Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narayanpur494661

महिला डाक्टर के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार पर हड़ताल, मरीजों को हुई परेशानियाँ!

HEMANT SANCHETI
Jul 01, 2025 11:02:36
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर -नारायणपुर जिला अस्पताल में महिला डाक्टर के अपर कलेक्टर द्वारा अशोभनीय व्यवहार किए जाने के विरोध में डाक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगे जाने तक ओपीडी सेवा बंद रखे जाने की मांग के साथ हड़ताल पर डाक्टर बैठे हुए थे जिसके कारण बीमार मरीजों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद अपर कलेक्टर ने जिला अस्पताल में महिला डाक्टर से अस्पताल स्टाफ के से सामने माफी मांगी जिसके बाद से डाक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर ओपीडी सेवा सुचारु रूप से शुरू कर दी है । जयश्री साहू ने कहा कि उनके साथ हुए व्यवहार को लेकर सभी डाक्टरों ने साथ देकर ओपीडी सेवा बंद की थी ताकि ओर किसी डाक्टर के साथ फिर ऐसा व्यवहार ना हो , चार दिन बाद अपर कलेक्टर ने माफी मांगी जिसके बाद मैने अपने स्टाफ से ओपीडी सेवा शुरू करने का अनुरोध साथियों से किया है जिसके बाद से सुचारु रूप से जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है । वी.ओ. 01 - 26 जून से जिला चिकित्सालय नारायणपुर के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अतिरिक्त कलेक्टर बी.वी. पंचभाई द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार एवं अभद्र भाषा के विरोध में शांतिपूर्ण ओपीडी बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन किया था। उक्त आंदोलन का उद्देश्य प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ संज्ञान में लाना था कि डॉक्टरों की गरिमा और कार्यस्थल का सम्मान सुरक्षित रहना अत्यंत आवश्यक है। कल दिनांक 30 जून को अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा, हमारे सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय नारायणपुर एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में, डॉ. जयश्री साहू से माफ़ी मांगा गया एवं इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना होने का आश्वासन दिया गया तत्पश्चात चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सकों के द्वारा कलेक्टर महोदया को अवगत कराया गया की हम किसी भी उच्च अधिकारी के शासकीय अथवा निजी आवास में जाकर मरीज का उपचार नहीं किया जाएगा। इस परिस्थिति में, जनजातीय जिले नारायणपुर के गरीब और जरूरतमंद मरीजों के स्वास्थ्य हितों को प्राथमिकता देते हुए एवं कलेक्टर महोदया द्वारा निष्पक्ष जाँच एवं कार्यवाही का आश्वासन को ध्यान में रखते हुए, हमने यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि ओपीडी बहिष्कार को फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक स्थगित किया जाए एवं आज दिनांक 1 जुलाई 2025 (राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस) की गरिमा बरकरार रखते हुए पुनः ओपीडी सेवाएं पूर्ववत प्रारंभ की जा रही है। बाइट 01 जयश्री साहू , पीड़ित डाक्टर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement