Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhandara441904
गोंदियामध्ये विद्यार्थ्याने मानसिक छळामुळे आत्महत्येचा प्रयत्न केला!
PTPRAVIN TANDEKAR
Aug 12, 2025 02:17:06
Bhandara, Maharashtra
Pravin Tandekar Gondia Slug - 1208_GON_SUICIDE_ATTEMPT FILE - 4 VIDEO *प्राध्यापकाच्या मानसिक छळाला कंटाळून वैद्यकीय शिक्षन घेणाऱ्या विद्यार्थ्याच्या गळा फास घेऊन आत्महत्येचा प्रयत्न...* *आत्महत्या करण्याआधी लिहिलं सुसाईड नोट गोंदिया वैद्यकीय महाविद्यालयात अतिदक्षता विभागात विद्यार्थ्यांच्या उपचार सुरू...* Anchor :- गोंदिया येथील शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयात तृतीय वर्षात शिक्षण घेत असलेल्या राजस्थान येथील आवेश कुमार नामक विद्यार्थ्याने गळ फास घेऊन आत्महत्या करण्याचा प्रयत्न केल्याची घटना घडली. या घटनेने एकच खळबळ उडाली आहे. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयातील प्रा.डाॅ. प्रशांत बागडे यांनी विद्यार्थ्याच्या आईबद्दल अपशब्द बोलून विद्यार्थ्याचा मानसिक छळ केल्याचे विद्यार्थ्याने लिहिलेल्या सुसाईड पत्रावरुन दिसून येत आहे. सदर विद्यार्थ्यावर शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालयाच्या अतिदक्षका कक्षात उपचार सुरु असून प्रकृती चिंताजनक असल्याचे उपचार करीत असलेल्या डॉक्टरांनी सांगितले आहे. BYTE -:- कुसुमाकार घोरपडे वैद्यकीय अधिष्ठाता गोंदिया मेडिकल कॉलेज
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Aug 12, 2025 06:20:22
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर साथ में मजदूरी करने वाले दो मजदूरों का पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद गुस्से में आकर मजदूर राम सिंह तोमर ने बल्लू कौरव नाम के मजदूर की अनामिका उंगली गुस्से में दांतों से काट कर अलग कर दी उसने अपने दांतों से इतनी जोर से काटा की मजदूर बल्लू कौरव की अनामिका उंगली उसके मुंह में आ गई यह घटना ग्वालियर के पड़ाव स्थित बस स्टैंड की टिकट काउंटर की है पुलिस ने आरोपी मजदूर राम सिंह तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस घटना से बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया।
0
comment
Report
ASARUN SINGH
Aug 12, 2025 06:20:17
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह जिले को मिली नई महा योजना जिले का विकास निश्चित पहले भी एक महा योजना पास हो चुकी लेकिन विकास नहीं हुआ इस बार की महे योजना पास होने पर सरकार को विकास के वादे महा योजना आने से शहर का सुंदरीकरण के साथ-साथ कुछ लोगों के चेहरे पर निराशा तो कुछ के पर हंसी नई महायोजना ने खोले बागलकूला, खानपुर व ढिलावल में विकास के द्वार फर्रुखाबाद शहर के लिए बने नए मास्टर प्लान-2031 से शहर की सूरत बदलने वाली है। योजना में बाग लकूला, खानपुर, चांदपुर, मसेनी, भगुआ नगला, अमेठी कोहना, पपिआपुर और ढिलावल को आवासीय क्षेत्र में शामिल कर 4.52 लाख प्रस्तावित जनसंख्या के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इससे इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी। यातायात को सुगम बनाने के लिए दो ट्रक टर्मिनल हैं। राष्ट्रीय व प्रांतीय राजमार्गों तथा बाईपास के किनारे हाईवे फैसिलिटी जोन विकसित होगा। जल संरक्षण के तहत 107 जलाशय और 57 कब्रिस्तान/श्मशान को संरक्षित किया जाएगा, साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग और पार्कों में सीमित पक्का निर्माण अनिवार्य होगा। धार्मिक स्थलों और वन भूमि को भी योजना में प्राथमिकता दी गई है। यह मास्टर प्लान शहर को संतुलित विकास, पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का खाका है। बाइट-- संजय कुमार बंसल नगर मजिस्ट्रेट
0
comment
Report
VKVIJAY KUMAR
Aug 12, 2025 06:20:07
Sirsa, Haryana:
सिरसा। एक बार फिर से सिरसा से कांग्रेस विधायक के निशाने पर अफसर। नगर परिषद् के ठेकेदार की शिकायत प्रशासन को दी। सिरसा में आनंद विहार में गली के निर्माण को लेकर गोकुल सेतिया ने उठाए सवाल। सिरसा के नगर परिषद के कमिश्नर को फ़ोन पर दी शिकायत। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 20 दिन पहले बनी गली टूटी पाई गई। सिरसा में ट्रिपल इंजन की सरकार पर गोकुल सेतिया ने तंज कसा।
0
comment
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 12, 2025 06:19:15
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल भोपाल कांग्रेस महिला कांग्रेस अध्यक्ष और AHO में जमकर बहस स्पॉट फाइन को लेकर दोनों के बीच में हुई बहस गंदगी को लेकर जोन 8 AHO रविंद्र यादव और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंसाना भिड़े संतोष कंसाना बोली टारगेट कर कार्रवाई की जाती है साफ सफाई तो करते नहीं एक ही जगह पर बार-बार स्पॉट फाइन लगाते हैं : संतोष कंसाना सही कार्रवाई में हम आपके साथ लेकिन गलत कार्रवाई करेंगे तो हम विरोध करेंगे फिर करनी है तो विवाद के दौरान संतोष कंसाना के प्रति जितेंद्र कंसाना भी मौके पर पहुंचे जितेंद्र कंसाना बोले पुलिस स्टेशन चलना चाहते हो तो चलो वहां भी देख लेंगे आप लोगों की शिकायत करते हैं और फिर सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं : AHO रविंद्र यादव हमारे काम में बाधा डालते हैं आप सही से बात करें नहीं तो फिर करवाऊंगी : AHO रविंद्र यादव AHO ने अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई करते हुए गंदगी को लेकर 13500 का सपोर्ट फाइन वसूला संतोष कंसाना के बेटे वार्ड 29 से पार्षद
2
comment
Report
SPSatya Prakash
Aug 12, 2025 06:19:02
Raipur, Chhattisgarh:
धमतरी ट्रिपल मर्डर में रायपुर के मृतक 3 युवकों में 2 सुमीत नगर के रहने वाले थे. सुरेश और नितिन टांडी के हत्या की जैसे ही परिवारवालों को जानकारी मिली उनपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सुरेश की माँ बेटे के लिए न्याय की मांग कर रही हैं. घर में कमाने वाले मृतक ही थे. सुरेश की एक डेढ़ साल की बेटी है, वहीं नितिन के भी दो बच्चे हैं. मृतक की माँ, परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे और भरणपोषण के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बातचीत करते हुए जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने- वॉक थ्रू......
0
comment
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 12, 2025 06:18:57
Shimla, Himachal Pradesh:
शिमला में भी बारिश परेशानी बढ़ा रही है। अलग-अलग इलाकों में चार से अधिक गाड़ियां लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गईं। कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। शिमला ISBT के पास पांजड़ी में एक बड़ा पेड़ गया, जिससे घर के गेट और आंगन को क्षतिग्रस्त कर गया। विकासनगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह भारी बारिश और पेड़ गिरने से वाहन मलबे में दब गए। प्रशासन ने लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने और पेड़ों के पास वाहन खड़ा न करने की सलाह दी है।
0
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 12, 2025 06:18:53
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 1208ZRJ_JDP_BSF_R TVU 142 *जोधपुर* राजस्थान के बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाजूवाल इलाके में बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए 7. 5 करोड़ रुपय से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स पड़ी है यह 1.6 किलो से ज्यादा कि ड्रग्स पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन के माध्यम से गिराई गई जिसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा जप्त किया गया है पड़ोसी मुल्क की ओर से लगातार नशे की खेप भेजने का सिलसिला जारी है । लेकिन बीएसएफ इस नशे की खेप को डिस्ट्रॉय कर देती है । एक और खेप देर रात 1:30 बजे के करीब पड़ोसी मुल्क की ओर से ड्रोन के माध्यम से खाजूवाल में भिजवाई गई । जिसको बीएसएफ ने अपने कब्जे में लिया और आगे की जांच शुरू की । इस दौरान बीएसएफ आईजी एम एल गर्ग ने बताया कि कल रात में 1.6 किलोग्राम से ज्यादा हीरोइन पकड़ी है जो सीमा से करीब ढाई किलोमीटर दूरी पर गिराई गई और यह खेप ड्रोन से गिराई गई । बीएसएफ आईजी मदन लाल गर्ग ने बताया कि इस हीरोइन (ड्रग्स) की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत साथ लगभग 7.5 से 8 करोड रुपए से अधिक आकी जा रही है । उन्होंने बताया कि हमारे अलर्ट ट्रूप्स ने इस हीरोइन ( ड्रग्स) को जप्त किया । वहीं पड़ोसी मुल्क की ओर से हर बार नापाक हरकत की जा रही है । इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स आना एक सीरियस प्रॉब्लम है और यह पंजाब राजस्थान का गंगानगर बीकानेर इलाके में ज्यादा घटनाएं हो रही है । पड़ोसी मुल्क अक्षर कोशिश करता है । और उसे कोशिश को बीएसएफ हर बार नाकाम कर देता है । इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम से भी इन ड्रग्स को गिराया जा रहा है । जहां ड्रोन नहीं गिरते और हीरोइन गिर जाती है । उनको भी कब्जे में लिया जाता है । और हमारी इफेक्टिव सर्विलांस हमेशा तैयार रहती है । साथ ही स्थानीय लोग भी बीएसएफ का सपोर्ट करते हैं और यही वजह है कि बीएसएफ पड़ोसी मुल्क की हर नापाक हरकत को नाकाम कर देता है । *बाइट- मदनलाल गर्ग बीएसएफ आईजी*
0
comment
Report
AMAjay Mehta
Aug 12, 2025 06:18:48
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एंकर रीड - स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, जिला पुलिस द्वारा जगह जगह चलाया गया चेकिंग अभियान, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशालाओं में पुलिस द्वारा की गई चेकिंग, जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर पुलिसबल किया गया तैनात वॉयस - स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा आज रतिया मे चेकिंग अभियान चला कर बस स्टैंड, धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट की चेकिंग की गई, होटलों में रुकने वाले लोगो का रेकॉर्ड चेक किया गया और होटल रेस्टोरेंट संचालको और धर्मशाला के मैनेजर को सख्त हिदायत दी गई की उनके प्रतिष्ठान पर आ कर रुकने वाले आगंतुकों का रिकॉर्ड मेंटेन करे एयर यदि किस व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध लगती है तुरंत पुलिस को सूचित करें। चेकिंग अभियान के दौरान बस स्टैंड पर बैठे आवारा युवकों पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद वहां से भगा दिया गया। रतिया थाना प्रभारी ने कहा कि सुरक्षा की जिम्मेवारी पुलिस के साथ साथ हर इंसान की है। अगर किसी को कहीं किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधिया नज़र आती हैं तो तुरंत पुलिस सूचित कर अपने कर्तव्य की पालना करे ताकि समय रहते नियंत्रण किया जा सके। बाइट - रणजीत सिंह, थाना प्रभारी, रातिया
0
comment
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 12, 2025 06:18:20
Shahdol, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग शहडोल- जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम निगई में सोन नदी में नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष यादव पिता रामसहाय (22) निवासी कौवासराई के रूप में हुई है। वह अपने पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और नहाने गया था। नहाते समय तेज बहाव में बह गया, जिसका शव आज NDRF टीम, जैसीनगर पुलिस व तहसीलदार की मौजूदगी में बरामद किया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment
Report
SDShankar Dan
Aug 12, 2025 06:18:06
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 BSF का आपरेशन अलर्ट शुरू 11से 17 अगस्त तक सरहद पर चलेगा ऑपरेशन अलर्ट, स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट, सरहद पर रहेगी अतिरिक्त सुरक्षा जैसलमेर आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर बीएसएफ 11 अगस्त से बॉर्डर पर ज्यादा अलर्ट हो जाएगी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट कर ऑपरेशन अलर्ट चलाया जाएगा। जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल आगामी 17 अगस्त तक सीमा पर मुस्तैद रहेगा और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके। बीएसएफ DIG योगेंद्र सिंह राठौड़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑपरेशन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके तहत बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। 15 अगस्त को देखते हुए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि बीएसएफ पूरे साल तारबंदी पर मुस्तैद रहती है। लेकिन इन दिनों निगरानी कड़ी रहेगी। इस ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सारा मैनपॉवर बॉर्डर पर रहेगा। यहां तक कि बीएसएफ के अधिकारी भी सरहद पर ही तैनात रहेंगे। कमांडेंट का हेडक्वार्टर सीमा पर रहेगा और वे अलर्ट के दौरान वहीं मौजूद रहेंगे। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ पूरी तरह से बॉर्डर पर तैनात रहेगी। बीएसएफ इस दौरान भारतीय खुफिया एजेंसियों से कोर्डिनेशन में रहेगी। किसी भी तरह के इनपुट पर बीएसएफ सजग रहेगी और दिन-रात बीएसएफ के निगेहबान तारबंदी पर पहरा देंगे। ऑपरेशन अलर्ट के मुख्य पॉइंट- सीमा पर कड़ी निगरानी: बीएसएफ के जवान और अधिकारी सीमा पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे। गश्त और पेट्रोलिंग में बढ़ोतरी: सीमा पर गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी, जिसमें ऊंटों का भी उपयोग किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में जवानों की तैनातीः सीमा के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। आधुनिक उपकरणों का उपयोगः घुसपैठ को रोकने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। बाईट- योगेंद्रसिंह राठौड़- DIG नार्थ सेक्टर- BSF जैसलमेर
0
comment
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 12, 2025 06:17:56
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1208ZUP_fzb_pitai_r) Date-12/08/2025 गुंडों ने दुकान सें खींचकर पीटा, वीडियो वायरल एंकर - यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले सें गुंडागर्दी की तस्वीर सामने आयी है, जिसमे एक शख्स को 4-5 गुंडों नें दुकान सें खींचकर लात घूसो सें बेरहमी के साथ पीटा है, घटना का लाइव वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी सें वायरल हो रहा है, अब पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है Vo - बीच सड़क पर लात घूसो सें मारपीट करने की तस्वीर फ़िरोज़ाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर इलाके की है। गुंडागर्दी का वायरल वीडियो करीव 19सेकेण्ड का है। आप वीडियो में देख सकते है कि कपड़े सिलने वाले दर्जी को दुकान सें खींचकर कितनी बेरहमी के साथ लात घूसो सें पीट रहे है। । वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया है और अब उन लोगों की तलाश की जा रही है जिन्होंने बीच सड़क पर यह गुंडागर्दी का माहौल किया है हालांकि घायल सच का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है Byte - शक्स टिंकू ( घायल ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment
Report
STSharad Tak
Aug 12, 2025 06:17:14
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही बदमाशों ने सिरोही पुलिस को फिर दी चुनौती लगातार बढ़ रही है मारपीट और चाकूबाजी की घटना अहमदाबाद एक्टिवा जा रहे युवक क़े मारा चाकू और की मारपीट घायल हालात युवक को लाया राजकीय अस्पताल आबूरोड शहर थाना क्षेत्र क़े गांधीनगर पुलिए की घटना युवक क़े पास मौजूद नकदी लूट क़े हुए फरार हालांकि सिरोही पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में बदमाशों पर की सख्त कार्रवाई एक दर्जन से ज़्यादा बाइक और युवकों किया था गिरफ्तार
0
comment
Report
DCDilip Chouhan
Aug 12, 2025 06:17:07
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर । हरियालो राजस्थान एवं श्रीराम वाजपेयी जयंती के उपलक्ष्य पर पुरे प्रदेश में एक साथ एक ही समय पर प्रातः 11.00 बजे पौधारोपण किया गया । स्थानीय संघ ब्यावर के सचिव मोहन सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की योजना "हरियालों राजस्थान'' एवं ''श्री राम वाजपेयी जयन्ती के अवसर पर अम्बेडकर भवन ब्यावर के परिसर में स्काउटर गाइडर द्वारा पौधारोपण किया गया।
0
comment
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 12, 2025 06:16:56
Jhalawar, Rajasthan:
पनवाड़ (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पनवाड़ कस्बे के ग्रिड सब स्टेशन पर देर शाम अचानक तकनीकी खामी से पावर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके चलते जीएसएस से जुड़े करीब दो दर्जन गांवो की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और इन गांवो में अंधेरा छा गया। डिस्कॉम कर्मियों द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद झालावाड़ से मैकेनिक की टीम पहुंची और देर रात किसी तरह विद्युत सप्लाई को शुरू किया जा सका। इस दरमियान कई घंटे तक करीब दो दर्जन गांवों में अंधेरा पसरा रहा। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment
Report
SDShankar Dan
Aug 12, 2025 06:16:50
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 सरहद पर तिरंगे का जोश, स्वर्णनगरी में बीएसएफ ने निकाली भव्य तिरंगा रैली जैसलमेर स्वतंत्रता दिवस से पहले जैसलमेर की गलियों में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्वर्णनगरी की हवा में आज तिरंगे का गर्व, जवानों का जोश और देश के लिए अटूट प्रेम एक साथ बह रहा था। भारत-पाक सीमा की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने नॉर्थ सेक्टर मुख्यालय से भव्य तिरंगा रैली का आगाज किया। बीएसएफ नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया। रैली शहर के मुख्य चौराहे से होते हुए व्यस्त मुख्य बाजार तक पहुंची। हर कदम पर जवानों के हाथों में लहराता तिरंगा और चेहरे पर मातृभूमि के लिए अदम्य विश्वास दिखाई दे रहा था। रैली में शामिल जवानों ने बुलंद आवाज़ में "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम्" के नारे लगाए, जिनकी गूंज शहर के कोने-कोने में सुनाई दी। बाईट- योगेन्द्र सिंह राठौड़- DIG नार्थ सेक्टर- BSF जैसलमेर
0
comment
Report
Advertisement
Back to top