Back
विदिशा में दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर: इलाक़े में तनाव, पुलिस ने संभाला माहौल
DSDeepesh shah
Sept 22, 2025 15:30:23
Vidisha, Madhya Pradesh
विदिशा में दुर्गा प्रतिमा पर पत्थर फेंकने की घटना, पुलिस ने तुरंत संभाला माहौल।
नवरात्रि के पहले दिन प्रतिमा खंडित।
विशेष समुदाय के बच्चों द्वारा पथराव, पुलिस और समिति ने किया तुरंत नियंत्रण।
विश्व हिंदू परिषद और झांकी समिति ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय प्रशासन ने ड्रोन और जांच टीम से स्थिति नियंत्रण में रखी।
एंकर - आज पूरे देश में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना हो रही है। इसी क्रम में विदिशा के बड़ी बजरिया इलाके में देवी काली मां की प्रतिमा ले जाने के दौरान विशेष समुदाय के बच्चों द्वारा पत्थर फेंकने की घटना सामने आई।
थाना कोतवाली, विदिशा के TI आनंद राज ने बताया कि आज मूर्ति स्थापित हो रही है नवरात्रि में उसी को लेकर एक मूर्ति में कुछ इशू आया था उसकी सभी लोगों द्वारा बैठकर सॉल्व आउट किया गया है और अभी क्षेत्र में शांति है और शांति व्यवस्था कायम है
कुछ मूर्ति में पत्थर से रिलेटिव इशू था लेकिन वहां छोटे बच्चे जो खेल रहे थे वहां पर सारी चीज कलियर की गई दोनों पक्ष बैठकर बातचीत हुई है यहां पर सौदागर पूर्ण विदिशा का माहौल रहा है पूर्ण रूप से उसको स्थापित करा , प्रतिमा पर पत्थर लगने की सूचना आई थी। संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और जो भी फरियादी पक्ष है उनसे बात की जा रही है इसके अनुसार जो भी शिकायत की जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी, घटना को अंजाम देने वाले अलग-अलग समुदाय के लोग हैं।
वहीं, इस मामले में सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति विदिशा के अध्यक्ष ने कहा कि आज जैसे की दुर्गा जी की स्थापना हो रही है जगह-जगह। और यह जो रूट है यहां से हमारी माताजी यहां से निकलते हैं शहर के आने को जगह विराजमान होती हैं मेरे पास भी फोन आया कि पथराव हुआ है हमारे पुलिस प्रशासन को संपर्क किया पूरा फोर्स यहां आ गया था टीम ने यहां पर जांच की है जांच में यह पाया गया की छोटे-छोटे दो-तीन बच्चे छत पर पत्थर से खेल रहे थे और पत्थर छोटी गिट्टी उससे खेल रहे थे तो हम नहीं माने हमने कहा हम भी जांच करेंगे फिर हमारी टीम भी छतों पर गई उधर देखा तो दो-तीन बच्चे थे उनसे बात की पूछा किसने यह किया है तो उन्होंने कहा हमने पत्थर फेक और बच्चे रोने लगे छोटे-छोटे बच्चे थे 5-7 साल के उसके बाद हमने टीआई साहब से बच्चों के पिताजी को थाने पहुंचा है और झांकी समिति के लोगों से निर्णय हुआ है तो थाने पहुंचने की मांग पर थाने पहुंचाया गया है हमारी टीआई साहब से बात हुई है ड्रोन द्वारा इस एरिया का छतों पर जांच की जाए जिससे घटना बड़ी दुर्घटना ना हो। यह देवी काली की नंदवाना में लगने वाली झांकी थी। पतराव करने वाले बच्चे मुस्लिम समुदाय के हैं। बाकी पुलिस जांच कर रही है जो पाया जाएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। विदिशा गंगा जमुना तहजीब का शहर है यहां ऐसी घटना दुर्घटना नहीं होती लेकिन कोई व्यवस्था गड़बड़ा ना हो प्रशासन पूरा सख्त है कोई घटना दुर्घटना नहीं होगी। हर समिति में 100 - 200 लोग हैं यही वजह है की सारी समितियां एकत्रित हो गई थी।
एम.एस. ठाकुर, प्रांत सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल।
का कहना है कि नवरात्रि का समय चल रहा है तो माता जी की मूर्ति स्थापना के लिए जा रही थी कुछ भी धर्मियों ने मूर्ति पर पत्थर फेंक दिए पुलिस के द्वारा यह बताया जा रहा है कि बच्चों के द्वारा गलती से फेके गए उन्हें जानकारी नहीं थी। लेकिन उसके पीछे क्या कारण है पुलिस से बातचीत हुई है पुलिस जांच कर रही है उनके परिवारों को पुलिस ने बैठाया है अभी जो आरोपी है उन पर fir कराई जाएगी ऐसी हमारी प्रशासन से बात हुई है चाहे गलती से हुआ हो या फिर जान पूछ कर किया गया हो। ऐसी गलती ऐसे लोग बार-बार करते हैं यह अपने ध्यान में आता ही है मगर गलती से भी हुआ है तब भी उन पर कार्रवाई होना चाहिए और कार्यवाही नहीं होगी तो स्वाभाविक है प्रशासन ने आश्वासन दिया है हम शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे ऐसी मेरी बात हुई है। अभी तक तो देखा गया इन जैसे लोग हमारे धार्मिक त्योहार जानबूझकर हरकतें करते हैं अभी तक तो ऐसी घटनाएं होती ध्यान में है अब इस घटना के पीछे पुलिस जांच कर रही है यदि ऐसे लोगों की इसमें कोई भी शरारत हैं और गलती से भी हुआ है इनको सजा मिलना चाहिए था ताकि आगे अंकुश लग सके। मेरा मानना यह है विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का हिंदू समाज का कैसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनः ना कर पाए यह।.... प्रशासन द्वारा कहा गया कि खेल खेल के दौरान यह घटना हुई है? इस पर से एम एस ठाकुर ने कहा कि ने कहा कि नहीं हम इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है प्रशासन तो कहेगा कि खेल के दौरान गलती से पत्थर डल गया मगर जांच के बाद ही निष्कर्ष नहीं निकलेगा की गलती से हुआ है तब तक हम इस बात से संतुष्ट नहीं है कार्यवाही होना चाहिए यह हमारी मांग है। प्रतिमा भी खंडित हुई है।
इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आज नवरात्रि का पहला दिन था बड़ी बजरिया क्षेत्र से काफी मूर्तियां यही से निकलती है तो आज भी यहां नंदवाना क्षेत्र की एक प्रतिमा निकल रही थी और जिस एरिया से निकल रही थी वह थोड़ा सा मुस्लिम एरिया भी है वहां पर कुछ बच्चों द्वारा मूर्ति पर पतराव हुआ है छोटी गिट्टियां फेंकी गई है। प्रतिमा खंडित भी हुई है। और इसी बात को लेकर यहां पर जिला प्रशासन भी आया शांति बनाए रखे लोगों में जो आक्रोश था वह भी शांत किया है। पर इस प्रकार की घटना भविष्य में ना हो शहर में लोग शांति बनाए रखें। इस खेल तो नहीं कह सकते क्योंकि बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त जगह है छत पर खेलने के लिए जगह नहीं होती यह मैं कह सकता हूं की जान पूछ कर हरकत की गई है।
अनुज पोरिया, झांकी के अध्यक्ष ने बताया कि हम लोग नंदवाना में झांकी लगते हैं महाकाल का दरबार के नाम से हमारी समिति है हम माता जी की झांकी लेकर आ रहे थे तोपपुरा से खाई रोड की ओर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग हैं उनकी छत से खतराव किया मूर्ति के ऊपर समिति के हम सभी के ऊपर हमने तत्काल प्रभाव से प्रशासन को सूचित किया और मौके पर प्रशासन पहुंच भी। प्रशासन ने ड्रोन से रिकॉर्डिंग करवाई है वहां की छतों पर पुलिस के जवानों को भेजा गया चेक कराया गया है। तीन बच्चों को खड़ा किया गया है जो मुस्लिम समुदाय से हैं उनके पेरेंट्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लेकर गए हैं। नवरात्रि के पहले दिन इस प्रकार की घटना होने का क्या कारण है यह बड़ा सवाल है। इस घटना से सभी में आक्रोश है। समिति के सदस्यों का कहना है कि आज छोटे पत्थर फेके गए हैं कल ईट और बड़े पत्थर भी फेक जाएंगे। समिति के सदस्यों का कहना है कि इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम प्रतिमा लेकर आ रहे थे तो प्रतिमा पर पत्थर फेके गए हैं प्रशासन पहुंच पर घटना के बाद प्रशासन पहुंचा है। समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन ने सही तरीके से साथ नहीं दिया कार्रवाई सही नहीं की जा रही है।
बाइट - आनंद राज, TI थाना कोतवाली, विदिशा।
बाइट - नितिन माहेश्वरी, अध्यक्ष, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति।
बाइट - एम.एस. ठाकुर, प्रांत सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल।
बाइट - धर्मेंद्र यादव, वार्ड के जनप्रतिनिधि।
बाइट - अनुज, झांकी अध्यक्ष। झांकी समिति के सदस्यों की बाइट।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKULWANT SINGH
FollowSept 22, 2025 17:31:080
Report
KSKamal Solanki
FollowSept 22, 2025 17:30:550
Report
TKTushar Kanchhal
FollowSept 22, 2025 17:30:460
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 22, 2025 17:30:36Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:नारायणपुर से आई मुठभेड़ वाली खबर में इस बाइट को लगाएं
बाइट सुंदरराज पी आईजी बस्तर
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 22, 2025 17:17:162
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowSept 22, 2025 17:17:051
Report
MGMOHIT Gomat
FollowSept 22, 2025 17:16:520
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 22, 2025 17:16:380
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowSept 22, 2025 17:15:470
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 22, 2025 17:15:380
Report
DGDeepak Goyal
FollowSept 22, 2025 17:15:290
Report
पिपरिया की बरेली तहसील का मामला पांच बेटियों के पिता की मौत खेत की मेड़ पर चलते समय पैर में लिपटा सा

3
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 22, 2025 17:02:550
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 22, 2025 17:02:420
Report
SPSatya Prakash
FollowSept 22, 2025 17:02:310
Report