Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran842001

चोरी के गहने बरामद, चोर और दुकानदार गिरफ्तार!

RSRAKESH SINGH
Aug 13, 2025 10:08:13
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: ज्वेलरी दुकान से चोरी के गहने बरामद, चोर की निशानदेही पर छापेमारी, चोर और दुकानदार गिरफ्तार छपरा पुलिस ने चोरी की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए चोर और चोरी के गहने के साथ ज्वेलरी दुकानदार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इस मामले में सदर डीएसपी रामपुकार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने में नगर थाना के कटहरी बाग में अनील कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गहनों की चोरी की थी, जिसमे प्राथमिकी दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक गठित कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू की गई , जिसमे चोरी करने वाले चोर धमेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया, इसके साथ ही उसके निशानदेही पर सोनारपट्टी स्थित कन्हैया लाला मदन लाल ज्वेलर्स से एक सोने जैसा गले का हार, एक चांदी का कमरबंध, चार चांदी का पायल और एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए , दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, Byte - सदर डीएसपी , रामपुकार सिंह
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKumar Chandan
Aug 13, 2025 12:02:06
Ranchi, Jharkhand:
*मुख्यमंत्री सचिवालय* *प्रेस विज्ञप्ति --484/2025* *13 अगस्त 2025* *नेमरा, गोला, रामगढ़* ========================= *★ मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज पैतृक गांव नेमरा में सादगीपूर्ण अंदाज में गांव की गलियों और पगडंडियों पर घूमते नजर आए, कहा - गांव की मिट्टी में खुशबू और हरियाली की ठंडक है।* ========================= *★ मुख्यमंत्री ने कहा- गांव का विकास ही राज्य के विकास की असली नींव है।* ========================= *_बेटे में झलकती है पिता की परछाई, जैसे वो आज भी साथ हों_* *_जल- जंगल - जमीन से है गहरा नाता, यह केवल प्राकृतिक संसाधन नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा हैं_* *_गांव और प्रकृति से जुड़ी हैं बचपन की यादें_* नेमरा गांव के रास्तों पर चलते हुए, किसानों से मिलते हुए, जल-जंगल-ज़मीन के मुद्दों पर बोलते हुए — हर जगह मुख्यमंत्री में पिता की विरासत जीवित दिखाई देती है। यह रिश्ता केवल खून का नहीं, बल्कि विचारों, सिद्धांतों और सेवा के संकल्प का है। झारखंड की धरती अपनी प्राकृतिक सुंदरता, घने जंगलों, कल-कल बहती नदियों और हरे-भरे खेतों के लिए जानी जाती है। इस धरती के सच्चे बेटे और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को प्रकृति से गहरा लगाव है। यह लगाव केवल शब्दों में नहीं, बल्कि उनके जीवनशैली और नीतियों में साफ़ दिखाई देता है। गांव के प्राकृतिक वातावरण में पले-बढ़े मुख्यमंत्री आज भी अपने व्यस्त राजनीतिक जीवन में प्रकृति के साथ समय बिताना नहीं भूलते। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव नेमरा में सादगीपूर्ण अंदाज में गांव की गलियों और पगडंडियों पर घूमते हुए नजर आए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। *_बेटे में झलकती है पिता की परछाई_* मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लोग सिर्फ राज्य का मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि अपने पिता दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन जी की परछाई के रूप में भी देखते हैं। चाहे ग्रामीण इलाकों का दौरा हो, गरीब और वंचितों की समस्याएं सुनना हो या जल, जंगल और ज़मीन की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाना — हर कार्य में गुरुजी की सोच और आदर्श साफ़ झलकते हैं। जनसेवा, सरल स्वभाव और लोगों से गहरे जुड़ाव की वही विरासत, जिसे गुरुजी ने दशकों तक निभाया, आज मुख्यमंत्री अपने कार्यों से आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व में वही सादगी, वही संघर्ष और वही अटूट समर्पण झलकता है, जिसने गुरुजी को लोगों के दिलों में अमर कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके जीवन का हर कदम पिता की सीख और आशीर्वाद से प्रेरित है। "गुरुजी ने सिखाया कि राजनीति का अर्थ केवल सत्ता नहीं, बल्कि जनता की सेवा और अधिकारों की रक्षा है।" *_जल, जंगल और ज़मीन से है गहरा जुड़ाव_* मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि जल, जंगल और ज़मीन राज्य की पहचान और अस्तित्व का आधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इन तीनों संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन को अपनी प्राथमिकता में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा का विषय नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और समृद्ध झारखंड बनाने का संकल्प है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और आजीविका जल, जंगल और ज़मीन से अभिन्न रूप से जुड़ी है। यही कारण है कि राज्य सरकार जल संरक्षण, वनों की रक्षा और भूमि अधिकार सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की असली पहचान उसकी प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक धरोहर है। सरकार जल संरक्षण, वन संरक्षण और भूमि अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरती हरी-भरी और जीवनदायी बनी रहे। *_गांव और प्रकृति से जुड़ी हैं बचपन की यादें_* मुख्यमंत्री का बचपन गांव की गोद में बीता, जहाँ सुबह की ठंडी हवा, खेतों की हरियाली और नदी की कलकल ध्वनि उनका रोज़ का साथी था। इसी वातावरण में पला-बढ़ा मन आज भी प्रकृति की गोद में सुकून पाता है। मुख्यमंत्री का सपना है कि झारखंड आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उतना ही हरा-भरा, स्वच्छ और जीवनदायी बना रहे जितना यह आज है। वे मानते हैं कि विकास तभी सार्थक है, जब वह पर्यावरण और स्थानीय संस्कृति के साथ तालमेल बिठाए। मुख्यमंत्री का मानना है कि जल, जंगल और ज़मीन केवल प्राकृतिक संसाधन नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा हैं। ये लोकगीतों, त्योहारों और पारंपरिक रीति-रिवाजों में रचे-बसे हैं। इसलिए, इनके संरक्षण को सांस्कृतिक संरक्षण के रूप में भी देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव का विकास राज्य के सर्वांगीण विकास की बुनियाद है और हमारी सरकार ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। ========================= *#Team PRD(CMO)*
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Aug 13, 2025 12:02:02
Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA FIRING ANCHOR: बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। आज अररिया में किशनगंज के एक कारोबारी से बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने तीन लाख से अधिक की राशि लूट ली. हालांकि एसपी ने इसे लूट का प्रयास बताया है. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया के पास की है।कारोबारी अररिया में लोहा बेचकर ट्रैक्टर से बहादुरगंज अंजार टोला जा रहा था। घटना के बाद अपराधी बाइक से तेज गति से भाग रहे थे। इसी क्रम में सामने से आ रही गाड़ी से बाइक टकरा गया जिसमें दो अपराधी बुरी तरह जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसपी अंजनी कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घायल दो बदमाशों में से एक की हालत चिंताजनक है।जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। वही फरार हुए एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है। घायल दोनों बदमाश पूर्णिया और मधेपुरा जिला के रहने वाले हैं। तीसरे की शिनाख्त के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच में जुटी है। Byte:-अंजनी कुमार,एसपी,अररिया Byte : कदर,घायल ट्रैक्टर ड्राइवर
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Aug 13, 2025 12:01:38
Mumbai, Maharashtra:
बॉम्बे हाईकोर्ट में कबूतरखानों को लेकर सुनवाई शुरू सुनवाई जस्टिस गिरीश कुलकर्णी और जस्टिस आरिफ एस. डॉक्टर की बेंच के सामने हो रही है। आज की सुनवाई में महाराष्ट्र के advocate जनरल बीरेंद्र सराफ सरकार का पक्ष रखेंगे। वही BMC की तरफ़ से वरिष्ठ वकील अनिल साखरे पेश हो रहे हैं। AG - आपने कमिटी बनाने को कहा था हमने मेडिकल एक्सपर्ट की लिस्ट बनायी है। आपका देख लें। कोर्ट ने कुछ और नाम जोड़ने को कहा। AG - कमिटी का पहला काम पब्लिक प्लेसेस में फीडिंग पॉइंट का अध्ययन करना होगा। कोर्ट ने इसे बिल्कुल सही कहा। AG - ये कमिटी पब्लिक हेल्थ को बिना नुकसान पहुचाये फीडिंग पॉइंट बनाने की तरफ़ भी अपनी रिपोर्ट देगी। BMC - सवेरे 6 से 8 बजे तक कबूतरों को दाना डालने की परमिशन देने को हम तैयार है शर्तो के साथ। कोर्ट - आप ऐसे आर्डर कैसे निकाल सकते हैं। पहले आपने पब्लिक interst में फैसला लिया अब कोई एक शख्स आके कुछ कह रहा है तो आपने अपना फैसला बदल दिया। आपको क़ानूनन जाना चाहिए। अगर किसी ने आपके फैसले के खिलाफ अपील किया और अगर आपको अपना फैसला बदलना है तो आप नोटिस निकालिए। सारे stake होल्डर्स जिसमे पब्लिक भी शामिल है उनसे suggestion मांगिये। BMC - अभी हमने सवेरे 6 से 8 फीडिंग टाइम को लेकर कोई आर्डर पास नही किया है। याचिकाकर्ता - महालष्मी रेस कोर्स को फीडिंग पॉइंट बनाया जा सकता है। कोर्ट - ऐसे तो लोग हर ओपन स्पेस को फीडिंग पॉइंट बनाने को कहेंगे। BMC - कंट्रोल्ड फीडिंग के फैसले से पहले हम पब्लिक से suggestion मांगेंगे। कोर्ट - सरकार द्वारा बनाई गई कमिटी में इस मुद्दे से जुड़े stake होल्डर्स और याचिकाकर्ता रिटेन suggestion दे सकते हैं। कोर्ट - कंट्रोल्ड फीडिंग को लेकर 5-10 दिनों में पब्लिक से suggestion लेने के बाद फैसला ले। केस की अगली सुनवाई 4 हफ़्ते बाद। स्टेटस को मेन्टेन रहेगा। no feeding
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 13, 2025 12:01:28
Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: In a daring and high-risk rescue mission at Rein Bazaar, Yakutpura, the HYDRAA team displayed remarkable bravery and skill to save the life of 35 year old Gouse. The man was trapped in a critical situation, with his life hanging by a thread, when the team moved in despite extreme danger. With quick thinking, coordinated teamwork, and unwavering dedication, the HYDRAA personnel managed to bring Gouse to safety, turning what could have been a tragic incident into a remarkable story of hope and survival. Authorities have lauded the team’s exceptional effort, calling it a shining example of service and commitment to the people of Hyderabad.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 13, 2025 12:01:17
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आज कटरा बाजार विधानसभा के गोनर्द इंस्टीट्यूट में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां कटरा बाजार विकासखंड के हजारों यूपी बोर्ड,सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया है। वहीं प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से अपने दबदबे वाले बयान का बखान किया है। पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मेरे बच्चों इस समय गोंडा का नाम दुनिया में हिंदुस्तान के किसी भी तीर्थ स्थान पर जाओ। कहीं भी जाओ साउथ जाओ झारखंड जाओ बस उन लोगों से बता दो हम गोंडा वाले हैं तो वह लोग बता देंगे कि यह लोग दबदबा वाले हैं नेता जी वाले है। वही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान वर्तमान में शिक्षा और स्वास्थ्य का व्यवसायीकरण किया जा रहा है का समर्थन करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए कहीं ना कहीं उनका बयान सही शिक्षा का उद्देश्य क्या था। सुखी बनाना तो शिक्षा लोगों को सुखी नहीं बना रही है दुखी बना रही है जो जितना शिक्षित है वह उतना दुखी है जो जितना पढ़ा लिखा है वह उतना परेशान है। बल्कि जो बिल्कुल पढ़ा लिखा नहीं है वह नहीं परेशान है तो शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों से हम भटके हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है तो शिक्षा में बहुत कुछ सुधार करने की आवश्यकता है। वीओ- वहीं SIR को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा बैरिकेटिंग कूद जाने को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जैसे अगुवा जो होता है इस समय जो विपक्षी गठबंधन है उसके अगुवा राहुल गांधी है। इसीलिए उनके साथ जो लोग भी हैं वह लोग वही भाषा बोल रहे हैं जो राहुल गांधी बोल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस के कुशासन का सामना केवल बीजेपी कर रही है। कांग्रेस के कुशासन या अहंकार का सामना देश की जनता को पहली बार होता है। जब इंदिरा गांधी ने हाईकोर्ट के निर्णय को ना करते हुए देश में इमरजेंसी लगाई थी। लेकिन यह जो आज पूरे देश में झूठ का माहौल बनाया जा रहा है इसके जन्मदाता का नाम राहुल गांधी है। यह देश का दुर्भाग्य की सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी कर दी कि चुनाव आयोग सही काम कर रहा है। व्हाट्सएप मीडिया पर उनके पुराने कारनामे उजागर हो रहे हैं इन लोगों का वही पुराना राग मैया मैं चंद खिलौना लैहै वही अभी चल रहा है। यह देश का दुर्भाग्य की लीडर अपोजिशन संवैधानिक संस्थाओं की आलोचना करता है और उनके बयान दुश्मन देश में बड़े चाव से पढ़े जाते हैं। वहीं चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से मांगी गई एफिडेविट को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह कुछ नहीं क्योंकि राहुल गांधी चुनाव आयोग से बड़े हैं। राहुल गांधी हिंदुस्तान के राजकुमार हैं भले सप्ताह में नहीं है लेकिन राजकुमार है। वह अपने आप को हिंदुस्तान का राजा मानते हैं हम लोगों को राहुल गांधी प्रजा मानते हैं। वहीं केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ एमपी/ एमएलए कोर्ट द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के दिए गए आदेश को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस पर बोलना हमारा ठीक नहीं है। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 13, 2025 12:01:04
Unnao, Uttar Pradesh:
slg: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 101 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एंकर - उन्नाव से खबर है, जहाँ उन्नाव पुलिस की सर्विलांस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है । पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 101 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है । इन मोबाइल फोनों को उनके असली धारकों को सौंप दिया गया, जिससे लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस पूरे ऑपरेशन को एसपी उन्नाव दीपक भूकर के निर्देशन में, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह और सीओ सिटी दीपक यादव की देखरेख में अंजाम दिया गया । सर्विलांस सेल टीम के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग स्थानों से मोबाइल ढूंढ निकाले । आपको बता दें की सितंबर 2024 से अब तक उन्नाव पुलिस की सर्विलांस टीम 606 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप चुकी है, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है ।वहीं मोबाइल पाकर पीड़ितों ‘थैंक यू उन्नाव पुलिस’ कहा और पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना की । बाइट - दीपक भूकर, एसपी, उन्नाव । बाइट - आदर्श तिवारी, मोबाइल वापस पाने वाले । बाइट - अनिल कुमार, मोबाइल वापस पाने वाले । बाइट - रामप्रकाश तिवारी,मोबाईल वापस पाने वाले
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 13, 2025 12:00:54
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में युवावस्था के भटकाव से जुड़ा मामला सामने आया यहां एक युवती ने अपनी सहेलियों के साथ मिलकर खुद के घर में ही चोरी कर डाली। पुलिस ने बेटी समेत उसकी तीन अन्य सहेलियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुरबक्शगंज थाना इलाके का है। यहां की रहने वाली आशा अवस्थी ने बीती 11 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 25 अप्रैल को वह अपने पति गुड्डू अवस्थी और बेटी सोनाली के साथ हरियाणा में काम करने गई थीं। उन्होंने कहा कि घर में मौजूद जेवरात को सुरक्षित स्थान पर रखकर परिवार हरियाणा गया था। इस दौरान उनकी बेटी सोनाली और पति बीच-बीच में घर आते रहे हैं। आशा अवस्थी ने बताया कि अंत में जब वो पति के साथ आई तो ज़ेवरात अपने स्थान से गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उसकी बेटी सोनाली ने अपनी सहेलियों मुस्कान प्रजापति और सुमन व हिमांशी के साथ मिलकर घर में रखे जेवरात की चोरी की। पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बाइट.. अरुण नौहार.. सी ओ,, डलमऊ
0
comment0
Report
SRSHRIKANT RAUT
Aug 13, 2025 12:00:24
Yavatmal, Maharashtra:
Anchor : यवतमाळ मध्ये आज पहाटेपासून सुरू असलेल्या मुसळधार पावसामुळे विदर्भ मराठवाडा सीमेवरील ईसापूर धरणाचे तीन दरवाजे 50 सेंटिमीटरने उघडण्यात आले आहे. धरणातून 4912 क्यूसेक्स इतका पाण्याचा विसर्ग पैनगंगा नदी पात्रात सुरू आहे. उर्ध्व पैनगंगा धरण प्रकल्पात पाणी पातळी नियंत्रणात ठेवण्यासाठी हे तीन दरवाजे उघडन्यात आले. यवतमाळ जिल्ह्यातील पुसद, उमरखेड, महागांव आणि नांदेड जिल्ह्यातील पैनगंगा नदी काठावरील नागरिकांना सतर्क राहण्याचा इशारा प्रशासनाच्या वतीने देण्यात आला आहे.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 13, 2025 12:00:13
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- हर घर तिरंगा वाहन रैली बीजेपी कार्यालय से हुई शुरू रैली में पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल बाइक पर तिरंगा लहराकर शामिल हुए रैली के मुख्य बाजार पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा की रैली के दौरान सभी ने बाइक पर तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया वही 15 अगस्त को सभी से घर पर तिरंगा लहराने की अपील की 1. हर घर तिरंगा वाहन रैली 2. रैली के दौरान पूर्व विधायक नारायणसिंह
0
comment0
Report
RKRAMAN KHOSLA
Aug 13, 2025 11:50:23
Hoshiarpur, Punjab:
ब्यास दरिया किनारे हिमाचल के तहसील इंदौरा का गांव मंड भूंगरमा जहां पानी ने कई घर और खेत किए तबाह। तीन मंजिला घर गिरने की कगार पर। लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षि जगह पर पहुंचाया पर 2 पालतू कुत्ते अभी भी कर रहे हैं घर की रखवाली। ब्यास दरिया में आई बाढ़ के कारण हिमाचल के जिला कांगड़ा में कई घर तबाह हो गए। हिमाचल के जिला कांगड़ा का गांव मंड भूंगरमा जहां पर कई घर ब्यास दरिया में आए उफान की भेंट चढ़ गए। हिमाचल सरकार द्वारा कई जगहों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है परंतु लोगों के घर इस पानी ने तबाह कर दिए। इसी दौरान एक करोड़ों रूपये का तीन मंजिला मकान भी अब पानी की भेंट चढ़ता जा रहा है। लगातार पानी बढ़ने के कारण घर की नींव तक पानी पहुंच चुका है और कुछ समय में यह घर भी बाकी घरों की तरह गिरकर ब्यास में समा जाएगा। जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश कालिया ने बताया कि इस घर में रहने वाले लोग सुरक्षित चले गए है पर घर में पालतू 2 कुत्ते अभी भी घर की रखवाली में तैनात है। इन कुत्तों को कई बार यहां से लेजाया गया पर वह वापस लौट कर अपनी जान जोखिम में डालकर इस घर की रखवाली कर रहे है One to one
1
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 13, 2025 11:49:20
Delhi, Delhi:
एंकर उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद में मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा कूड़ा बन गया है स्थानीय निवासियों के लिए मुसीबत। बदबू, गंदगी और बीमारी का खतरा—लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार मौन हैं। देखिए ये रिपोर्ट। वीओ 1   मेट्रो स्टेशन के पास कूड़े के ढेर, उड़ती पॉलीथीन, मक्खियों की भरमार वजीराबाद… उत्तरी दिल्ली का यह इलाका इन दिनों एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे जगह-जगह कूड़े के पहाड़ खड़े हैं। गाड़ियों के गुजरते ही उड़ती धूल और सड़ते कचरे से निकलती दुर्गंध—यहां के लोगों की ज़िंदगी को जहरीला बना रही है।सुबह शाम बदबू इतनी आती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है, बच्चों की तबीयत खराब हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।" वाकथरु वीओ 2 स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष, अंकुश नारंग ने खुद आप निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता , गगन चौधरी व रूबी रावत के साथ मौके का निरीक्षण किया। कैमरों के सामने नारंग ने साफ कहा—ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जिम्मेदारों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अंकुश नारायण आरोप लगाते हुए कहा की यह महापौर राजा इकबाल का खुद का क्षेत्र है, मेयर हाउस यहां है, फिर भी इतनी गंदगी का अंबार क्यों?  बाईट -अंकुश नारंग , नेता प्रतिपक्ष। वीओ तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता का कहना है कि लगातार आसपास के इलाकों का कूड़ा लाकर मेट्रो स्टेशन के पास डाला जा रहा है जिससे सड़क बन्धित हो रही है कुड़े से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के लोग प्रभावित हो रहे हैं जिस पर पत्राचार के बाद भी नगर निगम के अधिकारी संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है। बाईट / प्रमिला गुप्ता , निगम पार्षद तिमारपुर वार्ड पहचान आँखों पर चश्मा सफेद सूट। वीओ आपको बता दे ये हालात वजीराबाद का ही नही बल्कि यमुना पुस्ता बांध , मिलन विहार ,झड़ौदा और जगतपुर में भी जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है । जिसे लेकर झड़ौदा  वार्ड के निगम पार्षद गगनदीप चौधरी का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के महापौर को हर एक इलाके में कूड़े के स्थाई समाधान के लिए कंपैक्टर लगाना चाहिए । बाईट / गगन दीप चौधरी  ,निगम पार्षद झड़ौदा वार्ड । वीओ आपको बता दें संत नगर वार्ड में तो कूड़ा इतना ज्यादा है कि लोग अपने ही घरों से पलायन कर रहे हैं और संतनगर 9 no वार्ड से निगम पार्षद रूबी रावत द्वारा शिकायत पत्राचार के बाद भी कोई समस्या का समाधान ना होना अब नगर निगम के उच्च अधिकारियों के कार्य शेली पर सवाल खड़े कर रहा है।  बाईट / रूबी रावत , निगम पार्षद संतनगर वार्ड वीओ  वजीराबाद की ये तस्वीरें सिर्फ एक इलाके की नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जवाबदेही के उस खालीपन की हैं, जो नागरिक सुविधाओं की हालत बयां करती हैं। अब देखना ये है कि क्या जिम्मेदार समय रहते कचरे का ये पहाड़ हटाएंगे या फिर वजीराबाद के लोग इसी बदबू और बीमारी के खतरे में जीने को मजबूर रहेंगे।" रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
5
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 13, 2025 11:49:05
Kota, Rajasthan:
पुत्रवधु से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार रामगंजमंडी पुलिस ने आरोपी ससुर को किया कोर्ट में पेश अदालत में पेश करने के दौरान मुंह छुपाता हुआ नजर आया आरोपी एन्कर: कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी थाना इलाके में भाजपा नेता प्रधान के पति द्वारा अपनी ही पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार हुए ससुर का आज कोटा की अदालत में पेश किया गया। इसके पहले पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी जिसमें जुर्म प्रमाणित हो गया था। इस पूरे मामले पर अनुसंधान अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार थाना अधिकारी के द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई करता है। इस दौरान घर में अकेले रहने पर ससुर रात को कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करता और अश्लील हरकतें करता था। उसने सारी बातें पति और परिवार को बताईं और आखिरकार 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए, जिसके बाद भी ससुर की गिरफ्तारी नहीं हुई। गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पीड़िता और उसके परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी ससुर को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। आरोपी ससुर को कोटा कोर्ट में पेश किया गया। बाइट: हंसराज, एएसआई, थाना रामगंजमंडी
8
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 13, 2025 11:48:48
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग वज्रपात न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: परवलपुर थाना क्षेत्र के डाक बंगला स्थित एक खटाल के पीछे बुधवार को तेज बारिश और वज्रपात के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। खटाल की पुरानी दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में बादल डोम के दो मासूम बच्चे आ गए।हादसे में 5 महीने का सोहन और 2 साल की बेबी मलबे में दब गए। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत दोनों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद सोहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेबी का इलाज जारी है।परिजनों का कहना है कि एक वर्ष के भीतर ऐसे ही हादसे में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। आक्रोशित ग्रामीण और परिजन शव लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे और घेराव किया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से उन्हें 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उस पर बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है। कई बार अंचलाधिकारी से नापी व जमीन चिन्हित करने की मांग की गई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।परिजनों का कहना है। अगर हमें जमीन मिल जाती तो पक्का घर बनाकर रहते, और आज हमारा बच्चा जिंदा होता। बाइट।मृतक के परिजन बाइट।मृतक के लारियां ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
6
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 13, 2025 11:48:37
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के मेयर और उनके दो देवरो का वोटर लिस्ट में नाम आने के बाद नोटिस जारी,16 अगस्त तक जबाब दाखिल करने का आदेश Anchor - मुजफ्फरपुर के मेयर निर्मला शाहू का दो वोटर आईडी का मामला सामने आने के बाद जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने उनका पक्ष को लेकर नोटिस जारी किया है.साथ ही दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट को लेकर उनके देवर पर भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है.वहीं मेयर निर्मला शाहू पर जारी नोटिस में एक सात 2025 के आधार पर प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची में 94 मुजफ्फरपुर विधान सभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर नाम रखने के संबंध में अपना पक्ष 16 अगस्त पांच बजे शाम तक रखने का समय दिया गया हैं. बताया जा रहा है शहर के इतने ऊंचे पद पर रहने के बाद भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम रखा है. अब इसको लेकर विपक्ष भी मुद्दा बनाते मामला को उठाया है.जिसके मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिला निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने मेयर निर्मला साहू को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मेयर के दो देवर को भी दो दो जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम रखने को लेकर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है. वही जब मेयर निर्मला साहू से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की उनका पुस्तैनी मकान शहर के कालीबाड़ी रोड में है जहां से वह कई वर्ष पहले छोड़कर कर केदारनाथ रोड स्थित न्यू मकान में आ गए और वहीं पर उन्होने अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया और चुनाव भी लड़ा है. लेकिन सवाल उठता है कि जब वह पुराने पते को छोड़ा तो वहां के बूथ पर उनका नाम कैसे है. फिलहाल उनका जवाब का इंतजार किया जा रहा है और जवाब आने के बाद ही पूरे स्थिती स्पस्ट हो पाएगी. WT - मुजफ्फरपुर में पुरी जनकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मणितोष कुमार *इनपुट - मणितोष कुमार*
8
comment0
Report
APAmbarish Pandey
Aug 13, 2025 11:48:09
Delhi, Delhi:
रीजनल लैंग्वेज की लड़ाई में पश्चिम बंगाल भी शामिल हो गया ममता सरकार का आदेश राज्य के सभी सिनेमा घरों में प्राइम टाइम के दौरान बंगाली फिल्म चलना अनिवार्य सालभर में 365 शो दिखाना होगा प्राइम टाइम का मतलब 3pm से 9pm
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top