Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
NC ने ‘सेकुलर’ समर्थन से चौथी राज्यसभा सीट जीतने की उम्मीद जताई
SBShowket Beigh
Oct 13, 2025 09:47:06
Srinagar,
NC Confident of Winning Even Fourth Rajya Sabha Seat with ‘Secular’ Support Details: The National Conference (NC) expressed confidence in securing even the fourth Rajya Sabha seat from Jammu and Kashmir with the backing of “secular” legislators. Speaking to reporters, NC spokesperson Tanvir Sadiq said the party is optimistic about its chances and will soon decide who will contest the fourth seat. He described the Congress’s stance on the issue as unfortunate, asserting that NC has the necessary support to ensure victory. Earlier in the day, three NC candidates formally submitted their nomination papers at the Assembly complex in Srinagar for the upcoming Rajya Sabha elections, marking an important phase in the electoral contest.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Oct 13, 2025 11:49:04
Purnia, Bihar:जदयू के प्रदेश मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने आज पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार और एनडीए ने उन्हें फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचाया आज वह चुनाव में अवसरवादी राजनीति करते हुए लालू यादव की गोद में जाकर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जिस समय संतोष कुशवाहा लालू यादव से मिलने गए थे तो वह उनके चरण वंदना कर रहे थे। और लालू यादव इनको तवज्जो तक नहीं दिए। उन्होंने कहा कि संतोष कुशवाहा ने बिहार के कुशवाहा जाति को अपमानित किया है। कुशवाहा जाति के लोग कभी उन्हें माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस लेसी सिंह ने बार-बार टिकट देने में उनकी सहायता किया आज उन्हीं के खिलाफ धमदाहा से वह चुनाव लड़ने का सोच रहे हैं। लेकिन इस बार धमदाहा की जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
3
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 13, 2025 11:48:22
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी। अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुखालू में गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जमीन के टुकड़े को लेकर दो गुटों के लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस हमले में घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अशरफ कासिम आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 13, 2025 11:48:00
Mathura, Uttar Pradesh:राधाकुंड में उमड़ा आस्था का महासागर, अहोई अष्टमी पर 'संतान' की कामना लिए रात 12 बजे डुबकी (मथुरा)। अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर गोवर्धन स्थित राधाकुंड और श्यामकुंड में आस्था का अभूतपूर्ण जन सैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त, विशेषकर निसंतान दंपती, संतान प्राप्ति की कामना लिए राधा कुंड श्याम कुंड में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर होने वाले इस मध्यरात्रि स्नान का धार्मिक और पौराणिक महत्व अत्यंत विशेष है। पौराणिक मान्यता और वरदान: राधाकुंड के इस स्नान के पीछे एक प्राचीन पौराणिक कथा है। माना गया है कि इसी अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने राधा रानी को वरदान दिया था। ब्रज की यह मान्यता है कि ठीक रात 12 बजे जब राधाकुंड और श्यामकुंड के जल का संगम होता है, उस शुभ मुहूर्त में स्नान करने वाले निसंतान दंपतियों की सूनी गोद भर जाती है और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है。 राधाकुंड निवासी कृष्ण मुरारी भारद्वाज ने बताया, "राधाकुंड में आने वाले भक्तों की संख्या हजारों में है। आज रात 12 बजे यह विशेष स्नान होगा, और राधा रानी सभी की मनोकामना पूरी करती हैं। विशेष तौर पर निसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति होती है।" कठोर व्रत और संकल्प की परंपरा: संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों द्वारा स्नान से पहले विशेष पूजा और कठोर निर्जला व्रत (बिना पानी के) रखा जाता है। स्नान संपन्न होने के बाद भक्तगण अपनी इच्छा पूर्ति होने तक एक विशेष फल या सब्जी को छोड़ने का संकल्प लेते हैं, जो उनकी अटूट श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम: लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टरों में विभाजित कर भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और गोताखोरों की तैनाती की गई है। देर रात 12 बजे जैसे ही स्नान शुरू होगा, राधाकुंड का वातावरण भक्ति, आस्था और श्रद्धा के अद्भुत रंगों से सराबोर हो जाएगा। बाइट महिला भक्त--मन्नत पूरी होने के बाद बाइट--कृष्णकांत भारद्वाज
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 13, 2025 11:47:32
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज बीमार प्रेमानंद महराज के लिए प्रयागराज के मौलाना सूफियान इलाहाबादी ने मदीने में की दुआ, प्रेमानंद महराज की तस्वीर दिखाते हुए उनके स्वस्थ्य होने की दुआ की, सूफियान इलाहाबादी ने इंस्टा ग्राम आईडी पर प्रेमानंद महराज की तस्वीर साझा की, मदीने के गुंबद के सामने सूफियान ने मोबाइल में प्रेमानंद महराज के वीडियो दिखाकर दुआ की, प्रेमानंद महराज का बेड पर लेटे हुए फोटो दिखाते हुए सूफियान ने कहा ये हमारे प्रेमानंद महराज जी हैं, प्रेमानंद महराज की फोटो दिखाते हुए कहा ये हमारे हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं, सूफियान ने कहा हम प्रयागराज की गंगा जमुना तहजीब को मानने वाले हैं, मदीने का गुंबद दिखाते हुए कहा हम इस समय उस जगह हैं जहां मैल बह जाती है, इस लिए हम महराज जी के लिए मदीने से दुआ करते हैं, सूफियान इलाहाबादी ने कहा हम अल्लाह और मदीने वाले से महराज जी के सेहत ठीक होने की दुआ करते हैं, करीब 1 मिनट 17 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 11:47:03
Chandausi, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 13/11/2025 टॉपलाइन ..संभल में आज ED और CBI की टीम ने सुबह 6 बजे संभल पहुंचकर बड़े मीट कारोबारी हाजी रिजवान और हाजी इरफ़ान ब्रदर्स की मीट फैक्ट्री इंडिया फ्रोजन फूड्स और उनकी आलिशान कोठी पर बड़ी रेड की है .., सुबह लगभग 6 बजे 70 से अधिक कारों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस और पी ए सी के जवानों के साथ पहुंची ED और CBI की टीम ने संभल के हयातनगर थाना इलाके के कोटला मोहल्ले में बनी मीट कारोबारी ब्रदर्स की आलीशान कोठी पर रेड कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी .. ED और CBI की दूसरी टीम ने मीट कारोबारी की चिमयाबली गांव की मीट फैक्ट्री पर भी रेड कर फैक्ट्री को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी ..ED और CBI की जांच पड़ताल अभी भी जारी है
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 13, 2025 11:47:02
Saiki, Bihar:सारंगढ़ पुलिस ने बारह कार्टून पटाखों पर की कार्यवाही। ब्रेकिंग/सारंगढ़ में बिना बिल के 9 लाख रूपए का अवैध पटाखा जप्त ! सारंगढ़सिटी कोतवाली पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लाया गए पटाखा को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। दीपावली पर बिना बिल के अवैध रूप से पटाखा खपाने के फिराक में था हालांकि पुलिस यह पता नही लगा पाई कि पटाखा किस व्यापारी के पास जा रहा था। दीपावली पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश सारंगढ़ दीपावली पर्व को सुरक्षित और दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने चार पहिया वाहन से बारह कार्टून पटाखों पर कार्यवाही की है। अवैध आतिशबाजी और पटाखों पर सारंगढ़ पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध पटाखों के परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया तथा और भी कार्यवाही होने की सम्भावना जताई जा रही है ।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 13, 2025 11:46:49
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ एसपी बी आदित्य के निर्देश पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। नौगांव के पोल्ट्री फार्म से हथियार, ड्रग्स और एमडी बरामद होने के बाद फरदीन खान पठान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम फरदीन खान पठान बताया और कहा कि पोल्ट्री फार्म उसके भाई नदीम खान, शेर दिल खान और उसका साझेदार लिप्त है। पोल्ट्री फार्म की तलाशी में 161 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, एक बिना नंबर की बाइक, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 1 किलो 650 ग्राम एमडी और एमडी बनाने का पाउडर बरामद हुआ। आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर फरदीन खान पठान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नदीम और शेरदिल फरार थे। मुखबिर सूचना पर आज नदीम खान पठान को गिरफ्तार किया गया, जो बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास के दो प्रकरणों के पहले से आरोपी है। पुलिस अब उनसे और पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 13, 2025 11:46:36
Ranchi, Jharkhand:दिवाली के त्यौहार में मिठाइयों की डिमांड और उसका इस्तेमाल बढ़ जाता है। आपस में खुशियां बांटने के लिए लोग एक दूसरे को मिठाई गिफ्ट करते हैं। वहीं इसी बढ़ाते डिमांड को देखते हुए मिलावट खोर भी त्यौहार के दिनों में काफी ज्यादा सतर्क हो जाते हैं। इसे देखते हुए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने शहर के विभिन्न मिठाइयों की दुकानों में छापा मारा दिवाली के मद्देनजर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का छापा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में पहुंचे फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर खाद्य सामग्री की हो रही है जांच मिठाई की दुकानों से लिए गए सैंपल मिलावटी मिठाई पाए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई पर्व त्यौहार के मौके पर मिलावट खोरी का धंधा चलाने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि फूड सेफ्टी डिपार्मेंट की वैसे लोगों पर पहली नजर है। दरअसल दिवाली के दौरान बढ़ाने वाली मिठाई के डिमांड पर मिलावट की शिकायत आती है जिसकी शिकायत मिलने पर आज फूड सेफ्टी टीम ने शहर के विभिन्न दुकानों में छापा मारा। मौके पर पहुंचकर कई मिठाइयों के ऑन स्पॉट टेस्ट किए गए जबकि कई मिठाइयों के सैंपल को टीम अपने साथ ले गई। डॉक्टर अमरेंद्र प्रसाद, एसीएम ने बताया कि शिकायतों के बाद जांच करने पहुंची टीम ने कई सैंपल इकट्ठा किए हैं वहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर पवन ने बताया कि अगर जांच में यह बातें स्पष्ट हुईं कि रेड की मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं और सेवन करने जैसी नहीं हैं तो कठोरतम कार्रवाई के प्रावधान है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top