Back
छात्रा की मौत: हॉस्टल अधीक्षक और प्यून गिरफ्तार!
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 03, 2025 02:33:09
Balrampur, Uttar Pradesh
बलरामपुर
छात्रावास में चौथी क्लास की क्षात्र के मौत के मामले में हॉस्टल अधीक्षक और प्यून को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा है जेल
क्षात्रा वास का प्यून काट रहा था झाड़ी
हॉस्टल के भीतर झाड़ी काटते वक़्त क्षात्र के पैर में लगी थी कुल्हाड़ी
जिससे पैर की नस कटने की वजह से क्षात्र की हुई थी मौत
पुलिस की जाँच में क्षात्रा वास अधीक्षक और प्यून की लापरवाही आई सामने
जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके भेजा है जेल
गणेश मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जरहाडीह आदिवासी बालक क्षात्रा वास का मामला
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowSept 04, 2025 08:34:43Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद में बिजली विभाग की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। सूचना के बाद भी समय रहते सप्लाई बंद न होने से महिला करंट की चपेट में आ गई।
गंभीर मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव का है जहां हादसे के बाद भाजपा विधायक डॉ. अनिल मौर्या ने जेई को हटाने की मांग कर डाली।
VO: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में अचानक करंट फैलने से अफरातफरी मच गई। महिला कपड़े फैलाने गई और करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत बिजली विभाग के जेई को फोन कर सप्लाई बंद करने की गुहार लगाई, लेकिन जेई ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कहा
हम बिजली नहीं काटेंगे, एसडीओ से बात कीजिए।
जेई की इस बेरुखी के चलते महिला की जान नहीं बच सकी।
VO : मामले की जानकारी जब घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्या को हुई तो वो खुद गांव पहुंचे। घटना के दौरान भी विधायक ने जेई को फोन लगाया और बिजली काटने की बात कही लेकिन विधायक की अपील को भी जेई ने नजरअंदाज कर दिया। इस पर गुस्साए विधायक जब पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और ग्रामीणों की जेई को लेकर शिकायत सुनी तो मौके पर ही जेई को हटाने और विभागीय कार्रवाई की मांग कर दी।
इस दौरान का वीडियो भी विधायक का खूब वायरल हो रहा। जिसमें अधिकारी से यह कहते नजर आ रहें कि उसे आज के आज बताया जाए और कार्रवाई की जाए। बरहाल विधायक के इस शिकायत पर भी कार्रवाई होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है।
VO: इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भी गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन जिम्मेदार अफसरों पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं होती।
Vo: इस पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता (एई) एस.बी. ठाकुर ने कहा कि जेई के खिलाफ जांच की जाएगी और मृतक महिला के परिजनों को रिपोर्ट मिलने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
Byte – एस.बी. ठाकुर, अधिशासी अभियंता
Vo: वहीं इस मामले को लेकर घोरावल भाजपा विधायक डॉ. अनिल मौर्या ने बताया कि यह मामला सुकुरुत का है और उस दिन की घटना यह है कि कपड़ा फैलाने के लिए बांधे गए तार में कहीं से बिजली के संपर्क में था। महिला गई होगी कपड़े फैलने के लिए इस दौरान वह इसके जद में आ गई। इस दौरान उसके परिवार के लोगों ने जेई को फोन किया कि बिजली आपूर्ति बंद कर दीजिए जिससे कि मेरे परिवार की जान बच जाए। तो जेई द्वारा कहा गया कि मेरे से नहीं एसडीओ से बात करो तो मैने फोन किया कि बिजली काट दो जिससे कि जान बचे तो मुझसे भी कहा कि हमारे बस का नहीं एसडीओ से बात कीजिए। जब मैं पीड़ित परिवार के घर गया तो ओ लोग दुखी थे कि मेरे क्षेत्र का जेई इस तरह से व्यवहार करता है। जिसके बाद हमने ऐसी से कहा कि इसे तुरंत हटाइए और विभागीय कार्रवाई कीजिए। जिसके बाद एसी द्वार कहा गया कि कार्रवाई भी होगी और हटाया भी जाएगा। इस सरकार में जनता के प्रति जो भी लापरवाही करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। इस घटना में जो भी न्याय संगत होगा वह कार्रवाई की जाएगी।
Byte: डॉ. अनिल मौर्या - भाजपा विधायक घोरावल
Anchor : लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही लोगों की जान लेती रहेगी।
जब विधायक की अपील ही असरदार नहीं रही, तो आम जनता की आवाज आखिर कौन सुनेगा।
सुकृत गांव की यह घटना एक बार फिर विभाग की संवेदनहीनता और लापरवाह कार्यशैली को उजागर करती है।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 04, 2025 08:34:33Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने फूंका ओमप्रकाश राजभर का पुतला,
पुतला फूंककर की जमकर नारेबाजी,
राजभर के ब्यान को लेकर एबीवीपी ने जताया विरोध,
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकते रहे कार्यकर्ता, सीओ समेत पुलिस कर्मी बने रहे मूकदर्शक,
उरई के भगत सिंह चौराहे पर फूंका गया पुतला।
बाइट -चित्रांशु सिंह - प्रांत सहमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(उरई)
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 04, 2025 08:34:27Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली में भले ही यमुना नदी की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन रहे हो लेकिन बुराड़ी जैसे रिहायसी इलाकों में भी बाढ़ से कम हालत नहीं है। घर डूब चुके हैं रास्ते बंद हो चुके हैं। घरों से आवाजाही लोगों की बंद हो चुकी है लोग अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हैं और जल जमाव इतना ज्यादा है कि अब लोगों को बड़े हाथ से होने का डर सता रहा है। ऐसी स्थिति में अब स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों की कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रही है।
वीओ 1
तस्वीरें देखिए कितनी तेजी से फ्लड विभाग के बड़े नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क के रास्ते रिहायसी इलाकों में प्रवेश कर रहा है और दूसरी तस्वीर देखिए किस तरीके से सेकड़ो घर जल समाधि लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। करीब 5 फुट पानी घरों के आगे भर चुका है। इन घरों से कुछ लोग तो पलायन कर चुके हैं तो वहीं कुछ लोग अभी भी अपने ही घरों में कैद हो रह गए हैं । यह नजारा है। बुराड़ी के स्वरूप विहार का जहां हालात किसी नर्क से काम नहीं।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
स्वरूप विहार इलाके में रहने वाली जनता का स्थानीय लोगों का आरोप है कि नालों की सफाई मानसून से पहले नहीं की गई वहीं अब दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। जिसके चलते तमाम नालों की कनेक्टिविटी यमुना से बंद कर दि गयी हैं और यह बड़े नाले जिनकी साफ-सफाई समय पर नहीं हुई वह समय से पहले ओवरफ्लो होकर अब रिहायशी इलाकों को डुबोने का काम कर रहे हैं। जिसे देखकर अब बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। लोगों का अब यहां रहना दुर्भर हो चुका है.. क्योंकि पानी से निकलती दुर्गंध और गंदगी गन्दगी में पनपना वाले जहरे कीड़े मकोड़े के चलते लोगों को सता बड़े हादसे होने का डर सता रहा है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
स्वरूप बिहार कि ज्यादातर तमाम गलियों में पानी लबालब भरा है लोगों का कहना है कि इन घरों में बुजुर्ग बच्चों भी रहते हैं। बार-बार बरसात के चलते बड़े बुजुर्गों की तबीयत भी खराब है जिन्हें अपने ही घरों से डॉक्टर के पास इलाज तक ले जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा। आज तक ऐसी भयवा तस्वीर इलाके में कभी नहीं बनी जितनी अब बाढ़ के दौरान नाले ओवरफ्लो होने की वजह से सियहसी इलाकों में बन रही है।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
जल जमाव को लेकर स्थानीय विधायक संजीव झा से बात की तो उन्होंने बताया कि इलाके में नाले ओवरफ्लो होने की वजह से जल जमाव है और वहीं दिल्ली सरकार के कामों की पोल भी अब इस मानसून के दौरान में खुल रही है। मुख्यमंत्री का लगातार दावा है कि उन्होंने समय रहते हैं यमुना और नालों की डिसिल्टिंग कराई, नालों को साफ कराया और जल जमाव न होगा इस तरीके का आश्वासन दिया लेकिन नाले ओवर फ्लो नालो का गंदा पानी रिहायसी इलाकों को अपनी जद में ले रहा है जिससे दिल्ली सरकार के कार्यशीली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं ।
बाईट / संजीव झा , विधायक बुराड़ी विधानसभा..
वाकथरु - नसीम अहमद
वीओ 3
फिलहाल आपको बता दें यमुना किनारे इलाके में आई बाढ़ के साथ-साथ दूसरे अन्य इलाकों में हो रहे जलमग्न को लेकर भी दिल्ली सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारी संज्ञान ले और जिन मकानों में लोग जल जमाव के चलते घरों कैद होकर रह गए हैं उनकी सहायता करें।
रिपोर्ट : - नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowSept 04, 2025 08:34:21Morena, Madhya Pradesh:
एंकर:- डोल ग्यारस के साथ ही गणपति की प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो चुका है। वहीं आगामी 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी, जैन समाज का पर्यूषण पर्व और अनंत चतुर्दशी का त्यौहार एक साथ मनाया जाएगा। शांति समिति की बैठक प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी चल समारोह या विसर्जन यात्रा में तय मानक से अधिक तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। कलेक्टर के आदेश के अनुसार डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा उन स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जहां पर बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा और इसके लिए जिले के बाहर से भी पुलिस बल बुलाया गया है। शहर के प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष गश्त रहेगी।
बाइट:- रॉबीन जैन, CSP ग्वालियर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 04, 2025 08:34:00Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- लक्ष्मणगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी, सड़कें हुई जलमग्न, नगरपालिका प्रशासन की खुली पोल
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ इलाके में लगातार रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। वहीं तापमान में भी गिरावट आई है। रूक-रूककर हो रही बारिश के कारण शहर की सड़कें हुई जलमग्न जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगरपालिका प्रशासन द्वारा
बारिश के पानी निकासी के लिए किये गये कार्य बिफल साबित हो रहे हैं। आज सुबह हुई 5 एम एम बारिश से ही नगर के मुख्य बाजार की सड़कें सहित रामदेवजी मंदिर मुकुंदगढ़ रोड़, जिला अस्पताल, नेचर पार्क व एसडीएम कार्यालय के सामने बारिश का पानी जमा हो गया। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा वही वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 04, 2025 08:33:52Dausa, Rajasthan:
लालसोट, दौसा
मोरल नदी उफान पर, 22 गांवों में बाढ़ का खतरा, विजयपुरा ,पुराने श्रीमा गांव जल मग्न,खटवा भी मोरल नदी के पानी की जद में आया
दौसा जिले लालसोट में लगातार हो रही बारिश से मोरेल नदी उफान पर है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। समेल, विजयपुरा और पुराना श्रीमा गांव जलअगन हो गया। खटवा गांव भी नदी के पानी की जद में आ गया है। पुरानी श्रीमा तथा विजयपुरा में नदी का पानी घरों और रास्तों में घुसने से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में खड़ी फसलें डूबने से किसानों की मेहनत चौपट हो गई है और पशुधन पर संकट गहराता जा रहा है।
मोरेल बांध पर इस समय 4 फीट का ओवरफ्लो चल रहा है, जबकि नदी का गेज 3.5 फीट दर्ज किया गया है। पानी की तेज़ आवक से तलावगांव–विजयपुरा मार्ग पूरी तरह कट गया है और आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है।
प्रशासन सतर्क – प्रभावितों की मदद शुरू:
उपखंड अधिकारी विजेंद्र मीणा ने जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व राजस्व टीमों को मौके पर भेजा है और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
इधर, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एम.एल. गुप्ता ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर आगाह किया है कि यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही तो करीब 22 गांव जलमग्न हो सकते हैं।
खतरे में आने वाले गांवों में –
मटलाना, विजयपुरा, राजपुरा, रूंगली, बरेडी, फलवाड़िया, मुंडिया, बगड़ी, खटवा, खेड़ली, बड़ेखन, सुंदरपुर, कांकरिया, समेल, जौनपुरी, कुंडाल, पीपलदा, सुखानपुरा, साँचोली, जस्ताना, बेहतेड, धोराला, कांदलोदा, कल्याणपुरा, निमोद, करेल और फलवाड़ा शामिल हैं।
अधीक्षण अभियंता ने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशानुसार समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 08:33:29Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद की ओर से आयोजित श्री वीर तेजा मेले के तीसरे दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुभाष उद्यान के राठी पवेलियन पर सुप्रसिद्ध भजन गायक छोटू सिंह रावणा द्वारा भजन संध्या में श्री वीर तेजाजी महाराज के चरणों में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। छोटू सिंह रावणा ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी तो राठी पवेलियन में मौजूद श्रोता भाव विभोर होकर झूमने लगे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रवण गिरी ने गणेश वंदना के साथ किया। जिसके बाद छोटू सिंह रावणा ने तेजाजी महाराज, सांवलिया सेठ व बालाजी महाराज के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को परवान चढाया। श्री वीर तेजा मेले के अंतिम दिन विपक्ष यानी कांग्रेस जन का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजसमंद सांसद प्रत्याशी डॉक्टर दामोदर प्रसाद गुर्जर, पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच सहित कांग्रेस पूर्व पार्षद सहित ब्लाक के पदाधिकारियों का श्री वीर तेजाजी का दुप्पटा साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस की ओर से कलेक्टर कमल राम मीना, एसडीएम दिव्यांश सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ दामोदर गुर्जर ने कहा कि ब्यावर का श्री वीर तेजा मेला ऐतिहासिक मेला है हमने श्री वीर तेजाजी के गाथा को जाना है वह वचन के पक्के थे और उन्होंने गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग किया। उन्होंने श्री वीर तेजाजी महाराज से ब्यावर जिले के विकास और देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की। पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच ने कहा कि ब्यावर के दो मेले प्रदेश में ही नहीं वरन देश में प्रसिद्ध है एक तो ब्यावर का ऐतिहासिक श्री वीर तेजा मेला तथा दूसरा बादशाह मेला जिसे देखने के लिए देश प्रदेश से लोग आते है। कार्यक्रम में एसपी रतन सिंह राठौड़, सीइओ डॉ गोपाल लाल मीणा, मेला अधिकारी मनोज शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
BITE_डॉ दामोदर गुर्जर राजसमंद सांसद प्रत्याशी
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 04, 2025 08:33:23Betul, Madhya Pradesh:
एंकर -बैतूल के इमामबाड़ा चौक में ईद मिलादुन्नबी की बधाई के दौरान लगा एक बैनर अचानक विवादों में आ गया। बैनर में गैंगस्टर सलमान लाला की फोटो के साथ मिस यू भाई सलमान लाला और शरीर मरता है मगर आत्मा नहीं लिखा हुआ था। जैसे ही यह जानकारी पुलिस तक पहुंची, तुरंत मौके पर पहुंचकर बैनर को जप्त कर लिया गया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह बैनर किसने लगाया। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जिस घर पर यह बैनर टंगा था, वहां के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। बैनर में कई युवाओं की तस्वीरें भी लगी थीं जिन्होंने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की बधाई के साथ सलमान लाला की याद में संदेश लिखा था। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए बैनर को जब्त कर लिया गया है और जिन लोगों ने इसे लगाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - रविकांत डहेरिया,थाना प्रभारी कोतवाली
0
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 04, 2025 08:33:14Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे कल होने वाले बप्पा की विदाई गणेश विस्जन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है ,कलेक्टर ,एसपी ने प्राशानिक अमले के साथ बूढा बाध का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात नगरपालिका अमले सहित राजस्व के अमले की तैयारियां देखी इस दौरान उन्होने बाध के समान्तर बनाये कुंड का भी निरीक्षण किया ,भारी बारिश की वजह से इस बार बाध लबालब भरा है ,गणेश प्रतिमाओं के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिये होमगार्ड के जवान भी तैनात किये गये है ।
बाईट- पार्थ जैसवाल -कलेक्टर
बाईट-अगम जैन-एसपी
0
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 04, 2025 08:33:08Patna, Bihar:
पटना
रिपोर्टर: Sunny
मोदी सरकार ने जीएसटी के स्लैब में छूट दी है... ट्रैक्टर सहित कृषि कार्य में उपयोग होने वाले कई सामानों के टैक्स स्लैब में छूट दी गई है...
पटना की दुकानदारों ने कहां की सरकार ने यह जो फैसला लिया है उसका असर आने वाले दिनों में मिलेगा.....
कंपनी रेट रिवाइज करती है या उसी रेट पर सामान देती है इस पर अंतिम निर्भर करेेगा....
जीएसटी में छूट गई दी गई है इज निश्चित तौर पर किसानों को भी फायदा होगा और हम दुकानदरों को भी...लेकिन तम्बाकू पर GST बढ़ाया गया है वह एक बड़ी समस्या है खाद की किल्लत हो जाती है यह भी एक समस्या है इसके पहले की सरकार में खाद की किल्लत नहीं होती थी...
हम लोग उतने ही पैसों में अधिक सामान ला पाएंगे....
Wt, बाइट, visual....
0
Report
SKSantosh Kumar
FollowSept 04, 2025 08:32:500
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 04, 2025 08:32:46Kishtwar, :
Spl Story:NHW-44, NHW-244 and Link Roads Blocked, Restoration Underway
Slug-0409ZS_KTR_NHW_LINK_R
By Raja Rehber Jamal
Location – Kishtwar
Anchor:Due to torrential rains, mudslides and landslides, the Jammu-Srinagar National Highway (NHW-44), the Batote-Doda-Kishtwar National Highway (NHW-244), and several other link roads have been blocked. Restoration work is currently underway to clear these vital routes.
A massive landslide near Drabshalla led to the complete closure of the Batote-Doda-Kishtwar road. Acting swiftly, Incharge Police Post Drabshalla, Sub Inspector Ankush Sharma, along with his team, rushed to the spot to assess the situation.
The highway was found completely buried under huge boulders, mud, and debris. One L&T machine from the Ratle Hydro Electric Power Project was immediately pressed into service, and restoration work was started without delay.
Meanwhile, traffic movement has been suspended from both sides of the highway. Officials from the concerned departments, police, and traffic personnel are on the ground to ensure the safety of passengers. Authorities have urged commuters to follow the traffic advisory and check the latest road status before travelling.
On the other hand, the Jammu-Srinagar NHW-44 continues to remain closed following multiple landslides, mudslides, and slush at several points between Banihal and Udhampur.
The worst-affected stretches include Banihal–Ramban and Nashri–Udhampur, where key points like Shalgadi Nallah, Nachlana, Ramsoo, Higni, Seri, Mehad, T2 Tunnel, and Thard in Udhampur district have been blocked by massive landslides and shooting stones.
SSP Traffic NHW-44 Ramban, Raja Adil, along with senior officers, is personally monitoring the situation. He said men and machinery are working round the clock to restore traffic movement on the highway at the earliest.
Bhaderwah-Doda road was also closed at several locations.
Feed.
Shots
Walk through Raja Rehber Jamal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowSept 04, 2025 08:32:41Sidhi, Madhya Pradesh:
एंकर:- मध्य प्रदेश की सीधी जिले में प्रसासनिक लापरवाही से गहराया खाद्य संकट अन्नदाता के लिए मुसीबत का सबब बन गया है, जिले के सभी केंद्रों में यूरिया खाद समेत यूरिया का लिक्विड उपलब्ध है, बावजूद इसके अन्नदाता को जरूर पर नहीं मिल पा रहा है यही वजह है कि सुबह से लेकर शाम तक अन्नदाता को खाद भंडार केंद्रों में हजारों से अधिक तादात में अपनी बारी आने का इंतजार तो करते है लेकिन सभी केंद्रों में प्रत्येक दिन दो सौ से लेकर तीन सौ किसानों को ही खाद मिल पा रही है यही वजह है की अन्नदाता का उमड़ा रहा हुजूम प्रशासनिक लापरवाह बनी कार्यप्रणाली को उजागर कर रहा है ऐसी स्थिति में सामाजिक दृष्टि से छोटे किसानों को पहले खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था की माँग उठ रही है, लेकिन जिम्मेदार कृषि अधिकारी का तर्क तो अलग ही है उनका कहना है कि खाद की जगह किसान यूरिया लिक्विड का उपयोग करें जो यूरिया खाद से ज्यादा कारगर है।।
Vo:-1 मध्य प्रदेश के सीधी में यूरिया खाद अन्नदाता के लिए किसी भी बेशकिमिति चीज जैसे हीरा मोती और सोने से कम नहीं है, तभी तो यूरिया खाद भंडार केन्दों में सुबह 5:00 से ही अन्नदाता की कतार लगना शुरू हो जाती है जबकि खाद वितरण केंद्र सुबह 10:00 बजे से शुरु हो पाता है, बावजूद इसके छोटे किसान हो या बड़े किसान सब खाद पाने को लेकर बेताब और बेचैन रहतें है,बल्कि काई घण्टों तक लम्बी कतार और कई दिनों तक खाद वितरण केंद्र का चक्कर लगने के बाद भी खाद के नाम पर आश्वशन मिल रहा है, जबकि जिले को पिछले दिनों यूरिया खाद का एक बड़ा रैक सीधी को मिला है जिसका परिवहन भी जोर शोर से जारी है किसान देखा तो रहा है की गोदाम में यूरिया खाद है लेकिन किसान को नसीब नहीं हो पा रही है, सभी भंडारण केदो में एक दिन में 200 से लेकर 300 और 4 00 किसानों में एक दिन में खाद वितरण की व्यवस्था है लेकिन सभी खरीदी केदो में अन्नदाता की भीड़ दो हाजर से अधिक पहुँच रही है, लेकिन यहां किसानों को जितनी मात्रा में खाद चाहिए उतनी मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है यही वजह है कि जिन किसानों को खाद मिल चुका है वह किस भी और खाद पाने के लिए बेताब है, लेकिन छोटे किसान जिन्हें एक बोरी ही खाद की जरूरत है, उन्हें भी इस तरीके से चक्कर लगाना पड़ रहा है जिस तरीके से एक बड़े किसान को खाद के लिए चक्कर लगाना पड़ता है यही वजह है कि सामाजिक दृष्टि से सभी खाद वितरण केंद्रों में एक बोरी खाद अलग-अलग बिक्री व्यवस्था बनाए जाने की अब माँग शुरू हो गई है, किसानों में यूरिया खाद को लेकर मचा हाहाकार की वजह विभागीय अफसरो की लापरवाही है जिन किसानों को एक दफा खाद दी गई है उन्हें भी पर्याप्त मात्रा में नहीं दी गई है, जो आप खाद वितरण करने में बड़ी मुसीबत बन रहा, विभाग का दावा है कि पिछली वर्ष की तुलना इस वर्ष जिले को खाद अधिक मिली है लेकिन खाद वितरण केंद्रों में हुई लापरवाही की वजह से किसान खाद को लेकर परेशान हैं ऐसे में विभागीय कृषि अधिकारी राजेश चौहान और बीएमओ पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने मिलीभगत कर सोसाइटी को आवंटित की गई सब्सिडी वाली खाद निजी दुकानदारों को सप्लाई कर दी। यह खाद किसानों को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने के बजाय बाजार में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। जानकारी के अनुसार, ₹266 मूल्य वाली खाद को दुकानदारों द्वारा 30 रुपए प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है, जिससे किसानों को प्रति बोरी ₹1000 से ₹1500 तक चुकाने पड़ रहे हैं। इस अनियमितता से किसानों में भारी नाराजगी है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।सीधी जिले खाद की हो रही काला बाजारी
बाईट:-1राम स्वरूप मिश्रा किसान
बाईट :-2 पंकज सिंह किसान
बाइट:3 किसान
बाइट 4अपर कलेक्टर बीपी पांडे
Vo:-2 बरहाल जिलें भर में यूरिया खाद
वितरण केंद्रों में हो रही लापरवाही और कालाबाजारी के चलते सही मायने पर अन्नदाता को खाद नसीब नहीं हो पा रही है लगभग एक माह से यह समस्या बनी हुई है बावजूद इसके जिला प्रशासन सभी खाद वितरण केंद्रों में 500 से अधिक किसानों को हर रोज खाद वितरण की व्यवस्था नहीं बन पा रहा है, यही वजह है कि अन्नदाता को आधी रात से ही खाद वितरण केंद्र के बाहर लाइन लगाना पड़ जाता है ताकि दुर्लभ और बेश कीमती बनी यूरिया खाद मिल सके।।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 04, 2025 08:32:18Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर...
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के करसुआ सरई टोल प्लाजा के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। नौगई से बरगवां जा रहे शाह परिवार की बाइक को कोयले से लोड ट्रेलर ने रौंद डाला। हादसा इतना खौफनाक था कि राजेश शाह का 15 वर्षीय बेटा आर्यन शाह मौके पर ही मौत के घाट उतर गया। वहीं राजेश शाह और उनका 12 वर्षीय दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में आक्रोश पनपने लगा।
गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर रीवा–सिंगरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक लगा यह जाम सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों को रोककर खड़ा कर दिया। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मौके पर दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे और हालात को नियंत्रित करने में जुटे रहे।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से फरार ट्रेलर और उसके चालक की तलाश तेज कर दी गई है। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
बाइट पीड़ित के परिजन
बाइट मोहम्मद समीर वारसी, थाना प्रभारी मोरवा
0
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowSept 04, 2025 08:32:11Puri, Odisha:
BAMANA JANMA AT SRIMANDIRA
() ଆଜି ପବିତ୍ର ବାମନ ଜନ୍ମ। ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ଅନେକ ନିତିକାନ୍ତି ଅନୁଷ୍ଠିତ ହେବ। ଭାଦ୍ରବ ଶୁକ୍ଳ ଦ୍ଵାଦଶୀ ତିଥି ଅବସରରେ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ପବିତ୍ରା ବେଢ଼ା,ପବିତ୍ରା ଲାଗି,ବାମନ ଜନ୍ମ ଅଥବା ସୁନିଆ ପାଳିତ ହେବ। ଏଥିସହିତ ଗରୁଡପାର୍ଶ୍ଵ ପରିବର୍ତ୍ତନ, ଇନ୍ଦ୍ରଧ୍ୱଜା ପୂଜା ଅଥବା ଟିକିରାଗୋହୀରିହୋମ,ଗୁରୁବାର ମାଜଣା ଆଦି ବିଶେଷ ନିତି ରହିଛି। ଏହାକୁ ସୃଙ୍ଖଳିତ କରିବା ପାଇଁଁ ଗତକାଲି ରାତି ୨.୫୫ରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କର ରାତ୍ର ପହୁଡ଼ ହୋଇଛି । ଉତ୍କଳୀୟ ୧୪୩୩ ସାଲ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି । ଦିଵ୍ୟସିଂହ ଦେଵ ମହାରାଜାଙ୍କର ୬୯ ଅଙ୍କ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି । ଉତ୍କଳୀୟ ସଂସ୍କୃତି ଓ ସାମାଜିକ ଜୀବନରେ ଗଜପତିଙ୍କ ନାମରେ ଏହି ଅଙ୍କରୁ ଆରମ୍ଭ ହୁଏ ନବବର୍ଷ । ଭାଦ୍ରବ ଶୁକ୍ଳ ଦ୍ୱାଦଶୀ ତିଥିରେ ସୁନିଆଁ ଦିନ ଆରମ୍ଭ ହୁଏ ଗଜପତିଙ୍କ ନୂତନ ଅଙ୍କ । ତେଣୁ ସୁନିଆଁକୁ ଉତ୍କଳୀୟ ଗଜପତିଙ୍କ ନବବର୍ଷ ବୋଲି ଧରାଯାଏ । ଓଡ଼ିଆ ପାଇଁ ଓ ଜାତକରେ ବର୍ଷ, ମାସ, ତାରିଖ, ତିଥି ଓ ନକ୍ଷତ୍ର ଉଲ୍ଲେଖ ହୁଏ । ସୁନିଆଁ ଦିନଠାରୁ ଗଜପତି ମହାରାଜାଙ୍କ ଗାଦିନାସୀନ ବର୍ଷର ଗଣନା ହୋଇଥାଏ ।ସୁନିଆଁ ଦିନ ଅର୍ଥାତ୍ ଆଜି ଶ୍ରୀନଅରରେ ସୁନିଆ ପର୍ବ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହେବ। ଷୋଳଶାସନରୁ ବ୍ରାହ୍ମଣମାନେ ଶ୍ରୀନଅରକୁ ଆସି ଗୋଟିଏ ଲେଖାଏଁ ନଡ଼ିଆ ଗଜପତିଙ୍କୁ ଭେଟିଦେଇ ମହାରାଜାଙ୍କୁ ଆଶିର୍ବାଦ କରିବେ ।କରଣ ସାମନ୍ତମାନେ ମଧ୍ୟ ଶ୍ରୀନଅରକୁ ଆସି ଗଜପତି ମହାରାଜାଙ୍କୁ ଭେଟିଦେବାର ପରମ୍ପରା ରହିଛି। ସମସ୍ତଙ୍କୁ ଶ୍ରୀନଅରରେ ମହାପ୍ରସାଦ ସେବନରେ ଆପ୍ୟାୟିତ କରାଯାଏ ।ସୁନିଆଁ ଦିନ ଗଜପତି ମହାରାଜା ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରି କନକ ଭେଟି ଅର୍ପଣ କରିବାର ପ୍ରଥା ରହିଛି । ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ କରି ଗଜପତି ପୁରୁଣା ନଅର ସ୍ଥଳକୁ ଯାଇ ଶ୍ୟାମାକାଳୀ ଓ ଅଷ୍ଟଶମ୍ଭୁଙ୍କୁ ଦର୍ଶନକରି ଶ୍ରୀନଅର ପ୍ରତ୍ୟାବର୍ତ୍ତନ କରିଥାନ୍ତି । ସୁନିଆଁ ଦିନ ସ୍ୱର୍ଣ୍ଣମୁଦ୍ରାରେ ଗଜପତି ମହାରାଜାଙ୍କ ପୁରାତନ ଅଙ୍କ କଟାଯାଇ ସେହିଦିନଠାରୁ ନୂତନ ଅଙ୍କର ଗଣନା ଆରମ୍ଭ ହୁଏ । ଆଜି ବାମନ ଜନ୍ମ ନିତି ଯୋଗୁଁ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିରରେ ମଧ୍ୟାହ୍ନ ଧୂପ ଛେକ ଆସିବା ପରେ ଅପରାହ୍ନ ୫ଟାରୁ ରାତ୍ର ୧୦ଟା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ପ୍ରାୟ ୫ଘଣ୍ଟା ସର୍ବସାଧାରଣ ଦର୍ଶନ ବନ୍ଦ ରହିବ ବୋଲି ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଛି।
0
Report