Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
190010

श्रीनगर में बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में PDP महिला विंग का विरोध प्रदर्शन

KHKHALID HUSSAIN
Nov 24, 2025 10:34:19
Srinagar,
PDP Women’s Wing Protests In Srinagar Over Hike in Power Tariffs, Accuses NC Govt Of Betraying Free Electricity Promise Members of the PDP women’s wing assembled outside the party headquarters in Srinagar and raised slogans demanding immediate halt on the proposed electricity tariff hike and relief for consumers burdened by heavy bills. The protesters said that smart meters and higher tariffs had led to sudden spikes in monthly bills, which many ordinary families are now unable to afford. The PDP women leaders alleged that the National Conference government had failed to honour its election promise of providing free electricity to the people of Jammu and Kashmir. They accused Chief Minister Omar Abdullah’s administration of misleading voters and ignoring widespread public resentment over tariff hikes, smart metering and proposed surcharges during peak hours. Protesters demanded that the government immediately withdraw proposals for tariff hikes and additional surcharges and review billing practices linked to smart and prepaid meters. They urged the administration to frame a consumer-friendly power policy that shields low- and middle-income households from what they termed “unjust and unaffordable” electricity bills.
99
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Nov 24, 2025 11:38:52
Munger, Bihar:एक भारत आत्मनिर्भर भारत संकल्प के साथ पदयात्रा करेंगे युवा। माई भारत मुंगेर व एनएसएस मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजन। मुंगेर व जमालपुर विधायक, डीएम-एसपी आदि होंगे शामिल। मुंगेर: अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर युवा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से माय भारत व एनएसएस के सहयोग से मंगलवार को एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया है। इसमें शहर के युवा व एनएसएस स्वयंसेवक एक भारत आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ शामिल होंगे। इसको लेकर सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के मीडिया कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसे संबंधित करते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह पदयात्रा एक नंबर ट्रैफिक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल चौक से शुरू होगी तथा पोलो मैदान, उत्तर किला गेट से होते हुए नंदकुमार उच्च विद्यालय पहुंचकर संपन्न होगी। इसमें मुंगेर विश्वविद्यालय से पचास तथा मुख्यालय के पांच कालेजों से दस-दस कुल 100 एनएसएस स्वयंसेवक शामिल होंगे। दूसरी ओर नंदकुमार उच्च विद्यालय परिसर में एनएसएस स्वयंसेवक अभिलाषा कुमारी के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। माय भारत मुंगेर के लेखापाल राजा ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में न्यूनतम पांच सौ लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश के हर जिले में किया जा रहा है। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मस्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को विकसित करना तथा 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को साकार करना है ताकि युवा देश को अखंड बनाए रखने के साथ ही 2047 तक विकसित बनाने में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम में मुंगेर विधायक कुमार प्रणय, जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल, डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर, एसपी सैयद इमरान मसूद, डीपीओ आईसीडीएस सहित एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस पीओ आदि शामिल होंगे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 24, 2025 11:38:05
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा में एक निर्माणाधीन मकान की दी_wall गिरने से एक 6 वर्ष के मासूम दीपांशु की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा मासूम गम्भीर है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है । बताया जाता है कि क्षेत्र में एक मकान के निर्माण का काम चल रहा था जिसका काफी समय से बंद था । निर्माण काम तो बंद था परंतु वंहा ऐसे कोई इंतजाम नही थे कि वंहा बच्चो या अन्य किसी की आवाजाही बंद की जा सके जिसके चलते ये हादसा हुआ । बताया जाता है कि हादसा दीवाल गिरने से उस वक्त जब बच्चे वंहा खेल रहे थे । परिजनों व स्थानीयजनों ने निर्माणाधीन मकान के मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 24, 2025 11:37:50
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 24, 2025 11:37:17
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 24, 2025 11:36:29
Chittorgarh, Rajasthan:कृषि मंत्री राम विचार नेताम का धान खरीदी के कर्मचारियों के हड़ताल खत्म करने पर बयान- उनका स्वागत है. सरकार पहले से ही उनकी डिमांड के बारे में गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते रही.. हम भी कई बार उनसे बातचीत किए.. कुछ लोग जान बूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. किसानों का धान बेहतर तरीके से खरीदा जा सके इसके लिए पूरी सजग है.. दिल्ली में हिड़मा के नारे और कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा- कांग्रेस की पुरानी आदत.. कांग्रेस सरकार में नक्सलवाद के खिलाफ 3 कदम आगे आते थे तो 5 कदम पीछे भी जाते थे. कभी इनके मुख्यमंत्री समर्थन पर बयान देते थे. देश की जनता जान चुकी है.. बाइट- रामविचार नेताम, कृषि मंत्री
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 24, 2025 11:34:19
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 11:34:03
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला खाटू धाम पहुंचे जहाँ सीकर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल ने बाबा श्याम की चौखट पर विधिवत पूजा-अर्चना की और देश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने राज्यपाल को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने राज्यपाल की अगवानी की। दर्शन के बाद राज्यपाल शुक्ला जयपुर के लिए रवाना हो गए।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 24, 2025 11:33:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शिक्षक भर्ती में रिवाइज परिणाम से अंक अधिक आने के बाद भी नियुक्ति मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही ऐसे में अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है,,, बड़ी बात यह है कि शिक्षक भर्ती 2024 के लेवल 2 के परीक्षा परिणाम में जिन अभ्यर्थियों के मेरिट में नंबर आए थे उन्होंने विषयवार शिक्षक की नौकरी भी ज्वाइन कर ली लेकिन उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिवाइज परिणाम में कई अभ्यर्थियों के चयनित अभ्यर्थियों से भी अधिक नंबर आए हैं,,, ऐसे में ज्यादा नंबर आने के बाद भी जिन अभ्यर्थियों की नौकरी नहीं लगी वो अभ्यर्थी चयन बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,,, अभ्यर्थियों का तर्क है कि कम नंबर पाने वाले नौकरी कर रहे हैं जबकि ज्यादा नंबर आने के बावजूद भी उन्हें नौकरी से वंचित रखा जा रहा है,,, मामले को लेकर कोर्ट के भी डायरेक्शन है कि एज पर रूल्स कंसीडर करें,,, लेकिन उसके बावजूद भी कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से भर्ती के लिए परिणाम जारी नहीं किया जा रहा,, वहीं पूरे मामले को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों के अधिक नंबर आए हैं उनके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है विभाग द्वारा डायरेक्शन मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी,,, फिलहाल पूरा मामला कोर्ट में विचाधीन है ऐसे में कोर्ट के आदेश मिलने की भी उम्मीद है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 11:33:15
Sikar, Rajasthan:हेडलाइन - बाय के स्थान पर खाचरियावास को पंचायत समिति बनाने पर उग्र प्रदर्शन शुरू, अनिश्चितकालीन ग्रामीणों दिया धरना, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में ग्राम पंचायत बाय के स्थान पर राज्य सरकार के नोटिफिकेशन में खाचरियावास को पंचायत समिति बनाने पर बाय सहित संपूर्ण 17 ग्राम पंचायतों में भयंकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर ग्राम पंचायत बाय के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर बाय के सामने बड़ा अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया है। ग्रामवासियों और जन प्रतिनिधियों ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ में तहसील मुख्यालय दांतारामगढ़ के बाद ग्राम पंचायत बाय बड़ी और मजबूत पंचायत है। इसका भौगोलिक स्थिति, विकास के क्षेत्र में हो, शिक्षा, व्यापार, सड़क जुड़ाव और अन्य सुविधाओं के क्षेत्र में हो। 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत बाय जनसंख्या साक्षरता दर और लिंगानुपात में दांतरामगढ़ तहसील में अव्वल था। जनप्रतिनिधियों ने पंचायत समिति के लिए सरकार द्वारा किए परिसीमन पर भी विरोध जताया क्योंकि ग्राम पंचायत कुली को मात्र 100 मीटर दूर होने के उपरांत भी दांतारामगढ़ में रखा गया है जबकि रेटा, गनोड़ा, सामेर, लाडपुर आदि 30- 40 किलोमीटर दूर वाले गांवों को खाचरियावास में रखा गया है। खाचरियावास भौगोलिक स्थिति के आधार पर विधानसभा क्षेत्र की अंतिम पंचायत है और इन गांवों से सीधे कोई यातायात की व्यवस्था नहीं है। इसके बाद खाटूश्याम जी के मास्टर प्लान और बाय की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए विधानसभा के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने नियमानुसार पंचायत समिति के लिए ग्राम पंचायत बाय को प्रस्तावित किया था परंतु अंतिम चरण में खाचरियावास को पंचायत समिति बनाकर सरकार ने क्षेत्रवासियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया है। सरकार और प्रशासन के अन्याय के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र दांतारामगढ़ के सभी क्षेत्रवासियों में भारी विरोध है, जनता द्वारा सड़क से सोशल मीडिया तक बाय को पंचायत समिति बनाने तक इस जनांदोलन को उग्र करने की मांग की जा रही है। उधर प्रदेश सरकार और डीएलबी ने खाचरियावास को पंचायत समिति बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिससे अब प्रदेश में कुल 451 पंचायत समिति हो जाएगी। बाय ग्राम पंचायत को जब तक पंचायत समिति का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top