातल्या अनेक भागांमध्ये तब्बल अर्धा तास हून अधिक मुसळधार पाऊस झाला..
सायंकाळच्या सुमारास अचानक आलेल्या पावसाने शाळकरी विद्यार्थ्यांसह चाकरमान्यांची मोठी धांदल उडाली होती..
मुसलदार पावसामुळे जळगाव शहरात रस्ता लागत उंच सकल भागात पाणी वाहत असल्याचा पाहायला नाही...
पंधरा दिवसांपासून पाऊस नसल्यामुळे तापमानात वाढ होऊन प्रचंड उकाड्याचा त्रास नागरिकांना सहन करावा लागत आहे
या पावसामुळे पक्षी देखील ओला चिंब होऊन आनंद घेताना पाहायला मिळाले
तर दुसरीकडे हेच अद्यापही पुरेसा पाऊस नसल्यामुळे पीक संकटात सापडलेले असून शेतकरी संकटात सापडला आहे..
आज तब्बल अर्धा तासापर्यंत झालेल्या मुसळधार पावसामुळे वातावरणात काही प्रमाणात गारवा निर्माण झाला असून शेतकऱ्यांना सुद्धा दिलासा मिळाला आहे..
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 08, 2025 14:32:46Munger, Bihar:
रेल एसपी ने 7.5 लाख के 40 खोए मोबाइल असली मालिकों को लौटाए, फोन पाकर चेहरों पर दिखी खुशी।
जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। मीटिंग में किउल डीएसपी ऐजाज हाफिज मनी सहित जमालपुर, भागलपुर, किउल, झाझा, नवादा, शेखपुरा एवं बड़हिया के थानेदार शामिल हुए। संचालन रीडर राहुल कुमार ने किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रमण चौधरी ने सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शुभकामनाएं दी। कहा, अब दो दिन और शेष बचे हैं श्रावणी मेले के समापन में।
इस दौरान एसआरपी ने बारी बारी से थानावार कांडों की समीक्षा की। कहा, फरियादियों के साथ व्यवहार हमेशा नरम हो, इसका सभी पदाधिकारी पूरा ध्यान रखेंगे। कहा की शिकायत आने पर कार्रवाई तय रूप से की जाएगी। इस दौरान पुलिस सभागार में शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद 40 मोबाइल को उनके असली मालिकों को लौटाया भी। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई।
एसआरपी रमण चौधरी के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने रेल पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की।
एसआरपी ने बताया कि जुलाई माह में कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जबकि 11 वारंट तथा 3 कुर्की जब्ती का भी निष्पादन किया गया। कहा कि मद्य निषेध के तहत प्रतिवेदित 8 कांडों में लगभग 267 लीटर देशी और विदेशी शराब भी जब्त की गई है। इसके अलावा 1 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन और 3300 रूपये नगद भी बरामद किया गया है।
0
Report
BKBIMAL KUMAR
FollowAug 08, 2025 14:32:35Anandpur Sahib, Punjab:
डेस्क रिपोर्टर बिमल शर्मा द्वारा सौंपी गई स्टोरी स्थान श्री कीरतपुर साहिब फाइल फोल्डर - 0808ZP_APS_ATTACK_R श्री अमृतसर साहिब के युवाओं द्वारा गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में भीख मांगने के संबंध में उठाया गया मुद्दा एंकर -- - श्री अमृतसर साहिब के कुछ युवाओं ने आज कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब और साथ लगती अनाज मंडी में जाकर झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद जिला बाल कल्याण अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस अवसर पर उक्त युवाओं ने कहा कि उन्होंने पंजाब से भीख मांगने वाले छोटे बच्चों को ले जाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया है ताकि इन बच्चों को भीख मांगने से हटाया जा सके और स्कूलों में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण विभाग को इस बारे में सारी जानकारी देने के बावजूद, विभाग देरी से पहुंचा और झुग्गियों से भीख मांगने वाले छोटे बच्चे जो भाग कर झुग्गियों में चले गए क्योंकि विभाग ने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था। वीओ1 -- - इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी को कोई सूचना नहीं दी है, वे समय-समय पर अपने इलाके का निरीक्षण करते हैं और पिछले कई दिनों से वे झुग्गियों में आकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं और बच्चों को भीख मांगने से रोक रहे हैं और जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं उनके आधार कार्ड भी बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उक्त श्री अमृतसर साहिब से आए युवकों द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं। वे पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब में फूल चढ़ाने आने वाले लोग खुद ही उन्हें कुछ न कुछ सामान दे जाते हैं, जिसके लिए लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए, जबकि इन बच्चों को स्कूल बस, कॉपी, किताबें और वर्दियां दी जानी चाहिए ताकि ये बच्चे स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकें, या फिर इन्हें बर्तन, कपड़े व अन्य सामान आदि सहित कोई अन्य सामग्री नहीं दी जानी चाहिए। वीओ2 इस मौके पर मौके पर पहुंचे कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन सुपरिंटेंडेंट जतिन कपूर ने कहा कि उन्हें झुग्गियों में हो रहे शोर के बारे में पता चला था और वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 08, 2025 14:32:13Noida, Uttar Pradesh:
abhishekaadha
नई दिल्ली
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल का बयान
उत्तरलाई एयरपोर्ट को लेकर सदन में उठाए सवाल का मिला सरकार से जवाब
सरकार ने कहा उत्तरलाई एयरपोर्ट को उड़ान योजना में किया है शामिल
उम्मेदाराम ने कहा सरकार ने कर दी थोथी घोषणा, लेकिन अभी तक काम नहीं किया शुरू
बाड़मेर में रिफाइनरी के काम और रेल सुविधा न होने के कारण एयरपोर्ट की सख्त जरूरत है- बेनीवाल
लेकिन सरकार बाड़मेर के उड्डयन विकास पर गंभीरता से नहीं कर रही काम
सत्यपाल मलिक को लेकर बोले बेनीवाल
सत्यपाल मलिक के जीवन के आखिरी दिन कष्टदायी रहे
सत्यपाल मलिक को नहीं मिला राजकीय सम्मान, इससे देश के किसानों में निराशा
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 08, 2025 14:32:09Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी पूंछ थाना क्षेत्र के भारद्वाज मार्केट उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्केट के दुकानों की छत पर गाय की बछिया चढ़ गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मार्केट के लोग छत पर गाय को देखकर घबरा गए और गाय देखकर छत पर भागने लगी तभी इसकी सूचना गौ रक्षक दल को दी गई। इसके बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने आसपास के लोग की मदद से किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद गाय की बछिया को छत से नीचे उतारा गया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 08, 2025 14:31:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
अलवर विशिष्ट न्यायाधीश SC/ST कोर्ट, अनीता सिंदल ने बानसूर थाना क्षेत्र में 11 वर्ष पुराने दोहरे हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.
विशेष लोक अभियोजक योगेन्द्र सिंह खटाना ने बताया कि 18 दिसंबर 2014 को मृतक महेन्द्र गुर्जर के भाई रामस्वरूप ने FIR दर्ज कराई थी. कि उसका भाई महेन्द्र और महेश किसी कार्यक्रम से मोटरसाइकिल से खोहरी से इंद्राणा जा रहे थे. जैसे ही वे चासी का वाला तिराहे पर पहुंचे. आरोपियों सेडाराम, महेश उर्फ मुरेश और अनिल सिंह ने पूर्व योजना के तहत घात लगाकर दोनों पर लाठी, फरसी और माउजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर हालत के चलते सबसे पहले अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. उसके बाद प्रदेश के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (एसएमएस) में भर्ती कराया .जहां गंभीर चोटों के कारण दोनों की अस्पताल में मौत हो गई. कोर्ट ने इसे नृशंस और जघन्य हत्या मानते हुए तीनों को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई.
बाइट___योगेन्द्र सिंह खटाना ,विशिष्ट लोक अभियोजक
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:33Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
नेशनल हाईवे 21 पर सड़क हादसा
ट्रेलर व कार में भिड़ंत
हादसे में दो लोगों की हुई मौत
आधा दर्जन लोग हुए घायल
पुलिस घायलों को निकालने में जुटी
लोगों की भीड़ हुई जमा तीन घायल
घायलों को भेजा जा रहा जिला अस्पताल,
सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई के पास की घटना
दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में न 21 पर कैलाई गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में एक युवती सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो युवती सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को बमुश्किल कार से निकालकर दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया वहीं मृतक युवक और युवती के शवों को सिकंदरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस की माने तो कार सवार लोग जयपुर से अपने गांव टोडाभीम क्षेत्र में स्थित भजेड़ा जा रहे थे उस दौरान ट्रॉले का पीछे का हिस्सा निकलकर हाईवे पर रह गया और आगे का हिस्सा रोड क्रॉस कर दूसरी तरफ आ गया और कार से भीड़ गया हादसे के दौरान कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात भी थम गया पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर दूर किया और यातायात को सुचारू करवाया साथ ही हादसे को लेकर भी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस ने हादसे की सूचना जब मृतक के परिजनों को दी तो वहां भी रो-रोकर कोहराम मच गया ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 08, 2025 14:31:25Kota, Rajasthan:
KOTA
चंबल नदी की डाउनस्ट्रीम में दो बच्चों के डूबने से जुड़ी खबर,
नगर निगम के गोताखोरों ने सफलतापूर्वक दोनों शवों को किया बरामद,
नदी किनारे पर नहाने गये दोनों बालक,15 व 16 वर्षीय दोनों बालको का नाम अली,
इसी दौरान एक फिसला, दूसरा बचाने के चक्कर में डूबा,
35 फीट अंडर वाटर स्कूबा डाइविंग गोताखोर गौरीशंकर एवं जितेंद्र सालवी ने निकाले बच्चों के शव
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 08, 2025 14:31:16Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राखी के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा में निर्भया स्क्वाड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के साथ ही सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कमिश्नरेट के चारों जिलों में विशेष एहतियात बरतने और मनचलों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं अभय कमांड सेंटर से भी शहर के चप्पे–चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ.रामेश्वर सिंह सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं और तमाम अधिकारियों को फील्ड में गश्त कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट– डॉ.रामेश्वर सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर– जयपुर
नोट– फीड TVU से भेजी गई है।
0
Report
STSharad Tak
FollowAug 08, 2025 14:31:11Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
पर्यटक स्थल माउंट आबू में बेखौफ हुए बदमाश
मिनी नक्की लेक पर दिनदहाड़े हुई वारदात
पर्यटक की कार का कांच तोड़कर बैग किया पार, बदमाशों ने मौके से रफूचक्कर होकर दिया पुलिस को चकमा
सूचना मिलते ही देलवाड़ा चौकी प्रभारी दलपत सिंह व महेंद्र सिंह सिसोदिया पहुंचे मौके पर
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जुटाई जा रही घटना से जुड़ी जानकारी
पर्यटक स्थल पर बढ़ती चोरी की घटनाओ से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों और पर्यटकों में दहशत
0
Report
SASALMAN AMIR
FollowAug 08, 2025 14:31:000
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 08, 2025 14:30:52Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - PWD कर्मचारी के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा टूल, PWD कर्मचारियों के प्रदेश भर में शुरू किया धरना
रिपोर्ट - अतुल सक्सेना
जिला - मैनपुरी
दि. 08/08/2025
एंकर - मैनपुरी में दबंग ठेकेदार द्वारा लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय में घुसकर क्लर्क के साथ मारपीट मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है, आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी न किये जाने के विरोध में धरना शुरू कर दिया है, PWD कर्मचारियों का आरोप है कि अधिशाषी अभियंता धनुषधारी की शह पर ठेकेदार द्वारा क्लर्क के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। PWD कर्मचारियों ने 3 मांगो को लेकर धरना शुरू किया है, कर्मचारियों की मांग है कि आरोपी ठेकेदार संतोष यादव की गिरफ़्तारी की जाए वहीं ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ अधिशादी अभियंता धनुषधारी का अंतर्जनपदीय तवादला किया जाए। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में धरना शुरू कर दिया तो वहीं जल्द से जल्द मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
बाईट 1 - बबलू, पीड़ित क्लर्क PWD
बाईट 2 - कुलदीप सिंह, महामंत्री, कर्मचारी एसोसिएशन
बाईट 3 - बीके चौधरी, अधीक्षण अभियंता, मैनपुरी
0
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 08, 2025 14:30:43Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी
PLACE - ललितपुर
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में होम लोन के नाम पर बजाज फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन पास करवाकर धोखाधड़ी करने का खुलासा करते हुये दो पुलिस टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और अन्य की तलाश में जुटी हुई है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का है ।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के अनुसार एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कुछ कर्मियों और उनके अन्य सहयोगियों ने मिलकर आम लोगों के कूटरचित डॉक्यूमेंट का उपयोग करते हुये फाइनेंस कंपनी से करोड़ो रूपये का लोन ले लिया गया । जिस लोन के पैसे को इनके द्वारा ग्राहकों के ऑनलाइन बैंक एकाउंट खुलवाकर उस पैसे को निकालकर धोखाधड़ी की गई । इस पूरे गिरोह के द्वारा पहले कुछ लोगों को लोन दिलाया भी गया लेकिन बाद में लोगों के डॉक्युमेंट्स और अन्य होम डिटेल्स लेकर फाइनेंस कंपनी से लोन पास करवाया गया और उस पैसे की धोखाधड़ी कर हड़प लिया । इसकी जानकारी तब हुई जब फाईनेंस कंपनी के जांच टीम ने उन लोगों से संपर्क किया जिनके नाम पर लोन पास किया गया था ,जिन्होंने बताया कि कम्पनी के लोगों ने उनके दस्तावेज तो लिये थे लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला । जब कम्पनी ने इसकी जांच कर पुलिस में शिकायत की तो पूरे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा हो गया । फिकहाल अब तक 1 करोड़ 71 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है अन्य की भी जांच हो रही है जिसकी वजह से यह पैसा और भी बढ़ सकता है । पुलिस टीम ने अभी महेंद्र बरार निवासी ललितपुर नेहरूनगर और नवनीत निवासी उरई को गिरफ्तार किया है जिन्हें जेल भेज दिया गया वही आगे जांच की जा रही है ।
Byte - मोहम्म्द मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 08, 2025 14:30:35Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में नगर पालिका ने सरकारी नालों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की है
CLOSE PTC- नगर पालिका ने अतिक्रमण को लेकर सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 08, 2025 14:30:25Kanpur, Uttar Pradesh:
गोंडा- सपा जिलाध्यक्ष,भतीजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सहित 12 आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा, सपा जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सपा युवजन सभा सरफराज हुसैन उर्फ सोनू समेत पांच आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 2 साल की सजा लगाया 11000 रुपए का जुर्माना,
वहीं दूसरे प्रथम पक्ष के सात आरोपियों को भी न्यायालय ने सुनाई 7 साल की सजा,7 आरोपियों पर न्यायालय ने लगाया 64250 रुपए का जुर्माना,11 साल बाद आया सितंबर 2014 में हुए बलवा और मारपीट मामले में फैसला, न्यायाधीश व पीठासीन अधिकारी राजेश कुमार तृतीय सुनाया गया फैसला, सितंबर 2014 में जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई थी मारपीट और बलवा।
0
Report