Back
भिवानी में परिवार पहचान पत्र की गलती से परेशान परिवार की कहानी!
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 16, 2025 08:39:40
Bhiwani, Haryana
वॉक थ्रू के साथ स्पेशल एक्सक्लूसिव स्टोरी
बाइट : पीड़ित परिवार रोशनी, गीता, सुमेर व भिवानी नगराधीश अनिल कुमार
भिवानी के सिवानी हल्के के गांव गरवा निवासी अनूप सिंह
की फैमिली आईडी न बनने पर परेशान
सब जगह काट चुके चक्कर,नहीं हो रहा समाधान
फैमिली आईडी में 20 लोग शामिल, जिनमें से 18 लोग अनजान
दो लोग इसमें शामिल बाकी तीन को तो दर्ज ही नही किया गया
पूरे परिवार को कोई नहीं मिल रही सरकारी सुविधा
बच्चों को एडमिशन समेत कई जगहों हो रही समस्या
समाधान शिविर में गांव गरवा निवासी अनूप ने नगराधीश अनिल कुमार को बताई अपनी समस्या
नगराधीश अनिल कुमार ने कहा 15 दिनों में होगा समाधान
परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) में किसी भी कारण से छूटी गलतियां लोगों के लिए सजा से कम साबित नहीं हो रही हैं। कई लोगों की पेंशन रुकी हुई है तो कई लोग सुविधाओं का फायदा लेने के लिए फार्म तक नहीं भर पा रहे। कई खामियां तो सरकारी स्तर पर ही हैं। शिकायतें ये नहीं हैं कि उनमें करेक्शन के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, बल्कि समस्या ये है कि करेक्शन हो ही नहीं रहे। फिर भी लोग समाधान की उम्मीद में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ठीक नहीं हो पाई। बाद में लगातार सिवानी ब्लॉक के चक्कर काटने के बावजूद आश्वासन अलावा आज तक ठीक नहीं हो पाई। अब डीसी के समाधान शिविर में पहुंचने पर एक बार फिर 15 दिनों का आश्वासन मिला है।
आपको बता दे कि भिवानी के सिवानी हल्के के गांव गरवा के एक अनूप व्यक्ति के परिवार ने नगराधीश अनिल कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि साहेब, मेरे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। लेकिन परिवार पहचान पत्र में 20 व्यक्ति शामिल कर दिए गए हैं, जिनमें 18 सदस्य अनजान हैं। परिवार पहचान पत्र में मेरे परिवार से तो दो ही सदस्य हैं, तीन को तो दर्ज ही नही किया गया है। परिवार पहचान पत्र सही नहीं होने से हमें बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साहब नगराधीश अनिल कुमार से समाधान शिविर में निवेदन किया कि मेरे पहचान पत्र को अति शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
गांव गरवा निवासी अनूप सिंह के परिवार के लोगों ने बताया कि हम पिछले कई सालों से कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। कोई समाधान नहीं मिल रहा है। हम डीसी के समाधान शिविर में शिकायत करने के बावजूद एक बार फिर 15 दिनों का आश्वासन मिला है। हमारी परिवार पहचान पत्र में 20 व्यक्ति शामिल कर दिए गए हैं। जिनमें 18 सदस्य बाहरी हैं। परिवार पहचान पत्र में हमारे परिवार के तो दो ही सदस्य है। तीन सदस्यों को तो दर्ज ही नही किया गया है। परिवार पहचान पत्र सही नहीं होने से हमें बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वही भिवानी नगराधीश अनिल कुमार ने बताया कि डीसी समाधान शिविर में गरवा निवासी अनिल कुमार के परिवार ने फैमिली आईडी की समस्या को लेकर समाधान के लिए गुहार लगाई थी। अनूप के परिवार पहचान पत्र को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए है। आने वाले 15 दिनों में इसकी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement