Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panna488001

वीडियो में मंदिर के अंदर आरती का अजीब रहस्यमय नजारा

PSPIYUSH SHUKLA
Sept 11, 2025 09:03:02
Panna, Madhya Pradesh
विजुअल मंदिर के अंदर के आरती पूजा के
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 11, 2025 12:37:28
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -नेपाल में भड़के जबरदस्त हिंसा के बाद इस समय हालात बहुत तनावपूर्ण हैं। वही नेपाल में भड़के विरोध-प्रदर्शन और आगजनी के चलते सरगुजा के 5 युवा वहां फंसे हुए है। हालांकि पांचों युवा सुतक्षित भारत लौटने की तैयारी कर रहे है। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर सदररोड निवासी मोहित जिंदल अपने अन्य चार दोस्तों अनमोल अग्रवाल, अम्बर जैन, वेद प्रकाश पाण्डेय, संभु सरदार के साथ 3 सितंबर को कार से नेपाल गए हुए थे। इसी बीच नेपाल में हिंसा भड़कने से वहां के हालात बिगड़ने पर उनकी वापसी होना मुश्किल में पड़ गई। इधर हालात को देखते हुए मोहित जिंदल ने व्हाट्सएप के जरिए और उनके परिजन ने अंबिकापुर से विधायक मंत्री राजेश अग्रवाल से संपर्क किया। इधर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने घटना के संबंध में संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय एंबेसी से संपर्क कर नेपाल में फंसे सरगुजा के पांचों युवकों को सुरक्षित देश वापस लाने प्रयास शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक वर्तमान में सभी युवक सुरक्षित है। वही शुक्रवार तक सभी युवकों की घर वापसी हो जाएगी। बाईट_01_शुभम अग्रवाल_मोहित जिंदल का बड़ा भाई
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Sept 11, 2025 12:37:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:DATE - 11.09.2025 यति नरसिंहानंद का विवादित बयान एंकर - डसना देवी मंदिर के पीठाधीश यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने विवादित बयान के चलते एक बार फिर से उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मुजफ्फरनगर जनपद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनातन को मानने वाले हिंदुओं का भी एक सनातन वैदिक राष्ट्रीय होना चाहिए उनका मानना है कि इस देश में हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर भी जगह नहीं है। ये ही नहीं यदि नरसिंहानंद सरस्वती ने तो यहां तक का डाला की जो माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके अपने बच्चों को खा जाती है उसी तरह एक बच्चा पैदा करने वाली माता भी है क्यूंकि जिसका कोई सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है। नेपाल हिंसा पर बोलते हुए नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेपाल में हिंदुओं का दमन करने का परिणाम वहाँ के नेताओं को मिल रहा है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा है तो जनता ने क्रोधित होकर वहाँ प्रचंड तांडव किया यह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए। बिहार में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने पर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता उसमें चाहे राहुल गांधी हो या फिर कोई दूसरा नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भोक्ता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना। कश्मीर में धारा 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपन पहले से ज्यादा आया है और यह पोल खोलता है उन झूठे दावों की जो दावे ठोकर गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी है। आपको बता दे की गुरुवार को यति नरसिंहानंद सरस्वती मुजफ्फरनगर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित श्याम श्याम मंदिर में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मंदिर में चल रहे यज्ञ में हिस्सा लिया था । याति नरसिंहानन्द सरस्वती की माने तो देखीए हमने यहां 5 दिन तक मां और महादेव का यज्ञ किया हमने मां के एक विशेष रूप जिन्हें बगलामुखी कहते हैं प्रचलन में जिनका नाम है बगलामुखी उनका यज्ञ किया यज्ञ में हमने मां और महादेव से प्रार्थना की की मां और महादेव हमारे धर्म की रक्षा करें हमारी रक्षा करें हमारे परिवारों की रक्षा करें हमारे बेटों की रक्षा करें हमारी बेटियों की रक्षा करें और जो सनातन धर्म के मानवता के दुश्मन हैं उनका समूल विनाश करें और हमने मां और महादेव से प्रार्थना की जैसे दुनिया मे ईसाइयों के पास 100 से ज्यादा देश हैं मुसलमानो के पास 56 57 देश हैं बोधों के पास देश हैं यहां तक की नास्तिकों के पास भी अपने देश हैं हम सनातन के मानने वाले हिंदू के पास भी अपना देश होना चाहिए हम 100 करोड़ हैं इस देश में और हमारे पास अपना देश कहने के लिए इंच भर जगह नहीं है हमारा भी अपना एक सनातन वैदिक राष्ट्र यहां होना चाहिए यह मेरी मां और महादेव से प्रार्थना है मैं बयां नहीं दिया था सत्य बताया था जो भी माता एक बेटा पैदा कर रही है वह अपने बच्चों के लिए नागिन जैसी है जैसे नागिन पैदा करके बच्चों को खा जाती है एक बच्चा पैदा करने वाली माता उसी तरह से है क्योंकि जिसका सगा भाई नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है हिंदुओं को दमन करने का परिणाम वहां के नेताओं को मिला है उन्होंने जिस तरह हिंदू भावनाओं को कुचला है और देश को जबरदस्ती धर्मनिरपेक्ष देश बनाना चाहा तो जनता ने क्रोधित होकर जो वहां प्रचंड तांडव किया है वह दुनिया के सारे नेताओं के लिए सबक होना चाहिए विशेष रूप से भारत के नेता उनके लिए देखिए नेता तो कुत्ते की तरह भोंकते रहते हैं कभी कुछ कहते हैं कभी कुछ कहते हैं नेताओं की बातों को मैं कभी गंभीरता से नहीं लेता ना राहुल गांधी की बात को ना ही किसी और दूसरे नेता की बात को नेता मेरे लिए ऐसे हैं जैसे गली में भौंकता हुआ कुत्ता वह भौंक रहा है मैं अपना काम कर रहा हूं मुझे उससे क्या लेना देना देखिए यह तो हमारा पागल बनाया गया है हमें यह समझाया गया था कि कि जब से धारा 370 खत्म हुई है वहां के सारे मुसलमान एकदम हिंदुओं के जैसे हो गए हैं राष्ट्रभक्ति हो गए हैं यह उन झूठे दावों की पोल खुली है यह जो दावे ठोके गए थे कि हमने धारा 370 खत्म कर दी और कश्मीर में सब ठीक हो गया यह नेताओं के उन झूठ और फर्जी दावों की पोल खुली है और यह पता चला है कि कश्मीर का मुसलमान पहले से भी और ज्यादा कट्टर हो गया है और पहले से भी ज्यादा मानवता का दुश्मन हो गया है बदलाव नहीं हुआ है कट्टरपना ज्यादा आया है पहले से ज्यादा कट्टर हो गया है। बाइट - यति नरसिंहानंद सरस्वती ( पीठाधीश डासना मंदिर )
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 11, 2025 12:36:54
Bharatpur, Rajasthan: एंकर-- भरतपुर में सेवर थाना क्षेत्र के गांव बांसी में झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव की पहचान कोठेन खुर्द गांव निवासी रामवीर के रूप में हुई। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रामवीर दो दिन पहले किसी काम से बाइक पर खटोटी गांव गया था। आज उन्हें सूचना मिली कि उनका शव झाड़ियों में मिला है। जिस पर उन्होंने अंदेशा जताया है कि किसी ने उनकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है। बाइट -सतीश शर्मा थाना अधिकारी सेवर ।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 11, 2025 12:36:42
Banswara Rural, Rajasthan:\Bफोनो - अजय ओझा\B नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर के कलेक्ट्री परिसर में आज सभी वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, वकीलों ने जमकर नारेबाजी की और डीजे साहब क़ो ज्ञापन दिया, जिला बार एसोसिशन के अध्यक्ष गौरव उपाध्याय ने बताया की शहर में नया कोर्ट भवन बना है और उसका उद्घाटन भी है, पर वहां पर वकीलों के चेम्बर नहीं है, हमारी मांग है की उस भवन में वकीलों के चेम्बर बनाए जाए, जबतक वकीलों के चेबर नहीं बनेंगे तबतक हम सभी वकील नए कोर्ट भवन में नहीं जाएंगे और नहीं उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वीओ - विरोध प्रदर्शन बाइट - गौरव उपाध्याय - जिला बार एसोसिशन बांसवाड़ा
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 11, 2025 12:36:23
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आज दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। महिला फेक्ट्री में मजदूरी का काम कर रही थी तभी उसकी साड़ी मशीन के रोलर में फंस कर खींच गई। पेट में गंभीर कट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुडली रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थिति कुमार मिनरल्स फैक्ट्री में हुआ। मृतक महिला कमला मीणा प्रतापगढ़ की रहने वाली है। घटना के बाद फैक्ट्री में मजदूरों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर डबोक थानाधिकार हुकुम सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश कर माहौल को शांत किया। महिला पिछले 5 साल से इसी फैक्ट्री में काम कर रही थी। वही परिजन और मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री में ही धरने पर बैठे है। शव भी वहीं रखा हुआ है। बाईट-
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Sept 11, 2025 12:35:26
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की इकोटेक 3 पुलिस ने डिलीवरी बॉय की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में उसी के दोस्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से आरोपी मुबारक खान निवासी ग्राम बिसारा, थाना खैर, अलीगढ़ को सूफियाना पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुबारक व मृतक जितेंद्र उर्फ विनय एक ही गांव के रहने वाले थे, जो थाना इकोटेक-03 क्षेत्र के हल्द्वानी में एक ही कमरे में किराये पर रहकर डिलेवरी बॉय का कार्य करते थे। आरोपी मुबारक करीब 8 महीने से फ्लिपकार्ट में कार्य करता था जबकि मृतक जितेंद्र कुछ दिन पहले ही नौकरी पर आया था ,जिसे कमरा नहीं मिला तो वह मुबारक के साथ ही रह रहा था। बताया जा रहा है की मुबारक रोज उसे कमरे के लिए ताना मारा करता था कि तू अपना कमरा ले ले।परसो शाम को जब मुबारक ड्यूटी से वापस आया तो उसने देखा कि जितेंद्र खाना खा रहा था। उसने पूछा कि तुमने मेरे लिए खाना बनाया जिस पर जितेंद्र ने उसे मना कर दिया और इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया ।दोनों में खाना मंगानें को लेकर कहा-सुनी हुई व विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी मुबारक ने जितेन्द्र के सोने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उनके द्वारा इस मामले में आरोपी मुबारक सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मुबारक को गिरफ्तार कर लिया है और जिन बाकी लोगों के नाम परिजनों के द्वारा दिए गए हैं ,उनके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 11, 2025 12:35:15
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन...देवरिया एंकर- .... आज देवरिया जनपद में आए भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार ने राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी । उन्होंने रायबरेली पोस्टर वार पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को आर्टिफिशियल नेता बताया। कटियार ने कहा कि सिर्फ ब्रह्मा, विष्णु, महेश कह देने से कोई धार्मिक नहीं हो जाता… क्योंकि न राहुल, न अखिलेश और न ही तेजस्वी यादव ने कभी पूजा की है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के पिता आर्टिफिशियल नहीं थे, लेकिन उनकी मां जरूर आर्टिफिशियल हैं। वही आपको बता दे कि विनय कटियार देवरिया में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के माता .पिता की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में पहुंचे थे। बाइट...विनय कटियार, भाजपा नेता
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 11, 2025 12:34:08
Noida, Uttar Pradesh:कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर दायर शिकायत को राऊज एवेन्यु कोर्ट ने खारिज किया। विकास त्रिपाठी नाम के शख्श की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सोनिया गांधी ने 1983 में भारतीय नागरिकता लेने से तीन साल पहले ही फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए यहां की वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया था। त्रिपाठी का यह भी कहना है कि सोनिया गांधी का नाम नई दिल्ली सीट की मतदाता लिस्ट में पहले 1980 में जुड़ा, 1982 में इसे डिलीट किया गया , 1983 में  उनके नाम को फिर से वोटर लिस्ट में जोड़ा गया। विकास त्रिपाठी की ओर से दायर शिकायत में कहा गया था की वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए सबसे  पहली ज़रूरत उसे देश की नागरिकता होना होता है ।उसके बाद रिहाईश का सवाल आता है क्योंकि उसे वक्त आधार कार्ड नहीं थे लिहाजा पासपोर्ट और राशन कार्ड के ज़रिए ही नाम मतदाता लिस्ट में जुड़ सकता था। ऐसे में यह जांच ज़रूरी है कि सोनिया गांधी ने नागरिकता हासिल किए बगैर कैसे अपना नाम  वोटर लिस्ट में शामिल करवा लिया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 11, 2025 12:33:58
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 12:33:48
Jaipur, Rajasthan:PantVinay जयपुर मुरलीपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 हजार रुपए का ईनामी बदमाश चढा पुलिस के हत्थे इनामी बदमाश सचिन मीणा को किया गिरफ्तार 60 लाख रूपए की डकैती के प्रकरण में वांछित चल रहा था आरोपी मई माह में अपने साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने की थी वारदात पिस्टल की नोंक पर 60 लाख रुपए से भरा बैग ले भागे थे बदमाश प्रकरण में एक महिला सहित तीन आरोपियों की पूर्व में हो चुकी गिरफ्तारी आरोपी सचिन मीणा बिना मोबाइल का इस्तेमाल करे UP, दिल्ली और गुरूग्राम में स्थान बदल–बदल कर काट रहा था फरारी पुलिस ने कडी मेहनत के बाद आज किया सचिन को गिरफ्तार अब की जा रही आरोपी सचिन मीणा से पूछताछ डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल का रहा सुपरविजन
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 11, 2025 12:33:39
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1109ZRJ_PRTP_ACTION_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में पुलिस ने ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 50 करोड रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद, एक गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से 50 करोड रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है इस मामले में कुख्यात तस्कर जमशेद उर्फ जम्मू लाल को गिरफ्तार किया गया है। इस पर पुलिस ने पहले ही 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था मौके से ड्रग्स बनाने के उपकरण केमिकल और एक बाइक भी जप्त की गई है। एजीटीएफ जिला पुलिस की विशेष टीम और पीपलखूंट थाना पुलिस द्वारा यह संयुक्त कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक बीआदित्य ने बताया कि एडीजी क्राइम ब्रांच दिनेश एमएम के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थ एमडी बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच से सूचना मिली थी कि पीपलखूंट थाना इलाके बोरी गांव के पास ईश्वर मीणा के मकान में ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री चल रही है। इस पर एजीटीएफ पीपलखूंट थाना पुलिस और जिला पुलिस की विशेष टीम मौके पर पहुंची तो यहां एक झोपड़ी के अंदर एक व्यक्ति बैठा हुआ था और उसके पास कई बर्तन उपकरण पैकिंग के समान और केमिकल रखे हुए थे पूछताछ में उसने अपना नाम देवल डी निवासी जमशेद उर्फ जम्मू लाल बताया उसने बताया कि वह मादक पदार्थ एचडी बना रहा था। इस पर पुलिस ने मौके से 100 ग्राम एचडी 17 किलो 300 ग्राम एचडी पाउडर 70 किलो से अधिक एचडी बनाने का केमिकल दही बिलोने की दो मशीन है रूम हीटर बाल्टिया टपरोल प्लास्टिक की थैलियां और कुछ बर्तन बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्कर जमशेद को गिरफ्तार कर लिया। जमशेद पर पुलिस ने 25000 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। जमशेदपुर मादक पदार्थ तस्करी सहित पांच अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। मौके से बरामद किए गए मादक पदार्थ और केमिकल की कीमत 50 करोड रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 1 साल पहले डेवाल्डी गांव में और हाल ही में सुहागपुर के जंगल वाले इलाके में एचडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसमें भी जमशेद वांछित चल रहा था। गौरतलब है कि जमशेद इलाके का कुख्यात तस्कर है और कई राज्यों के तस्करों के साथ उसके संबंध है पिछले दिनों उसके भाई याकूब की पत्नी के नाम जावरा मध्य प्रदेश में खरीदी गई एक करोड़ की लाज को फ्रिज किया गया था। पुलिस अब जमशेद के तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है। बाईट- बी आदित्य, एसपी प्रतापगढ़
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 11, 2025 12:33:27
Kota, Rajasthan:KOTA सांगोद सांगोद एवं कनवास उपखंड कार्यालय पर आयोजित हुई जनसुनवाई, आमजन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से सुना, साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश, जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में SDM रामावतार मीणा ने की जनसुनवाई की अध्यक्षता, सांगोद में SDM सपना कुमारी रही मौजूद, रसद,गिरदावरी, अतिक्रमण एवं आधार कार्ड संबंधित मामले आए सामने, अतिवृष्टि के चलते हुए फसलों के खराबे का सर्वे को लेकर विशेष तैयारी, BDO कुशलेश्वर सिंह,MHTR, समाज कल्याण,बिजली एवं पुलिस विभाग के अधिकारी रहे जनसुनवाई में मौजूद, एंकर - सांगोद एवं कनवास उपखंड मुख्यालय पर आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई। प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर पर आमजन से जुड़ी समस्याओं का होता है निस्तारण। कनवास उपखंड पर जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अनुपस्थिति में एसडीएम रामावतार मीना ने की जनसुनवाई की अध्यक्षता। साथ ही सांगोद उपखंड पर एसडीएम सपना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जनसुनवाई। रसद विभाग गिरदावरी अतिक्रमण एवं अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे को लेकर तमाम मामले आए सामने। जनसुनवाई अधिकारी ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए समस्या समाधान के निर्देश साथ ही कई अन्य मामले को लेकर भी दिए निर्देश। फसल खराबी के सर्वे को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा शादी किसानों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास जारी। बाइट - रामावतार मीणा SDM कनवास,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top