Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

हवा तेज़, मुख्यमंत्री की हॉट एयर बलून उड़ान नहीं ले पाई—आग से बत्ती जली!

MPManish Purohit
Sept 13, 2025 06:32:53
Ratlam, Madhya Pradesh
#मुख्यमंत्री जिस हॉट एयर बलून में बैठे वह हवा की रफ़्तार तेज होने से उड़ नहीं पाया, बलून की आग तेज हुई तो सुरक्षाकर्मियों ने नीचे उतारा, चंबल नदी ने बोटिंग की । Anchor - मंदसौर जिले के गांधीसागर में शुक्रवार की शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ किया । रात ढलने पर सीएम ने गांधीसागर के हिंगलाज रिसोर्ट में नाइट हाल्ट किया । आज सुबह सीएम ने चंबल नदी ने बोटिंग की इसके बाद हॉट एयर बलून की स्वारी करने पहुंचे यंहा हवा की रफ्तार तेज होने से बलून नहीं उड़ सका। इस दौरान बलून के निचले हिस्से में आग तेज हो गई, जिसे वहां मौजूद कर्मचारियों ने बुझाया। दूसरी ओर, सीएम डॉ. यादव जिस ट्रॉली में सवार थे, उसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने संभाले रखा, जिससे डॉ. यादव सुरक्षित रहे । हालाकि सीएम यादव हॉट एयर बलून की सवारी नहीं कर पाए और इसके बाद हेलीकॉप्टर से इंदौर निकल गए ।
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Sept 13, 2025 10:47:33
Obra, Uttar Pradesh:Anchor: सोनभद्र में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का दौरा रहा। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की। संजय निषाद ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग चुनाव आयोग का विरोध करते हैं, वही सत्ता में रहते हुए वोट चोरी और नौकरी चोरी करते थे। मंत्री ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है और अब प्रयास है कि सोनभद्र की मछलियां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बनाए। VO: सोनभद्र में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने साफ किया कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतर रहा है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहकर वे लोग न सिर्फ वोट चोरी करते थे बल्कि नौकरियों की भी बंदरबांट की जाती थी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जब क्षेत्रीय दल चुनाव आयोग के खिलाफ खड़े थे, तब भाजपा ने भी लोकतंत्र के पक्ष में समर्थन पत्र दिया था। संजय निषाद ने अपने विभाग की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने अकेले 27 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य है कि सोनभद्र की मछलियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाया कि सपा सरकार ने निषाद समाज को मिलने वाला 18 प्रतिशत आरक्षण तक छीन लिया था। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पंचायत चुनाव में मजबूती से जुटें और विपक्ष के झूठे प्रचार से बचें। byte - संजय निषाद - कैबिनेट मंत्री
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 13, 2025 10:47:12
Umaria, Madhya Pradesh:विओ -01 उमरिया जिले के मानपुर नगर के सिगुड़ी मोड में बस स्टैंड निर्माण की मांग को लेकर नगर के पार्षदों एवं व्यापारियों ने एक जुट होकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद रखकर प्रदर्शन किया है,बता दें नगर पंचायत में बस स्टैंड निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि आबंटित की जा चुकी है लेकिन व्यापारियों सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मांग है कि बस स्टैंड के निर्माण में नगर से जुड़ी सभी ग्राम पंचायतों और ग्रामीणों को सुविधा हासिल हो सके प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनकी बात को अनदेखा कर रहा है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो और बड़ा आंदोलन करेंगे। बाइट -01 विकास गुप्ता (निवासी मानपुर) बाइट -02 ज्ञानप्रकाश पटेल (मानपुर) बाइट -03 कुलदीप गुप्ता (मानपुर)
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 13, 2025 10:46:18
Noida, Uttar Pradesh:मथुरा में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों के धंधे पर करारी चोट की है। नॉर्थ जिला पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने मथुरा (यूपी) के अनैर्दा गढ़ी गांव में छिपी एक बड़ी हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से 14 देसी पिस्तौल, एक मुस्केट गन, 350 से ज्यादा हथियार बनाने का सामान और मशीनरी बरामद की। इस दौरान 60 साल का आरोपी शिव चरण पुलिस के हत्थे चढ़ा। सबसे खास बात ये रही कि पुलिस टीम को फैक्ट्री तक पहुंचने के लिए करीब तीन किलोमीटर पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई जगह पानी की गहराई पांच से आठ फुट तक थी, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और फैक्ट्री तक पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस के मुताबिक सराय रोहिल्ला में दर्ज एक पुराने केस की जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी हनवीर ने अपने साथी शिव चरण का नाम लिया था। इसके बाद पुलिस ने सीडीआर, लोकेशन और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर मथुरा में छापा मारा। छापे के दौरान शिव चरण ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बरामदगी में 50 बैरल, 28 पाइप और हथियार बनाने के दूसरे उपकरण भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पिछले 10 दिनों में दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले भी नॉर्थ जिला पुलिस ने एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 13, 2025 10:46:03
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 13, 2025 10:45:51
Katni, Madhya Pradesh:स्टोरी कटनी 13/09/25 नितिन चावरे स्लग बॉडी कटनी नदी में उतरता हुआ एक शव मिला..मृतक की पहचान अजय बत्रा के नाम से हुई...मृतक के पास से मिला पत्र एंकर कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गाटरघाट नदी में उतरता हुआ एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की पहचान माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी अजय कुमार बत्रा के रूप में हुई है।घाट पर शव दिखाई देने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इसी दौरान नदी किनारे एक लाल रंग का बैग भी बरामद किया गया, जिससे घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। Vo 01- शव मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है वही पुलिस को एक नोट भी मिला है जिसकी स्टडी की जा रही है और पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है बाइट संजय दुबे माधव नगर थाना प्रभारी
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Sept 13, 2025 10:45:41
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - रुड़की कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उन शातिर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को भविष्य बताने और पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने का झांसा देकर सम्मोहित कर उनके कीमती सामान ठगते थे। पुलिस ने इस गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी का सामान और नकदी बरामद की है। मामला 9 सितंबर का है, जब मुजफ्फरनगर निवासी महिला रेखा अपने बच्चों के साथ नगर निगम पुल रुड़की के पास खड़ी थी। तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और महिला को भविष्य बताने का झांसा देकर विश्वास में ले लिया। उन्होंने महिला से उसके कानों के सोने के कुंडल, दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये एक पोटली में रखवा लिए और मौके से सामान लेकर फरार हो गए।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में इनके अन्य अपराधों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 13, 2025 10:45:25
Singrauli, Madhya Pradesh:एंकर.....सिंगरौली। जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र में कबाड़ का अवैध धंधा तेजी से फैलता जा रहा है। आलम यह है कि इस कारोबार की आड़ में इलाके के बच्चे और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं और चोरी-चकारी से लेकर गंभीर अपराधों की राह पकड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाने के पीछे ही कबाड़ की कई दुकानें धड़ल्ले से संचालित हो रही हैं। इन दुकानों में चोरी का सामान तक खरीदा-बेचा जाता है। कई बार पुलिस ने जिले के अलग-अलग कबाड़ दुकानों से चोरी का माल बरामद भी किया, लेकिन विंध्यनगर थाना के पीछे चल रहे इस कारोबार पर आज तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर पुलिस की चुप्पी के पीछे वजह क्या है। ग्रीनहाट बस्ती के लोगों का कहना है कि कबाड़ कारोबार ने यहां का माहौल बिगाड़ दिया है। छोटे-छोटे बच्चे पाइप और लोहे की चोरी कर कबाड़ दुकानों में बेच रहे हैं। यहां तक कि एनटीपीसी की पाइपलाइन तक काटकर कबाड़ियों को बेची जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस धंधे की वजह से नाबालिग बच्चे नशे की चपेट में आ रहे हैं। लोग बताते हैं कि इलाके में गांजा, हेरोइन और अन्य ड्रग्स आसानी से पहुंच रहे हैं और कबाड़ दुकानों की आड़ में इनका गोरखधंधा भी पनप रहा है। हालांकि, इस पूरे मामले पर सीएसपी पन्नू परस्ते का कहना है कि पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर कबाड़ कारोबारियों पर कार्रवाई करती रही है। थाने के पीछे चल रहे इस धंधे की भी संवेदनशीलता से जांच कराई जाएगी। अगर बिना बिल का लोहा या अवैध सामान मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इलाके के लोगों के बीच यही सवाल गूंज रहा है कि पुलिस का आश्वासन हकीकत में कब बदलेगा और आखिर कब तक यह अवैध कारोबार बच्चों और युवाओं को नशे और अपराध की राह पर धकेलता रहेगा। बाइट रहवासी, बाइट पुन्नू परस्ते सीएसपी सिंगरौली
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 13, 2025 10:40:48
Harda, Madhya Pradesh:स्लग - मरने के बाद अर्थी बनाने तक कि जगह नही एंकर - मनुष्य जीने के लिए हाड़ तौड़ मेहनत कर सुखी जीवन जीना ओर मारने के बाद 2 गज जमीन की चाहत रखता है लेकिन मारने के बाद अगर वही 2 गज जमीन न मिले तो परिजनों पर ओर मरने वाले कि आत्मा क्या कहती होगी यह हम सोच भी नही सकते वीओ - दरअसल हरदा जिला मुख्यालय की विकास नगर कालोनी के निवासी राकेश राठौर के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस राठौर की ऑटो पलटने से मौत हो गई जिसके पोस्टमार्टम के बाद शव को राकेश के घर लेजाया जा रहा था लेकिन राठौर के घर जाने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि शव घर तक ले जाना दूभर हो गया कालोनी वासियों ने चंदा कर पुराने मकान का मलवा डलवाकर ओर सेंटिन की प्लेटें रास्ते मे बिछाकर बड़ी मुश्किल से लोंगो ने शव को घर तक पहुचाया लेकिन शव तो जैसे तैसे घर पहुँच गया लेकिन अंतिम यात्रा के लिए अर्थी बनाने की जगह नही थी कि बाहर सड़क पर परिजन ओर रिश्तेदार अर्थी बना सके जिसके लिए फिर चंदा किया गया और घर के सामने सड़क पर मुरम ओर मलवा डलवाकर अर्थी बनाई गई और जैसे तैसे शव का अंतिम संस्कार किया गया वीओ 2 हरदा जिले की कालोनियों का यह हाल है कि निकलने के लिए सड़क नही है निस्तार के पानी निकालने के लिए नालियां नही है खाली प्लाटों में वर्षा का पानी भरा है जिससे बीमारियां फेल रही है और नगर पंचायत कोई काम नही करवा रही है बस अवैध कालोनी होने और कानून का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेती है और ज्यादा शिकायत करो तो जनप्रतिनिधि धमकाने लगते है मृतक प्रिंस राठौर के पिता राकेश राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया से वार्ड में व्याप्त गंदगी की शिकायत की थी तब अध्यक्ष पति राजू कमेडिया ने राकेश को धमकाते हुए कहा था कि तझे ज्यादा नेतागिरी आती है ज्यादा नेतागिरी दिखाएगा तो तेरे घर मे पानी भर दूंगा तेरा घर तुड़वा दूंगा बाइट1 - राकेश राठौर मृतक का पिता बाइट2 - महेश कालोनीवासी बाइट3- कमलेश पाटीदार, CmO नपा हरदा
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 10:40:36
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top